AAJ KA RASHIFAL 24 Nov .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।।श्री गणेशाय नमः ।।
24 नवम्बर रविवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज रात्रि 10:20 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 10:17 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि, योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय चोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02.00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में आ रही problem को दूर करते हुए आप अपने बिजनस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे Businessman को निवेशकों से सहायता मिल सकती है, साथ ही सटीक बिजनेस प्लान के चलते वह अपने Business को पुनः पटरी पर ला सकेंगे।
वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे।
Employed Person Office में Co-Workers के कार्य पर नज़र रखें उन्हें किसी कार्य में कठिनाई हो तो उनका Guidance करना भी आपका दायित्व है ।
आप ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें. बल्कि कुछ Creative करें जिससे Career में आप आगे बढ सके ।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा।
संडे को लेकर फैमिली के पेंडिंग कार्य को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे।
सामाजिक स्तर पर Positive attitude आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में convert कर देगा ।
Students पर Parents के द्वारा Study के लिए Pressure नही किया जाएगा जिससे वो Tension Free होकर अपनी Study पर ध्यान देंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है।
बिजनस में किसी भी प्रकार के investment से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले इसके बाद ही investment करें।
बात करें Businessman की तो उनके Product and Service Down होने से आर्थिक दृष्टि से Ups-Down वाला रहेगा, जिसे लेकर आपको परेशान होने से बचना है।
वर्कस्पेस पर बेकार की activity से आप अपना और ऑफिस का टाइम वेस्ट करेंगे।
Employed Person को महत्वपूर्ण कागजात फाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव एवं कंप्यूटर आदि सभी प्रकार से डाटा सिक्योरिटी पर फोकस करना होगा।
Social Level पर किसी बात को लेकर आप थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे।
Exam Fear and Exam dates को लेकर competitive Students परेशान रहेंगे।
फॅमिली मेम्बर के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे। "जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
संडे होने के बावजूद भी Suddenly न चाहते हुए भी officially traveling करनी पड़ सकती हैं ।
अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण होगा. तीखी वाणी के चलते चाचा व ताऊ से कहा सुनी होने की आशंका है।
Love and मैरिड life में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे साहस व करेंज में होगी वृद्धि ।।
आर्युवेदिक, होम्योपैथी यूनानी फार्मा एंड सर्जिकल बिजनस में बुद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी।
Businessman कानूनी तौर पर अलर्ट रहें इसलिए किसी भी Deal को Final करने से पहले जांच पड़ताल करना न भूले।
वर्कस्पेस पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
Employed Person को Office में बड़े हो या छोटे जो भी आपको अच्छी बातें बताएं उसको ग्रहण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
आपकी फैमिली आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा. कुछ समय तो अपनी फैमिली के साथ संडे के दिन को बिताए।
Love and life partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बितेगा।
आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे। चिंता चिता समान है. इसलिए चिंता नहीं चिंतन कीजिए।
भागदौड़ ज्यादा रहेंगी सेहत को लेकर अलर्ट रहें।
संडे का आनंद लेने के लिए किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
शाम के बाद का समय घर परिवार के साथ व्यतीत करें बच्चों के साथ गेम खेलें इससे उनका तो मनोरंजन होगा ही साथ ही आप भी फ्रेश महसूस करेंगे ।
Students, Artist and Sports Person के लिए समय उपयुक्त है. और आपको काफी सफलता मिलेगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।
बिजनस में सभी परिस्थितियों में शांत बने रहने की कला से आप अपने बिजनस को आगे बढाने में सफल होंगे।
Content Marketing Team के Support से अपने Business को Online करके Businessman Market से Suddenly Boom लाने में सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर कुछ चुनौतियाँ आने से आपको लाइन पटरी से नीचे उतर सकती है। चुनौतियां सबक है जिंदगी का इनसे मजबूर नहीं मजबुत बने |
Job and Study के सिलसिले में घर से दूर रहने वाले लोगों की घर वापसी की Planning बन सकती है।
Students study पर concentrate करके ही अपने Future Secure कर पाएंगे।
सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर अलर्ट रहें।
Officially traveling में सीनिसर्य की हेल्प मिलेगी।
आपके लिए कुछ नये विचारों को मोड़ देने का समय आ गया है, समय अनुकूल होने से पूर्व योजनाओं को लागू कर सकते हैं।
Love and married life में संबंधों में मधुरता आएगी।
संडे का दिन फैमिली का साथ आपके दिन भर की थकान को दूर कर देगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढेगा।
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनस में पाजिटिव थिंकिंग और टेक्नॉलोजी से आप अच्छा खासा profit कमाएंगे।
पत्नी के नाम से किया गया निवेश व्यापारी वर्ग को मुनाफा दिलाने में मदद करेगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके स्टेट्स की चर्चा होगी।
वर्कलॉड बढने से वर्कस्पेस पर आपकी चिंता बढ़ेगी।
Employed Person को अपने Senior and Co-Workers को प्रसन्न रखना है, उनके आदेशों को प्राथमिकता दे और तत्काल कार्य करें।
सेहत के मामले में पक्ष मजबूत होगा।
Love and मैरिड life में पार्टनर की हेल्प से आपके कार्य को टाइमली कम्पलिट होंगे।
फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा।
संडे को घूमने की प्लानिंग बनाएंगे।
आप खाली समय में अच्छी किताब पढे और यदि किताब पढ़ने में रुचि नहीं है, तो कुछ रचनात्मक कार्यों को करने पर जोर दें।
General and Competitive Students के लिए दिन बेहतर रहेगा उनकी कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।
Fashion boutique business में finance related problem face करनी पड़ेगी।
बात करें Businessman की तो आय से ज्यादा धन खर्च होने की संभावना बन रही है, क्योंकि Employee Salary बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर बैक बाइटिंग न करें और बैक बाइटिंग करने वालों से दूरियां बनाकर रखें।
Employed Person Active होकर Career पर ध्यान दें यदि सजगता के साथ काम करेंगे तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकेगा।"
फॅमिली में किसी बुजुर्ग की हेल्थ में गिरावट आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।
आपका मन और बुद्धि दोनों का तालमेल आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा, इसे सही दिशा में खर्च करें।
Students के Self Confidence Down होने से वो अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिससे वो आलसी हो जाएंगे। जो आलसी होते हैं उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है।
Social Level पुर समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा।
Love and married life में 3rd person की entry आपकी परेशानियां बढा सकता है।
Officially छोटे ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बना सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
इंटिरियर डेकोरोशन विजनस में patience रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा। "विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशिलता ही सच्च पुरुष के लक्षण है
कठिन परिश्रम उन्नति के द्वार खोलने में मुदद करेगा, Employed के साथ Businessman स्वयं भी मेहनत के लिए तैयार रहें।
Employed Person काम को आसान बनाने के लिए Senior Junior से लेकर Co- Workers तक के सभी लोगों से तालमेल बनाकर चलें।
Suddenly कुछ नये changes वर्कस्पेस पर हो सकते हैं. जो आपके लिए कुछ हद तक फैवर में रहेंगे।
Confidence level top पर होने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य पुर्णता की और बढ़ेंगे।
फैमिली में किसी की हेल्थ में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा |
Love and life partner के साथ मजाक और मस्ती के मुड़ में रहेंगे संडे का एन्जॉय करेंगे।
Marketing studies students के लिए दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और रिसर्च के लिए टाइम निकालना होगा।
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में परिवर्तन से लाभ होगा।
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Consultancy Service Business में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा।
Bank Balance में वृद्धि करने के लिए Businessman को मेहनत का स्तर ऊंचा करके रखना होगा, तभी आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
वर्कस्पेस पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। जिससे वर्कस्पेस पर आ रही बाधाएं दूर होगी।
Employed Person के सम्मान में यदि कमी आए तो धैर्य का परिचय दें. क्रोध बिल्कुल न करें।
Spiritual program की और मन झुकेगा।
Love and married life में किसी भी तरह की जल्दबाजी नही करें। आप उचित समय आने तक इंतजार करें।
शेयर बजार, मुनाफा बाजार में invest करने की planning फैमिली के साथ संडे के दिन बना सकते हैं।
Competitive students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी साथ ही अपनी Mental Health पर भी आपको ध्यान देना होगा ।
आप अपने Behavior में कुछ Changes महसूस करेंगे. अभी तक जिन बातों को लेकर बहुत परेशान थे एकदम से आप बेफ़िक अंदाज में नजर आएंगे। अचानक ही कोई ट्रेवलिंग हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेंगा भाग्य ।
विज़नस में Communication Skill Better होने से मार्केट में आपकी पकड़ मजबूत रहेंगी साथ ही कुछ नए आर्डर भी आपके हाथ लग सकते है।
Businessman Financ and Account Maintain करके रखें, जिससे आगे चलकर लाभ-हानि का आकलन करने में दिक्कत न हो।
वर्कस्प्रेस पर present में चल रहे किसी project को पूरा करके किसी नए project पर कार्य स्टार्ट कर सकते है।
Employed Person की सहयोगियों के साथ बेहतर Tuning काम को आसान और दिन को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
संडे के दिन फैमिली में किसी के साथ हो रही अनबन पर अब फूल स्टॉप लग सकता है।
Love and life partner से विडियो कॉलिंग से अपने दिल को बहलाते नजर आ सकते हैं।
Students किसी problem का solution easily कर लेंगें ।
नशे से संबंधित लत पड़ने की प्रबल आशंका बन रही है, अतः इस प्रकार के व्यक्ति व वातावरण से दूर रहने के प्रयास करें।
बात करें हेल्थ की तो उसमें सुधार होने से आपके कुछ आराम मिलेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में समस्या हो सकती है।
बिजनस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और रेगुलर वर्क से ही आप अपने बिजनस को ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे। बिना संघर्ष के कोई जिंदगी जिन्दगी नहीं Businessman के Deal को लेकर जो भी प्लानिंग थी उसके पूरा होने में कुछ संदेह लग रहा है।
वर्कस्पेस पर वर्क लॉड के साथ-साथ विरोधियों के सक्रिय होने से आप परेशान रहेंगे ।
Employed Person Crisis Management को लेकर तैयार रहें, हो सकता है कि Team Member Holiday पर चले जाएं ।
Love and life partner के emotion को समझते हुए ही व्यवहार करें। संडे के दिन को बर्बाद न करें।
सामाजिक स्तर पर कष्ट negative changes आपके लिए परेशानिया खड़ी कर सकते है।
फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड problem का सामना करना पड़ेगा।
संतान की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रहेंगे |
आपको प्रसन्नता खोजनी है, क्योंकि जीवन में सबसे जरूरी चीज़ खुशी है।
ऑन लाइन गेमिंग की लत के चलते स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लासेज़ पर ध्यान नही दे पाएंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आएगी तेजी।
सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से ड्राई फ्रुट्स बिजनस में आपके मुनाफा होगा।
यदि Business Partner Relative ही है तो खासतौर पर Account को लेकर Transparency रखें।
वर्कस्प्रेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पूरी हो सकती है।
Employed Person किसी की बुराई न करें क्योंकि Officially षड्यंत्र काफ़ी तेज़ी से चल रहे हैं।
फैमिली में आपका behavior आपकी लाइफ में चेंजेंज लाएगा,आपके behavior में बदलाव सभी को चकित कर
सकता है।
डायबिटीज रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Students के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों की वजह से हर जगह आपकी ही वाह-वाही होगी।
आप क्रोध में आकर Partner या Best Friend को कुछ अपशब्द बोल सकते हैं, यदि ऐसा हो जाता है तो माफी मांगने में देर न करें।
Love and married life में आ रही problem का solution पार्टनर चुटकियों में कर देगा ।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
ट्रेवल एजेंसी ज्वेलरी फेशन, हैंडीक्राफ्ट, व्यूटी पॉलर बिजनस में किए गए हार्ड वर्क का आपको positive result मिलेगा
वर्कस्पेंस पर टीमवर्क और अपने टेलेंट से किसी project को complete करने में सफल होंगे।
Employed Person को नजरिए में बदलाव लाने चाहिए, क्योंकि बातों को एक ही पहलू से देखने पर चीजें कम स्पष्ट होंगी।
सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्यों में ग्रोथ लाने के लिए positive thinking से नए options आपके हाथ लगेंगे।
Defense, Bank, Railway, UPSC and SSC Competitive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को और ज्यादा प्रयास करने होंगे। क्योंकि कठिन प्ररिश्रम से ही आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे। कड़ी मेहनत ही सफलता का सूत्र है ।..
आप में उत्साह को मुख्य शस्त्र बनाते हुए नकारात्मक विचारों को पीछे धकेल और विजय का पताका फहराए |
फैमिली में किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा।
Love and मैरिड life में पार्टनर को घर के कुछ रचनात्मक कार्य में सफलता मिलेगी। संडे का सही यूज होगा।
Comments
Post a Comment