दीपवाली के दिन करे ये उपाय और पाए बड़े से बड़े कर्जे से मुक्ति | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 दीपवाली के दिन करे ये उपाय और पाए बड़े से बड़े कर्जे से मुक्ति

रोटी, कपडा और मकान आज के वक़्त में हम सबकी बहुत ही सामान्य आवश्यकता है लेकिन इनको पाने की जो मेहनत है वो सामान्य नहीं है। आज के महंगाई के वक़्त में तो ये सब और भी बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया है।  

गत वर्ष कोरोना ने कितने लोगो के काम को प्रभावित किया है। पैसो की तंगी ने या फिर यूँ कहूं की आर्थिक परेशानी ने तो लोगो को कर्ज़ा लेने तक भी मजबूर कर दिया है। वो कहते है न की बिमारी और क़र्ज़ अपने आप बढ़ते है इन्हे तुरंत जड़ से ख़त्म कर देना चाहिए। कर्ज़े से मुक्त तो सभी होना चाहते है पर जब तक जीवन में धन आगमन नहीं होगा तब तक क़र्ज़ मुक्ति भी कैसे होगी। 

इसलिए इस दीपावली में आपको कुछ ऐसे उपाय बताऊंगा जिससे आपको क़र्ज़ से मुक्ति तो मिलेगी साथ ही आपके जीवन में धन का आगमन भी होगा। 


1 . कर्ज मुक्ति के लिए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर घर लाएं। उसके बाद पूजा करने से पहले उससे थोड़ी सी सफाई करें फिर उसे एक तरफ रख दें। अगले दिन से उस झाड़ू का प्रयोग करें। इस उपाय को करने से दरिद्रता हमेशा के लिए खत्म हो जाती है और लक्ष्मी का आगमन होता है। इस उपाय को आप धनतेरस और दीपावली दोनों दिन कर सकते हैं।


2. धनतेरस या दीपावली के दिन काली हल्दी को सिंदूर और धूप से पूजा के बाद चांदी के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें।  इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक स्थिती मजबूत होती है। साथ ही इसके परिणाम भी शीघ्र मिलते है। 


3. दीपावली के दिन मालपुआ बनाकर माता को भोग लगाएं को गरीबों में बांट दें। प्रसाद के रूप में आप भी ग्रहण करें। इससे आरोग्य और समृद्धि बढ़ती है। साथ ही कर्ज उतारने के रास्ते भी मिलते है। 


4. धनतेरस के दिन आप अपने दाई हाथ पर अपामार्ग की जड़ बांधें। इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी साथ ही कर्ज से मुक्ति भी मिलेगी। 


5. यदि आप हमेशा के लिए कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो धनतेरस के दिन एक मिट्टी के बर्तन में शहद भर लें उसके बाद उसे ढ़ककर किसी सुनसान स्थान में गाड़कर आ जाएं, इससे आपका आर्थिक संकट टलेगा।


6 . दिवाली के दिन गरीबों को कपड़े, पैसे व मिठाई देकर सहायता करें। ऐसे करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। 


7 . दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के बाद अपने घरों में शंख और घंटी बजाये। ऐसा करने से धन-धान्य में बरकत होती है।


8 . दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते समय कमल गट्टे की माला पहनाए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। 


इनमे से यदि आप कोई 1 या 2 उपाय भी माँ लक्ष्मी के समक्ष नतमस्तक होकर श्रद्धा पूर्वक करते है तो आपको इसके बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे साथ ही माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आप पर बना रहेगा।

.............................




कही आप भी दीपावली पर इन संकेतो को/जानवरो को पहवदतम तो नहीं कर रहे?

दीपावली पर इन संकेतो से पहचाने माँ लक्ष्मी का आगमन

हम सब लोग जीवन में किसी न किसी चीज़ को हमारे लिए सनबाल ज़रूर मानते है। चाहे वो कोई वस्तु हो, चाहे इंसान या कुछ और। और उस सनबाल चीज़ की चतमेमदबम ही काफी बार हमारे अंदर बहुत हिम्मत पैदा कर देती है।  

दीवाली का त्यौहार है और हम सब लोग कई सारी तैयारियों में जुट चुके है। बाजार की खरीदारी से लेकर घर की सफाई तक के कामो में पूरी तरह से लग चुके है। ज़ाहिर सी बात है की ये माँ लक्ष्मी का त्यौहार है और हम सब इस दिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है और सदैव उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते है। पर आप ये कैसे जानेंगे की दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी आपके घर प्रकट हुई है या नहीं? 

जी हाँ आज के वीडियो में मैं आपको ये बताऊंगा की दीपावली के दिन अगर आपको ये 5 जानवर दिखे तो समझ लीजिये की माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बन चुका है जिससे आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बानी रहेगी साथ ही आपको धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


1. दीपावली के दिन गाय का दिखना बहुत शुभ माना गया है। हमारे शास्त्रों के अनुसार गाय को मां का दर्जा प्राप्त है साथ ही हम सभी इनकी पूजा भी करते है। दिवाली के दिन केसरियां रंग की गाय का दिखना बहुत शुभ माना जाता है। यह गाय देवत्व का प्रतिक मानी गई है। दिवाली के दिन इस रंग की गाय का  दिखना समृद्धि का संकेत माना गया है।


2. छिपकली के देखने पर- सबसे छोटा जानवर जो हमे किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं पहुँचता फिर भी हम इससे डरते है। सामान्य रूप से छिपकली एक ऐसी जानवर है जो हमे हर रोज घरो की दीवारों पर आसानी से दिख जाती है लेकिन ये बहुत की कम होता है की दीवाली के दिन आपको घर पर छिपकली दिखे। छिपकली से जुड़ी कई मान्यताएं है पर सबसे बड़ी मान्यता तो ये है कि अगर आपको दिवाली वाले दिन दीवार परह रेंगती हुई छिपकली दिखे तो आपको निश्चित ही धन लाभ होगा और लक्ष्मी का आपके घर में आना पक्का हो जाता है।


3. छछूंदर दिखने पर- सामान्यतः हममे से कई लोग छछुंदर को नापसंद करते है क्युकी वो दिखने में बिलकुल अच्छा नहीं होता। आपने कई अपने घरों मे या आस पास की नालियों छंछूदर को भी देखा होगा ये दिखने में चूहों की तरह ही होते है। माना जाता है कि दीपावली के दिन इनका घर में दिखना बहुत ही शुभ संकेत होता है। ऐसे भी कई घर है जहां छछूंदरों ने सबके परेशान करके रखा है। लेकिन ये भी मान्यता है कि अगर आपको दिवाली वाले दिन छछूंदर दिख जाए तो सब कुछ सही हो जाता है। आपको धन लाभ भी होता है।


4. बिल्ली दिखने पर- दीपावली के दिन काली बिल्ली का दिखा काफी शुभ माना जाता है। अगर आम दिनों में बिल्ली आपके किचेन से दूध पीकर चली जाए तो आप उसको घर में घुसने नहीं देती हैं। पर दिवाली में अगर बिल्ली आपके घर में प्रवेश कर जाए और आपके घर में रखा दूध पी जाए तो ये माता लक्ष्मी के आने के संकेत है।


5. रात में उल्लू दिखने पर- जैसा कि आप सभी जानते हैं नवरात्रि में उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है। ऐसी ही एक मान्यता दिवाली की रात को भी है। आपको बता दें कि उल्लू हमेशा रात के अंधेरे में ही निकलता है और दिवाली वाले दिन आपको कहीं पर भी अंधेरा नहीं मिलेगा। इसलिए आपको उल्लू भी नजर नहीं आंएगे पर इसके बावजूद आपको उल्लू नजर आ जाए तो समझ लीजिए कि आपके घर में लक्ष्मी मां कृपा लाने वाली है।

यदि आपको इनमे से दिवाली के दिन कोई भी जानवर दिख जाए तो समझ लीजिए ये माँ लक्ष्मी के व आपके जीवन में खुशियों के आने के संकेत है।

...............................................

दिपावली के दिन करे ये महाउपाय बनेगा हर बिगड़ा काम

जीवन में आगे बढ़ने की इच्छा किसकी नहीं होती पर कई बार दुर्बल भाग्य की वजह से चाह कर भी हम सफल नहीं हो पाते। इसलिए इस दीवाली के अवसर पर मै आपके लिए लाया हु कुछ ख़ास उपाय जिसको करने से आपका भाग्य चमक उठेगा और इन उपायों के परिणाम आपको शीघ्र ही मिलने लगेंगे।  

हमारे जीवन के कुछ मुख्य पहलु होते है जिनके इर्द गिर्द हमारा जीवन चलता रहता है। जिसमे मुख्य रूप से स्वास्थ्य, परिवार, करियर व पैसा होते है। यदि ये सुलभ रूप से चलते है तो जीवन की गाडी आसान हो जाती है और यदि इन चारो में से किसी एक क्षेत्र में भी कुछ गड़बड़ हुई तो उसका असर अन्य तीन क्षेत्रो में भी पड़ता है। और गत दो वर्षाे से तो हम सभी इन चारो क्षेत्रो में ही कुछ न कुछ परेशानी को ंिबम कर रहे है। इसलिए इस दिवाली पर इन कुछ मुख्य उपायों को करने से आपके जीवन के सभी क्षेत्रो पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा व आपको आगे बढ़ने के लिए नहीं राह भी मिलेगी। 


- दीपावली के दिन दोपहर में पांच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर ले आएं। रात में माता महालक्ष्मी का पूजन करने के बाद उन पत्तों पर पनीर या दूध से बना कोई भी मिष्ठान रख कर उसे पीपल के पेड़ को अर्पित करें तथा अपनी इच्छा कहें। आपका कार्य अवश्य पूरा होगा।


- यदि आपकी ऑफिस में या व्यापार में किसी कारण से तरक्की नहीं हो रही है। अथवा साथ वालों के कारण आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो दीपावली की रात को कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंग लें तथा भाई दूज पर मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें। निश्चित ही आपके व्यापार में तरक्की होगी। जो लोग नौकरी करते हैं वे इसे अपनी टेबिल, अलमारी अथवा कम्प्यूटर के बांध दें। आपका भाग्य तुरंत चमक उठेगा।


- यदि आपके स्वयं का घर खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है तो दीपावली के दिन किसी भूखे को भोजन कराएं तथा थोड़ा सा गुड़ खरीद कर गाय को खिलाएं। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराएं तथा रविवार को गाय को गुड़ प्रदान करें। ठीक एक ही वर्ष में आपके पास खुद का मकान होगा।


- दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय मां को इत्र तथा केसर अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन से प्रतिदिन इस केसर का तिलक लगाकर तथा कपड़ों पर इत्र का प्रयोग कर घर से निकलें। आर्थिक समृद्धि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ने लगती है।


- यदि आपके घर में बहुत ज्यादा क्लेश रहता हो तो दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन के बाद 2 गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में सिंदूर बिछा कर उस पर रख दें। इसके बाद डिब्बी को बंद कर घर के किसी ऐसे एकांत स्थान पर रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े। ध्यान रहें इस प्रयोग के बारे में किसी को नहीं बताना है। घर में शीघ्र ही शांति हो जाएगी।


यदि आप अपने जीवन के मुख्य चार क्षेत्रो को सुधारना चाहते है तो ये दिवाली सबसे शुभ और सटीक समय है। बस माँ लक्ष्मी का ध्यान करके इन उपायों को करे और देखे आपको कितनी तरक्की मिलती है।



Comments