संतान सुख की है कामना, बाल-स्वरूप कृष्ण की करें उपासना || Suresh Shrimali
संतान सुख की है कामना
बाल-स्वरूप कृष्ण की करें उपासना
जिन दम्पतियों को सभी प्रयासों एवं उचित मेडिकल टेस्ट के बाद भी संतान सुख की प्राप्ति नही हो पा रही है, उन्हें आज के दिन बालगोपाल कृष्ण की शरण में जाकर पूर्ण श्रद्धा भाव से उनको माखन-मिश्री का भोग लगाना चाहिए एवं उनकी भक्ति और उपासना पूर्ण विश्वास के साथ करनी चाहिए। वहीं बैठकर गोपाल सहस्त्र नाम पाठ पूर्ण श्रद्धा भाव से पढ़ना चाहिए। इसके बाद प्रतिदिन गोपाल सहस्त्र नाम स्तोत्र का पाठ श्रद्धापूर्वक अगले वर्ष जन्माष्टमी तक अवश्य करना चाहिए, आज के दिन बछड़े वाली सफेद गाय की पूजा विधिपूर्वक प्रारम्भ करके अगले वर्ष जन्माष्टमी के दिन किसी एक गाय को सफेद ज्वार में अपनी हथेली में भरकर खिलाते रहें, गोपाल सहस्त्रनाम पाठ पूर्ण होने के बाद इसका दशांश हवन तर्पण मार्जन किया जाना आवश्यक रहेगा। नित्य लड्डू गोपाल की प्रतिमा के समक्ष गाय का शुद्ध देशी घी का दीपक प्रज्जवलित कर इस मंत्र का जाप करें-
ओम् देवकी नन्दनाय विद्मिहे वासुदेवाय धीमहि।
कृष्णं तन्नोः प्रचोदयात ।।
ओम् दामोदराय विद्मिहे रुक्मणि वल्लभाय धीमहि।
तन्नोः कृष्णं प्रचोदयात ।।
Comments
Post a Comment