शनि शिंगणापुर मंदिर || Suresh Shrimali
शनि शिंगणापुर
शनिदेव करते हैं रक्षा
हमारे देश में शनिदेव के कई मंदिर हैं। उन्हीं में से एक प्रमुख मंदिर है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिंगणापुर का शनि मंदिर। विश्व प्रसिद्ध इस शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां स्थित शनिदेव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी छत्र या गुंबद के खुले आसमान के नीचे एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित है।
शिंगणापुर गांव इस स्थान की खासियत ये है कि इस छोटे-से गांव में आज भी किसी घर में ताला या कुंडी नहीं लगाई जाती। इसके साथ ही लोग अपने कीमती सामान को किसी अलमारी या तिजोरी में भी नहीं रखते। माना जाता है कि यदि कोई चोरी करता है तो वह इस गांव से बाहर भी नहीं जा पाता और उस पर शनि देव जी का कहर बरपता है।
तो अगर आप शनि की वक्र दृष्टि से हैरान और परेषान है तो गुजरात में स्थित सारंगपुर के कष्टभंजन हनुमान मंदिर अवष्य जाएं। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां हनुमान जी के पैरों में स्त्री रूप में शनि देव बैठे है।
यदि कुंडली में शनि दोष हो या फिर आप ढैय्या, साढ़ेसाती या किसी भी रूप में शनि के प्रकोप के प्रभाव में है तो कष्टभंजन हनुमान मंदिर के दर्षन जरूर करें।
Comments
Post a Comment