22 जनवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा पार्टनर के साथ बिजनस, केसी रहेगी संतान की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

22 जनवरी षनिवार 

नमस्कार दर्शको!

22 जनवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा पार्टनर के साथ बिजनस, केसी रहेगी संतान की पढाई, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में शनि से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने का विशेष उपाय। तो 22 जनवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।  


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- शनि से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने का विशेष उपाय।


अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है। 

मुफ़्त में मिलने वाली चीज अनमोल होती है, लेकिन लोग उसकी कीमत नहीं समझ पाते, क्योंकि लोग उसकी कीमत लगा लेते है। एक राजा जिसको मूर्तियों का बहुत शौक था, उसके राजमहल में बेहतरीन कारीगरों की बनाई बहुत सारी मूर्तियां थी। लेकिन उनमें से तीन  मूर्तियां राजा को बहुत प्रिय थी, मूर्तियों की देखभाल के लिए उसने एक सेवक को रखा था। एक दिन मूर्तियों की सफाई करते समय उन तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति सेवक से गिर कर टूट गई। जब राजा को यह बात पता चली तो वह आग बबूला हो गया। उसने तुरन्त सेवक को मृत्युदंड दे दिया जैसे ही सेवक को पता चला की उसको मृत्युदंड दे दिया उसने बाकी दोनांे बेषकीमती मूर्तियां भी तोड़ डाली। राजा सेवक के इस काम से बहुत आष्चर्यचकित हुआ, उसने सेवक को बुलाकर बाकी की दोनों मूर्तियों को तोड़नें का कारण पूछा, इस पर सेवक बोला, महाराज मूर्तियां तो मिट्टी की थीं। कभी ना कभी तो वे टूटती ही, यदि मेरे बाद किसी सेवक के हाथ से टूटती तो उसे भी मृत्युदंड मिलता। मुझे तो यह दंड मिल ही चुका है, इसलिए दूसरें सेवकों की जान बचाने के लिए मैंने वे मूर्तियां भी तोड़ डाली। सेवक की बाते सुनकर राजा की आंखे खुल गई और उन्होनें सेवक को क्षमा कर दिया।

सीख- कभी-कभी हम वस्तुओं को इतना ज्यादा प्रेम करने लगते है की उनके आगे इन्सानों को कम महत्व देते है, जबकी यह इन्सानियत के खिलाफ है, वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यांे न हो, वह मानव और मानव के जीवन से बड़कर नहीं हो सकती।

.................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है। 

अहंकार के अंधे इंसान का न तो अपनी गलतीयां दिखती है और न ही दूसरांे में अच्छी बातें। एक बार महात्मा बुद्ध के पास एक सेठ आए और साथ में ढे़रों सामग्रीया, उपहार स्वरुप लाए। वहां बैठे सारे लोग वाह-वाह करने लगे। सेठ का तो सर गर्व से तना जा रहा था। थोड़ी देर बाद महात्मा बुद्ध के साथ वार्तालाप शुरु हुआ तो सेठ ने बताया की इस नगर की आधी संख्या चिकित्सालयों और विद्यालयांे और अनाथालयों का निर्माण मैंने ही कराया है। आप जिस सिंघासन पर बैठे है वह भी मैंने ही बनाया है। सेठ अपनी बात करके जब जाने की आज्ञा चाही तो महात्मा बुद्ध बोले, जो कुछ साथ लाए थे वो सब यहां छोड़ कर जाओ सेठ जी चकित होकर बोले प्रभु मैने तो सब कुछ आपके समक्ष अर्पित कर दिया है महात्मा बुद्ध बोले नहीं तुम जिस अहंकार के साथ आए थे उसी के साथ वापस जा रहे होे यह संसारिक वस्तुए मेरे किसी भी काम कि नहीं है अपना अहंकार यहा त्याग कर जाओ यही मेरे लिए बडा उपहार होगा महात्मा बुद्ध का यह कथन सुनकर सेठ जी उनके चरणांे में मस्तक हो गए भीतर समाया हुआ सारा अहंकार आंसू बनकर महात्मा बुद्ध के चरणों को धो रहा था।

सीख - धन का अहंकार रखने वाले हमेषा इस बात का ध्यान रखें, पैसा कुछ भी हो सकता है, बहुत कुछ हो सकता है, लेकिन सब कुछ नहीं हो सकता।


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 22 जनवरी षनिवार का राशिफल। 


 28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।


पंचाग-

आज सुबह 09ः14 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10ः37 तक  पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, शोभन योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 04ः47 के बाद कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।   


आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- शनि से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने का विशेष उपाय।


अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


मेष राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार।

ग्रहों गोचर आपके पक्ष में हैं। बिजनस के लिए गोल्डन समय रहेगा। हालांकि खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी। बिजनस में नई उपलब्धियां सामने आएंगी और आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे। कर्मचारियों और स्टाफ के साथ संबंधों में मधुरता रखना जरूरी है। नौकरी सेवारत व्यक्ति अपनी योग्यता और परिश्रम द्वारा कंपनी को फायदा देंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। नौकरी में ट्रांसफर की संभावना बन सकती है। आप अपने काम को लेकर बहुत खुश रहेंगे। जीवनसाथी को कोई महंगा गिफ्ट देकर सरप्राईज कर सकते है। पारिवारिक और निजी काम व्यवस्थित रूप से होते जाएंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग भी बना रहेगा। ैजनकमदजे ेजनकल को लेकर थोड़ा गंभीर हो सकते है। “षिक्षा में बड़ी ताकत होती है, आपके जीवन के सारे दुखों को खत्म करने का सामर्थ्य होता है।” कुछ दुविधा और परेशानी रहेगी। लेकिन साथ ही साथ हल भी मिलते रहेंगे। खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने से बिजनस में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यदि आपने कभी टैक्स चोरी की थी, तो आपको उसका नोटिस मिल सकता है। वर्कस्पेस पर बेवजह के कुछ खर्चे होंगे, जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी। इससे आपकी थोड़ी टेंशन बढ़ सकती है जिसका असर आपकी कार्यषैली पर दिखेगा। जीवनसाथी के व्यवहार को समझने में असुविधा होगी। आप अपनी सुख-सुविधाओं को लेकर ज्यादा पजेसिव रहेंगे और उन पर खर्च करेंगे। आपका कोई पुराना छुपा हुआ राज बाहर आ सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी कार्य करते समय सावधानी बरतें। तथा पेपर वगैरा व्यवस्थित रखें। ैचवतजे चमतेवद को कोच से तालमेल गड़बड़ा सकता है जिसका खामियाजा उन्हें टेªक प्रेक्ट्सि के दौरान भुगतना पड़ेगा। सेहत के मामले में दिन कमजोर है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

  

मिथुन राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी। 

बिजनस में उपलब्धियां सामने आएंगी। पूरी शिद्दत के साथ अपने काम पूरे करने में मेहनत करें। मार्केटिंग संबंधी कार्यों और संपर्क सूत्रों को मजबूत करने में भी समय दें। काम के सिलसिले में दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं।  ऑफिस में सकारात्मक माहौल रहेगा। मिश्रित परिणाम वाला दिन रहेगा। आप अपने परिवार की सुख सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। घर में एंटरटेनमेंट करेंगे। कहीं पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे। पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। “भाषाओं का अनुवाद हो सकता है, भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।” इससे घर परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर पूरी तरह से इंजॉय करेंगे। एसिडिटी और कब्ज की समस्या परेशान कर सकती है। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।  

बिजनस में मार्केटिंग से संबंधित कार्याें में कठिनाई महसूस करेंगे। बिजनस सफलता दायक रहेगा। बिजनस पार्टनर द्वारा आप पर किसी बात का दबाव डाला जा सकता है। आप कुछ बड़े लोगों से मिलेंगे। वर्क प्लेस पर किसी तरह की पार्टी करने का मौका मिलेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश हो जाएगा। अपनी इच्छा पूर्ति से दिल में खर्च की भावना रहेगी। काम से संबंधित और जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के साथ प्यार भरी बातें करेंगे और जीवन साथी कुछ काम की बातों से आपको लाभ पहुंचाने की कोशिश करेंगे। फिलहाल अभी जो जरूरी है, उन कामों में पर अधिक ध्यान दें। थकान और अपच की तकलीफ हो सकती है। ैजनकमदजे सिरियस होकर अपने फिल्ड में लगे रहेंगे। निर्णय लेते समय सोच-विचार करें। “अच्छा निर्णय लेना अनुभव से आता है, और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है।” परिस्थितियां जिस तरह से बदल रही है, खुद को भी उसी प्रकार से बदलना जरूरी होगा। सही गलत की तुलना में खुद का वक्त बर्बाद न करें। सेहत ठीक रहेगी। फिर भी चोट ना लगे। इसका ध्यान रखें।


सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।

बिजनस में दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आप कॉम्पिटिटर को मूर्ख बनाने में सफल भी होंगे। आप नए जोश के साथ हर काम को शुरू करेंगे। आप अपने ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से खूब बातें और प्यार भरा व्यवहार करेंगे, जिससे आपके संबंध सुधरेंगे। इसका आपको लाभ मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी। अचानक ही कोई असंभव कार्य संभव हो सकता है। सिर्फ उचित सोच विचार व आत्म निरीक्षण करने की जरूरत है। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा। ैजनकमदजे तिपमदके के साथ खूब बातें होंगी। मन खुश रहेगा। सेहत भी मजबूत रहेगी।


कन्या राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।    

अषुभ ग्रहों की स्थिति के चलते बिजनस में खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। खर्चे ज्यादा होंगे, जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं। बिजनस में सफलता पाने के लिए आपको स्वयं पर यकीन रखना होगा। अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। अनावश्यक खर्चों पर काबू रखना जरूरी है। नौकरीपेशा लोगों को काफी भागदौड़ और ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। जमीन ज्यादा से जुड़े मामलों में असफलता मिलेगी। “एक मिनट की सफलता वर्षों की असफलता की कीमत चुका देती है।” घर का माहौल बिगड़ा रहेगा। परिवार की किसी बात को लेकर आप और जीवन साथी के मध्य मतभेद हो सकता है। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। बेहतर होगा अपने कार्यों में ही व्यस्तता बनाकर रखें। ैचवतजे चमतेवद जतंबा पर चतंबजपबम के दौरान कुछ नया करने के चक्कर में चोटिल हो सकते है।


आज का गुरूमंत्र-  

शनि से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने का विशेष उपाय।

शनिवार 7 पराठे और बेंगन की सब्जी या चने की सब्जी और ऊँपर से थोड़े से काले तील शनि मंदिर के बाहर बैठे याचक को दे दें। ऐसा करने से शनि से संबंधित समस्याओं से कुछ हद तक छूटकारा मिलता है।

तुला राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ।

बिजनस का कोई भी फैसला लेने से पहले उससे संबंधित सही जानकारी जुटा लेना जरूरी है। ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी। बिजनस में आप अपने कस्टमर को उम्मीद से ज्यादा ऑफर देकर अपने बिजनस की ग्रोथ को बढ़ाने में कामयाबी हासिल करेंगे। वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान दें। आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। नौकरी के सिलसिले में दिन मजबूत है। लेकिन आप स्थान परिवर्तन हेतु अभी कोई भी प्रयास ना करें। मानसिक तनाव से बाहर निकलने से दिल में खुशी की भावना रहेगी। घर में कोई फंक्शन कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन खूबसूरत रहेगा। ैचवतजे चमतेवद की प्रतिभा व व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएगी। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी, जिससे आप हर खुशी का आनंद ले पाएंगे।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदशो पर चले।    

बिजनस में उचित व्यवस्था रहेगी। स्टाफ और कर्मचारियों की मदद से कोई काम नहीं रुकेगा। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, परंतु अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की भी जरूरत है। “अपना लक्ष्य निर्धारित करें और तब तक प्रयास करते रहे जब तक कि आप उस तक नहीं पहुंच पाते।” काम पर पूरा ध्यान रहेगा, जिससे आपको सफलता मिलेगी। बोलने में कड़वाहट रहेगी, लेकिन कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी के लिए दिन बहुत बढ़िया है। घर के कोई मेंबर मदद करने की इच्छा जताएगा। घर परिवार की स्थिति अभी आप के हक में नजर आएंगी। घरेलू खर्च भी करेंगे।  परिवार से प्राप्त हो रहे साथ की वजह से बड़ा काम पूरा हो सकता है। वैवाहिक जीवन स्थिर होने के बाद भी किसी न किसी बात की चिंता सताती रहेगी। ैजनकमदजे के मन में खुशी भी रहेगी और कोई इच्छा पूरी होने से दिल बाग बाग होगा। नींद ठीक से न होने की वजह से सेहत में बिगड़ सकती है।


धनु राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी। 

ग्रहों की स्थिति मानसिक तनाव से बाहर निकलने की ओर इशारा करती है। आप अपने बिजनस में पूरा ध्यान रखेंगे और अच्छा लाभ मिलेगा। सेहत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है, इसलिए थोड़ा सावधानी रखें। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। नौकरी पेशा लोगों को सावधानी से काम करना होगा। कोई गड़बड़ ना हो जाए, इनकम में बढ़ोतरी रहेगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा और रोमांस के अवसर मिलेंगे। स्टूडेंट्स को स्टडी में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। अनुभवी तथा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आप की विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। घर में मांगलिक कार्य आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। पिछले कुछ समय से रुका हुआ कोई कार्य संपन्न हो सकता है।

मकर राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।

ग्रहों की चाल आपको सतर्क कर रही है कि बिजनस में बेवजह के पैसे खर्च करने की आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। अपने खर्चे पर ध्यान दे। नहीं तो कर्जदार हो सकते हैं। फाइनेंस संबंधी कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही की वजह से समस्याएं बढ़ सकती हैं। वर्कस्पेस पर दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। काम की वजह से यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है, लेकिन जितनी अपेक्षा आप रख रहे हैं, उतना काम आसानी से नहीं होगा। यात्रा से संबंधित कोई निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन फिलहाल यात्रा के लिए समय योग्य नहीं है। सेहत का खास ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। हो सके तो यह यात्रा कुछ दिनों के लिए रद्द करना पड़ सकता है। तथा संबंधियों के साथ व्यर्थ के वाद विवाद से दूर ही रहे। ैजनकमदजे के परिस्थितियांे के हिसाब से मुष्किलों वाला दिन रहेगा। “मुष्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो कि जीतों तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।” दांत का दर्द परेशान कर सकता है। लापरवाही ना बरतें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता मनमुटाव।

व्यवसायिक स्थल पर कुछ चुनौतियां और रुकावटो को आप अपने आत्मविष्वास से दूर करने में सफल होंगे। इस वक्त धैर्य और संयम रखना ही उचित है। गुस्से और जल्दबाजी में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। दिन सामान्य रहेगा। वर्कस्पेस पर उच्च अधिकारियों और बॉस का सपोर्ट मिलने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। वरिष्ठ अधिकारियों से या अनुभवी व्यक्ति से प्राप्त हुए ज्ञान को अमल में लाने की वजह से बड़े काम को अंजाम तक पहुंचाना संभव होगा। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में बड़े ही रोमांटिक नजर आएंगे। आपका मन ज्ञान ध्यान में और कर्म की बातों में लगेगा। परिवारजनों के साथ कोई मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेगा। प्रेम प्रसंग में भी नजदीकियां आएंगी। ैजनकमदजे के लिए दिन फिल्ड में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत मजबूत रहने से कामों में सफलता मिलेगी। 


मीन राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।

बिजनस में आप अपनी जिम्मेदारियों को निभा लेंगे। “जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है, जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरमंद बनाता है।” दिन व्यस्तता वाला रहेगा। मीटिंग के सकारात्मक नतीजे हासिल होंगे। नौकरीपेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को ज्यादा सावधानी से करें। काम के सिलसिले में दिनमान बेहद मजबूत रहेगा। आपके काम की तारीफ भी होगी और आपको प्रोत्साहन भी मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी सी तनाव की स्थिति बन सकती है। सेहत भी बढ़िया रहेगी। जीवन में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर महसूस हो सकता है। अभी की परिस्थिति में जो भी सीख आपको प्राप्त हो रही है, केवल उस पर ध्यान बनाए रखें। फैमिली के किसी मेंबर द्वारा मोटीवेट करने से ैजनकमदजे का दिन बेस्ट रहेगा। सेहत में सुधार देखने के लिए वक्त लगेगा। छोटी-मोटी तकलीफ होती रहेगी।


एस्ट्रो ज्ञान

मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


तुला, वृश्चिक, धनु, कंुभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप हनुमान जी महाराज को चमेली का तेल और बूंदी के लडडू अर्पित करने से हनुमान जी की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है।


-समाप्त- 



Comments