AAJ KA RASHIFAL | 30 September 2023 Saturday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

30 सितम्बर शनिवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 12:22 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:08 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, ध्रुव योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा- राहु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत खुशनुमा

पराक्रम, गजकेसरी और ध्रुव योग के बनने से बिजनस में situation को अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे

वर्कस्पेस पर आपके कार्य की सभी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमंड में नहीं आएं। "बेच सको तो बेच कर दिखाओं इसे OLX पर एक रूपया भी नहीं मिलेगा, तब अहसास होगा, क्या फालतु चीज पाल रखी थी अब तक।"

Social Level पर रही problem को दूर करते हुए आप आगे बढ़ेंगे। धुल और डस्ट के कारण Eye Infection से आप परेशान रहेंगे

फैमिली के किसी बात को लेकर लंबी चर्चा हो सकती है।

Love and life partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है। जो स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ

Hotel, Motel And Restaurant Business में लापरवाही में लिए गए decision से आपको हानि का सामना करना पड़ेगा।

वर्कस्पेस पर स्वयं का कोई जरूरी कार्य होने के बावजुद भी आपको आपको ऑवरटाइम करना पड़ेगा

समाजिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ जाएंगे

सेहत को लेकर अर्लट हो जाएं प्रॉटिन और डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।

फैमिली में किसी खास से कुछ मनमुटाव हो सकता है जिससे आपका विकेंड खराब हो सकता है।

Love and life partner के इमोशन को समझने से विवाद हो सकता है।

Students को स्टडी में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें।

Dry fruits business में better profit प्राप्त करेंगे। बिजनस से रिलेटेड कोई नया कार्य करना चाह रहे है, तो आप अभी नहीं करें क्योंकि श्राद्ध पक्ष के होने से किसी प्रकार के नए कार्य नहीं किए जाते है

वर्कस्पेस पर पॉजिटिविटी से आपकी salary में बढ़ोतरी हो सकती है।

Social And Political Platform पर आपके रुके हुए काम धीरे-धीरे complete हो जाएंगे

ड्राइविंग करते समय अर्लट रहें, चोट लग सकती है।

विकेंड होने के बावजुद भी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा फिर भी उसे आप अच्छी तरह से युज करेंगे।

Love and life partner के साथ पुरानी यादें ताजा करके अपनी बॉडिंग को बेहतर बनाएंगे।

Exam result पक्ष में आने से Students की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे दादा नाना के आदर्शो पर चले

पराक्रम, गजकेसरी और ध्रुव योग के बनने से बिजनस में अचानक से पुराना धन प्राप्त हो सकता है।

वर्कस्पेस पर हाथ लगे हुए सुनहरे मौकों का भरपूर फायदा उठाएंगे।

समाजिक स्तर पर कुछ कार्यों में फैमिली का सहयोग मिलेगा।

High Blood Pressure की समस्या हो सकती है।

फैमिली में धार्मिक कार्यक्रम का माहौल बना रहेगा।

Love and life partner की बातों को समझने से relation strong होंगे।

Engineering students के hard work की वजह से उनके जीवन में कई सारे positive change होंगे।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा

ग्रॉसरी बिजनस में हार्ड वर्क करना पड़ेगा क्योंकि सफलता का कोई shortcut नहीं होता "सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करों।"

वर्कस्पेस पर आपको कार्य में सभी का support मिलेगा

Social Level पर अभी आपको अपने Expenditure पर लगाम लगाने की जरूरत है। विकेंड पर सेहत को लेकर सतर्क रहें। जंक फूड से दूरियां बनाएं रखें।

फैमिली में किसी कार्य को लेकर आप पर प्रेशर बनाया जा सकता है, जो आपके भविष्य के लिए होगा।

Love and married life में दिन रोमांच और रोमांस से भरा रहेगा।

Students career को लेकर जोश और उत्साह से भरे रहेंगे।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है अनबन

Dairy business में मेहनत के अनुसार result प्राप्त नहीं होगा, लेकिन आप हार माने आप अपने प्रयासों को जारी रखें सफलता आपको मिलेगी

वर्कस्पेस कोई नोटिस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

Politician के लिए अभी टाइम सही नहीं है धैर्य बनाएं रखें।

सेहत के मामले में आप आलस्य और थकान से परेशान रहेंगे

फैमिली में आपको अपने गुस्से पर control बनाए रखना होगा। "क्रोध और आंधी दोनों का तुफान एक जैसा शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ है

Love and married life में आपको सावधान रहना होगा आप झुठे ब्लेम लग सकते है।

Students के लिए आधा-अधुरा ज्ञान गले की फांस बन सकता है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है।

पराक्रम, गजकेसरी और ध्रुव योग के बनने से बिजनस में किए गए अथक प्रयासों से आप अपने बिजनस को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे।

Work Pressure के चलते Job changes का मन बन सकता है।

चुनावी महोल को देखते हुए Politician कुछ कार्यों को धरातल पर लाने के प्रयास में लग सकते है।

जोड़ो में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे

फैमिली के साथ Travel का Plan बन सकता है।

Love and married life में हुई किसी प्रकार की गलतफहमी दूर हो सकती है।

Competitive students को स्टडी के लिए ज्याद टाइम देना होगा।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।

ज्वैलरी बिजनस में कुछ चेंजेज करेंगे जो आपके और आपके बिजनस के लिए हितकर रहेगा। "जो चीज आपको चैलेंज करती है, वही आपको चैंज करती है।

वर्कस्पेस पर किसी खास द्वारा आपके कार्य की तारीफ की जा सकती है। लेकिन आपको इगों से बचना होगा।

मोटापे की समस्या से आप परेशान रहेंगे, जंक फूड से दूरी बनाएं रखें और नियमित व्यायाम करें।

इनकम के नए स्त्रोत मिलेंगे।

विकेंड होने के कारण Work Pressure के चलते आप फैमिली को Proper समय नहीं दे पाएंगे।

Love and life partner से छोटी-मोटी नोकझोंक हो सकती है।

Sports Person को उनके फिल्ड में सफलता हाथ लगेगी।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।

बिजनस में एक बेहतर टीम की जरूरत पड़ेगी

वर्कस्पेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ कार्य में लगे रहेंगे।

Social Level पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उसे करें

पैरों के दर्द से राहत महसुस होगी।

किसी खास को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।

Love and life partner के साथ डिनर पर जा सकते है।

Students को छोटी-छोटी problem face करनी पड़ सकती है। "बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है, इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान होते है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Business में किसी पार्टी का माल खराब होने से मार्केट में आपके पैसे अटक सकते है वर्कस्पेस पर आप अपनी योग्यता का सही तरीके से प्रदर्शन करें।

Politician सोशल लेवल पर आपको बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की advice लेना आपके लिए बेहतर रहेगा

डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे, खान-पान का ध्यान रखें।

फैमिली में गलतफहमी का शिकार हो सकते है।

Love and life partner आपकी किसी हरकत से परेशान हो सकते है। Students आलस्य के चलते अपने project timely submit नहीं कर पाएंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखे

पराक्रम, गजकेसरी और ध्रुव योग के बनने से बिजनस में कुछ प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है। जिससे आप कुछ नया करने के बारे में विचार बना पाएंगे।

वर्कस्पेस पर कुछ बड़े changes हो सकते हैं जो आपके लिए बेहतर साबित होंगे।

समाजिक और राजनीति कार्यक्रम में किसी की कोई बात आपको गुस्सा दिला सकता है। आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा।

मांसपेशियों के खिचाव के कारण आप परेशान रहेंगे

फैमिली के साथ किसी Pilgrimage Tour की प्लानिंग बन सकती है।

Love and married life में घरेलु कार्यों में व्यस्त रहेंगे।

Students की स्टडी में performance शानदार रहेगी।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश के समय सावधानी बरते।

पार्टनरशिप बिजनस में किसी भी तरीके के document बिना पढ़े signature करें।

वर्कस्पेस पर होने वाली back biting से Distance बनाकर रखें।

Social Level पर political help मिल सकती है।

फैमिली में माहौल खुशनुमा बना रहेगा

Love and life partner के साथ दिन मोज - नस्ती में गुजरेगा।

Competitive Students को अगर Career में सफल होना है, तो उनको अपनी स्टडी में निरंतरता लानी होगी। जब भी पढाई करने बैठे ये सोचे कि आखिरी बार पढ़ रहा हूं कल मेरा एग्जाम , यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी एक अलग लेवल की होगी और आप बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।"

सेहत के मामले में Diet Chart का Proper ध्यान रखे

 

-समाप्त-

 

Comments