AAJ KA RASHIFAL 4 Sep. 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali

 


।। श्रीगणेशाय नमः ।। 

4 सितम्बर बुधवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग-

आज सुबह 09:47 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 09:56 के बाद कन्या राशि में रहेंगे वहीं सुबह 09:56 के बाद चन्द्रमा केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये  आज दो समय  है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वही दोपहर 12:00 से 01:30 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 6th  हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।

साध्य योग के बनने से Expenditure नार्मल  होने से बिजनस की इनकम में बढोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी।

Businessman को Clients की ओर से अच्छे प्रस्ताव एवं सहयोग भी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।

Employed Person को Workplace पर दिल और दिमाग का सही जगह प्रयोग करना होगा, इसके साथ ही आपका काल्पनिक विचारों से दूर रहना चाहिए।

Employed Person को Office में Multitask करने का काम मिल सकता है अपनी बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करें।

Economic level पर हालात बेहतर रहेंगे।

Students का Study को लेकर Competition बढ़  सकता है आपको सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

संतान सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी उसकी सफलता पर आप एक सरप्राइज पार्टी दे , जिससे उसकी खुशियों में चार चांद लग जाए।

आपके स्वभाव से और प्रयास से व्यक्तिगत रिश्ते भी मजबूत होते नजर आएंगे।।

Love and life partner के साथ आपके emotional लगाव बढ़ सकते है।

फैमिली में सभी के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बन सकती है।

Sports Person को time की महत्ता को समझना होगा। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।

Business में आपके अथक प्रयासों से नए कस्टमर्स जुड़ेंगे।

Business Partnership में है तो Partner के साथ Transparency रखें वही छोटी- छोटी बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति से बचना चाहिए।

वर्कस्पेस  पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Employed Person के ग्रहों की स्थिति Promotion के संकेत दें रही है. साथ ही Office में सुविधाएं बढने की भी उम्मीद है।

फॅमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा, पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. आप सबके साथ दिन हंसते बोलते हुए गुजार सकेंगे ।

Social level पर आपके कार्यों से आपके मान-समान में वृद्धि होगी।

Love and life partner के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे। 

Competitive Students Exam dates को लेकर चिंतित रहेंगे ।

छोटे भाई बहन आपके पास मदद की उम्मीद से आ सकते हैं, इसलिए उन्हें निराश न करते हुए उनकी मदद जरूर करें।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे परिवार में किसी बहस हो सकती है।

शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।

ग्रहण दोष के बनने से Businessman के लिए वर्तमान परिस्थिति अनुकूल नहीं हैं  इसलिए इस विषम परिस्थिति में शांति के साथ व्यवसाय करते रहना चाहिए।

ऑफिस में सतर्क रहकर कार्य करना होगा, कोई आपके विरुद्ध षड्यंत्र उच सकता है। 

Employed Person काम करने के तरीके में होने वाले बदलाव के लिए खुद को पहले से तैयार रखें, क्योंकि Boss अचानक से कार्यों में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं। 

फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते हैं।

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा।

Suddenly officially traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। 

Students के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।

आस-पास के लोगों से विवाद करने से बचते हुए, पड़ोसियों के साथ तालमेल अच्छा बना रहे इस बात का ध्यान रखें | 

Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा।


कर्क  राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।

फैमिली बिजनस में आपकी एंट्री  बिजनस को नए मुकाम पर ले जा सकती है।

जो लोग Partnership में Business कर रहे हैं उनके लिए दिन बढिया लाभ दिलाने वाला है| Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी।

Target Based Employed Person को प्रयास करना चाहिए. उन्हें इस दिशा में लाभ मिलने की संभावना है।

Employed Person Workplace पर असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं इसलिए दिमाग को हर स्थिति में ठंडा रखने का प्रयास करें।

फॅमिली में बुजुगों की सेहत में सुधार आएगा।

सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।

वर्कस्प्रेस पर ups-down की स्थितियां बनेगी जो आपकी चिंता बढाएगी।

Students study में निरंतरता बनाएं रखने में सफल होंगे।

Love and life partner से प्यार भरी बातें हो सकती है। दिन बेहतर रहेगा।


सिंह राशि

चंद्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पुण्यकर्म करने से हर काम में सफलता मिलेगी। 

साध्य योग के बनने से बिजनस में प्रॉफिट की डिल आपके हाथ लग सकती है। 

Businessman के अच्छी बिक्री होने की संभावना दिख रही है. अच्छी बिक्री से आमदनी भी बढ़ेगी ।

वर्कस्प्रेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने प्रॉजेक्ट को कम्पलिट करेंगे। 

Employed Person को Officially Work करते समय सावधान रहना है, लगातार Boss की बातों को Ignore करना Job पर आंच ला सकता है।

Love and life partner के रिलेशन में सुधार आएगा।

Day Starting घर में पूजा करने के साथ ही करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा, इससे दिन अच्छा बीतेगा।

लेखन शैली का और कैसे बेहतर बनाया जाए. इस पर Focus करना है, क्योंकि जल्दी ही आपको इस क्षेत्र से जुड़े अवसर मिलने की संभावना है।

Management Students अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

Friends के साथ traveling की प्लानिंग बन सकती है।

पारिवारिक दिन लगभग सामान्य रहेगा, पुराने सभी गिले-शिकवे को भुलाकर एक साथ रहने का प्रयास करें।


कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढ़ेगा आत्म-विश्वास।

साध्य योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनस में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।

Businessman के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अधिक Credit पर माल बेचने से बचना चाहिए।

वर्कस्पेस पर कुछ problem face करनी पड़ेगी जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।

Employed Person को Team Work के साथ काम करने पर अधिक लाभ प्राप्त होगा। 

Love and life partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा।

Hair Fall And Skin Allergy की समस्या आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। ट्रीटमेंट लें।

फैमिली में कुछ मामलों में आपका इंटरफेयर हो सकता है।

आपको किसी मोटिवेशनल स्पीकर से मार्गदर्शन मिल सकता है. ज्ञान बड़े इसके लिए कुछ अच्छी पुस्तकें भी पढ़ना चाहिए।

Medical students अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।


तुला राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से धोखा हो सकता है।

बिज़नस को सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ-साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।

Businessman का समय व परिस्थिति को देखते हुए अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने होंगे. दूसरों के सामने आपका चिड़चिड़ा व्यवहार गरीमामयी प्रतिष्ठा को कम कर सकता है। 

वर्कस्प्रेस पर किसी से विवाद न करे आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे  तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।

Employed Person को Officially Work को करने की Starting Planning के सब करती है, जिससे काम निर्धारित समय के अंतर्गत हो सके।

आपको आलस्य को दूर करते हुए कार्य में लगना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियां थोड़ा सा आलसी बना सकती है।

ग्रहण दोष के बनने से Love and मैरिड  life में word war हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा।

फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Suddenly traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।

Sports person practice करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करें।

Interior design business में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है।

Businessman को कर्कश वाणी पर Control करना है. क्योंकि बोली  के कारण हाथ आया अवसर भी वापस जा सकता है।

Employed Person के ग्रहों की स्थिति उन्नति कारक है. वह Job के स्थायित्व को बनाए रखने में उपयोगी रहेगी।

Employed Person Workplace पर सभी के साथ प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल  जीतते चलिए, भविष्य में यही आपके यश का मार्ग तय करेगी।

आपको आनंद और प्रसन्नता के साथ व्यतीत करना चाहिए, सबसे हल्की परिवार के साथ को मनोरंजन वाले कार्य या गेम भी खेल सकते हैं जिसमें अधिक से अधिक सदस्य इन्वॉल्व हों. फुल्की बातें कर आप सबका दिल जीत सकते हैं।

फैमिली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा।

Love and मैरिड  life में शानदार गुजरेगा।

सोशियल लेवल पर आपकी ही चर्चा होगी।

Students hard work से अपनी रैंक को बरकरार रखने कामयाब रहेंगे।

Suddenly traveling की प्लानिंग बन सकती है।


धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता की सलाह आपके काम आएगी।

Business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाएंगे। 

बिजनेसमैन  को Employed Person की बिगड़ी कार्यशैली तनाव का कारण बनेगा, यदि ऐसा लम्बे समय से चल रहा है तो आपको एक बार उनसे इस विषय पर बात कर लेनी चाहिए।

Employ of the month का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे। 

Employed Person का कही Interview होना है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए. शुभ समाचार मिल सकता है।

फैमिली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।

Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी दिन पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

आपको कुछ ऐसे शुभ समाचार प्राप्त होंगे जो भविष्य में आपके लिए लाभकारी साबित होंगे।

Engineering Students के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है।

मोसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।


मकर राशि

चन्द्रमा 9th  हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक उन्नति होगी।

साध्य  योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।

Businessman का बकाया धन वापस मिलने से उन में प्रसन्नता रहने वाली है. वहीं छोटे-मोटे निवेश के लिए भी विचार बना सकते हैं।

वर्कस्पेस पर आपकी responsibility बढ़ सकती हैं। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर ती मिल सकती है।

Employed Person मेहनत अधिक और  Salary कम जैसी स्थिति महसूस करने से Job बदलने का विचार बना सकते ह

किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है। 

Love and मैरिड  life में दिन आपके लिए यादगार बितेगा।

Sports Person के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बितेगा।

Social level पर किसी program में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।

Students के लिए दिन सामान्य रहने वाला है Exam में सफलता के लिए लगातार पढ़ने की आवश्यकता है।

ग्रहों  की स्थिति को देखते हुए परिवार का माहौल सौहार्द पूर्ण रखना होगा, जिसमे अन्य

सदस्य भी आपका सपोर्ट करेंगे. फॅमिली में आपके decision पर सबकी सहमती रहेगी।


कुम्भ  राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से मनमुटाव हो सकता है। 

Business में booking खाली रहने से बिजनसमैन डिप्रेशन में रहेंगे।

बिजनेसमैन  को धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आर्थिक चोट लगने की संभावना है।

Employed Person को अपने कर्मक्षेत्र के कायों पर Focus करना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति काय से आपका मन भटका सकती है।

Office में Employed Person पर Workload वर्कलोड अधिक हो सकता है. संभावना यह भी है कि आपको दूसरों के हिस्सों का भी काम करना पड़े, वर्कस्पेस पर आपके कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को डाउट हो सकता है।

गृहण दोष के बनने से Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।

फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

खान पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है।

Students को अब अपने नोट्स और स्वध्याय पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है, जिससे Revision का कार्य जल्द से जल्द समाप्त हो सके।

Traveling जोखिम भरी हो सकती है।

Sports Person की performance में गिरावट आ सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

Business में investment की planning बना सकते हैं. लेकिन उसे धरातल पर मलमास के बाद ही लाए तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

Businessman के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा, इसका लाभ

उठाये | 

Employed Person को Career के Field में Technique का प्रयोग करना होगा जो  उन्नति दिलाने में सहायक होगा।

साध्य योग, के बनने से वर्कस्पेस पर आपके और आपकी टीम मॅनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे।

हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा।

Love and life partner के साथ दिन एन्जॉय भरा बीतेगा | ।

Sports Person को मेंटोर से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Competitive and General Exam की तैयारी कर रहे Students को समय का पूर्ण उपयोग करना है और इधर-उधर की बातों की जगह Study पुर Focus करना है।

फैमिली में किसी डिसिजन में बड़े-बुजुर्गो का साथ मिलेगा।

ट्रेवलिंग में हुए expenditure को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे।



Comments