22 July 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

22 जुलाई शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचाग :-

आज सुबह 09ः27 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04ः59 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 11ः42 के बाद कन्या राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।         


  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाऐगा।   
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से Team work and Finance department से बिजनस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे। 
  • आर्थिक स्थिति में सुधार होने से बिजनस में धन लाभ होगा। 
  • नौकरीपेशा लोग हाफ डे में अपने परिवार के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बना सकते है। एम्पलाइज का राजनैतिक गलियारे से दूरी बनाएं रखना ही हितकर होगा। 
  • Employed persons वर्कस्पेस पर मौन रहते हुए अपने कार्य को अंजाम देंगे। “मौन रहना एक साधना है, और सोच-समझकर बोलना एक कला है।”
  • जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा होगी। 
  • Love and married life में आपकी positive thoughts रिश्तों में bonding बेहतर बनाएंगी।
  • विकेंड पर स्टूडेंट्स एक निश्चित शेड्यूल बनाकर अध्ययन में उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे। 
  • बदलते मौसम को देखते हुए गर्मी जनित समस्यां से आप परेशान हो सकते है। 


  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर की रिपेरिग व रखरखाव करें।  
  • बिजनस के लिए लोन आदि के लिए अप्लाई किया है, तो आपको और इंतजार करना पड़ सकता है। 
  • वर्कस्पेस पर सीनियर्स और जुनियर्स से व्यवहार बनाएं रखें आपके लिए फायदेमंद होगा। एम्प्लाइज राजनैतिक कार्यों पर चर्चा पे अपनी राय व्यक्त करने से बचे। 
  • विकेंड पर दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको सतर्क रहना होगा। 
  • Love and life partner पर विश्वास बनाएं रखना होगा।
  • स्टूडेंट्स को अध्ययन में असफलता हाथ लग सकती है। 
  • समाजिक स्तर पर किसी कार्य को सफल करने में आप सोचने में ज्यादा समय बबार्द करेंगे। “सफलता मेहनत से मिलती है सोचने से नहीं।”
  • डायबिटीज, कमर में दर्द, मांसपेशियों में खिचाव की समस्या से परेशान रहेंगे।
  • Officially traveling के दौरान रिर्टन टिकट कम्फर्म नहीं होने से आप परेशान रहेंगे।


  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करें।                              
  • Ready-made And Garment Business में बड़ी deal complete होने और उस पर ध्यान केन्द्रित करने से निश्चित ही बिजनस में सफलता के झंडे गाड़ेंगे। 
  • बिजनस में लाभ की प्रबल संभावना होगी, हालांकि खर्चें में बढ़ोतरी भी हो सकती है। 
  • नौकरी से संबंधित मामलों में आप अधिक सक्रिय रहेंगे। एम्प्लाइज अपनी वाणी के बल पर विरोधियों को अपना मित्र बना देंगे। 
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का सर्पोट मिलने से आपके कार्य कम्पलिट होंगे। 
  • जीवनसाथी और रिलेशनशिप में आपकी निकटता बढ़ सकती है। 
  • प्रवेश या अध्ययन को लेकर किसी यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं, तो समय आपके लिए उचित रहेगा। 
  • आंखों में जलन आदि की समस्या से परेशान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सेहत को लेकर सतर्क रहें। “हम अच्छी सेहत तभी पा सकते है, जब सभी तरह की चिंताएं अपने दिमाग से निकाल दें, चिंता करेंगे तो सेहत बिगड़ सकती है।”


  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो को सुलझाने का प्रयास करें।   
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से Medical, Pharmacy And Surgical business में बेहतर management से मार्केट में कम समय में आपका ही नाम होगा। 
  • बिजनस में आप बचत के लिए निवेश की प्लानिंग से बचत करने में सफल होंगे। 
  • कार्यस्थल पर आप भविष्य में इनकम बढ़ाने की प्लानिंग बनाना चाहते हैं, तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ऐसा करना उचित होगा। एम्प्लाइज के अच्छे व्यवहार के चलते लिव मिल सकती है। 
  • दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आप रिश्तों को लेकर स्वयं को उत्साही महसूस करेंगे।
  • फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स से कुछ सीखने को मिलेगा। “अपने पैरों पर चलने से लेकर अपने पैरों पर खड़े होने तक अगर कोई शक्स तुम्हारे साथ रहेगा तो वह तुम्हारे मां-बाप है।”
  • Love and life partner से आप अपनी दिल की बात खुल करके करेंगे। 
  • स्टडी के लिए विदेश यात्रा की प्लानिंग में कामयाबी हाथ लगेगी। 
  • खुद को निखारने के लिए आप कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने का मन बना सकती है। पर त्वचा का ध्यान अवश्य रखें।


  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।  
  • Business में आपको बेहतर मुनाफा प्राप्त करने के लिए स्वयं पर विश्वास करना होगा। “अगर अपने लक्ष्य में कामयाब होना है, तो सर्वप्रथम आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा।”
  • बिजनस में सरकार के तरफ से मिलने वाले लाभों में निराशा हो सकती है, ऐसे में इन कार्यों को टालना आपके लिए बेहतर रहेगा। धन हानि भी हो सकती है। 
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके कार्य जल्द ही कम्पलिट होंगे। 
  • वर्कस्पेस पर कम समय में ज्यादा कार्य करने की स्थिति बन सकती है। एम्प्लाइज के लिए दिन कुछ स्पेशल हो सकता है। 
  • दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपकी दूरियां बढ़ सकती है। 
  • स्टूडेंट्स को समग्र रुप से एकाग्रता की कमी रहेगी, इसलिए थोड़ा समय मेडिटेशन के लिए निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा। 
  • पुरानी और जिद्दी बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें उपचार का संतोषजनक प्रभाव न होने की शिकायत होगी। 
  • विकेंड पर फैमिली के साथ Pilgrimage Tour पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।


  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क में होगा लाभ।
  • बिजनस में पार्टनर के साथ कोई भी निर्णय लेने या कामकाज के मामले में उन पर अतिविश्वास करने से बचें। 
  • नौकरीपेशा लोगों को विरोधियों से पटखनी मिल सकती है। एम्प्लाइज अपने कार्य को पूर्ण करने में असफल होंगे। 
  • दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में बातचीत और मुलाकात कम होने से परेशान रहेंगे। 
  • Love and life partner से वातार्लाप करते समय आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा। “वार्तालाप के समय किसी भी प्रकार की बहस करने से मन में आक्रोश एवं संबंधों में कटुता अवश्य उत्पन्न होती है, इसलिए शब्दों पर निंयत्रण रखना आवश्यक है।”
  • स्टूडेंट्स की अध्ययन के प्रति रुचि और जिज्ञासा कम होगी। 
  • मानसिक परेशानी होने के से स्वास्थ्य को लेकर लेकर चिंतित होंगे।


  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
  • Web design, blogging, Computer, Hardware, Technology and IT business में स्वंय को अपडेट रखना होगा तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे।
  • यदि आपने अपने पिछले कामों के परिणामस्वरूप किसी से वित्तीय सहायता मांगी है या ऋण के लिए आवेदन किया है, तो आपके हाथ में धन आ सकता है। 
  • वर्कप्लेस पर कागजी कार्यवाही पर थोड़ा सर्तक रहें दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। एम्प्लाइज को बाहरी यात्रा से छुटकारा मिल सकता है। 
  • दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में वाणी की मधुरता से आपके संबंधों में मधुरता आएगी। 
  • Love and life partner के साथ Movie, Shopping पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
  • स्टूडेंट्स आप किसी भी विषय में आसानी से आगे बढ़नें में सफल होंगे।
  • पिता की सेहत बेहतर रहेगी परिवार के साथ कुछ शांतिपूर्ण समय व्यतीत करेंगे। 


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उतार-चढाव आ सकता है।
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से किसी project को पाने के लिए की गई कोशिशों में बिजनसमैन को सफलता मिलेगी। 
  • व्यवसायियों को भागीदारी के कामों में ज्यादा आवेश से बचने की सलाह दी जाती है। 
  • वर्कस्पेस पर दिन की स्टार्टिंग में मन की व्याकुलता के कारण आपका ध्यान कार्य पर कम ही लगेगा। एम्प्लाइज अपने कार्य से खिन्न रहेंगे। 
  • जीवनसाथी और रिलेटिव को मनाने के लिए प्रयत्न करने पड़ सकते है। 
  • स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल तैयार कर उसके अनुसार आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। साथ ही स्टडी और अपने लक्ष्य के लिए कि गई निरंतरता ही उन्हें जीवन में सफलता दिलाएगा। “यूं ही नहीं जीता कछुआ खरगोश से उसकी चाल धीमी थी पर लगातार थी।”
  • सेहत को लेकर सतर्क रहें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है।


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियन लेवल पर आपकी पहचान बढेगी।           
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से business में आपको progress and success मिलेगी। 
  • वर्कप्लेस पर आप आप अपने काम पर ध्यान दें, शिघ्र ही परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएगी। 
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपको पब्लिक से रिलेशन बढ़ाने होंगे। 
  • फैमिली में किसी मामले में आप से कोई बड़ी गलती हो सकती है। उसे स्वीकार करने में आपकी भलाई है। “गलती न हो तो गलती से भी मत झुकिए, पर गलती हो तो घमंड दिखाने की गलती कभी मत करना।”
  • Love and life partner का सहयोग आपको हर मोड़ पर आपकी हेल्प करेगा। 
  • सेहत के मामले में आपको थोड़ा अर्लट रहना होगा। 
  • Students की किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।


  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में मामा से अनबन हो सकती है।  
  • बिजनस में दिन की शुरुआत में आप खुद पर ज्यादा खर्च करेंगे, इससे आर्थिक खींचतान बढ़ सकती है। 
  • कार्यस्थल पर आपको अपनी प्रतिबद्धता बढ़ानी होगी कार्य के प्रति समर्पित होना होगा। भागदोड़ को लेकर एम्प्लाइज का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है। 
  • दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में भरोसे को बढ़ाने की सलाह दी जाती है। 
  • Love and life partner का अडियल रवैया रिश्तों में दरार ला सकता है।
  • र्स्पोट्स पर्सन दोस्तों की बातों में आकर गुमराह हो सकते हैं। 
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक के विरोध के कारण आपके कार्यों में परेशानियां आ सकती है।
  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा। “अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक शक्ति, शांत मन और आत्मविश्वास लाता है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है।”


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से रिशतो में तकराव हो सकता है।         
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से Mining And Construction business में government tender आपके हाथ लग सकता है। 
  • किसी बिजनस को र्स्टाट करने के मामले में आंख मूंदकर किसी पर विश्वास करने की प्रवृत्ति को बदलें। 
  • नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स से मार्गदर्शन नहीं मिलने से परेशानी खड़ी हो सकती है। एम्पलाइज किसी भी प्रकार की गलती नहीं करें विरोधी आपकी छोटी सी गलती के इंतजार में घात लगाकर बैठे है। 
  • फैमिली के किसी कार्य में आपको माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। “मां-बाप का तो सर पर हाथ काफी होता है, पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है।”
  • Love and married life में शांति का माहौल आपके दिल को सुकुन व मन को शांति देगा।
  • स्टूडेंट्स पढ़ाई से दूर भागेंगे। विकेंड को लेकर फ्रेंड्स के साथ फालतू में समय बर्बाद करेंगे। 
  • आंखों में जलन आदि की समस्या से परेशान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी मानसिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा।     
  • Business में आप किसी और के बिना अपनी मेहनत से अपने व्यावसायिक प्रतिद्वद्धी को पटखनी देनें में सफल होंगे। “जब दुनियां नकार दे मदद करने से तब अपनी मेहनत ही तुम्हारी सबसे बड़ी मददगार होती है।” बिजनस में आपका आय और व्यय का पलड़ा संतुलीत रहेगा। 
  • बुधादित्य व वरियान योग के बनने से Employed and unemployed person को नए जॉब ऑफर आ सकते है। 
  • वर्कस्पेस पर आप कोई भी निर्णय लेने या कामकाज के मामले में सफल होंगे। एम्प्लाइज को उनके विशेष क्षेत्र में सफलता मिलेगी। 
  • दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में पुराने मतभेद दूर होने से बेहतर सुख की प्राप्ति होगी। 
  • Love and life partner की खुशी के लिए आप कोई महंगा गिफ्ट उन्हें दिला सकते है। 
  • विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति समग्र उत्साह बना रहेगा। Sports person sports में परिवार, समाज और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
  • कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है।


आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625


Comments