बिस्तर पर खाना खाने से बिगड़ सकता है घर का वास्तु, हो जाए सावधान | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
बिस्तर पर खाना खाने से बिगड़ सकता है घर का वास्तु, हो जाए सावधान
नमस्कार दर्शकों,
पुराने समय में घरों में जब भोजन बनता था, तो रसोई में या रसोई के बाहर जमीन पर चटाई बिछा कर लोगों को गरमा-गर्म भोजन परोसा जाता था। मगर आज की मॉर्डन लाइफ स्टाइल में जमीन पर बैठ कर खाना खाने को बैठ हैबिट माना जाता है । आज के वास्तु स्पेशल एपिसोड में बात करेंगे की, आज लोगों के घरों मे डाइनिंग टेबल तो होती है, लेकिन लोग डाइनिंग टेबल को सिर्फ दिखावे के लिए ही घर में सजा कर रखते हैं और खाना खाने के लिए बेड या सोफे का इस्तेमाल करते हैं। बेड पर खाना खाने वाले दिवार , तकिये का सहारा भी लेते है , कोई कोई तो लेटे लेटे ही खाना खाते है | आज इसी टॉपिक पर बात करेंगे की ये आदत ही आपके घर के वास्तु दोष को बढ़ा रही है , और कही न कही आपके बच्चो के अंदर भी संस्कारों को कम कर रही है। क्यों कि ये सभी तरीके खाना खाते समय बहुत गलत है। जो आपकी बॉडी ,आपके डाइजेशन सिस्टम को बीमारी की ओर ले जाते है। जब हम बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं तो हमारे शरीर से निकलने वाली एनर्जी बाहर ना निकल कर हमारे शरीर में ही रहती है। जिससे हमारे पाचन तंत्र पर इफेक्ट पड़ता है।
बिस्तर या किसी ऐसे स्थान पर जहां आप सोते है या रेस्ट करते है और वहां पर बैठ कर खाना खाया जाए तो मा लक्ष्मी तो नाराज होती ही हैं जिसे घर में धन की कमी होना स्वाभाविक है। आज की जनरेशन इस बात को अंधविश्वास मानती है। लेकिन सच तो यह है कि बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने से ना केवल धन की कमी होती है बल्कि इससे हेल्थ इश्यू भी होते है।और आपके घर में वास्तु दोष बनता है।
यहां तक कि बेड पर खाना खाने से हमारे ग्रह भी विपरीत हो जाते हैं। अब जानते है कौनसी दिशा में करना चाहिए भोजन।
1.वास्तु अनुसार ईस्ट डायरेक्शन की ओर फेस करके भोजन करने से आयु बढ़ती है।
2. वही नॉर्थ की ओर फेस करके भोजन करते हैं, लंबी आयु के साथ मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
3.साउथ फेस, यम की दिशा मानी जाती है और इस डायरेक्शन में खाना खाने से भय, टेंशन, बैचेनी बढ़ती है। बुरे सपने तक दिखाई देते हैं।
4. वेस्ट फेस की ओर बैठकर खाना खाने से आपको हेल्थ प्रोब्लम होती है।
आप सोचिए बिस्तर पर खाने से वास्तु दोष तो बनता ही है साथ ही आपके ग्रह भी विपरीत हो जाते हैं जिस कारण आपके बनते बनते काम बिगड़ ने लगते हैं । हेल्थ प्रॉब्लम होने लगती है। हो सकता है घर में लड़ाई झगड़ा भी इन्हीं कारणों से होता हो। फिर भी ऐसी आदत क्यों हम खुद में और अपने आने वाली पीढ़ी को दें। सच तो यही है हमारे बुड्ढे बुजुर्गों ने जो नियम और रिचुअल बनाए थे। वही आज भी वैज्ञानिक और धार्मिक कारणों से सही हैं।
Comments
Post a Comment