AAJ KA RASHIFAL 20 Nov .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 


।। श्री गणेशाय नमः ।।

20 नवम्बर बुधवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 


पंचांग -

आज दोपहर 04:49 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेंगी। आज दोपहर 02:50 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग शुभ योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:47 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 4th  हाउस में रहेंगे जिससे मां से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।

ऑफिस में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से बचना होगा।

Employed Person का Workplace पर Procrastination के रवैये को दुर करना होगा साथ ही क्रोध कम करना है और शालीनता के साथ चीजों को Handle करना है। 

Sales Team बेहतर ट्रेनिंग देकर होलसेलर बिजनसमैन की आय में बढ़ोतरी कर पाएंगे | 

Businessman यात्रा से परहेज करें, क्योंकि आप जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उस कार्य के पूरा होने में कुछ संदेह होगा

यदि कोई कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना न भूलें। उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा। कुछ पल बैठा करों बुजुगों के पास. हर चीज गुगल पर नहीं मिलती है।"

जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे।

भगवान आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, इसलिए अपने भीतर किसी भी तरह का अहंकार न आने दें।

Lack of Motivation के चलते Students अपने Field पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे। आकस्मिक धन खर्च होने के योग है, इसलिए सेविंग पर ज्यादा फोकस करना है।

जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखे।

ऑफिशियल काम की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे। 

Employed Person को काम में इच्छा अनुसार सफलता मिलने में भी संदेह है, दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा।

जिन बिजनसमैन के पास पर्याप्त मात्रा में धन है उन्हें किसी बड़ी कंपनी में निवेश करने के लिए विचार करना चाहिए, बडी कंपनी में निवेश करने से लाभ भी बड़ा होगा। लेकिन प्रॉपर रिसर्च करने के बाद ही करें।

ट्रेडिंग बिजनस, मैट्रिमोनी कॅटरिंग, वेडिंग प्लानर और Repairing Businessman के लिए रोज के अपेक्षा आज ज्यादा इनकम होने की संभावना है।

Resources Full होने से Competitive Students की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी. उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है. इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी।

Luxuries Life आपको काफी आकर्षित कर सकती है, जिसे पूरा करने के लिए वह काफी कर्मठ भी बनेंगे।

यदि पिछले कुछ समय से जीवनसाथी को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरिया कुछ कम होगी।

बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए स्किन से संबंधित कोई समस्या हो और आप काफी दिनों से उसको नजरअंदाज कर रहे है, तो अब उसका उपचार करें अन्यथा आपको अधिक कष्ट हो सकता है।


मिथुन राशि

चन्द्रना 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियल ग्रोथ होगी।

शुभ, लक्ष्मी योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे।

Employed Person को कर्मक्षेत्र के तनाव को बेहतर ढंग से मैनेज करना होगा, आप Management Power का अच्छी तरह से प्रयोग कर सकेंगे।

होम्योपैथी आयुर्वेदिक फैशन बुटिक, आर ओ वाटर प्यूरिफायर बिजनसमैन आर्थिक मामलों में सजग रहे. दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Logistic. Tour and Transport Businessman के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है, लगातार एक के बाद एक कई काम मिलेंगे।

स्टूडेंट्स को इस समय कंबाइंड स्टडी करने पर जोर देना चाहिए, कंबाइंड स्टडी करने से आपके डाउट्स क्लियर भी हो जाएंगे साथ ही आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस में भी बढोतरी हो सकती है।

घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना है।

जिन लोगों को सर्वाइकल की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है।


कर्क राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।

कार्यस्थल पर ऑफिस की महत्वपूर्ण मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं तो बॉस से मार्गदर्शन अवश्य ले लें।

Employed Person को Officially संवाद करते समय समझदारी दिखाने के साथ धैर्य रखना होगा, तभी आपकी बात बनेगी।

कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में व्यापारी वर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती है। Business में नए सौदे हो सकते हैं, पुराने काम या योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

परिवार संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, लेकिन यदि संतान बहुत छोटी हो तो यात्रा से परहेज करने की सलाह दी जाती है।

Students के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन Focus नहीं खोने दें।

पार्टनर पर क्रोध करने से बचना होगा. अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है।

घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे।

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।

आपको दोस्तों का साथ पाकर देर रात तक मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं।


सिंह राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।

कार्यस्थल पर मल्टी टास्क करने पर सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध न करें मन को शांत रखें | 

Employed Person को किसी भी कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना है, क्योंकि लोग आपके संस्कारों पर उंगली उठा सकते हैं।

क्रोध और आलस्य के चलते बिजनसमैन को बडा मुनाफा हाथ-हाथ लगते-लगते निकल जाएगा। "क्रोध वह हवा है, जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है।"

लेन देन के जितने भी काम है, वह Businessman को लिखा पढ़ी के साथ ही करने हैं। 

स्पोर्ट्स पर्सन को फालतू घूमने के बजाय अपने फिल्ड पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके ।

जीवनसाथी के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात का तूल न दे अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है।

संतान के व्यवहार में कुछ नकारात्मक बदलाव व चिडचिडाहट भी दिखाई देगी जो आपकी चिंता का कारण बनेगी।

Transportation Problems के चलते Competition Exam की तैयारी कर रहे Competitor का Study में मन नहीं लगेगा।

काम का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा।


कन्या राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।

कार्यस्थल पर आपकी गंभीर वाणी कार्यस्थल पर सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है।

बात करें Employed Person की तो कार्य को नवीन तरीके से करने का प्रयास करने वाले Senior से सलाह अवश्य लें।

शुभ, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनसमैन के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए।

Businessman अपने हसमुख स्वभाव और साथ ही बेहतर Customers Service देने के कारण समाज में मान सम्मान के अधिकारी होंगे।

जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें।

करियर में आगे बढ़ने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।

समय आपके पक्ष में आने से आपकी कुछ चिंता कम होगी।

Students Teacher का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।

जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह आई टेस्ट करा सकते हैं।


तुला राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन से नयापन आएगा।

ऑफिस में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए।

Employed Person के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कुछ अच्छा Achieve कर सकते हैं।

बिजनसमैन प्रोडक्ट क्वालिटी को मेंटेन करते हुए चलें, अन्यथा ग्राहकों की ओर से गुणवत्ता में कमी को लेकर शिकायत आ सकती है।

Logistic, Tour and Transport Businessman के लिए दिन अच्छे संकेत लेकर आया हैं | 

Language बैरियर के दुर होने से रिसर्च से जुडे स्टूडेंट्स के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने वाला है।

परिवार में पैतृक संपत्ति से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है।

मोबाइल व लैपटॉप पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, आई साइट वीक होने की आशंका है।

समय को देखते हुए स्पॉट्स पर्सन अपने फिल्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कोच की गुड बुक में जोड़ने का काम करेगा।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।

शुभ, लक्ष्मी योग के बनने से वर्कस्पेस पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी. तो वहीं दूसरी ओर नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। 

Employed Person Office से जुड़े किसी भी व्यक्ति से विवाद न करें, यदि कहीं आपके सम्मान में कमी भी आए तो वहा धैर्य का परिचय दें।

पार्टनरशिप बिजनस में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण बिजनसमैन के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं।

इंवेस्ट एडवाइजर ड्राई फ्रूट्स , केक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग, पार्टी ऑर्गेनाइजर और Ancestral Businessman को अच्छा मुनाफा Gain करेंगे।

Sports Person Health issue के कारण अपने फिल्ड पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे। आपको प्रतिभा और साहस के क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर Focus करना चाहिए।

पारिवारिक स्थिति में सौहार्दपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित करना होगा. क्योंकि समय आपके प्रतिकूल चल रहा है।

अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें चिडचिडे स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं।

कान दर्द को लेकर लापरवाही मत करें जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें। 


धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल से अशुभ समाचार मिल सकते हैं ।।

कार्यस्थल पर सीनियर्स और बॉस द्वारा दिए गए कार्य का स्वयं ही करना होगा आप अपने कलिंग को न दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। 

Employed Person जहां भी कार्य करते हैं उन्हें अपने द्वारा किए गए कार्य का Record Maintain करना चाहिए, क्योंकि जल्दी ही आपको इनको जरूरत पड़ने वाली है।

व्यापारिक मामलों में लाइफ पार्टनर और विजनस पार्टनर की राय लेनी चाहिए। उनकी राय के अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।

Businessman को वाणी मधुर उखनी है, मीठी वाणी का प्रयोग करते हुए Customers से Deal करें।

स्टूडेंट्स अपनों से बड़ों की बातों का अनदेखा न करें, उनकी आज्ञा का पालन करें। बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है।

अपने पसंदीदा कार्यों का करें, खास तौर पर आपको Physical Active रहना है खेल कूद वाले कार्य ज्यादा करें।

बड़े भाई-बहन को माता-पिता के बराबर ही सम्झे घर के बाहर जाने से पहले उनके पैर छुकर आशीर्वाद लेकर जरूर जाए ।

जीवनसाथी की बातों पर ढिलाई न दिखाए, अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है।

सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है।


मकर राशि

चन्द्रमा 7th  हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से ग्रोथ होगी।

ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है। ऑफिशियल कार्य बन जाएंगे. आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें।

Employed Person को छोटी-छोटी बातों पर चिडचिडाना नहीं है, अपने Sub- ordinates पर गुस्सा भी करने से बचना है।

पार्टनरशिप, बिजनस में बिजनसमैन पार्टनरशिप से संबंधित कागज संभालकर रखें, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।

आर्टस, पत्रकारिता स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त हैं. आपका लेख किसी पत्रिका में प्रकाशित हो सकता है।

घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है।

Partners के साथ नोकझोंक तो होगी लेकिन इन तमाम बातों के बाद भी आपको प्यार जीतेगा और आपकी बातचीत भी जारी रहेगी।

आपके मन में कई प्रकार की उलझने, Confusion की स्थिति चिडचिडाहट जैसी तमाम चीजों का Mixer बन सकता है।

सेहत में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि नियम टूटने न पाए क्योंकि दिनचर्या में ब्रेक लगने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।


कुम्भ राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

ऑफिस में मीटिंग का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को प्रखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा

Employed Person को senior कुछ Responsibility सौंप सकते हैं।

शुभ, लक्ष्मी योग के बनने से मेडिकल, फार्मा और सर्जिकल बिजनसमैन के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी।

Businessman को Old Customer के जरिए नए Order मिल सकेंगे, कहीं न कही पुराने संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे।

ऐसे युवा जो करियर से संबंधित कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में नहीं है।

पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है।

Life Partner के प्रति पहले से ज्यादा और भी Caring दिखेंगे, कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।

CA,CS, M.Com and Banking की तैयारी करने वाले Students की पढ़ाई में रुचि बढेगी।

घर से जुडे जो भी बड़े काम Pending चल रहे थे, उनके पूरे होने की Starting आज से कर सकते हैं।

शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, इफेक्शन से बचकर रहें।


मीन राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी।

कार्यस्थल पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी। भाग्य के साथ कर्म का कॉम्बिनेशन आपको सबका चहेता बनाएगा।

Employed Person के लिए दिन कुछ चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास से दिन को अनुकूल बना सकेंगे।

शुभ, लक्ष्मी योग के बनने से बिजनसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है, आपको किसी अच्छे जाने माने व्यापारी के साथ पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है।

Businessman नए कार्य में धन निवेश कर रहे हैं, तो Businessman को लाभ मिलने की संभावना है।

पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. अपनों का साथ मिलने से ऐसा संभव हो पाएगा।

Homesickness की परेशानी दूर होने से स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएंगे।

बड़े बुजुगों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है. उसका पालन करें। खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों का भी सीख दें।

हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा।


Comments