26 July 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
26 जुलाई बुधवार
*पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचाग :-
आज दोपहर 03ः53 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 09ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12ः00 से 01ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
- बिजनस में आपके हाथ कुछ ऑडर लग सकते है जिससे भुनाने में आप सफल होंगे।
- साध्य योग के बनने से विश्वास टॉप पर होने से वर्कस्पेस पर आपका ही नाम होगा।
- सेहत को लेकर अर्लट रहें। हल्का बुखारी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
- जीवनसाथी के साथ पुरानी यादे ताजा करेंगे।
- फैमिली में सभी आपकी सलाह को मानेंगे।
- सोशियल लेवल पर आपके relation बेहतर होंगे।
- किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए यात्रा हो सकती है।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
- व्यापार मे हो रहे घाटे की भरपाई लॉन पास होने से होने पर हो सकती है।
- वर्कस्पेस पर टेंशन फ्री मांइड होकर वर्क करें। सक्सेस हाथ लगेगी।
- साध्य योग के बनने से पूर्व में किए गए investment से आपको बेटर output प्राप्त होगा।
- फैमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा।
- सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा।
- वैवाहिक जीवन में रोमांस भरपूर रहेगा।
- र्स्पोट्स पर्सन उम्मीद से बेहतर perform करते हुए आगे बढ़ेंगे।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान को माता-पिता से सुख मिलेगा।
- व्यापार में किसी परिचित से कई नए रास्ते खुलेंगे जिससे आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
- नौकरीपेशा लोगों को किसी बड़ी कम्पनी से joining letter मिल सकता है।
- सेहत में सुधार आएगा।
- रिश्तेदार के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे।
- जीवनसाथी के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे।
- सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट आपको काफी फैमस करेगी।
- स्टूडेंट्स को परीक्षा में हार्ड वर्क से ही सफलता प्राप्त होगी। जिन खोजा तीन पाईयां गहरे पानी पैठ। “अर्थात्ः- परिश्रम का फल अवश्य मिलता है।“
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत अच्छी रहेगी।
- ग्रहणदोष के बनने से व्यापार में आपको उचित man power न मिलने के कारण समस्यां से झुंझना पड़ेगा।
- किसी कारणवश Government office में contract related bill को पास करवाने में असर्थ रहेंगे।
- जॉब पर आपकी समस्यां बढ़ सकती है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे।
- वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- फैमिली में सभी का सम्मान करें।
- स्टूडेंट्स अपने हर assignment को समय नहीं दें पाएंगे।
- स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए आप travel related कोई plan हो तो उसे केंसल कर दें।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
- साध्य योग के बनने से गॉरमेंट बिजनस में पुराने और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
- वर्कस्पेस पर आपकी activity पर उच्च अधिकारियों की नज़र में आ सकती है।
- बड़े काम के लिए छोटे काम को Ignore करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
- प्रॉपर्टी और मांगलिक कार्यक्रम से संबंधित किसी प्रकार की यात्रा हो सकती है।
- लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे।
- सेहत को लेकर सर्तक रहें हैल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में एड करें।
- स्टूडेंट्स के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
- बिजनस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने बिजनस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और उचित तरिके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे।
- साध्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर पदोन्नती की गुड न्यूज मिल सकती है।
- Back Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे। ज्यादा भार वाले काम से बचें।
- जीवनसाथी के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड करेंगे।
- फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
- समाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से आप राजनीति की तरफ बढ़ सकते है।
- Sports Person Fitness First के Motive को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा रहेगा।
- व्यापार में सुव्यवस्थित योजना से आप हर वर्क को आसानी कर पाएंगे।
- पदोन्नती या transfer में थोड़ा समय लग सकता है। तब तक आप अपनी skill को और बेहतर बनाने में जुट जाएं।
- वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ सुकून भरे पल बितेंगे।
- परिवार में share की गई problem easily solve होगी।
- दोस्तों के साथ किसी दोस्त के विवाह में जाने की प्लानिंग बन सकती है।
- स्टूडेंट्स को किसी नई चीज को समझने में जल्दबाजी कर गलती कर सकते है। झटपट की धानी, आधा तेल आधा पानी। “अर्थात्ः-जल्दी का काम अच्छा नहीं होता है।“
- सेहत के मामले दिन normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से हो सकती है हानि।
- व्यापार में टें्रड को देखते हुए कुछ बदलाव करने से आपके खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है।
- वर्कस्पेस पर विरोधियों से सतर्क रहें। आप अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
- Common Cold and fever आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है।
- फैमिली में किसी थर्ड पर्सन की एंट्री घर में कलह का वातावरण बना सकता है।
- ग्रहणदोष के बनने से नीजी यात्रा में आपकों सतर्क रहना होगा, आपकी कोई किमती वस्तु चोरी हो सकती हे।
- वैवाहिक जीवन में मतभेद हो सकते है। बदले हुए व्यवहार पर ध्यान देना होगा।
- प्रतियोगी परीक्षार्थी को परीक्षा में कठिन मेहनत करनी पड़ेगी। जो धावे सो पावे, जो सोवे सो खोवे। “अर्थात्ः- जो परिश्रम करता है, उसे लाभ होता है, आलसी को केवल हानि ही हानि होती है।“
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तर्व्यो को पुरा करें।
- Tour and transport business में दूसरों की देखादेखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है। कौवा चला हंस की चाल अपनी भी भूल गया। “अर्थात्ः- दूसरों की नकल करने के प्रयास में अपनी विशेषता भी गवा देना।“
- साध्य योग के बनने से वर्कस्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास होगा। साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है।
- धार्मिक कार्यक्रम की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है।
- जीवनसाथी के साथ मुवी देखने की प्लानिंग बन सकती है।
- प्रेक्ट्सि के दौरान र्स्पोट्स पर्सन अपने क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट कर सफलता की और बढ़ें।
- सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें, और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उन्नति होगी।
- साध्य योग के बनने से Electronics business में Electronics items की market value बढ़ने से आपके revenue में इजाफा होगा।
- वर्क से impress होकर boss आपकी सैलरी बढ़ाने की बात आगे बढ़ा सकते है।
- पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें।
- कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा। जीभ और थैली को बंद ही रखना अच्छा है।
- स्टूडेंट्स अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।
- वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल रहेगा।
- वाहन चलाते समय यातायात नीयमों का पालन करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियन लाईफ रहेगी अच्छी।
- Social media पर आपके business and product को free में Promote करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है। आम के आम गुठनियों के दाम। “अर्थात्ः- दोहरा लाभ प्राप्त होना।“
- किसी बड़े Projects को लेकर आपको गोर्वमेंट ऑफिस में हाजीरी देनी पड़ सकती है।
- जॉब में बदलाव करने की योजना में आप सफल हो सकते है।
- Diner And Shopping की Planning बनने से Married life में relations बेहतर होंगे।
- तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में ध्यान व योग क्रियाओं को एड करें।
- Competitive And General Students Study के किए गए प्रयासों में सफलता हासिल करेंगे।
- स्वस्थ संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी झगड़ा हो सकता है।
- Event Management And Food Business में ऑडर आपके हाथ से निकल जाने के कारण आप थोडे तनाव में रहेंगे।
- ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर सहकर्मी से वाद-विवाद हो सकता है।
- पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे। अब पछताएं क्या हो जब चीड़िया चुग गई खेत। अर्थात्ः- “समय निकलने पर पछताने पर का कोई लाभ नहीं।”
- Married life में किसी मांगलिक कार्यक्रम की ट्रिप की योजना पारीवारिक समस्यां को लेकर केंसल करनी पड़ सकती है।
- संतान का कोई डिसीज़न आपकी चिंता बढ़ा सकता है।
- चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
- Sports Person के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment