AAJ KA RASHIFAL | 15 April 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

15 अप्रैल सोमवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज दोपहर 12:12 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:39 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।

Business relation strong होने से new project आपके हाथ लगेंगे।

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Businessman के लिए दिन शुभ जाने वाला है। Workspace पर Team work से आपके अधुरे Project Timely Complete होंगे। सेहत को लेकर आपका दिन Normal रहेगा।

शाम को परिजनों संग बैठकर हंसी मजाक करें, घर के अन्य लोग भी मनोरंजन के प्रति रुचि लेंगे, Family Member के साथ Short Trip की Planning बन सकती है।

Love and life partner के साथ Time spend करेंगे।

Sports person को Career में आगे बढ़ने के लिए अपनी Skills पर ज्यादा ध्यान देना होगा ।

New Generation Day की Starting देवी की उपासना व भक्ति भाव के साथ आरम्भ करें, हो सके तो घर में ही मीठा बना कर भोग लगाएं।

मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए बल्कि एक दूसरे के साथ सौहार्द - पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा।

सामाजिक स्तर पर Active रहते हुए कुछ नए प्रयोग कर सकते है । "जिंदगी विज्ञान की तरह होती है, जितने प्रयोग करोंगे, फल उतना ही बेहतर मिलेगा । "

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें।

सुकर्मा योग के बनने से Government contract business में आपके हाथ नए प्रॉजेक्ट्स लगेंगे साथ ही पुराने बिल भी पास होंगे।

Workspace पर आप Future Planning के बारे में Plan करेंगे।

Employed Person को प्रयासों एवं परिश्रम का पूर्ण फल प्राप्त होने से प्रसन्न नजर आएंगे।

शरीर में कुछ कमजोरी महसूस हो सकती है।

Family के साथ किसी Pilgrimage Tour की Traveling हो सकती है।

Love and life partner के साथ किसी बड़े फैसले को लेने का मानस बना सकते है। अगामी चुनाव डेट्स को देखते हुए हुए Politicians को कोई बड़ी जिम्मेदारी सोपी जा सकती है।

जरूरी मुद्दों पर पिता के साथ वार्तालाप करना न भूले, उनकी राय आपके लिए कारगर साबित होगी।

Students का confidence level high रहेगा। लेकिन Over Confidence घातक साबित होगा।

दिन के अंत तक घर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उधार लेने की नौबत आ सकती है।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा ।

Business में आपके हाथ पहले जीतने Order तो नहीं लेकिन छोटे Order आपके हाथ जरूर लगेंगे।

Workspace पर आपका confidence आपको दूसरों से आगे रखेगा। "आत्मविश्वास आर आत्मसाहस आपकी सबसे बड़ी शक्ति है।"

हल्का fever आपको महसूस हो सकता है।

Week Starting Family के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।

Love and life partner को समझने का प्रयास करेंगे।

Politician Social Level पर अपना दबदबा बनाने में सफल होंगे। Personal traveling हो सकती है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेंचो को सिखे ।

Business में Profit कम होने से आप कुछ Mentally disturb हो सकते है।

यदि कोई Tax बकाया है तो उसे समय पर जमा करें, साथ ही Business Related Activity को पूरा करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

Workspace पर किसी बात के कारण आपका self confidence down हो सकता है।

Employed Person कार्यों की जरूरतों के आधार पर List तैयार कर लें और उन कार्यो को पहले पूरा करें जो कई दिनों से पेंडिंग हैं।

Social level पर extra activity से दूरी बनाएं रखें।

पिता के स्वास्थ्य में गिरावट घर में तनाव की स्थिति का कारण बन सकता है. सकारात्मक रहते हुए उनका इलाज कराएं जल्दी स्वास्थ्य में आराम होगा, दिन आपके Favor में नहीं रहेगा, ज्यादा stress नहीं लें।

Love and life partner आपकी किसी गलती को पकड़ सकता है।

Traveling के दौरान सेहत को लेकर परेशान रहेंगे ।

Students के लिए Time अच्छा नहीं रहेगा Career Related कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी ।

Business में आपके हाथ Success लगेगी।

सुकर्मा योग के बनने से Workspace पर आपका Confidence आपको top पर ले जाएगा।

वर्क लोड के कारण जिन लोगों की दिनचर्या यदि बिगड़ गई है, तो समय उपयुक्त है उसे ठीक कर लें।

सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा, Body Pain से आप परेशान रहेंगे। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, वह सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है, Family में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे।

Love an life partner की सेहत में सुधार आएगा।

New Generation की सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों का हिस्सा बने।

सामाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपको सभी के मध्य चर्चित बनाएंगे।

Students को Teacher का पूरा Support मिलेगा |

संतान का उग्र स्वभाव परेशानी का कारण बन सकता है, समय-समय पर उससे बात करके स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करें।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में तरक्की होगी।

Business में किसी बड़े Project के लिए कोई बड़ा Structure खड़ा करेंगे। अच्छे Career Option हाथ लगने से आपका Confidence Level High रहेगा। Employed Preson मेहनत से लोगों के बीच अपनी छवि बनाने में सफल रहेंगे। सिर दर्द, पेट दर्द और Vomiting की शिकायत हो सकती है।

Family में सभी का ख्याल रखें उनकी बातों का अनुसरण करें।

Love and life partner के साथ Diner पर जाने की Planning बना सकते है।

चुनाव को देखते हुए Politician को जनता के मध्य अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए Hard Work करना पड़ेगा ।

New Generation यदि किसी दुविधा के चलते परेशान हैं तो उन्हें घर के बड़ों के साथ वार्तालाप करनी चाहिए।

Sports Person वर्तमान समय का सदुपयोग करके लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए Students अपने Projects पर ज्यादा focus करें। "सभी अच्छे प्रदर्शन स्पष्ट लक्ष्यों के साथ स्टट होते हैं।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।

Share Market में किए गए Invest के Profit को आप अपने Business में Invest करने की Planning कर सकते है।

Customer को लुभाने के लिए Businessman के दिमाग में नये विचार आएंगे कुशल बुद्धिमता के चलते लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं है।

सुकर्मा योग के बनने से Workspace पर अन्य Company से Appointment Letter मिल सकता है।

Employed Person का Promotion Due चल रहा है, उनको इस ओर शुभ सूचना मिल सकती है।

Students को Career को लेकर Tension हो सकती है। "चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता, बिना मेहनत के कोई सफल नहीं होता ।"

New Generation का मन कुछ व्यथित हो सकता है, Friends के साथ दिल की बात कर मन को हल्का कर सकते हैं।

Family के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने की Planning बना सकते है।

समाजिक स्तर पर किसी गलत Person को Support करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

Love and Married life Normal रहेगी।

मौसम को देखते हुए Friends के साथ Traveling की Planning बन सकती है।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।

Business में दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा जो आपकी चिंता को बढ़ाएगा।

पहले, अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही Businessman कार्य करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

Workspace पर की गई गलतियों को भुगतान भुगतना पड़ेगा।

Employed Person को Boss की ओर से क्षमता अनुरूप कार्य न मिलने पर मन छोटा हो सकता है, स्थितियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें।

भाग-दौड़ के चलते शारीरिक थकान रहेगी ।

आगामी चुनावों को देखते हुए Politician Social Level पर कुछ करने और बोलने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से Research अवश्य कर लें, अन्यथा जुमला बन सकता है। Love and life partner के साथ मनभेद के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है। Family में आप अपने व्यवहार पर Control करें वरना भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

काम का बोझ सिरदर्द की समस्या को बढ़ा सकता है साथ ही तनाव भी पैदा कर सकता है। Business related meting cancel होने से आपको भारी नुकसान होगा।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ ।

Automobile business में Partnership की Planning बना सकते है शुभ समय है। सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करें ।

यदि किसी ने Product को Add किया है तो Businessman को उसकी Sale पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही सरकारी नियमों का पालन भी करना चाहिए।

Workspace पर Research करने करने वाले कार्य पर पूरा दिन गुजरेगा ।

सेहत मे मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।

Family में किसी relative के साथ आपके मतभेद दूर होंगे।

आवश्यकता से अधिक Technology का प्रयोग युवाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जरूरत पड़ने पर ही Technology का प्रयोग करें।

Love and life partner के साथ अच्छा Time Spend करेंगे |

घर की सुख-सुविधाओं से संबंधित कार्यों में व्यतीत होगा, जिस कारण दोस्तों के साथ बनाए गए Plan को Cancel करना पड़ सकता है।

Social Level पर किसी विवाद को लेकर आपका Status Down हो सकता है। Students exam की Preparation में Busy रहेंगे।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा ।

Business में suddenly से आपके Order में बढ़ोतरी हो सकती है।

Busnissman को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितियां सुखद हो जाएंगी।

सुकर्मा योग के बनने से Unemployed person के जॉब के लिए किए गए प्रयास में उन्हें सफलता मिलेगी ।

मोटापे को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, आपको अपनी Diet पर Control करना होगा।

Family के लिए टाइम निकालना होगा।

Love and life partner को समझने की कोशिश करें अन्यथा आपके लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा।

Competitive exam की तैयारी कर रहे Students अपनी Study पर Focus करने में सफल होंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा ।

ग्रहों का साथ मिलने से Business में कम मेहनत से आपके हाथ ज्यादा Profit लगेगा। Workspace पर आपकी मनपसंद जगह पर Transfer के Chances बन सकते हैं। Employed Person के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें Workplace पर सभी लोगों से प्रशंसा मिलेगी।

अपनी Health को लेकर Aware रहें। किसी पुरानी बीमारी से आप परेशान रहेंगे।

Family के साथ अच्छा Time Spend करेंगे साथ ही उनके साथ बाहर जाने की Planning भी बना सकते है।

New Generation के जीवन की समस्याएं उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर सकती हैं. ऐसे समय में आपको धैर्य बनाए रखना होगा ।

Love and life partner पर believe करने की कोशिश करें।

Sports में topper बनने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी। "कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीजे दोनों ही श्रेष्ठ है ।"

Social Level पर आप Active रहेंगे ।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे ।

Foreign Related Business में किसी प्रकार का investment अभी न करें तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा ।

Customer के Feedback पर ध्यान देना चाहिए. उनके Feedback के आधार पर उत्पाद में कुछ बदलाव लाने होंगे।

Workspace पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी की जा सकती है।

सेहत को लेकर Awareness आप और आपकी Family पर भारी पड़ सकती है।

घरेलू मुद्दे आपका अधिकांश समय ले सकते हैं, इसलिए इनका जल्द से जल्द निपटारा करना ही बेहतर होगा, Family में किसी से किसी से नोक-झोक हो सकती है।

Love and life partner का व्यवहार कुछ बदला-बदला रहेगा, जो आपकी Tension बढ़ा सकता है।

Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को Study को लेकर सजगता दिखाने होगी अन्यथा आने वाले Exam में मन मुताबिक Result मिलने में संदेह होगा। Social Level पर आप फालतु की बातों और बहसबाजी से दूरी बनाएं रखें। Sports Person बेहतर प्रर्दशन करने के प्रयास में लगे रहेंगे।

-समाप्त-

 

Comments