AAJ KA RASHIFAL | 24 September 2023 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

24 सितम्बर रविवार



*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज सुबह 10:24 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:42 तक पूर्वाषाढा नक्षत्र फिर उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शान 07:18 के बाद मकर राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02. 00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी

पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Clients ratio में इजाफा होने से Online Business नई ऊँचाई को छुएगा

वर्कस्पेस पर Multi Tasking Skill के चलते आपकी Salary Increase हो सकती है। 

फैमिली में रही problems को आप अपनी smartness से easily solve कर लेंगे  

Sunday पर Love and married life में Happy moment आएंगे।

सेहत को लेकर बनाए गए Diet plan को follow करेंगे।

Competitive exam general exam में सफलता आपके कदम चुनेंगी। 

Politicians के लिए नए Contact आगामी चुनावों को देखते हुए फायदेमंद साबित होंगे।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।

Business की कोई बड़ी deal आपके अधुरे पेपर वर्क और आलस्य के कारण किसी और को मिल सकती है।

वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की सराहना होने से आप दुखी होंगे।

फैमिली में पैसों को लेकर किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। 

Love and life Partner आपकी बात को अनसुना करेंगे।

Common Cold से आप परेशान रहेंगे

Competitive and General Student exam में असफल हो सकते है। असफलता एक चुनौती है, इस स्वीकार करों क्या कमी रह गई, देखों और सुधार करों "

दूसरों के भरोसे के कारण Politicians की कोई रणनीति Fail हो सकती है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधो में आऐगी मधुरता

पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग बनने से Digital Place पर नए-नए clients से contact होगा और आपके Business की Growth बढ़गी।

Employed and unemployed Online Interview Hard Work सफलता प्राप्त होगी

Sunday के दिन फैमिली के साथ दूर के Relative के यहां जाने की Planning बन सकती है।

Love and married life में आप partner को खुश करने में कामयाब होंगे।

सेहत को लेकर आप Alert रहें

Student नए project को पूरा करने में जी जान से लग जाएंगे।

समाजिक स्तर पर किसी कार्य के लिए रही money problem दूर होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

Business से प्राप्त Profit को आप अन्य किसी और Field में Expand करने की Planning बना रहे हैं, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 200 से 3.00 के मध्य करें

Meditation और yoga से आप अपने health में सुधार लाने के प्रयास में सफल होंगे। 

Salary packages अच्छा मिलने से job change करने का मानस बन सकता है। 

फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की Health पहले के मुकाबले बेहतर होगी।

Love and life partner से आपको कोई Costly Gift मिल सकता है।

Competitive Student online test में अच्छा perform करेंगे। 

Sunday पर Personal Traveling की Planning बन सकती है।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा T

Business में आपके द्वारा किए गए प्रयासों से Wealth में इजाफा होगा।

वर्कस्पेस पर transfer की संभावना बन सकती है।

Family में सभी के साथ आपकी Bonding शानदार होने से relation strong होंगे। 

Love and life partner के साथ किसी नए कार्य की Starting हो सकती है।

Health Problem से थोड़ी राहत महसूस होगी।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट, और स्र्पोट्स पर्सन अपनी जीवनशैली में changes लाकर अच्छा Result प्राप्त कर सकते है। "समय के साथ हालात बदल जाते है, इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है।"

Disease को लेकर travelling avoid करें।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Business में team and employees की laziness के कारण loss हाथ लगेगा।

वर्कस्पेस पर विरोधियों के द्वारा आपकी Negative image बनाई जा सकती है।

फैमिली में Misunderstanding होने से आपके Relation बिगड़ सकते है

Love and life Partner के साथ वाद-विवाद हो सकता है।

Health में गिरावट हो सकती है. खान-पान का ध्यान रखें।

Defense exam की तैयारी कर रहे Students physical and mental prepare होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगेंगी।

"आशा जीवन है निराशा मृत्यु,

आशा खुशी है निराश दुखहै,

आशा प्रगति है निराशा पतन है,

आशा प्रेम हैं निराश घृणा,

आशा होने से इंसान संघर्ष करता है,

निराश होते है थक कर बैठ जाता है।"

चुनावी रैली को लेकर Politicians के द्वारा Social Platform पर की गई पोस्ट उनके और Party के लिए नया बखेड़ा खड़ी कर सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशखबरी मिलेगी।

Main Business के साथ-साथ आप नये Business की Planning कर रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें।

वर्कस्पेस पर employee of the award की Race में आपका नाम सबसे आगे रहेगा। फैमिली में चल रह problem का the end होगा।

Love and life partner के साथ traveling की planning बन सकती है।

Sunday के दिन Family के साथ होने से Students के mind से stress कम होगा जिससे उनका concentration level बढ़ेगा। "एकाग्रता ही सफलता की शक्ति है "

Social Level पर आपके किसी कार्य को लेकर आपको सम्मानित किया जा सकता है।

सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाईनेशिल लाभ होगा।

पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business में बिगड़े काम बनने से आपका Business नई रफ्तार पकड़ेगा

वर्कस्पेस पर Promotion and salary को लेकर आप manager and boss से discus कर सकते है।

Sunday के दिन फैमिली के साथ बिताया गया टाइम आपके मन को सुकुन देगा।

Love and Married Life में कुछ नया करने की प्लानिंग बना सकते है

Health में सुधार आपकी चिंता में कमी लाएगा।

Student को नए project में Teacher के मार्गदर्शन से सफलता मिलेगी।

Friends के साथ Travel की Planning बन सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत प्रफुलित

Business में अपनाई गई marketing Technique आपके बिजनस को ऊंचाईयों पर ले जाएगी। "Technique का सदुपयोग एक वरदान हैं, और इसका दुरूपयोग एक अभिशाप है।"

वर्कस्पेस पर Promotion की संभावना बन सकती है।

फैमिली में सभी आपके कार्य में हाथ बटाएंगे।

Love and life partner के साथ बेहतर time spend करेंगे।

Politician का energy level high रहेगा जिससे वो आम जन के मध्य अपनी Party की नींव मजबूत करेंगे।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन के द्वारा किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी। Professional traveling की Planning बन सकती है।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ

Workspace पर काम को निपटाने के लिए काम को जल्दी जल्दी करना होगा, लेकिन याद रखें काम जल्दी करने के चक्कर में गलती की तनिक भी गुंजाइश रहें

जो व्यापारी Order लेकर मा Supply का काम करते हैं, Supply समय पर कर पाने के कारण वह तनाव में रह सकते हैं।

New Generation सिर्फ अपने काम से काम रखें, दूसरों के बाद-विवादों से खुद को दूर रखें वरना प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।

Working Woman कार्य को लेकर व्यस्त दिखेगी, लेकिन एक निगाह बच्चों पर भी रखनी चाहिए. उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।

Pregnant Ladies खानपान को लेकर सतर्क रहें साथ ही Doctor से Routine Check-up कराती रहें क्योंकि Suddenly Health में गिरावट की आशंका है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ

Grocery Business में समय आपके Favor में रहेगा जिससे आप अपने बिजनस की पहचान बनाने में सफलता हासिल करेंगे।

वर्कस्पेस पर Communication skill में सुधार आपको आगे ले जाएगा।

Family में किसी के द्वारा की गई गलती को भुलकर Relation को बेहतर बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे।

Love and life partner की सेहत में सुधार आएगा।

Busy schedule मे से कुछ समय निकाल कर आप अपनी Health को दें।

Student bad activity में पड़ने की बजाए अपनी study पर concentrate करें। अन्यथा आप किसी बड़ी Problem में फंस सकते है 'जवानी अध्ययन का समय है, इसे धूल समझ कर उड़ाये "

Politicians को राजनीतिक रैलियों को लेकर traveling करनी पड़ सकती है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में पहचान बढ़ेगी।

Dairy business में Investment करने की प्लानिंग कर सकते है।

पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Unemployed person के job के लिए किए गए प्रयास में सफलता मिलेगी।

फैमिली के साथ खुशी के पल जी व्यतित करेंगे।

Sunday पर Love and married life में romance रोमांच का तड़का लगेगा

Health के मामले में आप स्वयं को energetic महसूस करेंगे।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स पर्सन के अथक प्रयासों की वजह से उनके हाथ कुछ prize लग सकते है।

Travel करते समय सतर्क रहें।

 

-समाप्त-

 

Comments