AAJ KA RASHIFAL | 14 April 2024 Sunday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
14 अप्रैल रविवार
*पंडित सुरेश
श्रीमाली*
पंचांग -
आज सुबह 11:44 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आर्द्रा
नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि
में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है।
सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा।
वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष
राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्तो से मदद मिलेगी।
अतिगंड योग के बनन
से आपके Business को Market में Particular किसी Products को लेकर पहचान
मिलेगी ।
Businessman द्वारा किए गए पिछले प्रयास वर्तमान में
उन्नति दिलाने वाले साबित हो सकते हैं।
Workspace पर काम करते हुए आप online extra income पाने के प्रयास करेंगे।
Employed Person की Presentation को देखकर Senior and Boss के साथ किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग करने का मौका
मिले तो इसे हाथ से जाने न दें, यह मौका आपके भविष्य को एक नया
मोड देगा ।
Social Level पर आप अपनी काबिलियत से अच्छा खासा मुकाम हासिल करेंगे।
Students को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Family में आप किसी कार्य के लिए सभी को सहमत करवाने में सफल होंगे।
New Generation किसी भी काम के लिए अति आत्मविश्वास न दिखाएं छोटा सा काम
भी गंभीर चुनौतियां दे सकता है।
Love and life partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है। जो आपके रिश्ते में नयी
ताजगी लाएंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे फाइनेशियल लाभ होगा।
Application, Web Developer Software
Development Business market value बढ़ेगी।
Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी।
Workspace पर आपके कार्य से आप Seniors को impress करने में सफल होंगे।
सेहत को लेकर Alert हो जाएं छोटी-मोटी परेशानी होने पर Doctor की सलाह अवश्य ले लें ।
Sunday के दिन Love and married life में आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे।
Social Level पर आप अपने कार्य पर Concentrate करेंगे।
Higher education के Students के लिए समय अनुकूल है आपको अच्छे college से offer आ सकते है।
Driving करते समय Traffic Rules का उल्लंघन न करें। "सुरक्षित वाहन चलाए सुरक्षित घर जाएं।"
मिथुन
राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे
जिससे बढेगा आत्म-विश्वास |
Business में किसी भी तरह की deal करते समय Legal advise लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।
Businessman एक बात तो जान ले बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलने वाली है
इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटे ।
अतिगंड योग के
बनने से Unemployed
person को बड़ा Job Offer मिल सकता है ।
Employed Person के लिए Office में स्थितियां सामान्य रहने
वाली है, मन मुताबिक कार्य करने का अवसर
मिलेगा।
वर्तमान समय में New Generation को Personality
Development पर ध्यान देना होगा, दौर के अनुसार स्वयं को Update करें।
Love and married life में दिन आपके लिए रोमांच और
रोमांच भरा रहेगा।
Social Level पर knowledge के कारण आप चर्चा में रहेंगे।
Family के साथ किसी Relative के यहां जाने की Planning बन सकती है।
Students को किसी project complete करने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। Personal traveling की Planning बन सकती है।
कर्क
राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Business में ups and down की situation आपके लिए परेशानियां खड़ी करेगा । Businessman को अपनी पैनी निगाह काम के साथ-साथ विरोधियों पर भी रखनी
होगी. क्योंकि वह आपको क्षति पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं।
Workspace पर Promotion की स्थिति suddenly change हो जाने से आप Tension में रहेंगे ।
Target Based Job करने वाले Employed Person को Target Complete करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है, क्योंकि Target Complete न होने पर Job से हाथ धोना पड़ सकता है।
Love and life partner के साथ शब्दों को सोच समझ कर Use करे ।
घर में अतिथियों का आगमन जेब
ढीली करा सकता है, इसलिए घरेलू खर्च की राशि को
पहले से ही कुछ बढ़ा लेंगे तो अचानक धन की जरूरत से बचे रहेंगे।
New Generation को मिलने वाले अवसरों को भुनाने के लिए लगन के साथ कार्य
करना पड़ेगा ।
Joint pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। ज्यादा भार वाला कार्य
करने से दूरी बनाएं रखें।
Competitive exam students के लिए समय विषम परिस्थितियों
से भरा रहेगा ।
सिंह
राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें।
Business की नई Branch खोलने की Planning बन सकती है, उसके लिए सही समय है सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें।
Employed person's के job
satisfaction level विरोधियों
की आंखों में खटक सकता है।
Employed Person को Career के Field में उत्तम सफलता मिलेगी. आपके हाथ में कुछ नए अधिकार आएंगे
और रुतबा भी बढ़ेगा ।
Sports Person की Determination
power में इजाफा होगा, जिससे वो अपने फिल्ड में सफल होंगे।
मुश्किल समय में परिवार का
सहारा बने और उनकी हिम्मत बढ़ाएं. मुसीबत के समय अपने ही अपनों के काम आते हैं, Family में किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। Love and life Partner जीवन के हर मोड़ में आपके साथ
रहेगा ।
Social Level पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसी या बहन को उपहार लाकर दें
उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें। Sunday पर Personal and
Professional Short Trip बन सकती है।
कन्या
राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनों पर चले ।
Partnership में business अभी न ही करें तो आपके लिए
बेहतर रहेगा ।
अतिगंड योग के बनने से
वर्कस्पेस पर Promotion के chances बन सकते है। Employed Person के Office में Transfer जैसी स्थिति बन रही है और दूर प्रदेश में Transfer होने की प्रबल संभावनाएं हैं।
सामाजिक कार्यक्रम पर दिन आपके
लिए कुछ समस्याओं से भरा रहेगा ।
Love and married life में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य
होगी।
Family में हो रहे विवाद में आपकी entry ही उसे सुलझा पाएगी।
परिवार की गर्भवती महिलाओं की
सेहत को लेकर सजग रहें, साथ ही उन्हें भी अपना ध्यान
रखने की सलाह दे।
New Generation पुरानी गलतियों से कुछ सीखने का प्रयास
करें, जो गलती कर चुके
हैं उसे दोहराने से बचें।
Government Scholarship के लिए Fill किए फॉर्म में आपका Selection हो सकता है।
तुला
राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
Business को Expand करने की planning बना रहे है, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करें।
बात करें Businessman की तो आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आमदनी बढ़ेगी।
Workspace पर आपके हाथ सफलता लगेगी साथ ही कुछ person के जॉब में change भी आएंगे।
Employed Person को भाग्य के भरोसे हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है, Career में आगे बढ़ने के लिए खुद से मार्ग खोजने होंगे ।
सेहत के मामले में दिन आपके
पक्ष में होने से आपकी सेहत में सुधार आएगा।
राजनीति से जुड़े लोगों का
समाजिक कार्यक्रम में बड़े जोरों से स्वागत होगा ।
Love and life Partner के बीच हुई misunderstanding दूर होने से आपकी लाइफ में रोमांच और
रोमांस बढ़ेगा।
Engineering Students projects and
assignment timely complete सफल होंगे।
Sunday पर Family के साथ traveling करने की प्लानिंग बन सकती है।
वृश्चिक
राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलो में समस्याए आऐगी।
आपके आलस्य और Management के गड़बड़ा जाने के साथ-साथ कुछ Contract में internal setting की वजह से
आपके हाथ से Contract निकल जाएंगे।
Businessman को सजगता के साथ कार्य करने होंगे, छोटी सी चूक बड़े नुकसान का सामना करा सकती है।
Unemployed person को job के लिए अभी प्रयास करने होंगे।
वहीं बात करें Employed person
की तो उन्हें Workspace पर संभलकर कार्य करना होगा ।
Employed Person Officially Work को समय सीमा के
अंदर पूरा करने की पहले से Planning कर लें, तो यह उनके और उनके संस्थान दोनों के लिए
ही अच्छा होगा।
Love and life partner के साथ विवाद न
करें।
Electrical Engineering Students का ध्यान Projects से भटक सकता है, बच्चों ने यदि कोई गलती की है तो उन पर बच्चों पर क्रोध
करने से पहले उसके पक्ष को जान लें, अन्यथा घर का माहौल खराब हो सकता है।
कार्य को भलीभांति न समझना एवं
सदैव सपने देखते रहना Future में New Generation के लिए हानिकारक साबित होगा।
Family में Property को लेकर विवाद हो सकता है।
सेहत के मामले में
आप अपनी life style में योग व meditation add करें।
धनु राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी साथी से सम्बंधों में मजबुती
आऐगी।
Network and contact से आप अपने business की net worth में इजाफा करने में सफलता
हासिल करेंगे।
Business के कार्य प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विचार
करें, यह बदलाव व्यापार का विस्तार
करने में सहायक होगा।
Job change करने के लिए टाइम बेहतर है। "जो अपने भविष्य को आनंदमय बनाना चाहता है, उसे अपने वर्तमान समय को बर्बाद नहीं
करना चाहिए।
Employed Person को बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक
स्फूर्ति बनाए रखने की जरूरत है।
सामाजिक स्तर पर आपकी Communication skill की बदौलत आपको कई Social Program में invite किया जा सकता है।
Love and married Life में Peace व harmony रहेगी।
Family के साथ सुकून भरे पल बितेंगेए यदि आप घर के बड़े हैं तो
छोटे सदस्यों की गलतियों को बहुत बड़ा न बनाएं बल्कि उन्हें समझाकर माफ कर दें।
जीविका के क्षेत्र में Active New Generation के रोजगार में वृद्धि होगी, जिसके चलते वह Career Related Planning बनाते हुए नजर आएंगे।
सेहत पर जरूर ध्यान दे ।
Sports Person अपने Field में बेहतर perform करेंगे।
मकर
राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
Business की Income में इजाफा होगा, जिसका मुख्य कारण आपके Innovative ideas and managements team होगी।
Businessman दीर्घकालीन निवेश के लोभ में आकर अल्पकालीन निवेश को
नजरअंदाज करने से बचें, छोटे निवेश से भी बड़ा लाभ
कमाने में सफल रहेंगे।
अतिगंड योग के
बनने से Workspace पर आप अपने Hard Work से month of the employee award की Race में Top पर रहेंगे ।
Employed Person को मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने का मौका मिलेगा। Social Level पर आपका Energy Level high रहेगा, जिससे आप अपने कार्य क्षेत्र में पहले से बेहतर कर पाएंगे।
Family में Parents का विशेष ख्याल रखना होगा
क्योंकि उनकी सेहत गड़बड़ा सकती है, बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से बचें, जानकार व बड़े लोगों को जवाब देना मुश्किलों में डालेगा।
Love and married life में कुछ बदलाव का सामना करना
पड़ेगा।
किसी खास के साथ Traveling को लेकर की गई Planning में बदलाव हो सकता है। Students अपने Assignments timely Submit करने में सफल होंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स पढाई के तरिके में बलाव
करे।
Business में आपको Economic profit प्राप्त होगा।
जो Businessman Foreign Company के साथ जुड़ने का
प्रयास कर रहे थे, दिन उनके लिए
उत्तम है।
Workspace पर निरंतर अभ्यास से आप सफलता जरूर
प्राप्त करेंगे।
Employed Person के कार्य धीमे करने की आदत है तो उसे बदल दें और Full Active होकर कार्य पूर्ण करें।
Students, Artist and Sports Person 34
Views, ideas skills 31 Field में अपना प्रभुत्व जमाने में सफल होंगे।
Family में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे वो दूर हो जाएगी। Love and life Partner के प्रति Loyal रहें। अन्यथा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
New Generation की आत्मशक्ति में वृद्धि होगी, जिस कारण व सभी कार्यों को करने में सफल
होंगे।
अतिगंड योग के बनने से Social level में आपको बेहतर Result प्राप्त होंगे ।
Suddenly officially work को लेकर दूसरे शहर
की traveling करनी पड़ सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवरिक सुख-सुविधाओ में परेशानिया
आऐगी।
Business में Money management गड़बड़ाने
से आपकी चिंता बढ़ेगी ।
Unemployed Person के हाथ job के प्रयास में असफलता लगेगी।
लेकिन आपको अपने प्रयासों में कमी नही लानी है।
Employed Person पर Officially Work
का भार अचानक बढ़ता हुआ नजर आ
रहा है, कार्य का भार कम करने के लिए
इसे Co-Workers के साथ साझा करें तो इससे आपको
कुछ राहत मिलेगी।
Family मे छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें।
New Generation अपने से बड़े सभी लोगों का और साथ ही अपने गुरुओं का सम्मान
करें उनके मार्गदर्शन से आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
आलस्य के चलते Students के projects rejects हो सकते है।
Fever आपके लिए परेशानी का कारण रहेगा।
Love and life partner से आपको किसी बात
को लेकर झुठ बोलना पड़ेगा। "इंसान चाहे कितना
भी झूठ बोल ले, लेकिन अंत में
उसका झूठ पकड़ा ही जाता है।" Social level पर आप political level से दूरी बनाएं रखें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment