AAJ KA RASHIFAL 28 May 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
28 मई बुधवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन द्वितीया तिथि रहेगी। आज पूरे दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, धृति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 01ः37 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5ः15 से 6ः15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट को अपने फील्ड में डिसिप्लिन में रहकर ही बड़ी से बड़ी कठिनाई को पार किया जा सकता है अपना हर सपने को पूरा किया जा सकता है।
वर्कप्लेस पर आपको डेली के काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं, जिसे वह मन लगाकर करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन कन्संट्रेट के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, कार्यों के रिजल्ट संतोषजनक प्राप्त होंगे।
सर्वार्थसिद्धि, धृति, वाशि और सुनफा योग के बनने से आप करियर एंड बिजनेस में उन्नति प्राप्त करेंगे।
फैमिली के सहयोग और विचार से आपकी मानसिकता में भी सुधार आएगा, सिचुएशन को पॉजिटिव दृष्टिकोण से देख सकेंगे।
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आपको अपनों के लिए टाइम निकालना चाहिए, काम के साथ-साथ अपनों को समय देना भी जरूरी है।
बिजनेसमैन ऐसी कोई भी एक्टिविटी न करें, जिससे कॉम्पिटिटर आपको नीचा दिखाए जिसका सीधा असर आपके बिजनेस और आपकी इमेज पर पड़ सकता है।
बिजनेसमैन के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ एक्सपेंडिचर की लिस्ट पहले से कुछ और लंबी हो सकती है।
जिन र्स्पोट्स पर्सन का बर्थ-डे है है, उन्हें एकेडमी से पसंदीदा गिफ्ट मिलने की प्रबल संभावना है।
शुगर पेशेंट को खानपान में सावधानी बरतनी चाहिए।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
सर्वार्थसिद्धि, धृति योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपके कार्य से सीनियर खुश होंगे, जिसके चलते उनके प्रमोशन की भी संभावना बन सकती है।
समय अनुकूल न होने के कारण बिजनेसमैन को थोड़ा संभल कर रहना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
आपकी महत्वाकांक्षी प्लानिंग कम्पलीट होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है।
र्स्पोट्स पर्सन को समाज के द्वारा किसी मंच पर सम्मानित किया जा सकता है जो उनके लिए किसी खुशी से कम नहीं होगा।
लवर एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे, जिसके चलते वह एक दूसरे को ज्यादा समझेंगे।
नजदीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान रखें।
एंप्लॉयड पर्सन को कुछ लोग लोभ दिखाकर बहलाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको सिर्फ लाभ पर ही फोकस नहीं करना है।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट अपने कर्म में लगे रहेंगे जो उनके भविष्य को संवारेगा।
अपना कुछ समय घर परिवार के लिए भी निकालें, बच्चों की समस्याओं को जानकर उसका समाधान भी करें।
थॉयरायड पेशेंट को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
ऑफिस की इम्पोर्टेंट मीटिंग में पार्टिसिपेट करने का मौका मिल सकता है, आप अपनी तरफ से फुल प्रिपरेशन करके रखें।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में को-वर्कर्स, सीनियर एंड जूनियर सभी लोगों के साथ कॉर्डिनेशन बनाकर चलें, प्रयास करें कि आपका सभी के साथ व्यवहार मित्रता पूर्वक हो।
पॉलिटिशियन के लिए दिन अनुकूल रहेगा उन्हें कोई गुड न्यूज मिल सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन स्वयं को ऊर्जा से भरपूर और सकारात्मक रखें, क्योंकि जल्द ही किसी इवेंट में पार्टिसिपेट करना पड़ सकता है।
सर्वार्थसिद्धि, धृति योग के बनने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम को देखते हुए स्टूडेंट्स की संख्या में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, जिसके चलते इस फील्ड से रिलेटेड बिजनेसमैन के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं बनेगी।
बिजनेसमैन अभी तक उदास है दिन उनके लिए शुभ संकेत लेकर आया है जिसके चलते डे एंडिंग बड़े सौदे हाथ लगेंगे।
नए रिश्तों को थोड़ा समय देने की जरूरत है, अविश्वास और कम्युनिकेशन गेप के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है।
फैमिली रिलेटेड प्रॉब्लम का सॉल्यूशन होगा, जिसके चलते आप अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अच्छा महसूस करेंगे।
स्टूडेंट्स एंड आर्टिस्ट के लिए दिन शानदार रहेगा, वो अपने फील्ड से जो चाह रहे थे उन्हें वो प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से होगी हानि।
गलत फ्रेंड सर्कल के चलते र्स्पोट्स पर्सन किसी इलीगल कार्य में फंस सकते है जिससे वो अपना करियर बर्बाद कर सकते है।
वर्कप्लेस पर प्रॉब्लम और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है, जिसके चलते आप अपने कार्य समय पर कम्पलीट नहीं कर पाएंगे सीनियर आपसे नाखुश हो सकते हैं।
एंप्लॉयड पर्सन ऑफिस में कॉवकर्स संग मनमुटाव होने की आशंका है, इस ओर सचेत रहते हुए विवाद की स्थिति से बचें।
आप रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को अच्छा महसूस करेंगे, साथ ही पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी।
फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी से कतई पीछे न हटें, सिचुएशन चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें।
न बनने वाले काम के लिए बिजनेसमैन को बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है, काम को कुछ समय के लिए टालना ही उचित होगा।
वार सिचुएशन को देखते हुए बिजनेसमैन अपनी प्लानिंग को धरती पर नहीं ला पाएंगे लेकिन उन्हें हताश नहीं होना है सही समय का इंतजार करना चाहिए।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स सब्जेक्ट की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे।
जो लोग नशा करते हैं, उनको सेहत को लेकर जागरूक होना होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।
समय पक्ष में होने से बिजनेसमैन को बिजनेस रिलेटेड सभी तरह के डिसीजन लेने में आसानी होगी।
बिजनेसमैन को डे स्टार्टिंग से ही प्रॉफिट मिलना स्टार्ट हो जाएगा, पुराने निवेश कारगर साबित होंगे।
एग्जाम नजदीक देखते हुए स्टूडेंट्स को बिना समय गवाएं फ्रेंड्स के साथ ग्रुप स्टडी करना लाभकारी रहेगा, इससे कठिन सब्जेक्ट में पकड़ मजबूत होगी साथ ही उनके डाउट क्लियर होंगे।
मन में अनावश्यक कारण से उलझन बनी रहेगी, इसका एक कारण बिगड़ता स्वास्थ्य भी हो सकता है।
वर्कप्लेस पर कार्य करते समय टेक्निकल इक्विपमेंट का यूज करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी।
ऑफिस में आप पॉजिटिव सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में बिजी रहेंगे, याद रखिए, आपकी पॉजिटिव थॉट्स आपका पॉजिटिव रवैया पूरे एटमॉस्फियर को पॉजिटिव बना देता है।
काम के सिलसिले से घर से दूर रह रहे लोगों को परिजनों से मिलने का मौका मिलेगा और मनचाहा उपहार मिलने की संभावना है।
लाइफ पार्टनर से अनावश्यक ही किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से वर्कोहोलिक रहेगे।
कॉवकर्स के लीव पर होने से वर्कप्लेस पर न चाहते हुए भी ऑफिस की कई रेस्पॉन्सिबिलिटि का भार उठाना पड़ सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आपको बॉस से स्नेह और सराहना के साथ आपके प्रमोशन के चांसेज बन सकते है।
स्टूडेंट्स के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, घर के साथ बाहर भी बड़ो का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह प्राप्त होगा।
फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा।
बिजनेस एक्सटेंड के लिए यदि आप लोन लेने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो इस प्रक्रिया की स्टार्टिंग कर सकते हैं।
बिजनेसमैन को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे, परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा।
युवा वर्ग के पार्टनर भी यदि उनके साथ काम करते हैं या उनके कॉवकर्स है, तो थोड़ा सचेत रहें अहंकार का टकराव होने से रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।
बात करें सेहत की तो आपको किसी प्रकार के दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन को समय क साथ स्वयं में परिर्वतन लाना होगा तब ही वो अपने करियर में आगे बढ़ पाएंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
वर्कप्लेस पर कॉवकर्स के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी।
एंप्लॉयड पर्सन का मैनेजमेंट वर्कप्लेस पर अट्रैक्शन का केंद्र बनेगा, इससे न सिर्फ उनका बल्कि कम्पनी को भी फायदा होगा।
स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ न्यू प्रोजेक्ट प्लान कर सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी सफलता भी मिलेगी।
आपको जिंदगी को इंजॉय करना चाहिए, भविष्य की कल्पना में वर्तमान को बर्बाद न करें।
पिता व पिता तुल्य लोगों का सम्मान करना होगा, उनका आशीर्वाद आपके सुख समृद्धि के द्वार खोलेगा।
यदि आप न्यू बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं तो बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें और किसी कार्य की र्स्टाटिंग कर रहे है, तो उचित समय देखकर करें।
बिजनेसमैन को मृदुल भाषा का प्रयोग करना है क्योंकि अच्छे संपर्क ही बड़ा लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
गठिया रोग से परेशान लोगों की दर्द की समस्या बढ़ सकती है।
घर में बिजली का काम यदि पेंडिंग है तो उसे समय रहते कराना आपके लिए बेहतर रहेगा।
र्स्पोट्स पर्सन को आने वाले र्स्पोट्स इवेंट के लिए अभी से प्रिपरेशन स्टार्ट कर लेनी चाहिए।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से जटिल मामलों में समस्या आएगी।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, साथ ही फैमिली एंड वर्कप्लेस पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।
बिजनेसमैन के लिए एक विशेष सलाह है उन्हें न तो कोई कर्ज लेना है और न ही किसी को कोई कर्ज देना है, इन दोनों बातों से स्वयं को दूर रखते हुए बिजनेस पर फोकस करें।
बिजनेसमैन दूसरों के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा, सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें।
संतान के करियर एंड प्रोग्रेस के लिए कुछ अधिक ध्यान देना होगा, जिसके लिए लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर कुछ ठोस कदम उठाने होंगे।
वर्कप्लेस पर बॉस के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको किसी प्रॉब्लम में डाल सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को कोई बेमतलब परेशान कर सकते हैं जिससे उनका माइंड डाइवर्ट हो सकता है।
स्टूडेंट्स जिस फील्ड में निपुण है उसी फील्ड में कॉम्पिटिशन करें और व्यर्थ की कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी।
अगर आप किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित है, तो आपको अपने डॉक्टर के टच में रहना चाहिए।
धनु राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा समय दें तभी आपके रिलेशन स्ट्रांग होंगे।
सर्वार्थसिद्धि, धृति योग के बनने से बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने के आसार है।
बिजनेसमैन को दिन की शुरुआत प्रसन्नता भाव और आत्मविश्वास के साथ करनी है, आपका आत्मबल ही आपको तरक्की दिलाने में मदद करेगा।
कॉम्पिटिटव स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा, नजदीकी एग्जाम की प्रिपरेशन स्टार्ट कर दे तो एग्जाम तक सेलेबस कवर हो जाएगा।
आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट रवैया आपको संतुष्ट करेगा, आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा, शाम को प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की संभावना है।
करियर निखारने के सपने सच करने के प्रयास पूरे हो सकते हैं, जॉब में आपका एनर्जी लेवल हाई रहेगा।
वर्कप्लेस पर अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे।
र्स्पोट्स पर्सन को किसी एक्टिविटी के लेकर दूसरी सीटि की टै्रवलिंग करनी पड़ सकती है।
हड्डियों की बीमारी वाले पेशेंट को डेली एक्साइज करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके।
मकर राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
घर की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपके साथ-साथ घर के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी छाई रहेगी।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहें युवा स्टडी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
बिजनेस के लिए लोन को लेकर कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे थे, तो आपको राहत मिलने वाली है, आपके अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे, पैसों से जुड़ी कोई समस्यां हल हो जाएगी।
बिजनेसमैन को मेहनत का फल मिलेगा और आगे बढ़ने की रेस में वह भी शामिल होते नजर आएंगे।
भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी है, बिना मेहनत के सफलता मिलना संभव नहीं है।
वर्कप्लेस पर बिना किसी रूकावट के ऑफिस के काम को अंजाम देने में आप सफल होंगे।
एंप्लॉयड पर्सन को यदि बॉस के साथ ट्रैवलिंग पर जाने का अवसर प्राप्त हो तो उन्हें अवश्य जाना चाहिए।
र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करेंगे जिससे उनके वो उत्साह महसूस करेंगे।
मां के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है इसलिए उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
अपने व्यवहार और हंसी मजाक के तरीके से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे, जिस कारण वह सभी के चहेते बनेंगे।
समय की सिचुएशन आपके फेवर में होने से र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में चुस्त और जोश में रहेंगे।
वर्कप्लेस पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगा जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे।
एंप्लॉयड पर्सन का जहां एक ओर आत्मविश्वास और पराक्रम बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर जटिल कार्यों को सरलता से कर पाने में सक्षम रहेंगे।
न्यू कंपनी के स्टार्ट होने से बिजनेसमैन को अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं है।
जिन बिजनेसमैन ने हाल में ही बिजनेस स्टार्ट किया है उन्हें बिजनेस में पिता का सानिध्य प्राप्त होगा जिससे उनके कार्य बनेंगे।
घर का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा, सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो कहीं बाहर जाने का प्लान करें।
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे कॉम्पिटिटर्स एकाग्र होकर एग्जाम में जुट जाएं अभी से आप अपने फील्ड में लगेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है।
कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
वर्कप्लेस पर आप यदि टीम लीडर हैं तो कॉवकर्स पर कठोर नियम लागू न करें, उनके साथ अपना रवैया सही रखें, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे।
ऑफिस में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा, ऑफिस रिलेटेड कुछ समस्याएं उलझने की संभावना है।
धन खर्च होने की आशंका है, किचन रिलेटेड जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को भविष्य की कल्पना में समय बर्बाद करने से बचना होगा, यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं, अपितु कुछ करने का है।
बिजनेस में आपके लिए दिन अप्स-डाउन से भरा रहेगा, ये अप्स-डाउन तो लाइफ में यूं ही आते-जाते रहेंगे, आपको तो बस समभाव रखते हुए अपने कार्य को लगन से करते रहना है।
बिजनेस में करीबी लोग मनोबल बढ़ाने में मदद करेंगे, गाइडेंस सही मिलने पर आप बिजनेस के लिए न्यू प्लानिंग बनाएंगे।
बिजनेसमैन निवेश संबंधी मामलों में जल्दबाजी करने से बचें, क्योंकि जल्दबाजी के चलते फाइनेंशियल लॉस की आशंका है।
रिलेटिव के टच में रहने की कोशिश करें मिलकर न सही फोन पर ही उनका हालचाल लेते रहें।
काम के साथ आराम भी करते रहें सेहत के लिए अनिद्रा नुकसानदेह हो सकती है।
र्स्पोट्स पर्सन को इवेंट के दौरान विरोधियों से कड़ी टक्कर मिलेगी जो उनको बताएगी कि वो कितने पानी में है।

Comments
Post a Comment