AAJ KA RASHIFAL 2 Sep. 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ||
2 सितम्बर सोमवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स को पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
Workspace पर आपको आगे बढ़ने के लिए Office के Seniors से नई-नई प्रेरणा मिलेगी।
Employed Person को Government की ओर से सम्मान मिलने की संभावना है।
ऐसे लोग जो Partnership में Business करते हैं. Partner की सहायता से व्यापारिक समस्या का समाधान होगा।
Businessman को थोड़ी सावधानी रखनी होगी अनावश्यक रूप से माल की खरीद करना नुकसानदायक है।
प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहे है. इसके लिए रिश्ते को समय दें. तभी रिश्ते की डोर मजबूत हो सकेगी।
General And Competitive Students की कोई अभिलाषा पूरी होती नज़र आ रही है।
किस्मत के तारे बुलंद हैं. आप जो भी कार्य करेंगे उसमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।
घर के किसी महत्वपूर्ण कार्य में पारिवारिक सदस्य बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे साथ ही मनोबल भी बढाते हुए नज़र आएंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामलों में समस्या आएगी।
Workspace पर आपको अधिक Active रहना चाहिए जो Technology के मामले में थोड़े से पीछे हैं. समय के साथ खुद को Update करें वरना आप बहुत पीछे रह जाएंगे।
Employed Person के मन की परेशानी से अध्यात्म चिंतन में वृद्धि होगी।
Businessman को किसी कारण से घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
जिन लोगों का Business Partnership में चलता है, Partner के संग अहंकार के टकराव से व्यापारिक संबंध बिखर सकता है इस बात का खास ध्यान रखें।
Sports Person को समय को ध्यान में रखते हुए उसका फायदा उठाना होगा. तभी वह Career में Growth कर सकेंगे।
Lover को Alert रहने की Advice दि जाती है, क्योंकि 3rd Person की Entry के कारण Breakup होने का डर है।
संतान के स्वास्थ्य को लेकर Alert रहना होगा क्योंकि संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियों को लेकर Alert रहें, तनिक भी दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे साहस में होगी वृद्धि ।
Workspace पर यदि Online Work करते हैं तो वह सभी कार्यों का विभाजन कर दें जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सके।
Employed Person घर और ऑफिस में तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि आपकी भागीदारी दोनों ही जगह जरूरी है।
Businessman के लिए दिन फायदेमंद् का रहेगा।
शिव योग के बनने से Businessman के व्यापारिक स्थितियों में सुधार होने से उनकी मनोदशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
आप द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयासों में उन्हें ताबड़तोड़ सफलता मिलने वाली है।
घर के सदस्यों के साथ Diner Party भी कर सकते हैं. इससे अपनों से प्यार मिलेगा और अपनों के बीच प्यार भी बढेगा।
बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जिससे आप ही नहीं पूरा परिवार प्रसन्न होगा। यदि घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी बरतें नसों में खिंचाव हो सकता है... अपने साथ साथ घर के बड़े बुजुगों को भी New Technology से Update करें समय के साथ उनका Update होना भी जरूरी है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में उन्हेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।
Workspace पर Office का Important Data संभालकर रखें. लापरवाही के चलते Data Loss या Hake हो सकता है.!"
Boss से तालमेल बना कर चलें, वही नये कार्यों को लेकर Boss से सलाह मशवरा अवश्य करें।
Activate
जिन लोगों का व्यापार विदेशी कंपनी से जुड़ा है. उन्हें एक साथ कई बड़े लोगों के साथ Partnership करने का Offer मिल सकता है।
General And Competitive Students Next Exam को लेकर तैयार रहें और Study में बिल्कुल भी आलस्य न करें।
जिन युवाओं का Interview हूं. उनके Interview में सफल होने की प्रबल संभावना है।
पारीवारिक समस्याओं से यदि परेशान है तो घर के किसी बड़े मेम्बर्स से साझा करें उनसे अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा।
आपको मन में अहंकार की भावना लाने से बचना होगा. अन्यथा अहंकार के कारण पुण्यों का क्षय हो सकता है।
Fitness को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए. अन्यथा मोटापा और रोग दोनों ही बढ़ सकते हैं।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
Workspace पर Boss की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है, उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
Employed Person Workplace पर अच्छे लोगों की संगति का प्रयास करें. उनकी संगति आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी।
Business के मामले में New Planning बना सकते हैं, Business Partner उन Planning Business में लागू करने के लिए आपका साथ देंगे ।
Businessman पूजी निवेश करते समय उससे संबंधित जांच-पड़ताल कर लें उसके बाद ही निवेश करें तो यह उनके और उनके Business के लिए अच्छा होगा।
Students को अपना पूरा Focus ज्ञान अर्जन में लगाना चाहिए. उनका यह ज्ञान आगे चलकर उन्हें Career में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
बात करें Family की तो Parents के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
अनावश्यक खर्च पर लगाम लगानी होंगी अन्यथा आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
लापरवाही के चलते हेल्थ से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखें।
Workspace पर Official Workload अधिक रहने वाला है जिसको लेकर वह चिंतित हो सकते हैं. परेशान न हो काम करते रहे धीरे-धीरे काम भी हो जाएगा।
Employed Person को काम के साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा. क्यूंकि जरूरत से ज्यादा काम बीमार कर सकता है।
Businessman घाटे को देखते हुए आर्थिक चिंताओं से ग्रस्त रह सकते हैं।
आर्थिक मामलों में जल्दबाजी Businessman को नुकसान की ओर ले जा सकती है, इस ओर सचेत रहें।
घर में इस दौरान सौम्यता का वातावरण बनाएं जिन बच्चों का पढाई में मन नहीं लग रहा था उनका अब पढाई में मन लगेगा और वह अब अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे।
परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिल कर सत्संग करें और हनुमान चालीसा का पाठ तो कर ही सकते हैं इसमें समय भी नहीं लगता है।
Completion की तैयारी कर रहे Competitors को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
सेहत की बात करे तो आपका स्वास्थ्य एकदम सामान्य रहने वाला है।
तुला राशि,
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
शिव योग के बनने से Workspace पर आप द्वारा पिछले प्रयासों के चलते आपको तरक्की मिलने की शुभ सूचना प्राप्त होगी।
Employed Person को Boss and Senior से व्यवहार मधुर रखना रहेगा. उनके सामने अपना क्रोधी स्वभाव जाहिर न होने दे क्योंकि वर्तमान समय में Boss and Senior के साथ आपके संबंध बेहतर होना जरूरी है।
Business Partner के साथ किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके विवाद से बचने की कोशिश करें।
Businessman को सलाह दी जाती है. Product की Quality का खास ध्यान रखना होगा, अन्यथा आपके Product की Sale Down हो सकती है।
आपको Life Style में सुधार करना होगा. वहीं दूसरी ओर अपना बिगड़ा Routine को भी ठीक करने पर ध्यान देना होगा।
Life Partner को जैसे अभी तक Support करते आए है उसे आगे भी करें आपके सहयोग से उनकी उन्नति होने की संभावना है।
आपको कुछ Extra Responsibility सौंपी जा सकती है, जिसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए..
सेहत के मामले में पेरो में दर्द रहने की आशंका है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी।
Workspace पुर Official Work में मन लगाकर रखना होगा. मन को व्यथित रखकर काम करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक होती है।
Employed Person के लिए दिन शुभ जाने वाला है, जिसके चलते आपको Officially Work के तनाव से राहत मिलेगी।
Businessman के पूर्व के अनुभव उनके वर्तमान में काम आएंगे जिसके दम पर वह Business को आगे बढाने में सफल होंगे।
आपको Family And Friends का सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से बिगड़े काम बनते चले जाएंगे।
घरेलू कलह व अशांति Working Woman के स्वास्थ्य गड़बड़ होने का व उनके मानसिक, तनाव का कारण बन सकती है।
Sports Person को आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे सफलता का परचम लहराने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दें।
सेहत के मामले में जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त है और नियमित तौर पर किसी दवा का सेवन करते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
Workspace पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे जिससे कई कार्य स्वतः ही बनते हुए नजर आ रहें हैं।
Employed Person Workplace Opposite Gender का सम्मान करें उनसे किसी भी तरह की वाद-विवाद की स्थिति से बचें।
Businessman के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा सोच समझकर करें. अन्यथा नुकसान होने की आशंका है।
Businessman बुडी Deal फाइनल करने जा रहे हैं. Deal उनके लिए आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने वाली हो सकती है।
Sports Person को अपनी वाणी पर संयम पर रखना होगा, आपकी भाषा शैली में कडवाहट आ सकती है।
आपको सुनी सुनाई बातों में आकर Partner को Judge करने से बचना चाहिए. एक दूसरे पर भरोसा रखें।
घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें सपरिवार मिल कर गणपति जी का भजन कीर्तन करना चाहिए।
Higher Studies की सारी करने वाले युवाओं को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।
Health में आंख व सिर में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है.!
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में समस्या आएगी।
Official Work को लेकर की गई प्लानिंग Fail हो सकती है, लेकिन निराश न हो आप अपने प्रयास जारी रखें।
Employed Person को नकारात्मक स्थिति मानसिक तनाव दे सकती है ऐसे में Self Motivate रहें।
Businessman के लिए शुभ नहीं है, विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Small and Big Businessman तक धन की शुद्धता का खास ध्यान रखें, यदि कोई Tax बकाया है तो उसे समय पर भरने का प्रयास करें।
आप उन कार्यो को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती है और जिसे वह रचनात्मक ढंग से करने में निपण भी है।
यदि परिवार की जरूरतों और भविष्य की चिंता को लेकर किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो घरवालों से इसे साझा करें, परेशानी साझा करने से मन तो हल्का होगा ही साथ ही समस्या का हल भी मिलेगा।
Friends के साथ विवाद हो सकता है. अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें. निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है।
Drive करते समय सावधानी बरतें स्थितियां घातक चोट पहुंचा सकती है।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ।
Career को चमकाने के संबंध में किए गए प्रयास सार्थक होंगे, जिस कारण आपकी सभी जगह पर प्रशंसा भी होगी।
Employed Person Workplace पर अपनी पूरी क्षमता दिलाएं यही समय है जब खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाना होगा।
शिव योग के बनने से Business में बेहतर लाभ मिलने की अधिक संभावना है।
Businessman की भाषा कटु है. उन्हें Customer के साथ विनम्रता से पेश आना होगा जिससे आपके और उनके संबंध अच्छे बने रहें ।
Competitive Students जिन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं उससे उन्हें शुभ परिणाम मिलेंगे. इसलिए समय खराब देखकर मन कभी भी छोटा न करें।
अभिभावक संतान के Career को लेकर चिंतित हो सकते हैं Career के लिए अभी से Planning करना बेहतर होगा।
Life Partner से बात करते समय वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. उनके साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है।
Health की बात करें तो Heart Patient अधिक Oily Food के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर कार्य को लेकर चल रहा तनाव कम होता नज़र आ रहा है, जिस कारण काफी दिन बाद आपके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देगी।
Employed Person के पास कंपनी के लेखा-जोखा को संभालने की जिम्मेदारी है, वह Update रहें क्योंकि Boss आपसे कुछ Detail ले सकते है।
Cloth Businessman को ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष योजनाएं लाने से फायदा होगा. साथ ही पार्टरशिप बिजनस करने का प्लान बना रहे है. तो, सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें ।
Day Starting Businessman के लिए उन्नति के कई द्वार खोलेगा, जो आर्थिक ग्राफ का उत्तर ऊंचा करेगा साथ ही व्यापार के विस्तार में भी सहायक होगा।
जितना हो सके युवाओं को वाद-विवाद से और खासतौर पर दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना होगा।
दुर्घटना से देर भली इस कहावत से भला कौन नहीं परिचित है, बस आज आपको भी इसी का पालन करना है और स्पीड में वाहन चलाने से बचना है।
Working Woman को ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करनी होगी क्योंकि उनकी अपने पड़ोसियों से कहा सुनी होने की आशंका है।
स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है, दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर करें।
Aaj Purnima tithi nahi rahegi....
ReplyDelete