AAJ KA RASHIFAL 29 Nov .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्री गणेशाय नमः ||
29 नवम्बर शुक्रवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग
आज सुबह 08:40 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:18 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
ट्रेडिंग, मॅट्रिमोनी कैटरिंग, वेडिंग प्लानर, डोमेन, बॉय एण्ड सेल डोमेन Business में Investors के द्वारा किया गया investment बहुत Benefit लेकर आएगा. मार्केट स्टडी करने के बाद ही निवेश करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
वर्कस्पेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें। भाग्य भगवान भरोसे होता है, और भगवान भी उसी का भाग्य बदलते है, जो अपनी मेहनत पर भरोसा करते है। -
Employed Person को हतोत्साहित हुए बिना असफलता के कारणों को खोजना होगा निस्संदेह परिस्थितियों में बदलाव आएगा।
परिवार में दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है. यदि मन किसी दुविधा में हैं तो घर के बड़े बुजुगों से बातचीत कर समस्या का समाधान ढूंढने में सफल होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है।
HR Training. Computer Courses, Foreign Language Courses, B.Pharma, Biotechnology, Dairy Technology Students को अच्छे अंक प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा. क्योंकि सफलता सदैव मेहनत पर ही टिकी होती हैं।
आपको यदि कोई परिस्थिति अगर आपके अनुरूप नहीं दिख रही है तो हताश या क्रोधित होने से बचना चाहिए।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बोडिंग अच्छी रहेगी।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स अपने अपने कार्यों में लगे रह सकेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।
Business में experiments न करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. आप अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे।
डेरी एण्ड स्वीट पार्लर, शॉप मेकिंग स्माल बिजनस वेजिटेबल एण्ड फ्रुटस शॉप. ग्राफिक डिजाइन बिजनस Businessman को अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. यदि संभव हो तो कुछ Discount देखकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
वर्कस्पेस पर Experience की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। "जिंदगी में चुनौतियों हर किसी के हिस्से में नहीं आती, क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है। -
Employed Person अपने काम के Pattern में बदलाव करें इससे काम करने में रुचि बढ़ेगी।
स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोट्स पर्सन्स करियर बनाने के लिए जुटे रहेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ समय बीता सकते हैं।
लव लाइफ में पार्टनर का व्यवहार हृदय को चोट पहुंचा सकता है। संभव है आप किसी स्पेशल व्यक्ति को अपने दिल का हाल बताएंगे, जिससे आपके जीवन के नए चरण की शुरुआत होगी।
सेहत को लेकर सतर्क रहें।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल संबंधी कोई प्लान Postponed हो सकता है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंटस के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
Online supply business में आपको अपने काम करने के तरीके में changes लाने की जरूरत है।
हॉम- एपलाइंस, कारपेंटर एण्ड प्लम्बिंग, कुकिंग पार्टिस एण्ड मैरिज फंक्शन Businessman की मेहनत जाया नहीं जाएंगी. पिछला प्रयास वर्तमान समय में उन्नति दिलाने वाला चल रहा है।
वर्कस्पेस पर आपको कुछ चुनौतियों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिन्हें अपनी जिम्मेदारी समझ आ जाती है, उन्हें परेशानिया दूर दूर तक नज़र नहीं आती है।
वर्कप्लेस पर अपनी गलतियों से सहमे से रहने की संभावना है। दूसरों के अनुभवों से सीखने की आपकी क्षमता आपकी खासियत रहेगी बस उसे बढ़ा लीजिए।
Heart Patient बदलते मौसम को देखते हुए सचेत रहे।
आपके भीतर पर्यावरण संरक्षण का भाव जागेगा, जो उन्हें अपने आस पास की जगह को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित भी करेगा।
सामाजिक स्तर पर सब जगह आपकी ही चर्चा होगी।
घर में किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बच सकते हैं। आपका साथी आराम देगा।
लव लाइफ के उलझे हुए मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें।
Sports Person को उनके फिल्ड में success मिलेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
स्पोट्स शॉप, रिक्रूटमेंट एजेंसी लेंडर विजनस, कॉन्फ्रेसिंग, एफ्लीएट मार्केटिंग विजनस में Expenditure बढ़ने से आपके Money Flow में कमी आएगी विजनस में संभलकर रहें।
प्रकृति से मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है. कोहरा हमें सिखाता है. जीवन में जब अंधकार छा जाए कुछ दिखाई न दे तो व्यर्थ की कोशिश करने के बजाय एक एक कदम सावधानी से चलना चाहिए।
Businessman को Stock Storage पर ध्यान देना चाहिए. Stock की Shortage होने पर दुकान आया Customer भी वापस लौट सकता है।
सर्विसक्लास लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं। वर्कप्लेस में हालात सामान्य नहीं रहेंगे।
वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा Stress Feel करेंगे ।
परिवार में बढ़े हुए खर्च के कारण आप कुछ चिंतित हो सकते हैं।
दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे। तनाव, टेंशंस, खुशियां सेलिब्रेशंस ये सभी लाइफ में टेंपरेरी फेज होते हैं. इन को पार करते चलिए मंजिल एक दिन आपके कदमों में होगी।
पेट दर्द की Problem हो सकती है।
अनावश्यक खचों पर लगाम लगानी होंगी अन्यथा आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
Engineering and Medical Students अपने projects timely Submit नहीं कर पाएंगे जिससे वो Tension में रहेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।
शौभन योग के बनने से बिजनस में अटके हुए projects complete होने के साथ-साथ आपके हाथ नए project भी लगेंगे, लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
सोशल मीडिया कंसल्टर, वर्चुअल असिसटेंट, लॉन्ड्री फोटो स्टूडियों एवं फोटोग्राफी ग्रॉसरी Businessman को अब कारोबार को नई तकनीकी से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए. तकनीकी का प्रयोग करने से Business को लाभ मिलेगा।
वर्कप्लेस में अपने किसी पर्सनल रीजन से निपटते हुए किसी का भी पक्ष न लें।
सेल्स मार्केटिंग से जुड़े व्यवसायी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर Transfer की संभावना बन सकती है।
हेल्थ को लेकर कई प्रकार के Issues आपके सामने खड़े हो सकते है।
मकान बदलने से संबंधित कोई प्रयास कर रहें हैं तो उसमें कुछ समय के लिए रुकना चाहिए क्योंकि आगे और अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
फैमिली में किसी खास से आपको अचानक से कोई गिफ्ट मिल सकता है।
संतान से आपको हौसला मिलेगा। मित्र व संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा ।
सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
SSC, CHSL, CGL, JE, MTS, CPO Competitive Students के लिए टाइम बेहतर रहेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैसो की लेन देन में सावधानी बरते।
शोभन योग के बनने से समझदारी और चतुराई से ऑनलाइन व्यवसाय लाभदायक रहेगा |
Business में Channel Partner की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
बात करे Businessman की तो उन्हें Employee के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा. उनका ध्यान रखना आपका भी फर्ज होना चाहिए।
Employed Person के दिन सीखने की इच्छा को और मजबूत बनाए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको हमेशा ज्ञान अर्जित करने के लिए तत्पर रहना है।।
वर्कप्लेस पर दिनचर्या में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की appreciation करेंगे जिससे आपके मन में घमंड घर कर सकता है।
Students को नजदीकी परीक्षा के चलते मित्रों के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा करें जो आपके साथ आपके मित्रों के लिए भी फायदेमंद होगी।
प्रेम सम्बन्धों में सुरक्षित विकल्प खोज सकेंगे। नए और पुराने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
संतान से जुड़ी कोई खबर सुकून देगी। लव- लाइफ बढ़िया रहने के संकेत हैं।
आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स सफलता का भरसक प्रयास कर सकेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक व ऐथूजियाज्म में डवलपमेंट होगा।
बिजनस में आप द्वारा अपनाई गई strategy के कारण ही बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
निवेश करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें ।
नौकरी में शांत रहें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रख सकें, दिन आपके पक्ष में रहेगा।
Employed Person को आलस्य का पूरी तरह से त्याग करना होगा, क्योंकि आपको कर्मठ रहते हुए कर्मक्षेत्र में झंडे गाड़ने होंगे।
आपको कठिन कार्य देखकर परेशान न हो, शांत मन के साथ कार्यों को निपटाने पर Focus करें।
सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए आपके कदम politics की तरफ बढ़ सकते हैं।
Ancestral Property के अच्छे दाम आपको मिल सकते है।
Love and life partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
Defense (Navy, Amy, Air force) IBPS PO, Clerk, Clerk, NABARD Grade A, LIC HFL Competitive exam की तैयारी कर स्टूडेंट्स को Success होने के लिए रीविजन टेक्निक को अपनाना होगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खचों को कम करने के लिए योजना बनाए।
कुछ Financially Problem होने से बिजनस में आपके कार्य अटक सकते हैं। आपका हर एक पैसा आपके लिए बहुत कीमती है. इसलिए सोच समझकर ही खर्च करें।
विजनस में रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना नहीं है। सितारे पक्ष में नहीं हैं। कोई बात नहीं, आपका कठिन परिश्रम सितारों और भाग्य को आपके पक्ष में लाकर खड़ा होने के लिए मजबूर कर सकता है।
Employed Person को नकारात्मक ग्रहों की स्थिति मानसिक तनाव दे सकती है. ऐसे में Self Motivate रहें।
वर्कस्पेस पर extra work load आने से आप Tension में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
पारिवारिक समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है।
आपके लिए बेहतर होगा दिन को शांति और संयम से बिताएं।
छोटे भाई बहनों के साथ छोटी छोटी बात पर लेकर उलझने के बजाय अपना बड़प्पन दिखाते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास करें।
सेहत related traveling हो सकती है।
सामाजिक स्तर पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी।
Animation Film Making, Air Hostess, Air Crew, Event Management, स्टूडेंट्स को अपनी सही स्थिति का आकलन करना चाहिए।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से सम्बंधों में सुधार आऐगा।
Business में आपका वकिंग स्टाइल दूसरों के मध्य आपकी छवी अलग ही बनाएगा. बिजनस में बढ़ोतरी होगी।
नोकरी में कुछ नियमों को आप खुद बनाएंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, कोई भी decision emotional होकर ना ले। आपको MNC company से जॉब के ऑफर आ सकते है।
Employed Person को कार्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए एकाग्रता बनाए रखनी होगी तभी निष्पादित काम के परिणाम अच्छे मिलेंगे।
जीवन के सभी क्षेत्रों में समुचित संतुलन आपको जीवन का पूरा आनंद दे सकता है। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
सामाजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा होगी।
सरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है।
युवाओं की पुराने मित्रों से भेंट करने वाली चल रही है. दोस्तों से मुलाकात करके उनके साथ समय व्यतीत करके आपको अच्छा महसूस होगा।
आपको अपने संकल्पित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासों को और तेज करने की जरूरत होगी।
Sports Person को अपने फिल्ड पर Focus करने की ज्यादा जरूर है।
लक्ष्य जीवन के सबसे कड़वे इम्तिहानों का सबसे मीठा फल है।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे कोई आपके साथ राजनीति कर सकता है।
शौभन योग के बनने से Business में आपके हाथ नई Deal लगने से बिजनस में दुगना Profit प्राप्त करेंगे ।
आपका बिजनस ठीक चलेगा और आय बढ़ सकती है. दोपहर बाद अतिरिक्त जोखिम न ही लें।
वर्कस्पेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
वर्कस्पेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी। परिवार में नई योजनाएं बनेगी। सुख के साधन प्राप्त होंगे।
आपका ऑनलाइन केयरिंग रवैया आपके लव पार्टनर का दिल जीत लेगा।
संपत्ति की खरीद बेंच से जुड़े फैसले लेते समय, घर के अन्य सदस्यों की राय जरूर ले उनकी राय आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
आपको मन की शांति के लिए धर्म अध्यात्म पर थोड़ा ध्यान बढ़ाने की जरूरत है, इसके लिए वह दिन की शुरूआत इष्ट आराधना से करें साथ ही एक माला का जाप भी करें। सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।
Social Level पर आपको Political Support मिल सकता है।
Print Media Journalism & Communications, Film Making & Digital Video Production, स्टूडेंट्स अपनी कड़ी मेहनत से संतुष्ट रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।
शोभन योग के बनने से बिजनस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेट्स को Increase करने में आप सफल होंगे।
ट्रेवल एजेंसी ज्वेलरी फेशन, हेंडीक्राफ्ट, योगा क्लासेज, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, व्यूटी पॉलर, सैलुन, वॉल पेपर, मॉबाइल Businessman को लाभ होगा क्योंकि जल्दी ही व्यापारिक स्थिति अनुकूल होने की संभावना बन रही है।
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शत्रु पराजित होंगे, फिर भी सावधानी आवश्यक हैं।
मार्गदर्शन के लिए बुजुगों या अधिकारियों का सहारा लेंगें और किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।
फॅमिली में किसी से हो पुराने विवाद सुलझ सकते हैं। आपकी रूचि फिल्म और संगीत के प्रति बढेगी।
प्रेमी से तालमेल बढ़िया रहेगा। रिलेशन में अच्छी बॉन्डिंग आपके लिए टॉनिक का काम करती हैं |
आपको मन की शांति के लिए ध्यान करना चाहिए. सुबह जल्दी उठकर योग और ध्यान दोनों ही करें।
सेहत को लेकर Process Food से दूरी बनाए रखें।
Students अपने फिल्ड में कुछ नया कर अपना Talent का लोहा मनवाएंगे। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स की कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे कठिन मामलो में समस्या आएगी।
Laziness And Team Work की कमी के चलते मार्केट में आपके product की graph down रहेगी।
ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, फूड डिलीवरी कैटरिंग बिजनस कुरियर सर्विस, मोबाइल फूड ट्रक, इंटीरियर डिजाइनिंग, मार्केट रिसर्च सर्विसेज, स्पोर्टस कोचिंग Partnership के Business में अलगाव का बीज फूट सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके गलतफहमिया दूर कर लें।
वर्कस्पेस पर आप अपने कार्यों को गपशप में लगे रहने के कारण timely नहीं कर पाएंगे।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए विहेवियर से परेशान रहेंगे।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती हैं।
दाम्पत्य जीवन में प्यार की अहमियत को समझते हुए पूरे सामंजस्य के साथ जीवन का सफर जारी नहीं रख सकेंगे।
जो लोग अक्सर दूसरों के लिए Negative बातें करते हैं. उनसे दूरी बना कर चलना चाहिए अन्यथा वह आपके स्वभाव को भी नकारात्मक प्रवृत्ति का कर सकते हैं।
M.Sc. BCA, B.Com, BA, LLB, Students को अगर अपने Career में सफल होना है, तो study में जी जान लगानी होगी।
ड्राइविंग करते समय निंद की जपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती हैं।
Comments
Post a Comment