AAJ KA RASHIFAL | 9 April 2024 Tuesday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

 

।। श्री गणेशाय नमः ।।

9 अप्रैल मंगलवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचांग -

आज रात्रि 08:31 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज सुबह 07:32 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग सुनफा योग, गजकेसरी योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 07:32 के बाद मेष राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

 

मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।

सर्वाअमृत, गजकेसरी, सवार्थसिद्धि योग के बनने से Expenditure normal होने से बिजनस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी ।

वर्कस्पेस पर टीम को लीड करने का मौका आपके हाथ लग सकता है।

Employed Person को यदि Work Reports अच्छी रखनी है, तो उन्हें Workplace पर सभी के साथ Communication बनाए रखना होगा।

इकॉनोमी लेवल पर हालात बेहतर रहेंगे।

Love and life partner के साथ आपके इमोशनल लगाव बढ़ सकते है।

Students को सुबह जल्दी उठकर Revision कार्य शुरू करना है, सुबह के समय याद किए गए पाठ लंबे समय तक मस्तिष्क में रहेंगे।

फैमिली में सभी के साथ कहीं घुमने की प्लानिंग बन सकती है।

सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।

आर्टिस्ट और स्र्पोट्स पर्सन को समय की महत्ता को समझना होगा ।

संतान यदि मोबाइल और टीवी से मनोरंजन करती है, तो उसे आउटडोर गेम्स की इम्पॉर्टेंस को समझाते हुए उसके साथ स्वयं भी गेम खेलें ।

 

वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें।

शेयर, मुनाफा बाजार में Investment की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा।मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता होंसलों से उड़ान होती है ।"

Employed Person के लिए दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. एक के बाद एक काम सौंपे जा सकते हैं।

वर्कस्पेस पर सतर्क रहकर कार्य करना होगा। कोई आपके विरूद्ध षडयंत्र रच सकता है।

ग्रहों के खले को देखते हुए परिवार में कुछ ऐसी अप्रिय घटना घट सकती है, जिसे लेकर सभी लोग उदास होंगे, फैमिली में आप मेंटली टॉर्चर हो सकते है ।

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा।

दूसरों का विवाद New Generation के माथे आ सकता है, इसलिए आपको लड़ाई-झगड़े मामले से दूर ही रहना चाहिए।

Students का यदि अपने Friends के साथ Competition है, तो भी आपको उनके साथ प्रतियोगी जैसा व्यवहार करने से बचना है।

Suddenly officially traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।

Sports Person के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा।

Love and life partner से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर control रखना होगा ।

 

मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पुरा करें।

Business में आपके अथक प्रयासों से नए कस्टमर्स जुड़ेंगे। 'जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती हैं, वहां किस्मत को भी झुकना पड़ता है।"

Businessman मुनाफा कमा पाएंगे, प्रचार प्रसार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी Shop के लिए पता चलेगा।

वर्कस्पेस पर आपकी work efficiency आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Employed Person को Promotion मिलने की संभावना है, संभावना यह भी है कि लोगों द्वारा आपका नाम सुझाव में दिया जाएगा।

फैमिली में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा. बोली और व्यवहार के चलते आप परिवार में सभी के चहेते बनेंगे।

सोशल लेवल पर आपके कार्यों से आपके मान-समान में वृद्धि होगी।

Love and life partner के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आप सफल रहेंगे।

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम और पॉलिटिकल पर्सन इलेक्शन डेट्स को लेकर चिंतित रहेंगे। सेहत में कुछ सुधार हो सकता है।

 

कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा ।

फैमिली बिजनस में आपकी एंट्री करने वाले हैं, तो दोपहर 12.15 से 200 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Businessman को उनके यश के मुताबिक लाभ प्राप्त होगा, संभावना है कि आपके काम और नाम को Top List में शामिल किया जाए।

Economic level बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी, लेकिन दोपहर बाद ups-down की स्थितियां बनेगी, जो आपकी चिंता बढ़ाएगी । "समय बहुमूल्य है इसे चिंतन में लगाओं चिंता में नही । *

Employed Person से यदि अनजाने में कोई गलती हुई है, तो उसे समय रहते सुधार ले, इससे पहले की बात हद से ज्यादा बिगड़ जाए ।

फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा।

सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य complete होंगे।

जितना जरूरी वर्तमान को जीना है, उतना ही भविष्य को सुरक्षित करना भी है. इसलिए भाई बहनों की आर्थिक रूप से मदद करेंगे तथा उनकी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखेंगे ।

Students study में निरंतरता बनाएं रखने में सफल होंगे।

Love and life partner से प्यार भरी बातें हो सकती है। दिन बेहतर रहेगा ।

 

सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रूकावट आ सकती है।

सर्वाअमृत, गजकेसरी, सवार्थसिद्धि योग के बनने से फूड एण्ड ब्रेवरेजेज बिजनस में प्रॉफिट की डिल आपके हाथ लग सकती है।

Businessman को लाभ की संभावनाएं हैं, आपके पास एक साथ कई Loan Application आ सकती है।

Employed Person Office में एक अच्छे लीडर साबित होंगे, Boss सार्वजनिक रूप से आपकी सराहना भी कर सकते हैं।

सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।

वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखकर आप अपने प्रॉजेक्ट को कम्पलिट करेंगे। Love and life partner के रिलेशन में सुधार आएगा।

New Generation को दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहना होगा, बहुत Over Speed में वाहन भी नहीं चलाना है और तो और चलते फिरते वक्त भी सतर्क रहना है।

Management Students अपनी स्टडी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। Friends के साथ traveling की प्लानिंग बन सकती है।

पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव है, तो बातचीत से चीजों को सामान्य करने का प्रयास करें ।

 

कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में समस्या हो सकती है।

बिजनस को सुचारू रूप से चलाने के लिए regular activity के साथ-साथ extra effort भी आपको करने पड़ेंगे।

Businessman को सोच समझकर निवेश करना है, अभी का दिखने वाला लाभ आगे चलकर हानि में तब्दील हो सकता है।

Employed Person को खुद को हमेशा सही मानने की भूल भारी पड़ सकती है, इसके चलते आप जरूरी बातों को भी अनसुना करेंगे।

वर्कस्पेस पर किसी से वाद-विवाद न कर आप अपने वर्क पर ध्यान देंगे तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा।

Love and married life में word war हो सकता है। शब्दों पर संयम रखना होगा। "वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते हैं।"

फैमिली में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Suddenly traveling आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।

ग्रहों के खेल की स्थिति ऐसी चल रही है, जिससे खुद को बोझ में दबा और खाली सा महसूस करेंगे।

स्पॉट्स पर्सन प्रेक्ट्सि करते समय सचेत रहें चोट लग सकती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।

बिजनस में अच्छे नतीजे मिलने से, नई जगह पर आउटलेट खोलने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें।

Businessman के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, यदि आपका पैसा फंसा हुआ था, वह वापस मिल सकता है।

वर्कस्पेस पर कुछ problem face करनी पड़ेगी, जिसे आप अपने smart work से आसानी से दूर कर पाएंगे।

Employed Person को नए अवसरों को लेकर सजग रहना है, क्योंकि मनपसंद Field में काम करने का मौका मिलने की संभावना है।

Love and life partner के साथ रोमांच और रोमांस में दिन गुजरेगा ।

हेयर फॉल एण्ड स्क्लि एलर्जी की समस्यां आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। बेहतर ट्रिटमेंट लें। फैमिली में कुछ मामलों में आपका इंटरफेयर हो सकता है।

Ancestral Property का लाभ मिल सकता है, साथ ही घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लेकर ही निकलें।

मेडिकल स्टूडेंट्स अपने प्रयासों से फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।

 

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा। I

Business में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है। "योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाएं।

Businessman को Customer के Feedback के आधार पर कार्य करना चाहिए. संभावना है कि इस आधार पर आप Business में अच्छा सुधार ला सकेंगे।

वर्कप्लेस पर सीनियर्स की हैल्प से आपका कोई Projects complete हो सकता है। Employed Person को जिम्मेदारियों को बोझ नहीं समझना है, अन्यथा आपको छोटा सा काम भी पहाड़ जैसा लगने लगेगा।

घर में भरोसेमंद व्यक्ति का साथ मिलेगा, दिल की बातों को उनसे साझा करने पर हल्कापन महसूस करेंगे, फैमिली में आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से खुशी का माहौल बनेगा। ग्रहों का साथ मिलने से Love and married life में शानदार गुजरेगा ।

Students को जो भी प्रश्न कठिन लगते हैं, उन्हें Skip करने के बजाय सूची तैयार कर लें और फिर Teacher से पूछे ।

सोशियल लेवल पर आपकी ही चर्चा होगी।

Love Couples को एक दूसरे का Support करना है, यदि आप एक ही संस्था में कार्यरत है. तो आपको काम में भी सहयोग करना पड़ सकता है।

Sports Person hard work से अपनी रैंक को बरकरार रखनें कामयाब रहेंगे।

अचानक से ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है।

 

धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।

Business में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाएंगे। Businessman Business Partner से कोई बात छिपाएं नहीं अन्यथा वह इस बात पर नाराज हो सकते हैं।

एम्पलॉइ ऑफ द मंथ का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे।

Employed Person की Boss के साथ Chemistry अच्छी होगी, उनके सानिध्य में रहने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।

फैमिली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे।

Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

Engineering Students के लिए दिन कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। "पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और ऐसी कोई समस्या नही हैं जिसका कोई समाधान ना हो, मंजिले चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है।

New Generation को मानसिक रूप से बहुत मजबूत रहना है, किसी भी प्रकार की नकारात्मक सोच आपकी ऊर्जा को कम कर सकती है।

मौसम परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।

 

मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।

Business में booking खाली रहने से बिजनसमैन डिप्रेशन में रहेंगे।

Businessman Important Document संभाल कर रखें लापरवाही के चलते इसके खोने की आशंका है।

वर्कस्पेस पर आपके कार्य को लेकर उच्च अधिकारियों को डाउट हो सकता है।

Employed Person को अवसरों का चयन बहुत सोच समझ करना है, क्योंकि गलत फैसले खाई में गिरा सकते हैं।

Love and life partner की कोई गलती आपको दुखी कर सकती है।

यदि आप घर के मुखिया हैं तो परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बैठा कर चलने की कोशिश करें, अन्यथा पारिवारिक माहौल नेगेटिविटी की ओर बढ़ सकता है फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं। "जब नाखून बढ़ जाते हैं तब नाखुन ही काटे जाते हैं, उंगलियां नहीं । इसलिए अगर रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइये न कि रिश्तों को।

New Generation को Emotional होने के बजाय Prectical होकर कार्य करने होंगे. क्योंकि Emotional होकर कार्य करने में आपको हानि हो सकती है।

खान-पान का ध्यान रखें आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है। Traveling जोखिम भरी हो सकती है।

Students की performance में गिरावट आ सकती है।

 

कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें ।

सर्वाअमृत, गजकेसरी, सवार्थसिद्धि योग के बनने से Business में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है।

वर्कस्पेस पर आपकी responsibility बढ़ सकती हैं। साथ ही आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।

Employed Person अगर बहुत दिनों से अपने Career को और अच्छा करने के लिए कुछ Plan कर रहे थे, तो अब उस Plan को Activate कर देने का समय आ गया है।

किसी पुराने कार्य को लेकर Suddenly traveling हो सकती है।

Love and married life में दिन आपके लिए यादगार बितेगा ।

स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्र्पोट्स पर्सन के लिए दिन कुछ सिखाने वाला बितेगा । सोशल लेवल पर किसी कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी।

New Generation पर संगत का प्रभाव पड़ेगा और यह बदलाव सकारात्मक होगा, क्योंकि लोगों को देखकर आप भी Update होने का प्रयास करेंगे।

फैमिली में आपके निर्णय पर सबकी सहमती रहेगी. छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, हो सकता है वह खेल कूद के चक्कर में आपसे कुछ न कहें लेकिन आपको एक नजर उन पर बराबर बनाए रखनी है।

 

मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे ।

Business में investment की planning बन सकती है।

Businessman को डूबा धन प्राप्त होने की संभावना है, धन प्राप्ति के बाद इस सही Project पर Invest करें ।

सर्वाअमृत, गजकेसरी, सवार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके और आपकी टीम मेनेजमेंट की सभी सराहना करेंगे ।

Employed Person के लिये विशेष रूप से दिन उपलब्धियों वाला रहेगा । हेल्थ में सुधार देखने को मिलेगा ।

Love and life partner के साथ दिन एंजॉय भरा बितेगा। I Students को मेंटोर से new technology सिखने को मिलेगी ।

फैमिली में किसी डिसिजन में बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा, उनके साथ बाहर Diner का Plan कर सकते हैं, जहां सभी लोगों को आनंद आएगा।

New Generation को अपनी दिनचर्या को नियमित करना होगा, इसके लिए वह नियमों का पालन करें, सुबह जल्दी उठे योग करें।

ट्रेवलिंग में हुए expenditure को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे। "आमदनी पर्याप्त न हो तो खर्ची पर नियंत्रण रखिए जानकारी पर्याप्त न हो तो शब्दों पर नियंत्रण रखिए ।

 

-समाप्त-

 

Comments