AAJ KA RASHIFAL | 17 April 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
17 अप्रैल बुधवार
पंचांग -
आज दोपहर 03:14 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
Contract Business में आपकी लापरवाही आपके हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट्स किसी दूसरी कम्पनी को मिल सकता है।
Businessman यदि किसी दुसरी Company का संचालन करते है तो Legal Formality में कोई कमी न रखें, सभी कार्यों को पूरा करने के बाद ही Recruitment Start करें।
वर्कस्पेस पर rude behavior से Boss द्वारा आपको Warning दी जा सकती है। अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही ना हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है।
Employed Person की देश काल परिस्थिति जैसी चल रही है उसके अनुसार पदोन्नति की संभावनाएं कम है, इसलिए निराश न हो ।
लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान करें।
फैमिली में आपकी गतिविधियां सभी को चकित कर सकती है।
समाजिक स्तर पर सब को ध्यान में रखते हुए ही आप अपनी बात को रखें। Love and married life में कुछ misunderstanding हो सकती है।
Students Career को लेकर अभी से ही Alert हो जाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा । खान-पान को लेकर सेहत के प्रति सतर्क रहें ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें।
बिजनस में नई Technology और New Equipment लाने से आपके बिजनस की position strong होगी । New Equipment लाने के लिए शुभ समय है सुबह 7:00 से 9.00 और शाम 5.15 से 6.15 के मध्य करें ।
Partnership Businessman को एक विशेष सलाह है कि मुनाफा छोटा हो या फिर बड़ा धैर्य और समता के साथ रहें।
वर्कप्लेस पर बेहतर Performance के चलते आपको कोई Surprise मिल सकता है। Employed Person को Junior के प्रति व्यवहार को नरम बनाए रखने में ही भलाई है। फैमिली में कुछ Problem बढ़ने से आपकी शांति भंग हो सकती है आपको धैर्य बनाए रखना होगा। जिसे आप विकेंड या संडे के दिन सॉल्व करने के प्रयास करेंगे। "जिंदगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह है। कभी सुख तो कभी दुख: जब सुख हो तो घमंड मत करना, और जब दुख हो तो थोड़ा सब जरूर करना । "
चोट लग सकती है। वाहन संभलकर चलाएं।
Love and married life में एंजॉयभरा दिन गुजरेगा।
Social Level पर आपका Twit ज्यादा से ज्यादा Share की जाएगी।
Students के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Web Designing, App Developer and You tuber business में आपके कुछ मामले सुलझेंगे।
Electronics and Electric Businessman की Business को लेकर दिमाग की उथल-पुथल में ठहराव आएगा और प्रतिरोधियों से लड़ने की क्षमता भी मिलेगी।
वर्कस्पेस पर Transfer की संभावना बन सकती है।
सामाजिक स्तर के कार्यक्रम में किसी बड़े विद्वान से आपकी मुलाकात हो सकती है।
Love and married life में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
पिता या पिता तुल्य व्यक्ति के मान-सम्मान में कोई कमी न रखें जरूरत के समय इन्ही लोगों से सहयोग प्राप्त होगा. आपको अपनी फैमिली को पुरा समय देना चाहिए ।
New Generation Positive और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें, उनके प्रभाव से आपके मन को शांति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
यदि नए मकान के लिए टोकन मनी देना चाहते हैं, तो उसके लिए का दिन उपयुक्त है।
सेहत से संबंधित कोई प्रॉब्लम्स हो सकती है।
Sports Person की किसी Activity को लेकर Traveling हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास |
शूल योग के बनने से Jewelry Making Business में Smart work से नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
Businessman बुद्धि एवं कल्पना शक्ति से अपने Business को सफल एवं उच्च बनाएंगे। वर्कस्पेस पर आपके कार्यों से ही आपको Success मिलेगी।
Employed Person को काम को लेकर काफी Active रहना चाहिए, काम में ढिलाई Boss को नाराजगी का मौका दे सकती है।
फैमिली में हो रहे मतभेद दूर होने से खुशी का महौल बनेगा।
Love and life partner की Health की चिंता आपको सकता सकती है।
सामाजिक स्तर पर आपके कार्य और आपकी उपस्थिति आपको अलग ही एहसास दिलाएंगे। Chest pain की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
जो Students किन्हीं विषयों में कमजोर हैं, उनको ठीक करने के लिए अधिक मेहनत और Caching की मदद लेनी चाहिए।
परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन करें ईश्वर आपके सभी विघ्नों को हरेंगे।
Sports Person को Career के लिए अच्छे Option मिलेंगे ।
New Generation के लिए शुभ जाने वाला है, पिछली सभी पुरानी उलझनों से छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान |
Man power and money problem के चलते Industrial business में order timely complete नहीं कर पाएंगे, जिससे Business की Growth में कमी आएगी। बात करें Businessman की तो Property का काम करने वालों को पैसे के लेन-देन में घाटा हो सकता है।
वर्कस्पेस पर किसी Projects पर कार्य करते समय Team Leader से आपकी अनबन हो सकती है।
Employed Person को Over Confidence में आकर किसी भी कार्य की जिम्मेदारी लेने से बचना होगा, जिम्मेदारी उतनी ही ले जिसका निर्वाहन आप अच्छे से कर सकें।
Love and life partner की किसी बात को लेकर आपस में तनाव की स्थिति बन सकती है।
फैमिली में हो रहे विवाद में आपकी मध्यस्ता से ही वाद-विवाद सुलझेगा ।
Politician चुनाव को देखते हुए कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच अवश्य लें। "बोलना तो सब जानते है, पर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते है ।" Body Pain की समस्या हो सकती है।
Students को Technical Fault का सामना करना पड़ेगा।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।
शूल योग के बनने से बिजनस में बड़े Project मिलेंगे साथ ही आपके नए Contact भी बनेंगे, जो आपके बिजनस को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।
Businessman को लाभ होगा, कर्मचारियों से मेहनत कराने के साथ खुद भी मेहनत करनी होगी।
वर्कस्पेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Employed Person अपनी किसी Hoby को Profession बनाने की सोच रहे हैं वह लोग Planning करना Start कर दें, भविष्य में शुभ फल प्राप्त होंगे।
फैमिली में Spiritual program को लेकर आपकी भागीदारी बढ़ेगी। Love and life partner के साथ मोज-मस्ती में गुजरेगा।
संध्या के समय पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर मनोरंजन करने का माहौल बनेगा, इसके साथ ही घर में धार्मिक कार्यक्रम कराने की योजना भी बनेगी।
आपकी Social Platform पर आपकी Post को Share किया जाएगा।
Personal Traveling की Planning बन सकती है।
सेहत के मामले में मोटापे को लेकर सर्तक हो जाएं खान-पान संयम रखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा।
Online business में Profit हाथ लगने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
Business में अगर कोई काम नहीं बन रहा है, तो Employed and Partnership से नाराज या खिन्न न हों, उनका उत्साह बढ़ाएं।
वर्कस्पेस पर आपके हाथ कई अच्छे अवसर लगेंगे।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर Control रखना होगा। "माचिस किसी दूसरी चीज का जलाने से पहले स्वयं को जलाती हैं, इसी तरह गुस्सा पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरे को ।"
Love and married life में दिन का Full Enjoy करेंगे।
दांत और मुंह में तकलीफ से आप परेशान रहेंगें, ठंडी-गरम और खट्टी-मीठ्ठी चीजों सें दुरियां बनाएं रखें।
बात करें New Generation की तो भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करें, वह दोस्तों से ज्यादा आपके काम आ सकते हैं।
सामाजिक स्तर पर आपके किए गए कार्य बहुत ही शानदार होगे सभी उन कार्यों की प्रशंसा करेंगे।
महिलाओं को सामाजिक दायरा बढ़ाते हुए आसपास के लोगों के लिए मददगार बनना है। Competitive Students को Online कुछ नया सिखने को मिलेगा ।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक में सफलता मिलेगी।
शूल योग के बनने से बिजनस में New Projects हाथ लगने से आपकी Financial Condition बेहतर होगी, धनलाभ के आसार बनेंगे ।
Cloths and Readymade Businessman को Customers की पसंद का ध्यान रखना है, Stock में Variety भी लानी होगी।
वर्कस्पेस पर Team आपको Surprise दे सकती है।
Employed Person कार्यशैली में बदलाव लाने के बजाय कार्यक्षमता को बढ़ाए, क्योंकि जब तक आपकी कार्यक्षमता नहीं बढ़ेगी तब तक जल्दी होने वाले कार्य भी अधिक समय लेंगे। Chest Pain की समस्या हो सकती है, वसा युक्त खान-पान से दूरियां बनाएं रखें। फैमिली के साथ बेहतर तरिके से Time Spend करेंगे।
Love and married life में चल रहे टकराव दूर होने से दिन आपके लिए अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकलेगा ।
Social Platform पर किसी glamour person का support आपको मिलेगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।
Sports Person किसी Activity को लेकर Practice में अपना शत-प्रतिशत देने में लग जाएंगे।
New Generation को सभी चिंताओं और परेशानियों को भूलकर जीवन का भरपूर आनंद उठाना चाहिए।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से नोक-झोक हो सकती है
Construction Business में घाटे की भरपाई पूरी नही होने से आपकी चिंता बढ़ेगी। Businessman को सुरक्षा व्यवस्था Tight रखनी है, क्योंकि गैर जिम्मेदार रवैया आपका ही बड़ा नुकसान करा सकता है।
वर्कस्पेस पर विरोधियों की कानाफुसी के कारण आप Seniors को अपने Work से खुश नहीं कर पाएंगे।
Employed Person Day Starting की मानसिक चिंताओं के साथ होने की आशंका है. दृढ़ता रखते हुए कुछ कड़े Decision लेने पड़ सकते हैं।
Skin related कुछ समस्यां हो सकती है।
फैमिली में घरेलु झगड़ों से दूरियां बनाएं रखें। साथ ही आप अपनी वाणी पर Control रखें। Love and married life में कुछ Depression भरे पल आ सकत है। "डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं कि आप स्वयं पर भरोसा करने लग जाएं।
विरोधियों के द्वारा Politician की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, सतर्क रहें।
Exam को देखते हुए Students के लिए समय कठिन हो सकता है, वह अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
New Generation की धर्म-कर्म के काम में रुचि नहीं है, उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए. बहुत ज्यादा नहीं तो इष्ट का ध्यान और उपासना तो जरूर करें।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ।
Suddenly market में बदलाव आने से Gold Business में Profit में प्राप्त होने से आपके धन में इजाफा होगा।
वर्कस्पेस पर आपके कठिन प्रयासों के चलते किसी project की presentation के लिए Seniors द्वारा आपका नाम suggest किया जा सकता है। कड़ी मेहनत और अथक प्रयास थोड़ी सी प्लानिंग और विश्वास, नज़रें मंजिल पर और लक्ष्य नज़र में यही सफलता का गुप्त राज़ ।"
Employed Person कभी आनन्द और कभी काम न करने की इच्छा से घिरे नजर आ सकते हैं।
समाजिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
फैमिली में Property Related मामले आपके पक्ष में आने से दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा ।
New Generation के सोचे हुए कार्यों के पूरे होने में थोड़ी देरी हो सकती है, ऐसी स्थिति में अधीर न हो।
Love and life partner के दिन बेहतर बितेगा।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए Diet का Proper ध्यान रखें Diet Chart को Follow करें ।
Cuet And Toefl Exam को लेकर Students को ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Partnership Business में आपको पार्टनरशिप को लेकर संभलकर रहना होगा।
Business में Employed Person और Team Work की भावना मजबूत होने से बेहतर परिणाम दिलाने में मदद करेगी।
शूल योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी Salary में बढ़ोतरी हो सकती है
Employed Person Office में मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करें, इससे न सिर्फ काम की प्रशंसा होगी, बल्कि Promotion की भी संभावना बनेगी।
Physical Workout ज्यादा करने से Joint Pain की समस्यां हो सकती है। समाजिक स्तर पर आपके कार्यों से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
Love and married life में कुछ बदलाव का सामना करना पड़ेगा।
Friends के साथ दिन का Enjoy करने के लिए किसी Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
New Generation को बेवजह के बोझ ढोने से बचना है, आप उस Field में अपने प्रयास बढ़ाए जिन कार्यों को करने में आपकी रुचि हो ।
Competitive Exam में किए गए हार्ड वर्क का result students को जल्द ही खुशी खबरी के रूप में मिलेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार ।
बिजनस में आ रही problem कुछ हद तक दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी। "चिंता कर कभी कुछ हल नही होता, बिना मेहनत के कोई सफल नही होता । "
Businessman Customers से संबंध मजबूत बनाने के लिए तत्कालिक लोभ से बचें, समय और परिस्थिति को देखते हुए संबंध को मजबूत करना जरूरी है।
वर्कस्पेस पर आपको New Projects में शामिल किया जा सकता है।
Employed Person को कामकाज के लिए अगर थोड़ी ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ जाए तो इसे करने से ऐतराज न करें।
राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े विवाद को हल करने में आपकी भुमिका महत्वपूर्ण रहेगी । फैमिली के साथ दिन का Full Enjoy करेंगे।
यदि किसी से नाराजगी है तो उसे हवा न दें, आगे बढ़कर करके यदि कोई प्रयास करता है तो उसे एक मौका जरूर दें।
Love and married life में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएंगी।
New Generation को Partner की भावनाओं को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है, जब फ्री हो तो बात करें और एक दूसरे की बातों को समझे ।
Sports Person को बड़े मंच पर सफलता प्राप्त हो सकती है। किसी आवश्यक Meeting के लिए Traveling हो सकती है।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment