29 जनवरी का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसी रहेगी लव-लाईफ रिलेशनशिप, केसी रहेगी संतान की पढाई कोई तक्लिफ तो नहीं आऐगी, क्या होगा आपकी राशि का हाल? | SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL
।।श्रीगणेशाय नमः।।
29 जनवरी षनिवार
नमस्कार दर्शको!
29 जनवरी का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसी रहेगी लव-लाईफ रिलेशनशिप, केसी रहेगी संतान की पढाई कोई तक्लिफ तो नहीं आऐगी, क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में प्रोफेशन में सक्सेस पाने के लिए उपाय। तो 29 जनवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।
शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- प्रोफेशन में सक्सेस पाने के लिए करें यह उपाय।
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
एक व्यक्ति ने अगरबत्ति की दुकान खोली उसके पास कई तरीके की अगरबत्तियां थी। उसने दुकान के बाहर एक साइनबोर्ड लगाया ‘‘यहाँ सुगन्धित अगरबत्तियां मिलती है‘‘। दुकान काफी अच्छी चल रही थी तभी एक दिन एक ग्राहक उसकी दुकान पर आया और कहा, आपने जो बोर्ड लगा रखा है उसमें एक गलती है, भला अगरबत्ति सुगन्धित नहीं होगी तो क्या दुर्गंधीत होगी। उसकी बात को उचित मानते हुए दुकानदार ने बोर्ड से ‘‘सुगन्धित‘‘ शब्द मिटा दिया। अब बोर्ड इस प्रकार था ‘‘यहां अगरबत्तियां मिलती है‘‘ इसके कुछ दिनों के पश्चात् किसी दूसरे सज्जन ने कहा, आपके बोर्ड पर ‘यहाँ‘ शब्द क्यांे लिखा है। दुकान जब यही है तब ‘‘यहाँ‘‘ लिखना बेकार है। इस बात को भी सही मानकर दुकानदार ने बोर्ड हटाकर ‘‘यहाँ‘‘ वाला शब्द मिटा दिया। अब बोर्ड था ‘‘अगरबत्तियां मिलती है‘‘। फिर से उसको एक आदमी ने कहाँ, ‘‘अगरबत्ति मिलती है‘‘ का क्या मतलब, अगरबत्ति लिखना ही बहुत है। अंत में वह बोर्ड केवल एक शब्द के साथ ही रह गया। ‘‘अगरबत्ति‘‘, एक दिन एक षिक्षक ग्राहक बनकर आए और अपना ज्ञान देने लगे। दुकान जब मात्र ‘अगरबत्ति‘ की है तो इसका बोर्ड लगाने का क्या लाभ लोग तो देख कर ही समझ जाएंगे की यह अगरबत्ति की दुकान हैं इस प्रकार वह बोर्ड भी वहाँ से हठ गया। इस कारण दुकान की बीक्री भी मंद पड़ने लगी। और वह चितिंत रहने लगा। एक दिन उसका पुराना मित्र उसके पास आया काफी साल बाद वह मिल रहे थे। दुकानदार ने सारी बाते उसको बताई, मित्र ने सब कुछ ध्यान से देखा और कहा तुम बिलकुल ही मूर्ख हो इतनी बड़ी दुकान खोल ली और बाहर एक बोर्ड नहीं लगवा सकते थे, ‘‘यहां सुगन्धित अगरबत्तियां मिलती है‘‘ यह सुनकर दुकानदार को अपनी सारी गलती का पता चल गया।
सीख - आपको जीवन में हर कदम पर सुझाव देने वाले मिलेंगे जो की उस विषय में एक्सपर्ट नहीं होगे। हमें ऐसे लोगो की राय नहीं लेनी चाहिए, राय उसकी लो जो उस विषय में एक्सपर्ट हो।
..................
अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।
रामू एक चौकिदार था और रात में पहरे देने का काम किया करता था। रामू के बारे में ऐसी मान्यता थी कि वह जो भी सपना देखता वो सच हो जाता था। उसका मालिक व्यापार के सिलसिले से हर हफ्ते बस से यात्रा करता था। एक सुबह मालिक यात्रा पर जाने के लिए तैयारी कर रहा था। तभी रामू वहां पर पहुंचा और मालिक से बोला, कृपया आप दूसरे दिन व्यापार के सिलसिले में बाहर जाए। शायद आज बस में दुर्घटना हो सकती है। उस दिन मालिक ने अपनी यात्रा पर न जाने का फैसला किया और रामू ने जैसा कहा था ठीक वैसा ही हुआ बस एक पेड़ से जा टकराई। मालिक को जब इस बात का पता चला उसने रामू को फौरन बुलाया और उसे मुह मांगा इनाम दिया। साथ ही उसने रामू को नौकरी से निकाल दिया। क्या आप जानते है कि रामू को नौकरी से क्यों निकाला गया? क्योंकि रामू एक चौकिदार था और उसे रात में जागकर पहरा देने का काम करना होता था। लेकिन वह रात मंें सो जाता और सपने देखा करता था। वो अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहा था इसीलिए उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
सीख- हमें अपनी ज़िम्मेदारी को समझना होगा ईमानदारी के साथ अपना काम करते हुए आगे बढ़ना होगा, जब हम ज़िम्मेदारी उठाएंगे, तभी हम आगे बड़ पाएंगे। हर व्यक्ति जब अपनी ज़िम्मेदारी को समझेगा जब दूसरों पर गलतियां थोपना बंद करेगा। तभी हम और हमारा देष आगे बढे़गा।
नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 29 जनवरी षनिवार का राशिफल।
29 से 30 जनवरी बड़ौदा, अहमदाबाद।
पंचाग-
आज रात्रि 08ः37 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्याघात योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- प्रोफेशन में सक्सेस पाने के लिए करें यह उपाय।
अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।
मेष राशि
चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।
बिजनस में आपके भाग्य का सितारा भी बुलंद रहने से कम मेहनत में ही बहुत काम आप आसानी से निपटा लेंगे। व्यापार में आपको अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। काम के सिलसिले में मेहनत जरूर करें, अच्छे फल मिलेंगे। आपको कोई अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है। दिन आपके लिए सफलतादायक रहेगा। परिवार में चल रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाएंगे और काफी हद तक इस काम में कामयाब रहेंगे। वर्तमान परिस्थितियों पर विचार करके ही कोई निर्णय लेना लाभदायक रहेगा। ैजनकमदजे को पेरेंट्स और टिचर की बात बात सुननी पड़ेंगी, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
बिजनस में दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। योजनाओं को क्रियान्वित करने में दिक्कतें आएंगी। खर्च करते समय बजट को नजरअंदाज न करें, अन्यथा बाद में पछताना भी पड़ सकता है। आपकी इनकम बढ़ाने में भाग्य साथ नहीं देगा। वर्कस्पेस पर समय मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। परिवार के बुजुर्गों से किसी बात को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत गड़बड़ा सकती है। ैजनकमदजे को अपने फिल्ड में कुछ मुष्किलों का सामना करना पड़ सकता है। “सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुष्किल है।” किसी का बिगड़ा स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है।
बिजनस को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें। “एक निर्णय बदल देता है जीने का अंदाज आपका आपके अपनो का घर-संसार जल्दबाजी में नहीं सोच विचार कर ही पछताना ना पड़े ऐसा निर्णय करे सदा।” आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे और खुद के बारे में कुछ नया प्लान बनाएंगे। अपनी कुछ आदतों में बदलाव के बारे में सोचेंगे जिससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम के लिए लापरवाही न करें, वर्ना उच्चाधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। सहयोगियों और कर्मचारियों की मदद से जरूरत के अनुसार काम चलते रहेंगे। अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे और घरेलू खर्च करेंगे। ैजनकमदजे के लिए दिन सामान्य रहेगा। सेहत में कुछ बदलाव हो सकते है। जुकाम जैसी परेशानियां रहेंगी। घरेलू इलाज से ही आप स्वस्थ महसूस करेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे शत्रु करेगे परेशान।
शुभ ग्रहों के योग से बिजनस उन्नति शील रहेगा, बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होने से आपकी टेंषन कम होगी। काम से संबंधित बढ़ रहे तनाव को दूर करने के लिए काम से जुड़ी डेड लाइन पर अधिक ध्यान रखें। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। शाम के समय आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। ैचवतजे चमतेवद को अपने फिल्ड में विरोध का सामना करना पड़ेगा। आप अधिकतर समय एकांत में रहकर अपनी एकाग्रता को बढ़ाने की कोशिश करें। सर्दी की तकलीफ थोड़ी मात्रा में हो सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे संतान से मिलेगा सुख।
बिजनस मे सितारों की चाल आपके पक्ष में रहेगी लेकिन कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं। आप किसी चिंता में मग्न रहेंगे और इसलिए आपके जीवन में निराशा और सुस्ती रहेगी लेकिन दोपहर के बाद आपकी उर्जा वापस लौट आएगी और खर्चों में कमी होगी तथा चिंताएं कम होंगी। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। परिवार में चला आ रहा तनाव कम होगा। धर्म-कर्म और समाजसेवी कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी। कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। ैचवतजे चमतेवद का दिन सकारात्मक रहेगा। आपके स्वास्थ्य के सितारे किसी समस्या का संकेत नहीं दे रहे हैं। सेहत भी मजबूत रहेगी। “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का स्वयं ही लेखक होता है।”
कन्या राशि
चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत रहेगी सामान्य।
बिजनस में दिन आपके लिए हानिकार रहेगा, बड़े ऑडर आपकी किसी गलती के कारण आपके हाथ से निकल सकते है। खर्चों में तेजी बनी रहेगी। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे। “चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाय, वैद्य बेचारा क्या करें, कहां तक दवा लगाय।” इससे आपका स्वास्थ्य भी गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे। काम में रुकावट आने से मन दुःखी होगा और दोपहर बाद स्थितियां अधिक विपरीत हो जाएंगी और आपका मानसिक तनाव भी छूमंतर हो जाएगा। कोई नजदीकी दोस्त या रिश्तेदार ही आपकी मुसीबत का कारण बन सकते है। इसलिए खुद को अपने व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त रखें। ैजनकमदजे के लिए दिन सामान्य रहेगा। किसी बेस्ट फ्रेंड्स से मिलने का प्लान बन ही जाएगा।
आज का गुरूमंत्र-
प्रोफेशन में सक्सेस पाने के लिए करें यह उपाय।
सुबह की र्स्टाटिंग घर में भजन से करे। बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले, यह आदत घर के बच्चो को भी सिखाए। घर की महिला सभी को चंदन या अष्टगंध का तिलक करें। पांच प्रकार के अनाज पक्षियों को डालें। जिनके प्रोफेशन में दिक्कत आ रही है वो लोग स्वयं के हाथों से उत्तर दिषा में नीली बोतल में मनी प्लांट लगाकर रखें। संध्या समय में हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का पंचमुखी दीपक प्रज्वलित करके घर आकर परिवार के साथ परिवार के बड़े सदस्यों के चरण स्पर्श करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ परिवर्तन होंगे और आपके द्वारा लिए गए फैसले उचित साबित होंगे। अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करने से आपको बिजनस में अच्छा फायदा होगा। वर्कस्पेस पर किसी सहकर्मी से मनमुटाव की संभावना रहेगी। आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और अपने मन की सभी बातों को उनसे जाहिर करेंगे, जिससे रिश्ते में अपनेपन का एहसास होगा। उनके मन की भी बात जानने की कोशिश करें। ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे पर ग्रहों की कृपा रहने से उन्हें सफलता मिल सकती है। गैस और एसिडिटी जैसी हल्की-फुल्की समस्याएं हो सकती हैं। गरिष्ठ और तले-भुने खाने से परहेज करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले अटक सकते है।
यदि आप नया व्यापार करते हैं तो नतीजे सुखद मिलेंगे। बिजनस से संबंधित हर एक छोटी बात फिलहाल के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, इसलिए पूरा ध्यान बनाए रखने की जरूरत है। दिन अनुकूल रहेगा। कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी। परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी इनकम भी अच्छी रहेगी। “परिवार से बड़ा कोई धन नहीं है।” रिलेशनशिप से संबंधित बातें अपेक्षा के अनुसार स्थिर बनी रहेगी, लेकिन विवाह से संबंधित निर्णय आगे बढ़ने में वक्त लग सकता है। ैचवतजे चमतेवद स्वयं के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे। पेट दर्द की तकलीफ हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
व्यापार में दिन काफी फायदेमंद रहेगा। ग्रहों की स्थिति आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। दोपहर तक आप काफी आत्मविश्वास से भरपूर होकर काम करेंगे लेकिन दोपहर बाद कामों में कुछ दिक्कतें आएंगी। नौकरी के सिलसिले में दिन टेंषन फ्री गुजरेगा। बेवजह की बातों में आकर अपनी निजी जीवन को खराब करने से बचें। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा। कुछ समय बच्चों और पारिवारिक सदस्यों के साथ व्यतीत करने से कई समस्याओं का समाधान निकलेगा। “परिवार के बिना हर इंसान इस दुनियां में अकेला है।” ैजनकमदजे के अपने फिल्ड में किए गए प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे। आपकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं।
मकर राशि
चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
अशुभ ग्रहों के योग से बिजनस में कुछ बुरे नतीजे मिलेंगे जिससे आप दिन भर तनाव में रहेंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। काम के मामले में आपको अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे। आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न ना हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपको क्रिटिसाइज करेंगे। पड़ोसियों अथवा बाहरी व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का झगड़ा या कहासुनी जैसी बातों से दूर रहें। ैजनकमदजे को सितारे कुछ नया सिखाना चाहेंगे पर आप जिद के मारे कुछ नए प्लान पर अमल नहीं करेंगे। मांसपेषियों में झकड़न की समसस्या से आप परेषान रहेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे कतव्यों को पुरा करे।
व्यवसाय संबंधी रुकी हुई गतिविधियों में गति आएगी। भविष्य संबंधी गतिविधियों की योजनाएं बनेंगी, परंतु किसी भी रिस्क वाले कार्य में पैसा न लगाएं, नुकसान होने की आशंका है। नौकरी करने वाले लोग अपने लक्ष्य को किसी अधिकारी की मदद से हासिल करने में सक्षम रहेंगे। दिन अनुकूल रहने वाला है। आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और पूजा-पाठ के कामों में मन लगेगा। आपको मानसिक शांति महसूस होगी। छोटी-छोटी बात पर आपको गुस्सा भी आ सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। गृहस्थ जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी। ब्वउचमजपजपअम ेजनकमदजे को अच्छे नतीजे मिलेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा और व्यवस्थित दिनचर्या से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
मीन राशि
चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे होगे वक्रोहोलिक।
बिजनस में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे जिससे अच्छे नतीजों की प्राप्ति होगी। मार्केट से अटका धन प्राप्त हो सकता है। बिजनस में किसी भी प्रकार की भागीदारी फिलहाल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आपके द्वारा हुए गलत कार्य के कारण आपका समय बर्बाद हो सकता है। “आप अपना पैसा बर्बाद करें तो आप केवल पैसे खाएंगे, लेकिन अपना समय बर्बाद करके आप अपने जीवन का एक हिस्सा खो देंगे।” गृहस्थ जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत समय बिताएंगे। ैजनकमदजे के फिल्ड में आ रही दिक्कते कुछ कम होगी जिससे वो अपने स्टडी पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। सेहत को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है।
एस्ट्रो ज्ञान
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
तुला, वृश्चिक, धनु, कंुभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप काला उडद, काला तिल, श्री फल और सरसो के तेल का दिपक किसी भी शनि मन्दिर में दान करे।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment