FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL

FILE 1

Business & Wealth

1.Business Persons के लिए समय अनुकूल है और आपका हरेक decision सही proove हो सकता है।

2. Small business वालों को अच्छा profit पाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3. ये महीना आपके लिए एक lesson month proove होगा, जिससे आपको future business के लिए experience प्राप्त होगा

4.आपके नए start-up में partner का जुड़ना success पक्की करेगा।

5. Legal matters से बचने के लिए documentation up to date रखें।

6. Business में investment बहुत ही सोच समझकर किया जाना ज़रूरी है।

 

Job & Profession

1. Office या work place पर आपकी कोई छोटी सी भूल आपको नीचा देखने के लिए मजबूर कर सकती है।

2. Work place पर काम में आपका interest आपके काम को before time complete करवाएगा।

3. Work load का बढ़ना आपको और ज्यादा Profrssional बनाएगा, जो कि आपके golden future का मार्ग प्रशस्त करेगा।

4. Unemployed लोग नया job acquire कर लेंगे जो उनके living standard को ऊपर उठाएगा।

5.आपकी working style आपको high profile की ओर ले जा सकता है।

6. Professional level पर आपके decisions आपको औरों से आगे और अलग रखेंगे।

 

Family life , love life & relationship

1. आपका Social work और समाज के लिए आपकी deep thinking आपके social level को और ऊपर उठाएगी।

2. Business में wife की entry आपकी आपसी बॉन्डिंग को peak देगा।

3. Family business में पार्टनर के साथ नई relations और ज़्यादा मज़बूत होंगे।

4. Family members कई दिनों बाद साथ में कुछ खुशी भरा time spend कर सकेंगे।

5. नया life partner singles को double बना देगा।

6. किसी पुराने और टूटते रिश्ते में आप अपनी positivity से जान फूंकने में कामयाब हो जाएंगे।

 

Student & learner

1. Smart study students को success के नज़दीक ले कर जाएगी।

2.Students के लिए time appropriate है और ऐसे में उनके लिए digital medium plus point होगा।

3.Students की energy high level पर रहेगी जिससे वे लगन के साथ अपनी पढ़ाई करेंगे।

4. Conceptual study के साथ learners हर topic को सही समय पर कर पाएंगे।

5. Exams में मेहनत के मुताबिक result हासिल करने के लिए higher education से जुड़े students पूरी तरह concentrate कर पाएंगे।

6. Competitive level वाले students coaching class के ज़रिए अच्छी rank पाने के लिए मेहनत-मशक्कत करते दिखेंगे।

 

Health & Travel

1. कुछ health issues महीने की शुरुआत में ही आपको ढेर सकते हैं, aware रहिएगा।

2. Health के प्रति आपकी carelessness माह के सारे काम बिगाड़ सकती है।

3. Past का कोई travel plan इस महीने में आपको घूमने फिरने में मदद कर सकता है।

4. Daily Vitamins &  minerals आपको healthy और energetic रखने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं।

5. Friends के साथ बनाई travel planning successful हो सकती है लेकिन awareness का दामन थाम कर रखिएगा।

6. Official tour की possibility है जिससे आपका experience और working skills निखार पा सकेंगे।

------------------

FILE  2

FEBRUARY 2022MONTHLY RASHIFAL

Business & Wealth

1. आपका business idea आपके business profit की ओर ले जाएगा।

2. अपनी business marketing team को मज़बूत करने के लिए कुछ अहम कदम उठाएंगे।

3. कोरोना की वजह से लंबे समय से ठप रहे business को speed देने में अपना पूरा दमखम और दिमाग लगाते दिखेंगे।

4. नए Start-up के लिए आपको investee partner मिलने के पूरे chances हैं।

5.आपके Business parnter के साथ बढ़िया बॉन्डिंग business को ऊंची उड़ान दे सकती है।

6. Business expansion का सोच रहें हैं तो आप सही सिद्ध हो सकते हैं।

 

Job & Profession

1. Unemployed Persons अनुकूल और नई जॉब के चक्कर में part time job कहीं खो मत दीजिएगा।

5. अपनी skills develop करके के से आपके promotion के chances और बढ़िया हो सकते हैं।

6. Professional और perfection  होना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

4. Office में आपका working effort आपके impression को बढ़ाएगा।

5. Internal & external work में आपकी team दूसरों से आगे रहेगी।

6. Workload में इजाफे़ को आप अपने time management से अपने पूरे control में रख सकेंगे।

 

Family life , love life & relationship

1. Academics में आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

2. पुश्तेनी business में आपकी हमसफ़र आपको बड़ी success दिला सकता है।

3. Positive vibes से आपकी married life मज़बूत होगी।

4. Family life में परिवार के साथ खुशनुमा वक्त गुजा़र सकेंगे।

5. Singles को नया partner मिलेगा और life में ने experience होंगे।

6. लंबे समय से चल रही रिश्तों की खींचतान अब खत्म होने के आसार हैं।

 

Students & learners

1. Students Coaching class में अपने पूरे effort के साथ पढ़ते देखे जाएंगे।

2. Students के best results के लिए revision उतना ही ज़रूरी है जितना उनकी अच्छी सेहत के लिए nutritional diet

3. Competitive Exams की तैयारी कर रहे students को exam date के लिए इंतज़ार के बजाय preparation में जुटे रहना चाहिए।

4. Academic students अपने free time में online games में involve रहेंगे जबकि public speaking class या दूसरे options पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।

5. Higher Education में learners best perform  कर पाएंगे।

6. आप apply ज़रूर करें, आपको scholarship या दूसरे benefits मिल सकते हैं।

 

Health & Travel

1. Yoga & meditation present time में mind को positive रखने के लिए रामबाण है, इनमें सुबह-सुबह busy रहिए।

2. Small family trip पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं, लेकिन Corona protective protocol और guideline को follow करते हुए।

3. बहुत ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर जाने की आदत वैसे भी सही मानी जाती है, तफ़री और नफ़री परिवार को बर्बाद कर सकती है।

4. Cold & flu की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें।

5. Better health के लिए nutritional diet को follow करना अब शुरू कर दीजिए।

6. घर के बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे और इससे आप खुद संतुष्ट भी रह सकेंगे, ये आपके सेवाभाव को दर्शाता है।

-----------------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  3

 

Business & Wealth

1. Business में आपको Money Management पर ध्यान देने की ज़रूरत है

2. Business में नए investor Intrest दिखा सकते है और इस माह partnership में business शुरू करना ठीक ही लग रहा है।

3.Business करने वाले लोगों के लिए suitable time है, अपने business को Expand कर सकते हैं।

4.आपके Established business या new venture में growth की बढ़िया possibilities हैं।

5. Financially यह समय आपके लिए अच्छा कहा जा सकता है और आपकी wealth increase होगी।

6. नए startup idea & business को national  international लेवल पर पहचान दिलाने की आपकी पुरज़ोर कोशिश रहेगी।

 

Job & Profession

1. Office & Workplace में आपकी reputation impressive रहेगी।

2. आपका Self confidence बढेगा, जिससे आपकी authorities आपसे खुश रहेंगी।

3. आप अपने काम पर concentrate करेंगे और office politics से उचित दूरी बनाए रख सकेंगे।

4. Unemployed Persons को high status वाला जीवन सपना लगेगा पर हम आपको बता रहे हैं कि जल्दी ही आपके सपने सच होने को हैं, मेहनत से लगे रहिए।

5.आपके job profile में workload बढ़ने की संभावना प्रबल है।

6. Mind और मेहनत के साथ की गई task आपको success ज़रूर दिलाएगी।

 

Family life , love life & relationship

1. Life partner के साथ रिश्तों में आनंद रहेगा पर कहीं से कुछ जलने की बू सकती है, सतर्क रहिएगा।

2. कुलदेवी मां कुलदेवता की कृपा से कुटुंब में एकता का नया संचार होगा और सभी families मिलजुल के हर काम को करेंगी।

3. Singles को double होने की अच्छी संभावनाएं हैं, आपकी बड़ी सोच आपकी राह आसान करेगी।

4. Relationship को निभाने के मामले में आपका कोई सानी नहीं होगा।

5. Socially आपका परिवार सेवा के लिहाज़ से अपनी अलग ही चमक बिखेरेगा।

6. Social media पर आपकी activeness किसी बड़े family event को सुखद अंजाम तक पहुंचाएगी और आप यश के पात्र बनेंगे।

 

Students & learners

1. Faculty के साथ किसी बड़े project पर students बढ़िया performance दे सकेंगे।

2. Regular studies और बढ़िया fitness रखते हुए आप इस महीने कुछ बड़ा achieve कर सकेंगे।

3. Higher education से जुड़े students, अपने study targets को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

4. Positive result students को आगे के लिए morally boost up करने वाला रहेगा।

5. Learner अपनी skills को तराशने के साथ काम में perfection लाते नज़र आएंगे।

6. Mobile का miss use students & learners का enemy proove हो सकता है, control रखेंगे तो जीतेंगे।

 

Health & Travel

1. Mentally & physically fit & hit रहने की ओर आपका पूरा concentration पूरे महीने रहेगा।

2. कभी-कभार की laziness भी किसी छोटी समस्या को बढ़ा सकती है, alert रहना होगा।

3. Family & friends के साथ कोई trip plan करना चाहेंगे पर शायद मुकम्मल ना हो सके।

4. ग़ैर ज़रूरी Official tour को संभवतया इस माह टाल देना आपके लिए शुभ रहेगा।

5. आप आपके माता-पिता लम्बे समय से किसी   pilgrimage tour का सोच रहे हैं तो इस माह बात बनना मुश्किल ही लग रहा है।

6. Competition में शामिल होने के लिए candidates को पूरी awareness के साथ travel करना चाहिए।

------------------------------

 

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  4

Business & Wealth

1. लम्बे समय से रुका पैसा आपको वापस मिल सकता है।

2. आपके द्वारा किए गए investment में अच्छा return मिलेगा

3. Business में अधिक profit के लिए आप अपने खाली समय को market watch &  research में लगाएंगे।

4. February में आपके Business का turn over बढेगा जिससे पूरी team boost up होगी।

5. Smart working skills और approch आपको दूसरों से अलग बनाएगी।

6. आपके कुछ market competeter आपको परेशान कर सकते हैं, ज़रा सावधान रहिएगा।

 

Job & Profession

1. आपके seniors आपकी leadership quality से impress होंगे और आपके workspace पर आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

2. Boss द्वारा आपको कोई निकट भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

3. Workoholic और Professional तरीके से काम करेंगे जिससे आपकी working efficiency बढ़ेगी।

4. स्वसमाज के social leaders के साथ काम करने के अवसर से समाज की अग्रणी पंक्ति में शामिल हो सकते हैं।

5. Government और Private sector में बेरोज़गारों को इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

6. Promotion की संभावना तो थोड़ी कम है लेकिन आप job में अपने वर्ग में सबसे आगे ज़रूर रह सकते हैं।

 

Family Life ,Love Life & Relationship

1. Married life और Love life में थोड़े उतार चड़ाव सकते है, रिश्तों में ईमानदारी आपकी काफ़ी problems दूर कर सकती है।

2. Partner के views को बेहतरी से समझने की ज़रूरत है।

3. February के इस महीने में आपको Life partner मिल सकता है।

4. Relationship में bonding और happiness बढ़ाने के लिहाज़ से ये महीना अच्छा रहेगा।

5. family और friends का पूरा support आपके साथ होगा।

6. माता-पिता और परिवार के साथ बचपन की यादों को ताज़ा कर सकेंगे,, जिसमें पुराने photo albums, Marriage recordings वगैरह कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

 

Student & Learner

1. इस February में आप Co-curricular activities, Music , Acting , Games में भी कुछ खास करना चाहेंगे।

2. आप ये समझेंगे कि Extra Learning से Extra Earning भी आगे जीवन में संभव है

3. हालांकि priority आप अपनी पढ़ाई को ही देंगे।

4. लगातार mobile use करने से, Online Classes होने की वजह से आपकी आँखों पर कुछ बुरा असर पड़ सकता है।

5. चाह कर भी Higher Education में Student अपने Semester exam में उम्मीद से बेहतर perform नहीं कर पाएंगे।

6. पूरे dedication के साथ school education में Students अपना homework assigment समय से पूरा कर सकेंगे।

 

Health & Travel

1. आप health concious हैं और बेवजह की यात्रा से बखूबी बच ही जाएंगे।

2. Business purpose से आपको travel करना पड़ सकता है।

3. वैसे February में आपकी जो भी यात्रा होगी वो आपको देर-सवेर profit ही दिलाएगी।

3. February महीना आपके लिए एक fit & healthly month proove हो सकता है।

4. lifestyle पर ध्यान देते हुए हो सकता है कि इस महीने आप अपनी कोई पुरानी लत या नशा इस time spell में छोड़ देंगे।

5. अपनी physical और mental health के लिए आप yoga & meditation पर ज़ोर देंगे।

6. घर के बुज़ुर्गों पर medical investigation और treatment में आपका खर्च कुछ बढ़ सकता है।

-----------------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  5

Business & Wealth

1. अपने business में किसी भी तरह के Investment से पहले expert की सलाह से benefit में रहेंगे।

2. Entrepreneurs के लिए February 2022 में किया गया काम, future के लिहाज़ से शानदार proove हो सकता है।

3. Month के first half में Business में कुछ हद तक profit में loss संभव है, पर second half में आप संभाल लेंगे।

4. Innovative business techniques को अपना कर अपनी income को बढ़ा सकते हैं।

5. लघु एवं कुटीर उद्योग और दूसरे small Businesses करने वालों के लिए महीना अनुकूल है।

6. Business को online marketing से और निखारने की कवायद रंग ला सकती है।

 

Job & Profession

1. Profession में managemnet और marketing पर आपका पूरा concentration रहेगा।

2. Professional life workload आपको mental stress दे सकता है, काम को enjoy कीजिएगा।

3. Professional personal life को अलग अलग रखना आपके लिए हितकारी होगा।

4. Promotion का सपना है तो आपकी ये wish बहुत जल्द पूरी हो सकती है।

5. अच्छी जगह पर जॉब प्राप्त होने से Unemployed persons को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे।

6. जॉब में satisfaction रहेगा और आपकी authorities आपको support करेंगी।

 

Family life ,love life & Relationship

1. Love partner के साथ आप यादगार पल बिताएंगे

2. कुछ love birds को ब्रेकअप का सामना करना पड़ सकता है, patience रखकर आप प्यार बनाए रख सकते हैं।

3. आपका शादी का प्लान February के लिए टल सकता है।

4. अगर आप किसी को propose करना चाहते हैं तो February महीना अनुकूल नहीं रहेगा।

5. Overall Family life इस महीने ठीक ही रहेगी।

6. आपके लिए अपने परिवार की खुशहाली ज़िन्दगी का first target है।

 

Student & Learner

1. जो Student abroad में पढ़ना चाहते है तो आपके इंतजार की घड़ियां इस महीने ख़त्म नहीं होती दिख रही है।

2. Learners अपनी skills की बदौलत national international level पर अच्छा parform कर पाएंगे

3. अपनी hobby related videos youtube, facebook , instagram पर upload कर सकते हैं।

4. जो लोग Competitive Exams के लिए preparation में busy हैं, उनसे सक्सेस और खुशी दूर नहीं है।

5. Students exam की तैयारी में जुटे रहेंगे तो उनके लिए बढ़िया रहेगा।

6. Co curricular activities में Inter school level पर आपकी performance बढ़िया रह सकती है।

7. Painting, music, photography जैसी hobbies पर ध्यान देना आपके लिए रोज़गार का रस्ता भी खोल सकता है।

 

Health & Travel

1. बच्चों की सेहत पर ध्यान देते रह पाएंगे।

2. Meditation का सहारा लेकर आप अपने मानसिक तनाव को घटा सकते हैं।

3. Official tour में आपको दूसरे शहर को travel करना होगा।

4. वाहन चलाते समय सावधानी और सतर्कता बरतना आपके हित में रहेगा।

5. घर में बड़ों को जोड़ो में दर्द, डिमेंशिया या आँखों से related समस्या हो सकती है।

6. अपनी और सभी घरवालों की सेहत का आप पूरा ध्यान रख सकेंगे।

----------------------

 

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  6

Business & Wealth

1. Business में Personal Relationship से दूरी बनाएं रखना February में आपके लिए फा़यदेमंद रहेगा।

2.Start up और दूसरी business deals में legal awareness ज़रूर रखें अन्यथा मुंह की खानी पड़ सकती है।

3. Media, Medical, Marketing & Management  related business persons की इस माह चाँदी हो सकती है।

4. Family business में नया innovative change अच्छी growth दिला सकता है।

5. बड़े business वाले यदि अपने Employees को, team मानकर, दिल से उनको साथ जोड़े रखेंगे और उनकी सलाह लेते चलें तो February में संभवतया बड़ी सफलता पा सकते हैं।

6. आपकी team और perfect managerial skills आपको अगले तीन-चार माह गुज़रते-गुज़रते market king बना सकती है, बशर्ते काम दमदार हो।

 

Job & Profession

1. Job change का बहुत सोच समझ कर decision लें, क्योंकि फ़िलहाल कोई परेशानी नहीं चाहते हैं तो माफ़िक नहीं होगा।

2. Online marketing का सहारा income में उछाल लाने वाला सिद्ध हो सकता है।

3. इस महीने कुछ नए contacts बनेंगे जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं।

4. इस February में आप अपने office को professional workspace में change करेंगे तो काम के लिए असरदार माहौल बन सकता है।

5. Growth हो सकती है, आप कुछ कम margin पर काम करके देखें।

6. आपकी market watch और सकारात्मक सोच आपको सफल व्यापारी बना सकती है, ऐसे इस माह के योग बनते हैं।

 

Family Life , Love Life & Relationship

1. हमसफ़र के साथ Balanced relationship आपके सुखी जीवन के लिए अति आवश्यक element है।

2. Ego को आप बीच में मत आने देना तो दोस्तों के साथ आपकी bonding बढ़िया रहेगी।

3. February में Singles को life partner मिल सकता है

4. किसी नए, छोटे से,  प्यारे से मेहमान के घर में आने से परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा।

5. बालिग बच्चे आपके Stress level को किसी करतूत से बढ़ाने का काम कर सकते हैं, awareness ज़रूरी है।

6. घर के मुख्य मुद्दों में माता-पिता को involve रखें, परिवार में positive environment तो बना रहेगा ही साथ ही उनका आशीर्वाद भी पाएंगे।

7. जीवनसाथी को हर सुख-दु: में support करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए हितकारी होगा।

 

Student & Learner

1. Competition Exam की तैयारी कर रहे students 

का overconfidence उनका काम बिगाड़ सकता है।

2. Writing & learning skills पर मेहनत करके आप exams में अच्छा perform कर सकेंगे।

3. College या किसी course के enterance exam में success मिल सकती है बशर्ते आप तैयारी बढ़िया रखें।

4. Abroad में जो Students पढ़ रहे हैं वे यदि घर या अपने देश में ही placement चाहते हैं तो February उनके लिए ही है।

5. Exams में उम्मीद से बेहतर perform करेंगे और ये आपकी की हुई मेहनत का ही नतीजा होगी।

6. Higher education वाले students के लिए ये महीना थोड़ा मुश्किल है और उनको अपने project को पूरा करने में परेशानी हो सकती है।

 

Health & Travel

1. दुर्घटना से बचाव के लिए February में आपको Public transport use करना चाहिए, यदि ऑमिक्रॉन काबू में रहे, अन्यथा कोई और रास्ता निकालें।

2. Travel करते समय आप सभी सावधानियां बरतें।

3. February end तक कहीं business tour पर जाने के योग बन रहे हैं।

4. पुरानी बीमारी से निजात सुखद रहेगी, पर immunity बढ़ाने के नुस्खे आजमा लें, आप जल्दी ही फिर बीमार हो सकते हैं।

5. Yoga & meditation को आप अपनी life का हिस्सा बनाएंगे जिससे परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रेरणा मिल सकती है।

6. मन में example set करने की सोच के साथ Active & aware रहकर इस महीने आप अपनी fitness को up to mark रखेंगे।

------------------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  7

Business & Wealth

1. इस February में Business में नया funda अपनाकर आप Financial Condition में सुधार की कोशिश में रहेंगे, पर अपनी market reputation का ख़्याल ज़रूर रखिएगा।

2. आपके Business के लिए Research & Development team में एकजुटता का होना फा़यदेमंद साबित हो सकता है, देखिए, कंही कोई कमी तो नहीं है।

3. Small business करने वालों को उम्मीद से बढ़िया results मिलेंगे।

4. Company Capital में कमी के कारणों को जितना जल्दी ढूंढ सकें, तो ठीक होगा, "घाव को नासूर होते देर नहीं लगती।"

5. Business में सही-सही Expenditure को जानने के लिए अपनी fixed cost variable cost पर ध्यान दें।

6. Up to date marketing आपके business को ऊंचाई पर ले जा सकती है।

7. Market competeter आपके business को बढ़ने से रोकने के लिए, ईमान से नीचे गिर सकते हैं, सावधान रहें जनाब।

 

Job & Profession

1. इस फ़रवरी माह में बेरोज़गारों नई नौकरी मिलने के इंतज़ार की घड़ियां खत्म होंगी

2. यदि आपका aim Promotion है, तो उसके लिए आप office या Workplace पर performance को sound बनाइए।

3. आपका ईमानदारी भरा nature & work workplaceपर किसी कामचोर के दिल को जला सकता है, दोस्त आप तो सावधानी से अपने working profile में busy रहिए

4.  Confidence के साथ आपकी cool & calm personality आपको work place पर सबका चहेता बना देगी।

5. फ़िलहाल Job में ट्रांसफर तो possible नहीं है, for a slight change over अपनी profile में कुछ घटाकर कुछ नया जोड़ने की request आप अपनी authorities को कर सकते हैं।

6. आपके लिए February महीना सामान्य लग रहा है।

 

Family Life, Love Life & Relationship

1. परिवार में हंसी खुशी का माहौल एकदम से किसी कारण से disturb हो सकता है, पितृदोष निवारण ज़रूरी लग रहा है।

2. Stress level को घटाकर रखने के लिए family & friends का साथ हितकारी है।

3. इस February में यदि आप किसी को पंसद करते हैं और अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो बात बन सकती है।

4. घर मे बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाने से उनमें हमेशा के लिए अच्छे संस्कार develop हो सकते हैं।

5. आपका life partner आपके लिए क्या-क्या कर सकता है!? याद रखिए, ऐसी checking, रिश्ते में सदा-सर्वदा के लिए ज़हर फैलाने वाली होती है।

6. February में आपके माता-पिता के साथ आपकी और आपके हमसफ़र का रिश्ता मज़बूत रहेगा।

 

Student & Learner

1. School Exam की तैयारी करने वाले Students के लिए समय अनुकूल है, लगे रहिए।

2. Competetive exam का result आपके पक्ष में सकता है।

3. Higher Education Student अपने सेमेस्टर exam online देंगे जिससे उनके परीक्षा परिणाम जल्दी आएंगे अच्छे mark प्राप्त करेंगे।

4. आप किसी पर भी depend ना होकर self study पर ध्यान देंगे तो satisfaction & success दोनों पाएंगे।

5. कड़े परिश्रम की बदौलत अपने institute परिवार का नाम रोशन करेगे।

6. इस माह आपकी सफलता के chances बहुत High है, online national level exams, competitions में participate ज़रूर करें।

 

Health & Travel

1.  Business tour आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।

2. इस महीने यदि आप बीमार हो गए तो लम्बी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, aware रहिएगा।

3. Eyes का planned operation करवाने का सोच रहे है तो February ठीक रहेगा।

4. Minerals & Vitamins का ज्यादा से ज्यादा उपयोग आपकी health fit रखेंगे।

5. आप दोस्तों और परिजनों के साथ अपने शहर के आस-पास ही कहीं पिकनिक स्पॉट पर जाना चाहेंगे पर हो सकता है ऐसा ना कर पाएं।

6. February महीने में healthy रहेंगे और दूसरों को भी encourage करेंगे।

-----------------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  8

Business & Wealth

1. February आपके favour में है। Business में आपकी sales & service में सुधार होगा। इसमें आपके employees का योगदान सराहनीय रहेगा।

2. Business assests में इस महीने बढ़ोतरी संभव है, जिससे आपकी business market value बढ़ेगी

3. Wealthfull February innovative Planning के लिए आपका मन बढाएगा।

4. Publishing, printing, media, fashion जैसे businesses में खास profit के योग हैं।

5. इस माह contacts और contracts दोनों बढ़ेंगे जो अगले दो-तीन माह में आपके लिए financial boom ला सकता है।

6. New start-up में किया गया small investment big achievement की ओर ले जा सकता है।

 

Job & Profession

1. Unemployed Persons को बस, अपनी skills develop करने की ज़रूरत है, उससे या तो आपको job मिल जाएगी या हो सकता है आपका बढ़ा हुआ confidence आपसे, किसी कुटीर उद्योग की शुरुआत ही करा दे !

2. As a Free Lancer अपने सपनों को साकार करना इस महीने कोई आपसे सीखे।

3. Job में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके promotion का ज़रिया बनेंगे।

4. Network marketing, direct selling का सहारा income increase कर सकता है।

5. Profession में आपकी work quality seniors का मन मोहने के लिए काफ़ी है।

6. Workplace पर February में सबसे ज्यादा workoholic  हो सकता है आप ही रहें पर ऐसा ना हो कि इससे किसी साथी का ego hurt हो जाए।

 

Family Life , love Life and relationship

1. February में love life शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफ़ा में इज़ाफा होगा।

2. Family life अच्छी होने के कारण आपको mental peace मिलेगा।

3. Life partner के साथ सुकून भरा समय बीतेगा।

4. Family का full support, healthy atmosphere create करेगा।

5. इस माह आपके कुटुंब में कुछ misunderstanding के कारण आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, वस्तुस्थिति को धीरधरैया बनकर handle करना होगा।

6. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलना आधे काम को तो आरंभ से पहले ही पूरा कर देता है, इस February आज़मा के देख लीजिए।

 

Student & Learner

1. Candidates को Exams के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है, positivity के साथ पक्की preparation करते रहिए।

2. School Education वाले students online पढाई करते ही अधिक दिखेंगे, ये आजकल का ढर्रा भी है, बस online भटकाव से बच के चलें।

3. समय पर अपना project complete कर पाना कुछ मुश्किल रहेगा।

4 February के extra effort साल में बड़ी success के लिए वरदान बन सकते हैं।

5. Coaching classes, group discussion, library study, online conceptual videos वगैरह बहुत सारे  platforms है, जो आपके success पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं, ध्यान दीजिए।

6. पढ़ाई के बाद revision ज़रूर करें, confidence बढ़ने के साथ ही आपके अच्छे result की guarantee भी आपको मिलती रहेगी।

 

Health & Travel

1. पिछले महीने जनवरी में फैले corona के omicron version से आपको हर वक़्त घर में किसी के बीमार होने का डर सताएगा।

2. Physical health के साथ mental health पर ध्यान देना ऐसे माहौल में ज़्यादा ज़रूरी है।

3. Meditation से stress level में कम कर सकेंगे पर इसे आपको continue करना चाहिए।

4. स्वास्थ्य के मामले में Negative लोगों से दूर रहें और निंदक को near & dear बनाए रखिए जो आपको लापरवाही से बचाता रहेगा और फिर वैसे भी "निंदक निअरे राखिए, आंगन कुटी छवाय" का दोहा चरित्र संवारने में रामबाण है।

5. जहां तक February में Travelling की बात है तो किसी ज़रूरी कार्य के लिए आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है।

6. हो सकता इस माह Business के लिए किया गया travel आपके लिए success की सीढ़ी बन जाए।

------------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  9

Business & Wealth

1. Business capital में इज़ाफ़ा आपके confidence को भी बढ़ाने वाला होगा।

2. आपकी strategy और leadership आपके business growth में और निखार लाएगी।

3. आपकी Positive thinking और attitude आपके employees suit करेंगे और वे आपके हर decision को सही सिद्ध करने में जुटे रहेंगे।

4. Market competeter द्वारा की गई negative mouth publicity भी आपके brand पर कोई बुरा असर नही पड़ेगा।

5. Business में मिले profit का कुछ हिस्सा बीमारों और बेजुबानों की सेवा में खर्च करेंगे।

6. अचानक धनागम के योग हैं, business में ही लगाना ठीक रहेगा।

 

Job & Profession

1. February में Unemployed person को एक full time जॉब मिल सकता है।।

2. Job में promotion का सपना पूरा होने में थोड़ी परेशानी आएगी।

3. आपको आपके office में बड़ा offer मिल सकता है, नौकरी छोड़ने का ख़्याल छोड़ दीजिए।

4. जॉब में ज्यादा workload हो सकता है आपको थका दे, फिर भी काम में लगे रहेंगे।

5. Business की तरक्की के लिए और Extra income के लिए online marketing का सहारा ले सकते है।

 

Family life , love life & relationship

1. Married life के लिए समय अनुकूल है, आप दोनों मिलकर कुटुंब के लिए कुछ बड़ा काम कर सकेंगे।

2. इस माह हो सकता है किसी मामले में आपके decision का आपके परिवार वाले स्वागत की बजाय विरोध कर दें, धैर्य से पुनर्विचार करें।

3. चिंता को छोड़कर परिवार के साथ हल्का फुल्का वक्त बिताना इस माह सबसे ज्यादा खुशी देने वाला रहेगा।

4. आपको आपके किसी पुराने दोस्त की मदद करने का मौका मिल सकता है।

5. आपके love partner से relation bonding मजबूत होगी

6. अनुभवहीन Young couples के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती है, संयम बरतने की ज़रूरत रहेगी।

 

Student & Learner

1. School exams में आपको निश्चित सफलता मिलेगी बस आप अपनी मेहनत में कमी ना आने दे।

2. Competitive Education की online classes में आपका मन लगेगा, इस समय आपके पास इससे बढ़िया Option भी नही हैं।

3. Higher education में आपके घर-परिवार के साथ आपकी faculty आपका support करेंगी, जिस कारण आप जल्दी से हर project को कम्पलीट कर पाएंगे

4. Designing, engineering, computer line student's के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपको placement मिलेगा।

4. Students online किसी national level की प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकते हैं।

6. Syllabus cover करने के साथ motivational books & videos पढ़ना और देखना beneficial रहेगा।

 

Health & Travel

1. इस माह आपको blood pressure या lungs संबंधी रोग हो सकता है, सतर्क रहिएगा।

2. खान-पान का विशे ध्यान रखें।  Diet nutritional हो तो बहुत बढ़िया रहेगा।

3. Morning walk और सूर्य नमस्कार आपकी Physical & Mental Health के लिए best रहेंगे।

4. आप stress ना लें, इससे आपका शरीर बीमारियों का घर बन सकता है।

5. आपको profession और Business के लिए travel इस महीने बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो तो ही करें।

6. Travel करना अत्यावश्यक हो तो पूरी सतर्कता रखने में ज़रा भी कोताही ना बरतें।

----------------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  10

Business & Wealth

1. February में आपके अपनाए  innovative ideas आपके business को limelight में ला सकते हैं।

2. Business deals legally awareness के साथ करेंगे तो निश्चिंत होकर काम कर सकेंगे।

3. Busniess deals में professionalism बनाए रखने में कामयाब होंगे।

4. आपके business से आपकी wealth increase होने के शुभ योग। इस महीने बन रहे हैं।

5. अपने कर्मचारियों को appriciate करेंगे, ये आपकी perfect managerial qwality को दर्शाएगा।

6. February में आपके द्वारा किया गया investment आपके लिए future में fruitful रहेगा।

 

Job & Profession

1. इस February बड़ा job offer हो सकता है इसलिए Unemployed persons को कुछ skillful preparation कर लेनी चाहिए।

2. अपनी professional life में आपको अच्छा फ़ायदा मिल सकता है यदि इस February में आप नयाjob join करते हैं।

3. Job में transfer हो भी जाता है तो अभी फा़यदेमंद साबित हो सकता है

4. आप किसी भी Decision को लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर ले

5. Personal और Professional grooming and growth के लिए workspace पर पूरे staff के लिए किसी बड़े motivational speaker को invite करने की requestकी जा सकती है।

6. Seniors के साथ किसी topic पर आपकी बहस हो सकती है, patience से काम लेना ज़रूरी होगा।

 

Family Life , love Life & relationship

1. February में आपकी family life, fine and favorable रहेगी।

2. परिवार में प्रेम और एकता बनाए रख सकेंगे।

3. आपके कुटुंब में कुछ लोगों का प्रयास विरोधियों जैसा हो सकता है, आप सावधान रहें।

4. Married life में हो सकता है आपका partner शक़ की निगाह से देखे, याद रखिए, relation में transparency सुख-शांति बनाए रखती है।

5. आप भाई बहन के रिश्ते में मजबूती आएगी।

6. बच्चों और माता-पिता के साथ आपकी इस महीने "मन की बात" होगी।

 

Student & Learner

1. Students अपने exams में उम्मीद से बेहतर perform करेगे।

2. Learners को अपनी stream में इस महीने संभवतया कोई परेशानी नहीं होगी।

3. Competition Exam की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए February तैयारी के लिहाज़ से lucky और आगे रखने वाला साबित हो सकता है।

4.  Over-confidence आपका enemy बन सकता है, अपने आप ज़रा जांचते परखते रहें, दरअसल, confidence और over-confidence को divide करने वाली रेखा का कई बार पता ही नहीं चलता है

5. Current events और general knowledge पर concentration बनाए रखना competitive candidates को merit में ला सकता है।

6. Information technology, Media, Medical, Education stream students & learners के लिए February लक्ष्य की ओर ले जाने वाला month proove हो सकता है।

 

Health & Travel

1. इस राशि के लोग February 2022 में पूरे परिवार को fit & fine रखने का पूरा प्रयास करते देखे जाएंगे।

2. Health awareness आपको Mental stress से दूर रहने में मददगार सिद्ध हो सकती है।

3. माता-पिता की सेहत का ज़िम्मा आगे चलकर अपने कंधों पर उठाने की आपकी सोच आपको एक ईमानदार और नैतिक रूप से उत्कृष्ट संतान का दर्जा दिलवाएगा।

4. Immunity boosting Supplements का इस्तेमाल आपके और पूरे परिवार को healthy बनाए रख सकता है।

5.Personal reason या official reason कुछ भी हो, जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, travel avoid करें।

6. जनवरी 2022 में भी कोरोना का संकट मंडराया और अभी भी हालात उतने सामान्य नहीं है तो Travel के बजाय social media & mobile पर बातचीत से ही परिवारिक और दोस्तों के साथ संबंधो को ओर मज़बूत करें।

-----------------

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  11

Business & Wealth

1. February 2022  में manufacturing, real estate, online coaching,  reselling, store , digital marketing related business वालों का फ़ायदा औरों से ज़्यादा रह सकता है।

2. Business के expansion के बारे में सोच रहे है तो ढंग से market watch के बाद ही कोई निर्णय लें।

3. Income के मामले में जनवरी से कुछ अधिक profit के योग हैं।

4. इस माह आपको किसी business में अपने weaker section का पता लगाकर उसके strengthen में ज़ोर लगाना चाहिए।

5. Skill development पर ध्यान देकर आप काफ़ी फ़ायदा पा सकते हैं।

6. Current trends और techniques के साथ ही अपनी customer caring को बढ़ावा देना हितकारी होगा।

 

Job & Profession

1. Company से offer unemployed लोगों को तब मिलेगा जब आप अपनी जानकारी resume के माध्यम से companies को mail करेंगे। आलस्य और निराशा त्यागकर ही आप जीत सकते हैं।

2. Media, medical, engineering, education और police से जुड़े लोगों के लिए ये समय कुछ तनाव से भरा रहेगा।

3. Workplace पर आप दूसरोंसे अपेक्षा करने कि बजाय अपने behavior को polite और humble बनाए रखेंगे तो आपको positive environment ही मिलेगा, कर के देखिएगा।

4. अपनी filed को change करने से पहले एक दफ़ा और सोच लिजियेगा, जल्दबाजी में कोई जोखिम ना लें।

5. Project & task को time से पहले पूरा करने से आपसे आपके अधिकारी खुश रहेंगे।

6. बहुत संभव है कि इस February में आप अपने Professionalism के कारण सफलता और सम्मान पाएंगे।

 

Family Life , Love Life ,& Relationship

1. February Family life love life के लिहाज़ से fantastic महीना रहेगा।

2. Peaceful family life आपकी ज़िंदगी को satisfactory बनाएगी।

3 . आप अपने माता-पिता को सारे सुख देने की पुरज़ोर कोशिश करेंगे।

4. Disturbed Love life आपकी रातों की नींद उड़ा सकती है, ताना-बाना अच्छे से बिठाइए।

5. Extra marital affair आपके शादीशुदा जीवन में अग्नि प्रज्वलन का काम कर सकता है, बचना बेहतर है।

6. परिवार में ही किसी योग्य संतान के शानदार करियर से पूरे परिवार का सामाजिक कद बढेगा।

 

Student & learner

1. मेरिट में आकर नौकरी पाने के लिए competition exam की तैयारी करने वाले studnets ज्यादा से ज्यादा revision करेंगे तो अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।

2. Corona सभी कामों में बड़ा obstacle है। Academic level students को अपनी पढ़ाई निर्विघ्न घर पर रहते हुए भी करते रहना चाहिए।

3. अच्छे college में admission मिलना ही काफ़ी ना समझें, आपका प्रयास भरसक होना ज़रूरी है।

4. Hobbies, Vocational studies और Co-curricular activities को अभी से weightage देना शुरू कर दिजिए जिससे जल्द ही career option मिल सके।

5. Academics में हरेक leval की परीक्षा और प्रतियोगिता में ज़रूर शामिल होते रहें, आपकी भैंस कितने पानी में है, आपको पता चलता रहेगा।

6. Meditation का सहारा concentration को बढ़ाने के लिए ले सकते है।

7. Internet पढ़ाई के लिए ज़रूरी है, online games, chatting की तरफ divert होने से बचते चलें।

 

Health & travel

1. February में आपकी पुरानी बीमारी फिर से फन ऊंचा कर सकती है।

2. परिवार में किसी को बुखार सिरदर्द की शिकायत हो सकती है, चिकित्सकीय परामर्श समय पर आवश्यक रूप से लें।

3. हमेशा walking, exercise, yoga & meditation आपकी life को fit, fine, healthy और disciplined बना सकते हैं।

4. Travel में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

5. इस कोरोना काल में Travel करते समय कोई भी लापरवाही ना बरतें नुकसान हो सकता है।

6. Business के लिए किया गया ज़रूरी travel commission, commitment, contacts और contracts बढ़ा सकता है।

--------------------

 

FEBRUARY 2022 MONTHLY RASHIFAL FILE  12

Business & Wealth

1. February के अंत तक आपका business फिर से रफ़्तार पकड़ सकता है और पटरी पर लौट सकता है।

2. इस महीने में किए गए investment के future में आपको बढ़िया results मिल सकते हैं।

3. Market पर पकड़ और आपकी working strategy की चहुंओर प्रशंसा संभव है।

4. Mutual funds, share market वगैरह में ज्यादा interest इस माह ना लें तो ही बेहतर रहेगा।

5. पूरे व्यापार और Business expenses पर पैनी नज़र रखने के लिए best skills and knowledge वाला व्यक्ति हमेशा आपके साथ जुड़ा रहे तो जीत पक्की सम।

6. legally सारे मामलों में aware & strong रहकर आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं, नैतिक रूप से भी कानूनों के दायरे में रहकर चलना ही सही है।

 

Job & Profession

1.  Goverment job मिलने के आंशिक योग हैं लेकिन आपको प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकती है।

2. Promotion होना काम को और अधिक मेहनत से करने के लिए कटिबद्ध करता है।

3. skills upgardation career growth में सच्चा सहायक बन सकता है।

4. इस February में आपके अच्छे काम से एकबारगी पूरा staff खुश हो जाएगा, पर backbiting हो सकता है आपको ले डूबे।

5.  सरकारी कारिंदे Job में transfer करवा कर अपने गृह स्थान जाना चाहते है तो इस time आपका ये decision wrong proove हो सकता है।

6. Job में आपकी managerial skill आपको एक अच्छा team leader बना सकती है बशर्ते हश्र।

7. Team Leader quality के कारण आपके workspace पर आपको बड़ी जिम्मेदारी सौपी जा सकती है।

 

Family Life, Love Life & Relationship

1. February में कई ऐसे कई precious moments आएंगे जिन्हें आप Family के साथ सुकून के साथ बीता पाएंगे।

2. घर मे छोटे मोटे मन मुटाव से बात अधिक बिगड़ सकती है, सभंल कर चलिएगा।

3. इस माह आपकी love life में misunderstanding पूरी तरह से ख़त्म हो सकती है।

4. इस corona period में Young couples अपने पार्टनर और माता-पिता के साथ चलते सामंजस्य के साथ जुड़े रहेंगे।

5. रिश्ते में Balance और बिना ego की प्यारी-प्यारी बातें आपसी रिश्तों में सुख ला सकतें हैं।

6. आपके किसी अजीज़ दोस्त को life partner मिलना, उसके जीवन में दीपावली जैसी खुशियां ला सकता है, और आप इस से खुद की शादी मन भी बना सकते हैं।

 

Students & learners

1. Future oriented Coaching class में अपने पूरे effort के साथ पढ़ते देखे जाएंगे।

2. Students का अपने best results के लिए revision पर पूरा ध्यान रहेगा।

3. Exams की तैयारी कर रहे बेरोजगार students को exam date के लिए इंतज़ार के बजाय अच्छी तैयारी में लगे रहना चाहिए।

4. Academic students अपने free time में online games में involve रहेंगे जबकि public speaking class या दूसरे options पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।

5. Higher Education में students और learners best performance दे पाएंगे।

6. आपको scholarship या दूसरे benefits मिल सकते हैं, बस apply ज़रूर करना चाहिए।

 

Health & Travel

1. परिवार के बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे और इससे आप खुद संतुष्ट भी रह सकेंगे, ये आपके सेवाभाव को दर्शाता है।

2. February में कोई  Small family trip पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं, लेकिन Corona protective protocol और guideline को follow करते हुए।

3. बहुत ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर जाने की आदत वैसे भी सही मानी जाती है, तफ़री और नफ़री परिवार को बर्बाद कर सकती है।

4. Cold & flu की शिकायत रह सकती है आप तुरंत डॉक्टर से मिलें।

5. Better health के लिए dietician का बनाया diet chart को follow करना अब शुरू कर दीजिए।

6. Yoga & meditation present time में mind को positive रखने के लिए रामबाण है, इनमें सुबह-सुबह busy रहिए।


Comments