Savan Maas-2018 || किन-किन शिवलिंग पर अभिषेक करने से होती है किस आशीर्वाद की प्राप्ति || Suresh Shrimali
शिवलिंग, अभिषेक
और आशीर्वाद
किन-किन शिवलिंग पर अभिषेक करने से होती है किस आशीर्वाद की प्राप्ति ? हर प्रकार के शिवलिंग का है अपना अलग महत्व और मिलता है सभी से अलग-अलग फल, आइए जानते है-
वैसे भी शिवलिंग पर अभिषेक करने से भोलेनाथ अत्यंत ही प्रसन्न होते है. श्रावण मास के दिनों में शिवलिंग में किये गए अभिषेक से विशेष कृपा और फलों की प्राप्ति होती है. आज के दिन कितने तरह से उनका अभिषेक किया जा सकता है और उनके मिलने वाले लाभों को मैं आपको बताने जा रहा हूँ | ऐसी मान्यता है कि यदि किन्हीं विशेष फलों के लिए विशेष शिवलिंगों पर अभिषेक किया जाए तो अवश्य ही मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।
1. स्फटिक का शिवलिंग:- ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में नित्य स्फटिक शिवलिंग पर अभिषेक करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
2. पीतल का शिवलिंग:- इस पवित्र मास में यदि कोई पीतल निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करता है तो उसे जीवन के समस्त सुखों की प्राप्ति होती है।
3. चांदी का शिवलिंग:- इस महीने भर यदि कोई भक्त चांदी निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करता है तो वो अपने पितरों को मुक्ति प्रदान करता है।
4. स्वर्ण का शिवलिंग:- श्रावण मास में स्वर्ण निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से स्वर्ग की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
5. लोहे का शिवलिंग:- यदि आप शत्रुओं से अपने आप को घिरा पातें है तो आपको इस पवित्र मास में लोहे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।
6. मोती का शिवलिंग:- जो व्यक्ति किसी ना किसी प्रकार के रोगों से घिरा रहता है, इस पवित्र मास में मोती निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से समस्त रोगों से मुक्ति मिलती है।
7. कांस्य का शिवलिंग:- इस महीने यदि कोई व्यक्ति कांस्य निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करता है तो उसकी यश-कीर्ति मे बढ़ोतरी होती है।
8. ताम्बे का शिवलिंग:- श्रावण मास में यदि कोई व्यक्ति ताम्बे निर्मित शिवलिंग पर नित्य अभिषेक करता है तो उसे दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।
9. बांस का शिवलिंग:- यदि किसी के परिवार में वंश वृद्धि किसी भी कारण नहीं हो पा रही है तो उसे मैं बांस से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने की सलाह दूंगा।
10. पुखराज का शिवलिंग:- धन-धान्य और ऐश्वर्य की है चाह, पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक खोलेगा वो राह।
11. मक्खन का शिवलिंग:- जो भक्त भोलेनाथ के सर्वाधिक पसंद इस माह में मक्खन निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करेगा उसे समस्त सुखों की प्राप्ति का मार्ग स्वतः ही खुल जाएगा।
12. गुड का शिवलिंग:- जिस किसी घर में अन्न की कमी होती है तो उसे इस माह में गुड के शिवलिंग पर अभिषेक करने की सलाह दूंगा।
13. उड़द दाल का शिवलिंग:- सुन्दर पत्नी पाने की है अगर इच्छा तो इस महीने में उड़द दाल से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने सलाह दूंगा।
Comments
Post a Comment