AAJ KA RASHIFAL | 30 May शनि Special आज का राशिफल | Daily Horoscope | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
30 मई सोमवार, शनि जयंती, देवपितृकार्य सोमवती अमावस्या
नमस्कार दर्शको!
अच्छे कर्म करने का करो वादा, तो शनिदेव किसी काम नहीं डालेंगे बाधा।
देव शनि की महिमा देखो, करते न्याय बराबर देखों, जीवन के दुःख कष्ट दूर हो जाते उनकी शरण में जाकर देखों।
धैर्य रखना कभी निराश मत होना, जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रह्मांड का सबसे बड़ा लेखक है।
जीवन में अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैसलों के कारण होती है। सोचे, विष्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।
मैं शुक्रगुजार हूं तमाम लोगों का जिन्होने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूं।
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और कुछ कर दिखाने वाले ज्यादा बात करने में यकीन नहीं रखते।
उपाय :-
शनि साढे साती, ढैय्या और शनि जनित दोषों से मुक्ति पाने के लिए शनि जयंती पर करें यह विशेष उपाय।
सूर्योदय के समय स्नानादि से निवृत होकर घर के आसपास स्थित पीपल वृक्ष के पास जाकर उसके चारों ओर कच्चा सूत यानि सफेद रंग का धागा लेकर उसे 7 बार लपेटकर धूप-दीप-नैवेद्य आदि से शनिदेव का मनोयोगपूर्वक पूजन कर शनि स्तोत्र का पाठ अथवा शनि बीज मंत्र ‘‘ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’’ का 21 बार जाप करें और शनिदेव से शनिजनित दोषो से मुक्ति की प्रार्थना करें। कोशिश करें कि इस दिन एक ही बार नमकरहित भोजन करें और यथाशक्ति शनि की प्रिय वस्तुओं का दान करें।
पंचाग-
आज दोपहर 04ः59 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 07ः11 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, सुकर्मा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 2रे हाउस में रहेगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ।
Daily Needs Business में हाथ नए मौके लगेंगे। दिन सुख भरा रहेगा। सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आपकी Income बढ़ेगी जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और आप राहत महसूस करेंगे। यात्रा से खुशी मिलेगी। घर का माहौल आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी के सहयोग से अनेक कामों को अंजाम देंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आपका मन काम में पूरी तरह से लगेगा। Students को Particular एक Topics में कुछ कठिनाइ हो सकती है। “कठिनाइयों में ही सिद्धान्तों की परीक्षा होती है।” आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। आज के दिन जुआ खेलने से, चोरी करने से और झूठ बोलने से बचें।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ खां खीं खूं सःमन्दाय स्वाहाः” मंत्र की एक माला जाप करें। और काले-तिल एवं तेल का दान करें।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
Workspace पर अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा रखते हुए दिन की शुरुआत करें। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा। आप अपना समय परिवार को देंगे और परिवार वालों की नजर में आपका ओहदा बढ़ेगा। आस्था और विश्वास में बढ़ोतरी होगी साथ ही दूसरों पर विष्वास भी बढ़ेगा। “विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है, विश्वास बनाएं रखना बड़ी बात है।” दाम्पत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा। Students को अपने Field में अच्छे नतीजे मिलेंगे और वे अपने परिवार और Teacher को खुश रखने में सफल होंगे। सेहत में कुछ बदलाव हो सकते है। Beauty Products का व्यापार करने वालों के लिए दिन बढ़िया रहेगा।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ ऐं हृं श्रीं शनैश्चराय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और काले व नीले कंबलों का दान करें।
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
दाम्पत्य जीवन में भी दिन बेहतर तरीके से नहीं गुजरेगा। जीवनसाथी आपके काम में सहयोग नहीं देगा। पारिवारिक जीवन में चल रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश अपने आप करें, देर-सवेर सफलता मिलेगी। मार्केटिंग के व्यापार से जुडे़ बिजनस के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यापार में अच्छे लाभ की प्राप्ति मुश्किल रहेगी। नौकरी करने वालों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे। Competitive Exams का Result आपके Favour में नहीं आने से आप तनाव में रहेंगे। दिन नकारात्मक रहेगा Teacher को अपनी बात समझाने में असफलता मिलेगी। Health को लेकर परेशान रहेंगे।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र की तीन माला जाप करें। और गरीब व्यक्ति को काले कपड़े का दान करें।
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे कतर्व्यो को पुरा करे।
कमिशन से Related कार्य करने वाले Deal Complete होने से पहले उनका खुलासा ना करें। Online Business करने वाले Businessman की Income ठीक रहेगी दिन ऊर्जावान रहेगा। काम के सिलसिले में आपका स्थानांतरण हो सकता है। यात्रा से दुरियां बनाएं रखने में आपके और आपके परिवार के लिए फायदमेंद रहेगा। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य सुधरेगा। और दाम्पत्य जीवन में शान्ति मिलेगी। परिवार के लोगों के साथ attachment बढ़ेगा और उनका साथ आपको हौंसला देगा। बाहर जाने का विचार करेंगे। Students Study में व्यस्त रहेंगे। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप तंदुरुस्ती का आनंद लेंगे।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ मन्दचेष्टाय नमः” मंत्र 11 मिनट तक जाप करें। और तेल, तिल, उड़द का दान करें।
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदशो पर चले।
Students को अपनी Study में मिले-जुले नतीजे मिलेंगे। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। “फिट है तो हिट है।” बिजनस के मामले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले रुकेंगे। आपको अपनी Income को बढ़ाने का मौका मिलेगा। कार्यस्थल पर किसी Projects में कुछ कर्मचारी Openly तो कुछ कर्मचारी Silently आपका समर्थन करेंगे। Workspace पर आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, जो आपके भविष्य में कुछ परिवर्तन लाएगा। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुकर्मा योग के बनने से दाम्पत्य जीवन में तनाव कम होगा। परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ वरेण्याय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और अपनी श्रद्धानुसार काले गुलाब जामुन का शनि महाराज को भोग लगाकर गरीब व्यक्तियों में बांट दें।
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
Packaging का बिजनस करने वालों का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है। परेशानियों में कुछ कमी आएगी। परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करेंगें। उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझेंगे और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें सकेंगे। यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। Students की अपने Field में रूची बढ़ेगी। सेहत को लेकर सतर्क रहें। Part-time Work में आपको सफलता मिलेगी। Workspace पर अपने काम पर ध्यान रखकर चलेंगे, जिससे एक का सकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ेगा। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ छाया-पुत्राय नमः” मंत्र की 3 माला का जाप करें। और किसी गरीब व्यक्तियों को जूते या चप्पल का दान करें।
यंत्र सेगमेट-
शनि यंत्र
न्याय के देवता कहलाने वाले शनिदेव से हर कोई भय खाता है। जिस किसी की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी नहीं होती, उसके जीवन में परेशानियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि किसी भी हालत में जीवन पर शनि का बुरा प्रभाव न पड़े। पंरतु जिन पर इनका दुष्प्रभाव पड़ जाए, उन्हें क्या करना चाहिए। इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए विधिनुसार प्राण प्रतिष्ठित और अभिमंत्रित शनि यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इस यंत्र में समाहित शक्ति से समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा, व्यापार में सफलता मिलती है। कुंडली में इनके प्रकोप का असर कम होता है, जातक का भाग्य चमकने लगता है, उसके जीवन में हर तरफ़ से खुशियां और सुख-सौभाग्य का आगमन होने लगता है। इसके अलावा शनि के गोचर के दौरान जिन लोगों के घर या ऑफिस में शनि यंत्र होगा उन्हें शनि की वजह से कम से कम नुकसान झेलना पड़ेगा।
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
परिवार के लोगों का व्यवहार आपको चिन्ता दे सकता है। Sports Person घर पर ही Practice के जुगाड़ में लगे रहेंगे। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे, ऐसा मुमकिन नहीं लगता। किसी पर भी आंखें बंद करके विश्वास नहीं करें। “जिस पर आंखें बंद करके विश्वास किया उसनी आंखें खोल दी।” आपके साथ काम करने वालों का असहयोग रहेगा। पैसों के मामले में दिन अच्छा नहीं रहेगा। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों की समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। अपने जीवन साथी की सेहत के प्रति जागरूक रहें। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा पर आप हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम नहीं दे सकेंगे। बिजनस में आपके लिए दिन मध्यम फलदायक ही रहेगा।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शर्वाय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और किसी गरीब व्यक्ति को काले-वस्त्र और तेल का दान करें।
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी के सम्बध रहेगे अच्छे।
स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा। “स्वस्थ रहने को मकसद बनाओ, अपना जीवन बचाओ-जीवन बचाओ।” Home Delivery का बिजनस करने वालों के दिन अनुकूल रहेगा। आपके खर्चे कम होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। Workspace पर आप अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहेंगे। अपने काम से काम रखें और खूब मेहनत करें। इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना दें। वासी योग के बनने से नौकरी के सिलसिले में दिनमान शानदार रहेगा। दाम्पत्य जीवन के लिए दिन सुखमय रहने वाला है। आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। Students के Field मे आ रही परेशानियों के लिए वह अपने टिचर से सलाह-मषवरा करें।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वेशाय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और लोहे का दान करें।
चन्द्रमा 6वे हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
Corporate Business Meeting में आपको सबकी बातें ध्यान पूर्वक सुननी चाहिए कुछ सिखने को मिल जाए। बिजनस मे दिन आपके लिए सम रहने वाला है। Income ठीक रहेगी फिर भी पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप मजबूत बनेंगे। Students की Online किसी Friend से बहस हो सकती है। किसी को वाहन न चलाने दे वाहन स्वयं ड्राईव करें। जोड़ो के दर्द से परेशान रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी खास बात पर विचार विमर्श करके उस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वाभीष्ट-प्रदायिने नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें। और काले छाते का दान करें।
चन्द्रमा 5वे हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Exams को देखते हुए Competitive Students Group Discussion करें। Hotel, Motel, Food Corner, Restaurents में दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी Income भी काफी बढ़ेगी और कोई अच्छा जरिया हासिल हो सकता है। Workspace पर मित्रों और प्रिय जनों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम से संतुष्ट नजर आएंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा। प्रेम बढ़ेगा। लेकिन परिवार में Property को लेकर कोई विवाद हो सकता है। इससे बचने का प्रयास करें। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और गाय का दान करें, यदि गाय का दान नहीं कर सकते तो चांदी की बनी छोटी गाय का दान करें।
चन्द्रमा 4थे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Private Sector कर्मचारियों को थोड़ा ध्यान रखना होगा। Workspace पर अपने काम पर ध्यान रखकर चलना होगा, नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें। Printing का बिजनस करने वालों की परेशानियों में इजाफा होगा। परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें। उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें। “परिवार वह सुरक्षा कवच है, जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है।” सेहत को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है। वैवाहिक जीवन में संतुलन बनाए नहीं रख सकेंगे।Students के लिए किसी Subject को लेकर असंमजस की स्थिति बन सकती है। पुराने दर्द से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सुन्दराय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें। और अपनी श्रद्धानुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को स्वर्ण का दान करें।
चन्द्रमा 3रे हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
घरवालों के सहयोग से कोई नया काम करेंगे। दाम्पत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। मानसिक रूप से आप तनाव पूर्ण रहेंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पुस्तैनी बिजनस में नई Technology का Use करना आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनस में दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। कुछ परेशानी आ सकती है। आपकी Income सामान्य रहेगी। अनफा योग के बनने से Competitive Exams बेहतर होने से Students के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी जो उनके परिश्रम का फल है। “कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है।” अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। काम के सिलसिले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी।
शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सौम्याय नमः” मंत्र की तीन माला का जाप करें। और काली वस्तुओं का दान करें।
Astro Knowledge :-
कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप शिवलिंग पर बिल्व पत्र अर्पित करे। व शिव चालीसा का पाठ करे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment