7 September 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।। श्री गणेशाय नमः ।।

07 सितम्बर गुरुवार

* पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 04:15 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:25 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 11:13 के बाद मिथुन राशि मैं रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझाने का प्रयास करें।

बिजनस में आपके प्रॉडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट टीम नीव का पत्थर साबित होगी।

वज्र योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे। Love and married life में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल करना होगा। "कठोर वचन बुरा हैं, क्योंकि यह तन-मन को जला देता हैं, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।" हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर अर्लट रहें।

फैमिली के सहयोग से आपके रूके हुए कार्य कम्पलिट होंगे।

स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स चाहेंगे कि अपने प्रतिद्वन्दियों को पीछे किया जाए। Competitive exam students के हाथ सफलता लग सकती है।

फैमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है।


वृषभ राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक व एथुजियाजम में वृद्धि होगी ।

Construction, Building Material business में किसी बड़ी कम्पनी का ऑडर मिलने से आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

बिजनस में आपकी ऊर्जा और समय बहुत सही ढंग से खर्च होंगे।

जॉब में देर शाम तक सारे काम ठीक हो सकेंगे। वर्कप्लेस पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी संतान संतुष्ट कर सकती है।

वर्कस्पेस पर पॉजिटिव थिंकिंग आपको सबसे आगे रखेंगी। सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के समान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मुल्यवान हो जाता है ।" सोशल लेवल पर डिफिकल टाइम में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे।

Love and married life किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।

फैमिली में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी।

Students को अपनी स्टडी पर कॉन्संट्रेशन को बरकरार बनाएं रखना होगा।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखें ।

मेहनत व डेडिकेशन के बाद भी आपको बिजनस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा । लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े सफल अवश्य होंगे।

Employed person के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा।

Love and life partner से किया गया कोई promise पूरा नहीं होने के पिछे आपका लेजीनेस रहेगा। आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता और न ही भविष्य ।"

फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का importance जरूरी होता है।

राजनीति से जुड़े लोगों की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है।

B.E Students को career को लेकर problem face करनी पड़ सकती है।


कर्क राशि

चन्द्रमा 11th.हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।

Business में सोच समझकर लिए गए financially decision बिजनस के लिए फायदेमंद रहेगा।

वर्कस्पेस पर आपकी activity आपको दुसरों में नज़र में ला सकती है।

Love and life partner की मदद से आपकी परेशानियां में कमी आएगी।

फैमिली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी।

Officially Traveling के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। "मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।"

Medical Student's का study में कम मन लगेगा। जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ नयापन लाए लाभ होगा।

Digital marketing business में अच्छी ग्रॉथ आपके हाथ लगेगी। साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना आउटलेट ऑपन करना चाहते है, तो सुबह 7.00 से 8. 00 और शाम 5:00 से 6.00 के मध्य करें ।

बिजनस ठीक चलेगा।

नौकरी में कानूनी अड़चन दूर होगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। वर्कप्लेस पर अपने विरोधी को आप जीतना चाहेंगे। सोचने मात्र से कुछ भी नहीं होना है, विरोधी को अपनी वर्किंग स्किल्स और स्ट्रेन्थ के ब्रह्मास्त्र से ही हरा सकेंगें।

वर्कस्पेस पर आपका helping hero nature सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा । Love and life partner के साथ बातचीत करते समय polite nature रखें।

फैमिली में आपकी सभी के साथ अंडरस्टेंडिंग बढ़ेगी ।

अगामी चुनावी को देखते हुए पॉलिटिक्ल लेवल पर धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।

Sports person अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।


कन्या राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने चमकेगा भाग्य |

Industrial business में New technology अपनाने से order को आप timely complete कर पाएंगे।

वर्कस्पेस पर illegal activity and laziness से दूरियां बनाएं रखें। "अलस्य कुतो विद्या, अविद्यस्य कुतो धनम् । अधनस्य कुतो मित्रं अमित्रस्य कुतः सुखमः । अर्थात्ः- आलसी को विद्या कहा, अनपढ़ मूर्ख को धन कहाँ निर्धन को मित्र कहाँ और अमित्र को सुख कहाँ । स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स अपने करियर में सफलता का सफर जारी रखने में सक्ष्म रहेंगे।

Love and married life में आपको सरप्राईज गिफ्ट मिल सकता है। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। सुखद दांपत्य से संतुष्ट रहेंगे। सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।


तुला राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे।

Hotel and motel business में कुछ loss का सामना करना पड़ेगा।

नौकरी व व्यापार को संभालने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। वर्कप्लेस पर आपको दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे। ऑनलाइन कार्य की कई जटिल समस्याओं को निपटा लेंगे।

वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर की गई over expectation आपके कार्य को बिगाड़ सकती है।

Traveling के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें।

फैमिली में financial unstable होने से आपका money management गड़बड़ा सकता है। “पैसा सबकुछ नहीं लेकिन सबकुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है।

Love and married life में आपका मन Unknown fear से ग्रसित रहेगा।

Competitive Students online study material के समझ में न आने से परेशान रहेंगे। सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे ।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएगी।

Cloths Business में बड़े प्रॉजेक्ट्स व क्लाइंट मिलने से आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।

बिजनस में ये दिन शांति से काम करने का है। कठिन परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का नाम ही जिन्दगी है ।

जॉब में अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। अपनी अच्छी फिटनेस से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं। वर्कप्लेस पर वातावरण काम के लिए सूटेबल रहेगा।

वर्कस्पेस बेक बाइटिंग और फालतु के कार्यों को अवेयर कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे । "चुगली करना उसका काम होता है, जो खुद किसी काम के नहीं होते हैं।"

Home loan की file approval हो सकती है।

Love and married life में आ रही परेशानियों का the end होगा।

बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए Students study में ढिलाई ना बरतें। Traveling में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।


धनु राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा। बिजनस का रेवेन्यू जनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें ।

बिजनस में आत्मविश्वास से काम लेंगे।

वर्कप्लेस पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे। ये अट्रेक्शन जारी रखने के लिए, अपनी पॉजिटिव अप्रोच और काम करने की पैनी धार बरकरार रखनी होगी। नौकरी में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।

वर्कस्पेस पर time management से आपके कार्य गति पकड़ेंगे। 'जब तक हम समय का प्रबंधन नहीं कर सकते, तब तक हम और कुछ नहीं संभाल सकते ।

अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।

फैमिली में चल रही प्लानिंग आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईयां देगी।

Competitive Students self analysis जरूर करें जिससे आप स्वयं की क्वालिटी को जान पाएंगे। स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स का उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा । ऑफिशियल ट्रेवलिंग के लिए शॉर्ट जर्नी करनी पड़ सकती है।


मकर राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ |

वज्र योग के बनने से Partnership Business में profit आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।

जॉब में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, पर कानून के दायरे में ही सारे कार्य करें।

वर्कस्पेस पर new projects में बॉस द्वारा आपका नाम suggest किया जाएगा।

फैमिली के साथ luxurious life जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है। Love and married life पीसफुल रहेगी।

समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी ।

स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। पर दोस्त, भाग्य के साथ मेहनत के फैक्टर को मजबूत आप खुद ही बना सकते हैं। Activity में Sports person batter performance दे पाएंगे।

ट्रेवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी। "स्वास्थ्य ही जीवन की हर खुशी का आधार है, वही लोग जिंदगी में सफल है जिन्हें खुद से प्यार है।"


कुंभ राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में कुछ समस्या हो सकती है।

Business को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर डिस्ट्रिब्यूटर एण्ड हॉलसेलर के साथ मीटिंग न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

वर्कप्लेस में सावधानी बरतने की जरूरत है। नौकरी में कोई आपत्तिजनक बातें कह सकता है। आपको उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए। बिजनस को चमकाने के लिए पहले से अधिक सचेत रहेंगे।

वर्कस्पेस पर future को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी। आप प्रयास निरंतर करते रहें ।

फैमिली में suddenly money problem face करनी पड़ सकती है।

Love and life partner की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती है। "जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहे की किसी का दिल दुखाने की ना हो ।

Students big decision को लेने से पहले अपने फैमिली, करियर काउसलिंग और सेल्फ एनालेसिस जरूर करें।

शरीर में न्यूट्रिशियन्स व विटामिन्स की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस व करेज बढ़ेगा।

वज्र योग के बनने से Business में financial related problem solve होने से आपका बिजनस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।

Love and life partner की feeling को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी। "भाषाओं का अनुवाद हो सकता हैं, भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।" फैमिली में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे।

स्टूडेंट्स आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स करियर बनाने के लिए जुटे रहेंगे। Students subjects की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे।

वर्कस्पेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।

Joint and muscular pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।


-समाप्त-



Comments