AAJ KA RASHIFAL 20 Sep. 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali
॥ श्री गणेशाय नमः ॥
20 सितम्बर शुक्रवार
पंचांग
आज रात्रि 09:15 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सूनफा योग. बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज द्वो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रना आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा।
Publishing, Gaming Film and Televising व्यापारियों को Advertisement का सहारा लेना उनके व्यापार में बढोतरी कराएगा।
Businessman को अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है, यदि संभव हो तो कुछ Discount देखकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
वर्कस्पेस पर Experience की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
Engineer की Post के लिए किसी बड़ी Company से आपको मेल प्राप्त हो सकती है।
स्टुडेंट्स आर्टिस्टस आर स्पोर्टस पर्सन्स करियर बनाने के लिए जुटे रहेंगे।
जीवनसाथी के साथ कुछ समय बीता सकते है।
लव लाइफ में पार्टनर का व्यवहार हृदय को चोट पहुंचा सकता है। संभव है आप किसी स्पेशल व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी।
सेहत को लेकर सतर्क रहें।
फ्रेंड्स के साथ ट्रेवल संबंधी कोई प्लान Postponed हो सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हानि होगी।
Hospital, Pharmaceutical, Fitness and Wellness व्यापारियों को अपनी Service को बेहतर कर Market में पुनः अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी।
Partnership के Business में अलगाव का बीज फूट सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके गलतफहमिया दूर कर लें।
वर्कस्प्रेस पर आप अपने कार्यों को गपशप में लगे रहने के कारण timely नहीं कर पाएंगे।
Media and Entertainment फ्री Job करने वाले नौकरीपेशा को Technical Problem Face करनी पड़ेगी।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेवियर से परेशान रहेंगे।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए।
आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
दाम्पत्य जीवन में प्यार की अहमियत को समझते हुए पूरे सामंजस्य के साथ जीवन का सफर जारी नहीं रख सकेंगे।
जो लोग अक्सर दूसरों के लिए Negative बातें करते हैं. उनसे दूरी बना कर चलना चाहिए अन्यथा वह आपके स्वभाव को भी नकारात्मक प्रवृत्ति का कर सकते हैं।
Students को अगर अपने Career में सफल होना है, तो study में जी जान लगानी होगी।
ड्राइविंग करते समय निंद की झपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
School, Collage, Training Center and Online Platform Gadgets Supply करने वाले व्यापारियों को समय के साथ स्वयं को Update रखना होगा। Businessman की मेहनत जाया नहीं जाएंगी पिछला प्रयास वर्तमान समय में उन्नति दिलाने वाला चल रहा है।
Marketing Manager का करने वाले नौकरीपेशा पर Festival Season को देखते हुए Pressure बना हुआ रहेगा।
वर्कप्लेस पर अपनी गलतियों से सहमे से रहने की संभावना है। दूसरों के अनुभवों से सीखने की आपकी क्षमता आपकी खासियत रहेगी बस उसे बढ़ा लीजिए।
Heart Patient बदलते मौसम को देखते हुए सचेत रहे।
आपके भीतर पर्यावरण संरक्षण का भाव जागेगा. जो उन्हें अपने आस पास की जगह को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित भी करेगा।
सामाजिक स्तर पर सब जगह आपकी ही चर्चा होगी।
घर में किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बच सकते हैं। आपका साथी आराम देगा |
लव लाइफ के उलझे हुए मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें।
Sports Person को उनके फिल्ड में success मिलेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
ध्रुव सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में अटके हुए projects complete होने के साथ-साथ आपके हाथ नए project मी लगेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
Logistic, Transports Service and Shipping व्यापारियों को बेहतर Service देने के लिए Staff बढ़ाना होगा।
वर्कप्लेस में अपने किसी पर्सनल, रीजन से निपटते हुए किसी का जी पक्ष न लें।
सेल्स मार्केटिंग से जुड़े व्यवसायी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Civil Mechanical and Electrical Engineer को साईट सर्वे के दौरान Staff की कमी खलेगी।
हेल्थ को लेकर कई प्रकार के Issues आपके सामने खड़े हो सकते हैं।
मकान बदलने से संबंधित कोई प्रयास कर रहें हैं तो उसमें कुछ समय के लिए रुकना चाहिए क्योंकि आगे और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
फॅमिली में किसी खास से आपको अचानक से कोई गिफ्ट मिल सकता है। संतान से आपको होसला मिलेगा। मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्टस पर्सन्स सफलता हासिल करेंगे।
Competitive Students के लिए टाइम बेहतर रहेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा।
ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से समझदारी और चतुराई से ऑनलाइन व्यवसाय लाभदायक रहेगा, Business में चेंनल Partner की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
Tour, Transport and Logistics New Transport Rules Follow करना होगा।
Customer Support Executive, Call Center Agent and Technical Support Person को Custorners से Positive Review मिलेंगे जिसका असर उनकी Salary पर दिखने को मिलेगा।
Customer Relationship Manager की पोस्ट पर कार्य करने वाले नोकरीपेशा को अपनी Team से Bonding बनाके रखनी होगी तब ही वो अपने Monthly Target को Complete कर पाएंगे |
Students को नजदीकी परीक्षा के चलते मित्रों के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा करें जो आपके साथ आपके मित्रों के लिए भी फायदेमंद होगी।
प्रेम सम्बन्धों में सुरक्षित विकल्प खोज सकेंगे। नए और पुराने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
संतान से जुड़ी कोई खबर सुकून देगी | लव -लाइफ बढ़िया रहने के संकेत हैं।
आर्टिस्टस और स्पार्टस पर्सन्स सफलता का भरसक प्रयास कर सकेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है।
Healthcare and Wellness व्यापारियों को मार्केट में आ रही समस्याओं का सामना करन पड़ेगा।
Businessman को Stock Storage पर ध्यान देना चाहिए. Stock की Shortage होने पर दुकान आया Customer भी वापस लौट सकता है।
सर्विस क्लास लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं। वर्कप्लेस में हालात सामान्य नहीं रहेंगे।
Customer Service Employed Person को अपनी Skill में सुधार लाना होगा।
परिवार में बढे हुए खर्च के कारण आप कुछ चिंतित हो सकते हैं।
दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। तनाव, टेंशन्स , खुशिया सेलिब्रेशंस ये सभी लाइफ में टेंपरेरी फेज़ होते हैं. इन को पार करते चलिए मंजिल एक दिन आपके कदमों में होगी।
पेट दर्द की Problem हो सकती है।
अनावश्यक खर्चा पर लगाम लगानी होंगी अन्यथा आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
Engineering Students अपने projects timely Submit नहीं कर पाएंगे जिससे वो Tension में रहेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
ध्रुव , सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में आप द्वारा अपनाई गई strategy के कारण ही बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
Property Developer and Property Monument व्यापारियों को Customers को एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करते हुए दूसरों के मध्य अपनी अलग पहचान बनानी होगी। नौकरी में शांत रहें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रख सके, दिन आपके पक्ष में रहेंगा।
Marketing and Services का Job करने वाले नौकरीपेशा को अपने प्रयासों को बढाना होगा।
आपको कठिन कार्य देखकर परेशान न हो. शांत मन के साथ कार्यों को निपटाने पर Focus करे |
सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए आपके कदम politics की तरफ बढ़ सकते है।
Ancestral Property के अच्छे दाम आपको मिल सकते हैं।
Love and life partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
Competitive And General exam की तैयारी कर स्टूडेंट्स को Success होने के लिए Revision Technique को अपनाना होगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
Real Estate व्यापारियों को मार्केट अप्स डाउन पर पैनी निगाह बनाए रखनी होगी।
Business में आपका वर्किंग स्टाइल दूसरों के मध्य आपकी छवी अलग ही बनाएगा. बिजनस में बढोतरी होगी।
नौकरी में कुछ नियमों को आप खुद बनाएंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोई भी decision emotional होकर ना लें। आपको MNC company से जॉब के ऑफर आ सकते हैं।
Human Resources की जॉब करने वाले पर्सन को Team Leader की Post दी जा सकती है।
जीवन के सभी क्षेत्रों में समुचित संतुलन आपको जीवन का पूरा आनंद दे सकता है।
पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
सामाजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा होगी।
सरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है।
युवाओं की पुराने मित्रों से भेंट करने वाली चल रही है. दोस्तों से मुलाकात करके उनके साथ समय व्यतीत करके आपको अच्छा महसूस होगा।
आपको अपने संकल्पित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासों को और तेज करने की जरूरत होगी।
Sports Person को अपने फिल्ड पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है।
धनु राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में आपके हाथ नई Deal लगने से बिजनस में दुगना Profit प्राप्त करेंगे ।
Agriculture and Agribusiness व्यापारियों को मार्केट में हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखना होगा।
वर्कस्प्रेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे ।
Sales Executive का Job करने वाले नोकरीपेशा अपने Target को complete करने में सफल होंगे।
परिवार में नई योजनाएं बनेगी। सुख के साधन प्राप्त होंगे।
आपका ऑनलाइन केयरिंग रवैया आपके लव पार्टनर का दिल जीत लेगा।
सम्पति की खरीद-बेच से जुड़े फैसले लेते समय, घर के अन्य सदस्यों की राय जरूर को उनकी राय आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
आपको मन की शांति के लिए धर्म-अध्यात्म पर थोड़ा ध्यान बढाने की जरूरत है, इसके लिए वह दिन की शुरूआत इष्ट आराधना से करें साथ ही एक माला का जाप भी करें।
सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
Social Level पर आपको Political Support मिल सकता है।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्टस पर्सन्स अपनी कड़ी मेहनत से संतुष्ट रहेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आएगी कमी।
Banking and Finance व्यापारियों को अपने Top Customers के Data को Filter करना होगा।
विजनस में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है। सितारे पक्ष में नहीं हैं। कोई बात नहीं आपका कठिन परिश्रम सितारों और भाग्य को आपके पक्ष में लाकर खड़ा होने के लिए मजबूर कर सकता है।
Recruiter, Training and Development Manager की पोस्ट पर कार्य करने वाले Person को अपना Paper Work Complete रखना होगा क्योंकि औचक निरिक्षण हो सकता है।
वर्कस्प्रेस पर extra work load आने से आप Tension में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
पारिवारिक समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है। आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं।
छोटे भाई बहनों के साथ छोटी-छोटी बात पर लेकर उलझने के बजाय अपना बडप्पन दिखाते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास करें।
सेहत related traveling हो सकती है।
सामाजिक स्तर पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्टस पर्सन्स को अपनी सही स्थिति का आकलन करना चाहिए।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे साहस व करेज में बुद्धि होगी।
ध्रुव, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए |
स्टेट्स को Increase करने में आप सफल होंगे।
व्यापारियों के द्वारा पूर्व में किए गए Investment के Paper Search करने होंगे।
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शत्रु पराजित होंगे फिर भी सावधानी आवश्यक है।
मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों या अधिकारियों का सहारा लेंगे और किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।
फैमिली में किसी से हो रहे पुराने विवाद सुलझ सकते है। आपकी रुचि फिल्म और संगीत के प्रति बढ़ेगी ।
प्रेमी से तालमेल बढ़िया रहेगा। रिलेशन में अच्छी बॉन्डिंग आपके लिए ट्रॉनिक का काम करती हैं , आपको मन की शांति के लिए ध्यान करना चाहिए. सुबह जल्दी उठकर योग और ध्यान दोनों ही करें।
सेहत को लेकर Process Food से दूरी बनाएं रखें।
Students अपने फिल्ड में कुछ नया कर अपना, टैलेंट का लोहा मनवाएंगे।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्टस पर्सन्स की कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
Insurance Policy व्यापारियों को New Customers add करने के लिए Employed Person पर Pressure बनाना होगा।
Business में Investors के द्वारा किया गया investment बहुत Benefit लेकर आएगा. मार्केट स्टडी करने के बाद ही निवेश करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Journalist, Video editor and Graphic Designer की जॉब करने वाले पर्सन को Senior का Support मिलेगा।
वर्कस्पेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें।
Employed Person को हतोत्साहित हुए बिना असफलता के कारणों को खोजना होगा, निस्संदेह परिस्थितियों में बदलाव आएगा।
परिवार में दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है. यदि मन किसी दुविधा में हैं तो घर के बड़े बुजुगों से बातचीत कर समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है।
Students को अच्छे अंक प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा, क्योंकि सफलता सदैव मेहनत पर ही टिकी होती है।
आपको यदि कोई परिस्थिति अगर आपके अनुरूप नहीं दिख रही है तो हताश या क्रोधित होने से बचना चाहिए।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्टस पर्सन्स अपने-अपने कार्यों में लगे रह सकेंगे ।
Comments
Post a Comment