AAJ KA RASHIFAL | 19 September 2023 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
19 सितम्बर मंगलवार, गणेश चतुर्थी
* पंडित सुरेश श्रीमाली*
पंचांग -
आज दोपहर 01:45 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:48 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा- -केतु का ग्रहण दोष रहेगा । चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय हैं। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
Banking Sector में काम करने वाले लोगों की Promotion And Transfer की संभावना है, इसलिए नए माहौल में खुद को ढालने के लिए तैयार रहें।
पराक्रम योग के बनने से Businessman के लिए दिन मुनाफा कमाने वाला रहेगा । Sports Person जितना हो सके अपनी प्रतिभा का लोगों के सामने लाने का प्रयास करें, परिश्रम करके साधे गये लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
पारिवारिक रिश्तों को कमजोर न होने दें, जितना हो सके उन्हें समय देने की कोशिश करें और तालमेल बनाकर चलें।
Urine Infection परेशान कर सकता है, जिस कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है।
गणेश चतुर्थी पर - आप वक्रतुण्ड रूप में गणेश जी की आराधना करनी चाहिए और प्रसाद के रूप में बूंदी के मोदक, अनार, लाल गुलाब के पुष्प अर्पित करें। प्रतिदिन "ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करते हुए दूर्वा चढ़ाएं। इससे तुरंत ही जीवन में जो भी समस्या होगी उसका समाधान हो जाएगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर Co-Workers के साथ सहयोग बना रहेगा, उनके साथ से आप कई Responsibility को पूरा करने में सफल रहेंगे।
Logistic, Tour And Transport Business Person पैसे का लेनदेन सोच समझ कर करें, नुकसान होने की आशंका है। हालांकि पुराने अटकों पैसों की वापसी से आप प्रसन्न रहेंगे।
Students परिस्थितियों के अनुसार खुद को मुखर बनाए रखें, अन्यथा ज्यादा संकोची स्वभाव पीछे कर सकता है।
किसी विशेष बात को लेकर यदि परिवार के लोगों के साथ बैठक है तो सभी के समक्ष बात रखते हुए संतुलन का ध्यान रखना होगा।
स्वास्थ्य में दवा में अनियमितता नुकसान पहुंचा सकती है, दवा लेने में और Doctor के दिशा निर्देशों का पालन करने में किसी तरह की कोई कोताही न बरतें।
गणेश चतुर्थी पर - गणेशजी के शक्ति विनायक रूप की आराधना करना चाहिए और उन्हें भी गं या ॐ ह्रीं ग्रीं हीं मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपकर घी में मिश्री मिलाकर भोग लगाएं। निश्चित ही उन्हें सभी तरह की समस्याओं का समाधान मिलेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ ।
Workspace पर बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा, Co-Workers, Seniors And Boss सभी आपके कार्य की तारीफ करते नजर आएंगे।
Businessman ज्यादा लाभ कमाने की लालच में न आए. उधार पर सामान देने से बचे अन्यथा पैसे लंबे समय के लिए फंस सकता है, जिससे आपके आगे के काम रुक सकते हैं। New Generation को जो भी ज्ञान है, उसे लाभ कमाने के लिए अपने को मानसिक तौर पर मजबूती दिखानी चाहिए।
आर्थिक मदद की जरूरत पड़ने पर परिवार वाले ही सहयोग के लिए खड़े रहेंगे, उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।
गणेश चतुर्थी पर - गणेशजी की आराधना लक्ष्मी गणेश के रूप में करें। गणेशजी के लिए मूंग के लड्डू बनाएं और श्रीगणेशाय नमः या ॐ गं गणपतये नमः मंत्र की प्रतिदिन एक माला जपें ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
ग्रहण दोष के बनने से Office में आपकी चुनौतियां बढ़ सकती है, Staff कम होने से दूसरे का काम भी संभालना पड़ सकता है।
Business में बिना सोचे-समझे लिए गए निर्णय पछतावा का कारण बन सकते हैं, जो भी निर्णय लें वह घर के बड़े बुजुर्गों से विचार विमर्श करके ले तो ज्यादा अच्छा होगा ।
Students के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है, दोस्तों यारों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिल सकता है।
संतान की गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, वरना वह गलत संगत में पड़ सकते हैं।
सेहत को ठीक रखने के लिए दवा के साथ मानसिक चिंताओं से भी दूरी बना कर रखनी
होगी।
गणेश चतुर्थी पर - वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और उन्हें "ॐ वरदाय नमः या “ॐ वक्रतुण्डाय हूं की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए। पूजन के दौरान गणेशजी को सफेद चंदन लगाकर सफेद फूल चढ़ाएं।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।
Workspace पर Co-Workers के साथ Debate हो सकती है, जिससे Office का माहौल खराब हो सकता है।
पराक्रम योग के बनने से Medical, Pharmacy And Surgical Businessman के लिये समय अच्छा रहेगा, बड़ा आर्डर मिलने से लाभ भी बड़ा होने की संभावना है। Government Job की चाह रखने वाले Competitive Students को Competition की तैयारी में प्रोफेशनल ढंग से पढ़ाई करना जरूरी है।
सभी के साथ और सहयोग से घर में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए गठिया या हड्डी के रोगों की तकलीफ बढ़ने से सारा दिन परेशान रह सकते हैं।
गणेश चतुर्थी पर - लक्ष्मी गणेश रूप में गणेशजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और उन्हें लाल पुष्प चढ़ाकर मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। ॐ सुमंगलाये नमः मंत्र की एक नाला का जाप करना चाहिए जिससे सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे ।
Workspace पर Boss के समक्ष सोच समझकर ही तथ्यों को रखे, स्तरहीन तथ्यों को रखने पर इज्जत की किरकिरी हो सकती है।
Businessman को व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा, Network बढ़ने पर ही Business की उन्नति भी निर्भर है।
Sports Person का अनावश्यक ही इधर-उधर जाने का दिल करेगा, जो कि सिर्फ समय की बर्बादी ही है। आप अपने फिल्ड पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
Joint Family में रहने वाले लोग सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करें।
दांतों की समस्या बढ़ सकती है, समय - समय पर Dentist की सलाह अवश्य लें, जिससे परेशानी बड़ा रूप न ले सकें।
गणेश चतुर्थी पर - गणेशजी के लक्ष्मी गणेश रूप का ध्यान करना चाहिए। पूजन के दौरान दुर्वा के 21 जोड़े अर्पित कर ॐ चिंतामण्ये नमः मंत्र की एक नाला प्रतिदिन जपना चाहिए। इससे उनके जीवन की सभी तरह की चिंताएं मिट जाएंगी।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक विकास ।
Workspace पर कार्य के प्रति आपकी समझदारी और साहस का मेल आपको हर जगह सराहना दिलाएगा, सराहना तो मिलेगी ही इसके साथ ही आप सभी छोटों के रोल मॉडल भी बनेंगे ।
Business के काम से Businessman को शहर के बाहर भी जाना पड़ सकता है. आपका सारा दिन काम की भागदौड़ में ही बीतने वाला है।
Students जितना हो सके स्वयं को Fred Mind रखने की कोशिश करें, मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए ।
संतान की संगत पर ध्यान देना चाहिए उसके कौन कौन से दोस्त हैं, उनकी गतिविधियों पर भी नजर रहे।
सेहत को लेकर जो लोग पहले से Hospital में भर्ती हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा ।
गणेश चतुर्थी पर - वक्रतुण्ड रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और पूजा के दौरान गणेशजी को 5 नारियल का भोग लगाएं। तत्पश्चात्य एक माला ॐ वक्रतुण्डाय नमः मंत्र का जप करें। इससे उनकी जो भी समस्याएं होंगी वह भगवान गणेश जल्द ही दूर करेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हानि हो सकती है।
Workspace पर कार्य में सबसे आगे रहने की मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा । ग्रहण दोष के बनने से Business में Ups-Down की परिस्थितियाँ आने से दिन Businessman के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जाने वाला है।
New Generation अधिकांश समय पसंदीदा काम करने में दें, जिसमें उन्हें रस आता है। पसंदीदा कार्य करना उनके Career के लिए लाभदायक होगा।
Life Partner के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, जिस कारण पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस हो सकती है।
घर में छोटे बच्चे हैं तो उनके स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा, बच्चों की सेहत की अनदेखी ठीक नहीं है।
गणेश चतुर्थी पर - श्वेतार्क गणेश रूप की पूजा करनी चाहिए तथा पूजा में सिंदूर और लाल फूल अर्पित करना चाहिए। उस जातक के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं रहेगा जो ॐ नमो भगवते गजाननाय मंत्र की एक माला रोज जपेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।
Workspace पर आप अपने कार्यों को Timely Complete करने व उसकी समीक्षा दोनों बातों पर नजर रखें, अपनी तरफ से शिकायत की कोई गुंजाइश न रखें। Hotel, Motel, Bar And Restaurant Businessman Government Rules and Regulations का सख्ती से पालन करें, नियमों के विरूद्ध जाकर काम करने पर आपका License रद्द हो सकता है।
अभिभावकों को युवाओं की गलत हरकतों पर अंकुश लगाना होगा, वरना वह हाथ से निकल सकते हैं। परिवार में किसी खास से बहस की होने की संभावना है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।
व्यर्थ में न तो तनाव लें और न ही किसी को दें Doctor के परामर्श के बिना कोई दवा लेने से बचें, Allergy होने की संभावना है।
गणेश चतुर्थी पर - ऊ गं गणपते मंत्र का जप करना चाहिए। धनु राशि गुरु की राशि होती है अतः गणेशजी को पीले फूल चढ़ाकर बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। ऐसा करने से
जहां समस्याएं समाप्त होंगी वहीं मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी। लक्ष्मी गणेश रूप की पूजा करनी चाहिए।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में प्रमोशन मिलेगा।
Workspace पर यदि Team को Lead कर रहें हैं तो उन्हें अपनी Team पर भरोसा भी करना होगा, इसके साथ ही उन्हें Boost भी करते चलें। Team को Boost करने पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त हो सकेंगे।
पराक्रम योग के बनने से Businessman ने Market में यदि किसी को कर्ज दिया था तो उन्हें वापस मिल सकता है धन की वापसी से आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
New Generation अपने पुराने मित्रों के संपर्क में रहने की कोशिश करें। Phone कर उनका हाल चाल लेते रहें।
Family के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाते है, तो छोटे बच्चों को मीठा वितरण करें, इसके साथ ही किसी गरीब के लिए भोजन - पानी की व्यवस्था की भी कोशिश करें। Work Load की अधिकता आपके व्यवहार को चिड़चिड़ा बना सकती है। आपको ध्यान रखना होगा की Office And Business की उलझनों को घर पर हावी न होने दें। इसके साथ आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए।
गणेश चतुर्थी पर - शक्ति विनायक गणेश की आराधना करें। पूजन के दौरान गणेशजी को पान, सुपारी, इलायची व लौंग अर्पित करें और ॐ गं नमः मंत्र की एक माला रोज जपें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य |
Workspace पर Office के Important Mail Data सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें, लापरवाही के चलते Data Loss होने की संभावना है।
Businessman पैसे के लेनदेन में सतर्क रहें। साथ ही किसी नए बिजनस को धरातल पर लाने का मानस बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें । Students अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे, प्रखर बुद्धि का प्रयोग करके वह मुश्किल काम को भी आसानी से कर सकेंगे।
चर के सबसे उम्रदराज पुरुष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही उनकी जरूरतों का भी। उनका स्वास्थ्य कुछ नम हो सकता है।
Working Woman को अपनी सेहत के लिए थोड़ा Alert रहना चाहिए. Hemoglobin की कमी के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है।
गणेश चतुर्थी पर शक्ति विनायक गणेशजी की पूजा करना चाहिए और ॐ गण मुक्तये फट् मंत्र की एक माला रोज जपना चाहिए। इससे सभी तरह के कष्टों का निवारण होगा ।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से Workspace पर Work Load बढ़ जाने और कार्य के अलावा अन्य Responsibility भी आपके कंधों पर आ सकती है, जिस कारण काम का भार बढ़ सकता है।
Day Starting Business मंदा रहेगा।
कई बार असंभव बातों की ओर ध्यान टिक सकता है, ऐसे में आपको सलाह है कि धन और समय इस तरह के कार्यों में बर्बाद न करें।
सगे संबंधियों से मिलना-जुलना बना रहेगा, रिश्तेदारों से मिलने पर पुरानी यादें भी ताजा होंगी।
जिन लोगों को Migraine की समस्या रह चुकी है, वह लोग Alert रहें क्योंकि उनकी समस्या बढ़ सकती है।
गणेश चतुर्थी पर - हरिद्रा गणेश की पूजा करना चाहिए। ॐ गं गणपतये नमः या ऊ अंतरिक्षाय स्वाहा: मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए। शहद और केसर का भोग लगाएं।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment