कैसे करें गोवर्धन पूजा |भाई के सुखमय जीवन के लिए करें ये उपाय | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
कैसे करें गोवर्धन पूजा
इस साल गोवर्धन पूजा 5 नवम्बर को है। जब ना अंधेरा हो, ना ही सूर्य अपनी किरणें बिखेर चुका हो, उस समय करनी चाहिए गोवर्धन पूजा। ब्रह्ममुहूर्त मंे स्नान करके गाय के गोबर द्वारा एक छोटा-सा पर्वत बनाए, यदि गोबर उपलब्ध ना हो पाए तो थोड़ी-सी मिट्टी लेकर उसे गिला करके छोटे से पर्वत का स्वरूप दे, जिसके ऊपर का भाग नुकीला हो, उस पर घास और फूल-पत्तियां रखें। फिर कुंकुम का तिलक कर अक्षत व पुष्प चढ़ाएं, धूप दीप करके पूजा करें, गुड़ का भोग लगाएं और वो ही भोग घर के सभी सदस्य को बांटें। इसके बाद गोवर्धन पूजा की कथा सुने व ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का एक माला जाप करें।
भाई के सुखमय जीवन के लिए करें ये उपाय
भाईदूज शनिवार 6 नवम्बर 2021 को है। बहन अपने भाई की लम्बी आयु एवं सुखमय जीवन के लिए ईषान कोण में पाटे पर भाई को बैठाकर सिर के ऊपर से 7 बार फिटकरी का टुकडा उसार दें। उसरने के बाद सूखा नारियल हाथ में देकर भाई को मिठाई खिलाएं। फिर तिलक कर आरती उतारें। आरती उतारते समय ‘‘गंगा पूजे यमुना को, यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, ज्यों ज्यों गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े फले-फुलें’’ यह मंत्र बोले। अंत में फिटकरी को बहते जल में प्रवाहित कर दें। फिर शाम को यमराज के नाम का एक चौमुखी दीपक घर की दहलीज के बाहर प्रज्वलित करें।
Great content sir
ReplyDelete- The kundali, or birth chart, describes the positions of the planets and constellations that are part of your chart at birth. If you want to interpret your kundali accurately, you must first know the abbreviated names of these planets. Want to know more? visit our website .