अक्षय तृतीया कब ? | शुभ मुहूर्त | राजयोगों और रोहिणी नक्षत्र के शुभ संयोग में खरीदें सोना, जमीन, शेयर्स | Suresh Shrimali
अक्षय तृतीया 2019
दर्शकों, नमस्कार!
अक्षय यानी जो कभी क्षय न हो, कभी खत्म न हो। धन, सम्पत्ति, ज्ञान, मान-सम्मान जो भी हमें मिले वह सदा बना रहे और अक्षय हो जाएं। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है। किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तों में मानी गई है। इसलिए इसका सर्वाधिक महत्व माना गया है। इस बार 7 मई को अक्षय तृतीया महापर्व मनाया जाएगा।
साथ ही इस वर्ष अक्षय तृतीया पर एक नहीं कई सुंदर अद्भुत संयोग पूरे एक दशक बाद बन रहे है। इस बार 4 ग्रह अपनी उच्च राशि में गोचर करेंगे। सूर्य मेष राशि में और चन्द्रमा वृषभ राशि में दोनो ही उच्च के है। साथ ही शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान रहेंगे वहीं राहु अपनी उच्च राशि मिथुन में विराजित रहेंगे। सूर्य के साथ बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है, वहीं धनभाव के चन्द्रमा की वृश्चिक राशि के गुरू पर दृष्टि से अति शुभ गजकेसरी योग का निर्माण इस दिन हो रहा है और बुध-मंगल के बीच स्थान परिवर्तन योग होने से महापरिवर्तन नामक राजयोग बन रहा है। चन्द्रमा अपने प्रिय नक्षत्र रोहिणी में रहेंगे। तो आप उठाईय शुभ-मंगलकारी योगों और नक्षत्र का लाभ और इस अक्षय तृतीया को बनाएं खास।
खरीददारी के श्रेष्ठ एवं शुभ मुहूर्त:-
अब मैं आपको वो श्रेष्ठ समय बता रहा हूं जिस समय आपको गोल्ड, प्रोपर्टी, शेयरस, इलेक्ट्रोनिक्स आदि में इनवेस्टमेंट करना अक्षय फलदायक रहेगा। तो जानते है क्या है वो शुभ मुहूर्तः-
गोल्ड एण्ड ज्वैलरी प्रातः 11ः15 से 11ः45 तक और शाम 06ः50 से 7ः15 तक
प्रोपर्टी एण्ड हाउसः प्रातः 11ः00 से दोपहर 1 बजे तक
शेयर एण्ड काॅमेडिटी दोपहर 12ः00 से 01ः00 तक और शाम 4ः00 से 05ः00
वाहन: 12ः15 से 01 बजे तक और शाम 06ः50 से 07ः15 तक
इलेक्ट्रोनिक्स और गैजेट्सः शाम 4ः00 से 05ः00 तक
फर्निचर और क्लोथः प्रातः 11ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक और शाम 4 से 5 तक
Comments
Post a Comment