16 July 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
16 जुलाई रविवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज रात्रि 10ः08 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, धु्रव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
- बिजनस में कोर्ट-कचहरी से संबंधित विवाद सुलझाने के लिए आप संडे के दिन प्लानिंग बना सकते है।
- कार्यस्थल पर किसी कार्य को पूर्ण करने में कॉ-वकर्स और उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
- फैमिली में आपके रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी।
- स्टूडेंट्स का पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। “लक्ष्य वाले लोग सफल होते है, क्योंकि वे जानते हैं कि वे कहां जा रहे है।”
- घर में किसी सदस्य को डायबिटिज या हार्ट प्रॉबल्म हो सकती है। आपको उनकी सेहत का ख्याल रखना होगा।
- Love and life partner के साथ बातचीत करते समय व्यवहार में सरलता रखें।
- Sunday होने पर Students Friends के साथ Suddenly Traveling की Planning बना सकते है।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पुण्य कर्म करने से लाभ होगा।
- ध्रुव योग के बनने से Electrical and electronics business में आपको मेहनत के अनुरूप ही फल प्राप्त होगा।
- वर्कस्पेस पर करियर को लेकर आप गंभीर हो सकते है जो आपके लिए बेहतर रहेगा।
- Love and life partner का आपको जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा।
- फैमिली में आप अपने मन में चल रही बात को Share कर सकते है, जिससे आपके दिल का भार कम होगा।
- सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा।
- Social Level पर आप कुछ नई पहल की Starting कर सकते है।
- Students के लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
- बिजनस में फैमिली का पूर्ण सर्पोट मिलेगा, जिससे आप अपने बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल होंगे।
- वर्कस्पेस पर र्स्माट वर्क से आप सभी को अपनी और आकृर्षित करने में सफल होंगे।
- Love and life partner के लिए आप कोई महंगा गिफ्ट ले जा सकते है।
- फैमिली में बाहर से आए हुए रिश्तेदार के साथ समय व्यतीत करेंगे।
- सेहत को लेकर दिन आपके अनुकूल रहेगा।
- Social Level पर काफी दिनों से आ रही problem का the end होगा। “मुश्किलों से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उनका सामना करना।”
- स्पोर्ट्स पर्सन की उनके फिल्ड में दिलचस्पी बनी रहेगी, इसी कारण वो फिट रहेंगे।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करें।
- बिजनस में ठोस कदम न उठाने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ेगा।
- Unemployed person के Documents Complete न होने से उनके हाथ आई हुई जॉब किसी और की झोली में जा सकती है। आपको अपने Documents हर समय Complete रखने चाहिए।
- सेहत के मामले में अस्थमा से पीड़ित को सावधानी रखने की जरूरत है।
- समाजिक स्तर पर पर आपका कोई कार्य आपके लिए खतरे की घंटी बजा सकता है।
- संडे के दिन फैमिली में अपनापन और प्यार की कमी झलकेगी।
- Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।
- प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कर रहे प्रतियोगीयों को कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा। “बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है, इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान रहते है।”
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम सोर्स में वृद्धि होगी।
- ध्रुव योग के बनने से Ready-made And Clothes business में आपका experience आपको सफलता दिलाएगा।
- वर्कस्पेस पर कार्य का प्रेशर ज्यादा होने से आप बहुत ज्यादा तनाव में रहेंगे।
- Love and life partner की importance को समझे। उनके emotions का आदर करें।
- फैमिली में आपके strong effort से काफी दिनों से अटके हुए कार्य complete होंगे।
- समाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
- Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे, Junk Food को अपने खान-पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा।
- स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सभी के दिलों में आपकी अमिट छाप छोड़ेगा। सभी आपके प्रदर्शन की तारिफ करेंगे।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता व दादा के आदर्शो पर चले।
- ध्रुव योग के बनने से Business में Production Department को नए सिरे से Planning कर सफलता हासिल करेंगे।
- वर्कस्पेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है।
- फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- समाजिक स्तर पर आप अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
- Love and life partner का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा।
- Sports Person Practice में पसीना बहाएंगे। “जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते वे बाद में जीवन भर आंसु बहाते है।”
- Professional trip की Planning हो सकती है।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आघ्यात्मिक ज्ञान बढेगा।
- Business में पुराने आउटलेट से अच्छी अर्निंग की अपेक्षा पूर्ण होगी। साथ ही अगर आप नया आउटलेट ऑपन करना चाहते है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 बजे के मध्य करें।
- वर्कस्पेस पर आप अपने सारे काम समय पर पूर्ण करने की कोशिश करेंगे।
- Social Level पर किसी बात को लेकर आप upset हो सकते है।
- Love and married life के लिए समय निकाले।
- फैमिली में सभी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे।
- प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके लिए खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा।
- सेहत को लेकर आपकी कुछ टेंशन दूर होगी।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती समस्या।
- व्यापार में बिना रिसर्च के किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए घाटे का सौदा होगा। बुजुर्गों के द्वारा कहा भी गया हैं किः- “हमें कोई भी कार्य बिना सोचे-समझे नहीं करना चाहिए।“
- Unemployed person लक के भरोसे नहीं बैठे जॉब के अपने प्रयास को जारी रखें सफलता आपके कदम चुमेगी।
- Social Platforms पर Negative thoughts आपके लिए problem create कर सकती है।
- संडे के दिन फैमिली में आप द्वारा कही गई कड़वी बातें किसी को ऑपिजिट खड़ा कर सकती है।
- Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग केंसल होने से महौल गरमा-गरम हो सकता है।
- थॉयराइड के बढ़ने की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Sports Person का अपने गोल से ध्यान भटक सकता है।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में बेवजह का शक हो सकता है।
- Youtuber, App Developer, Web designing and blogging business में आपके हाथ Profit लगेगा।
- ध्रुव योग के बनने से Employed person को अन्य जगह से अच्छे Packages के Offer मिल सकते है।
- Social Level political track पर Convert हो सकता है, जो आपके लिए भविष्य में कुछ नए रास्ते खोल सकता है।
- संडे के दिन फैमिली में घरेलु सामग्री को लेकर आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है।
- Love and life partner के सुखद क्षण बितेंगे।
- सेहत को लेकर आप अपना Routine Check-up करवाते रहें।
- स्टूडेंट्स घर की या बाहर की किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
- ध्रुव योग के बनने से Medical, Surgical and pharmacy business में आपको किसी New Company का Offer मिल सकता है।
- वर्कस्पेस पर आ रही समस्यां को आप अपने स्तर पर हल करने में सफल होंगे।
- फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।
- Sports Person के कठिन मेहनत से सफलता हाथ लगेगी।
- समाजिक कार्यक्रम पर आपका झुकाव Spiritual program की तरफ बढ़ सकता है। धन खर्च होने की संभावना बन सकती है।
- सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- ध्रुव योग के बनने से Business Status Strong होने से Market में आपका ही Name And Fame होगा।
- वर्कस्पेस पर आ रही चुनौतियों को आप आसानी से रास्ता निकाल लेंगे।
- फैमिली में किसी के साथ पूराने मतभेद दूर होंगे।
- Love and married life में दिन सुकून भरा रहेगा।
- बढ़ता वजन आपकी चिंता बढ़ाएगा बाहर के खाने से परहेज रखें।
- परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी।
- संडे के दिन भी जॉब को लेकर traveling हो सकती है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर में रिपेरिग के काम में कुछ समस्या आ सकती है।
सांझेदारी के बिजनस में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा, हो सके तो धैर्य से काम लें।
वर्कस्पेस पर दोहराई गई गलतियों के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। “अपनी गलतियों को गंभिरता से ले वो आपको आपके मंजिल तक ले जाएगी।”
फैमिली में कुछ problems होने से आप परेशान रहेंगे।
Love and married life में किसी के बहकावें में आ सकते है।
Highers And Foreign Education की तैयारी कर रहे students को विदेश जाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।
अगर आपको कोई ट्रैवल प्लान बन रहा है तो वो स्थगित हो सकता है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment