AAJ KA RASHIFAL | 17 MAY 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्री गणेशाय नमः ।।
17 गई शुक्रवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 06:40 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:18 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, व्यापात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, जुन राशि है तो रारा योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10.15 बजे तक अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 1030 से 1200 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगा जिससे स्टूडेंट्स को पठाई के तरीके में बदलाव करने से लाभ होगा।
Team work and Finance department के अथक प्रयासों से आपको बिजनस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा जिससे आप पुरानी भरपाई को कम्पलिट कर पाएंगे।
Businessman स्वयं का कही चुनातियों के लिए तैयार रखे. क्यूंकि Market की उठापटक आपको एक साथ कई परेशानी दे सकती हैं |
Employed persons का बेहतर जॉब के ऑफर सकते हैं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको थोड़े और ज्यादा प्रयास करने से सफलता हाथ लगेगी।
Love and मैरिड life में आपकी positive thoughts रिश्तों में banding बेहतर बनाएंगी। हमेशा अपनी विशेषताओं का प्रयोग करो, जिंदगी के हर कदम पर आपको प्रगति का अहसास होगा।"
पारिवारिक दृष्टि से दिन अच्छा रहने वाला है शाम का सभी एक साथ बैठकर अपनी दिनचर्या को साझा करेंगे, फैमिली में आपका पैतृक सम्पति बडा लाभ प्राप्त होगा।
लेखन में रुचि रखने वाले युवाओं का लेखन शैली में सुधार के लिए पढ़ने और लिखने का समय बढ़ाना होगा
Competitive Student अपने फिल्ड में एक्सीलेंट ग्रोथ करेंगे |
सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आएंगी कमी।
पार्टनरशिप बिजनस की स्टार्टिंग में आपको कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप हार न माने आप अपने प्रयासों को जारी रखें।
वर्कस्पेस पर technical fault आने से आप अपना वर्क timely complete नही कर पाएंगे जिसके लिए आपको ऑवर टाइम करना पड़ेगा।
चुनावी महौल को देखते हुए आपकी किसी अर्नगल पोस्ट के कारण Suddenly आपके fen following में कमी आने से आप परेशान रहेंगे।
Family के कुछ लोगों की हरकतों के कारण आपका Mood खराब हो सकता है. वह छोटी-छोटी बातों पर भी आपसे झगा कर सकते हैं, फैमिली में किसी बात को लेकर रिश्तों में खटास जैसी स्थिति बन सकती है।
Love and life partner पर विश्वास करें उड़ने वाली अफवाह से दूरी बनाए रखें।
आप अध्यात्म और सत्संग से जुड़कर रहना होगा।
स्टूडेंट्स को स्टडी में struggle करने से कुछ नया सिखने को मिलेगा जो उनके भविष्य में उनके बहुत काम आएगा। struggle से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि ये भी एक कहानी है जो successful होने के बाद सबको बताती है।"
Officially traveling के दौरान रिटंन टिकट कम्फर्म नहीं होने से आपकी परेशानी बढ़ेगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी।
व्याघात योग के बनने से Business में बड़ी deal complete होने और उस पर ध्यान केन्द्रित करने से निश्चित ही बिजनस में सफलता के झंडे गाड़ेंगे।
Businessman को अपने कार्य के दायरे को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे वह Business में आ रही आर्थिक परेशानियों से लड़ पाने में सक्षम हो सके।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स का सर्पोट और आपकी नवीन सोच आपको आगे तक ले जाएगी। Employed Person Office में कुछ Co-Workers को Senior के सामने प्रमुखता से रखने का प्रयास करेंगे, इसलिए गलतियों की कोई गुंजाइश न रखें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप जॉब पोर्टल का लिंक अपलोड करके काफी लोगों को राजगार दिलाने में सफल होंगे।
फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के Program में कॉलेज के friend से मुलाकात हो सकती
New Generation Friends के साथ मिलकर जरूरतमन्द लोगों की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।
Love and life partner के उग्र स्वभाव में आया बदलाव आपका चकित कर सकता है। Student को अपनी स्टडी पर ध्यान देना होगा तब ही वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। सेहत को लेकर travel हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
Medical business, Management, Marketing And Advertising मार्केट में कम समय में आपका ही नाम होगा, अगर आप किसी नई जगह पर अपना नया आउटलेट ऑपन करना चाहते है तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
Businessman के लिए भी लगभग यही हाल रहने वाला है कड़ी मेहनत के बाद ही अपेक्षित लाभ मिल सकेगा।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स के साथ किसी मिटिंग में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। विरोधी आपकी बुराई करते नहीं थकेंगे बुराई वही करते हैं, जो बराबरी नहीं कर सकते।
Employed Person को Officially Work को करने में यदि कोई समस्या आती है तो Senior and Co-Workers से सहायता प्राप्त हो सकती है।
Social Level पर आपका पारिवारिक सर्पोट मिलेगा।
फैमिली में किसी के सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
Love and life partner से आप अपनी दिल की बात खुल कर करेंगे। Competitive students अपनी स्टडी में लगे रहें सफलता आपको मिल सकती है। अपने शरीर को स्वास्थ्य बनाएं रखने की दिशा की तरफ बढ़ना आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखेंगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा।
वेब डिजाइनिंग, ब्लोगर और ऐप डेवलेपर बिजनस में आपको अपडेट रहने के लिए नई टीम हायर करनी पड़ेगी।
Businessman को सामान को लेकर ग्राहकों से कुछ शिकायत सुनने को मिल सकती है, या आपकी सुझाव पेटी शिकायत से भर सकती है
व्याघात योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके promotion के chances बन सकते
है।
Employed Person को न तो अधिक करनी पड़ेगी लेकिन अच्छी बात यह रहेगी कि आपकी मेहनत को प्रशंसा भी मिलेगी।
Social Level पर आकस्मिक आपका कोई अटका हुआ कार्य गति पकड़ सकता है।
फेमिली में किसी के साथ हो रहा मनमुटाव का the end होगा।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको योग प्रणायाम का सहारा लेना चाहिए।
New Politician को जनसेवा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, लागा की समस्याओं का सुनकर उसके निराकरण का प्रयास भी करना है।
Student proper time table के साथ exam की तैयारी में जुट जाएं सफलता कदम चुनेंगी। "पढ़ना एक गुना, चिंतन दो गुना और आवरण सौ गुना के बराबर होता
Love and life partner के साथ किसी मुदी या शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग बन सकती हैं |
कन्या राशि
चन्द्रा 12h हाउस में रहेंगे जिससे महंगे खर्च रहे सावधान।
Business में आपकी आसव्यानी के कारण कोई दूसरी कम्पनी आपके क्लाइंट को बेहतर ऑफर देकर अपनी और आकृर्षित कर सकती है।
ऑफिस में सहकर्मी आपके विपरित होने से आप विरोधियों के जाल में फंस सकते हैं। Employed Person पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जिसके चलते आपके व्यवहार में भी कुछ नकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
| Love and life partner की जिद्द और आपका अडियल रवैया रिश्तों में दरार ला सकता राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर पब्लिक सर्पोट नहीं मिलने से आपके कार्य अटक सकते हैं |
Students का Study से मन कुछ भटकेगा, Study छोडकर अन्य सभी को करना अच्छा लगेगा।
फेमिली में किसी बात को लेकर आप क्रोध को अपने ऊपर हावि नही होने दें।
New Generation के मन में द्रद रह सकता है, किसी बात की हठ बड़ा नुकसान तक कर सकती है।
Sports Person अपने Field में आ रही अपनी कमियों को पहले दूर करें या उनमें सुधार करें ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसलिए अपने लक्ष्य पर काम करों
Traveling करते समय सतर्क रहें ।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
व्याघात योग के बनने से Partnership में travel and tourism business में आपको मुनाफा प्राप्त होगा।
Hardware and Iron Businessman को मुनाफा हाथ लगने की अच्छी संभावना है।
Employed Person को हतोत्साहित नहीं होना है हो सकता है कि किसी काम को दो से तीन बार करना पड जाए।
चुनावों को देखते हुए Politician Social Level पर युद्धस्तर के साथ कार्य करेंगे।
Love and life partner से हो रहा मनमुटाव प्यार भरे पलों से दूर होगा।
सेहत के मामले में आपको थोडा सतर्क रहना होगा।
Sports person सिर्फ और सिर्फ track पर अपनी practice पर ध्यान देना होगा तब ही वह अपनी लाइफ में सफल हो पाएगे।
यहाँ के खेल को देखते हुए रिश्तों में स्थिरता और पारिवारिक शांति प्रदान करेंगी फैमिली टिप की प्लानिंग बन सकती है।
Election के चलते Students को Study में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा सतर्कता एवं एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता रहेगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में बदलाव आएगा।
व्याघात योग के बनने से बिजनस में किसी project को पाने के लिए की गई कोशिशों में आप सफल होंगे।
वर्कस्पेस पर Project में आ रही problem को solve करते ही office में आपकी ही चर्चा होगी।
कार्य स्थल पर आपके कार्य जल्द ही कम्पलिट होगे।
फैमिली में आपकी दुरगामी सोच से आप अपने भविष्य को सफल बनाने में सफल होंगे। सेहत को लेकर सतर्क रहे छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है
राजनीतिक स्तर पर आपकी पार्टी और कार्य के प्रति निष्ठा देखकर आपको कोई बड़ी पोस्ट दी जा सकती है।
घर में यदि नये पौधे लगाए है, या फिर गार्डन है तो उसकी देखरेख की जिम्मेदारी आपका लेनी चाहिए
Life Partner से तालमेल न बिगड़ने दे , कार्य में उनका सहयोग आपको कार्य करने की नई ऊर्जा प्रदान करना।
Student को campus placement में किसी बड़ी कम्पनी से सलेक्ट किया जा सकता है।
यह आपकी और मेहनत का ही नतिजा रहेगा "एक अनपढ व्यक्ति का जीवन उसी तरह बेकार है, जैसे कुत्ते की पूछ होती है, जो ना उसके पीछे के भाग को उकती है, न ही उसे किडे-मकोड़े के डंक से बचाती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाइफ अच्छी रहेगी।
Business में आपके साहस और आत्मबल में अद्भूत प्रगति होगी जिससे आपके व्यवसायिक प्रतिद्वद्धो भी आश्चार्य चकित हो जाएंगे।
Businessman को काम करने के साथ साथ आराम करने पर भी Focus करना चाहिए धन कमाने के लिए भागना मानसिक तनाव का बड़ा सकता है।
Employed and unemployed person को नए जाब के ऐसे आफर आ सकते है जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे आपके लिए सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य Join करना शुभ रहेगा।
Social Level पर Positivity and leadership quality से आपके कार्य आगे बढ़ेंगे ।
सेहत के मामले में मानसिक तनाव से बचने के लिए आप योग प्रणायाम और मेडिटेशन का सहारा और बेहतर जिंदगी का आनंद लें।
फैमिली में किसी बुजुर्ग की सलाह से आपके बिगड़ते कार्य बन जाएंगे।
Sports person sports के बढ़ते चलन को देखते हुए स्वयं का नाम भी रोशन करना चाहेंगे।
Love and life partner की खुशी के लिए आप कोई महंगा गिफ्ट उन्हें दिला सकते हैं।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
Business में कोई बड़ी deal विरोधियों की साजिश और आपके आलस्य के कारण अटक सकती है
Businessman एक बात का ध्यान रखें कि अनावश्यक गतिविधियों के लिये अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर न लगायें।
वर्कस्पेस पर किसी project को timely complete करने के लिए एडी से चोटी का जोर लगाना पड़ेगा उसके बाद भी आपके हाथ असफलता लगेगी। असफलता सफलता के मार्ग का ट्रैकर नहीं बल्कि ये तो मंजिल तक पहुंचने का सीड बूस्टर है।"
सामाजिक स्तर पर आपकी कटु वाणी और आलस्य के चलते आलस्य के कारण कोई कार्य आपके हाथ से निकल जाएगा।
Students को Study पर ध्यान देना होगा, अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग पठाई से भटकाने बाला होगा, यह समय मेहनत संघर्ष करने के लिए न की दूसरों से उम्मीद, सगे-संबंधियों से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना तनाव व उदासी की तरफ ले जाएगा।
फैमिली में हंसी-मजाक हद से ज्यादा होने से बात बिगड़ सकती है।
Love and लाइफ partner के साथ डिनर की प्लानिंग कैंसिल हो सकती है।
Competitive Students बढते competition Paper out और बार-बार हो रहे पेपर को लेकर परेशान हो सकते हैं।
ग्रहों का खेल कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत दे रही है संभव हो तो रूटीन चेकअप कराए. इसके साथ चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में जाएंगी तेजीआएगी , Construction business में government tender को internally pass पास जाने में आप अपनी पहुंच लगाएगे।
जो लोग घर से ही Business करते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है इसके साथ ही उन्हें Online Business की Planning बनानी चाहिए।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर आप अपनी नेतृत्वक्षमता और कार्यकुशलता से सीनियर्स का प्रभावित करने में सफल होंगे "महत्वकांक्षा वो है जिससे सज्जनता का विकास होता है।
Employed Person को अपने Network को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, इसके साथ ही काम के सिलसिले में लोगों से चर्चा भी कर सकते हैं।
फैमिली में आपको अपनी फिजुल खर्ची पर पांबदी लगानी होगी।
Health को लेकर आप सर्तक रहें, डॉक्टरी सलाह पर अमल करें।
Love and married life में शांति का माहौल आपके दिल को सुकून व मन को शांति देगा ।
Student को विदेश में किसी कॉलेज में इंटरनशिप मिल सकती है।
समाजिक स्तर पर वृद्ध और कुष्ठ आश्रम के लिए किए गए प्रयासों में आपको बड़े लोगों का | सहयोग मिलेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
व्याघात योग के बनने से भाग्य और समय दोनों आपके पक्ष में रहेंगे जिससे business में आपको progress and success मिलेगी।
ग्रहों के खेल Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई है. Business को लेकर अच्छे Offer व सहयोगी आपके साथ जुड़ सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आप किसी को भी अपने से कम नहीं आंके, आप अपने काम पर ध्यान दें, शीघ्र ही परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएगी। सामने वाले को स्वयं का प्रतियोगी मानना उचित है, किंतु उसे स्वयं से कम आंकना या उसे कमजोर समझना बेवकुफी है।"
Employed Person Officially Work को Boss के मनमुताबिक करने का प्रयास करें, क्योंकि एक ही कार्य पुनः करने से थोडी बोरियत महसूस हो सकती है।
सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपको पब्लिक से रिलेशन बढ़ाने होंगे।
Love and life partner का सहयोग आपको हर मोड़ पर आपकी हेल्प करेगा।
घर में किसी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसे लेकर आप काफी परेशान हो सकते हैं।
New Generation के लिए दिन शुभ रहने वाला है, अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने का कई जगह से अवसर मिल सकता है।
Engineering And Medical students की किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।
शुक्र से संबंधित सफेद वस्तुओं का अपनी श्रद्धानुसार दान करें।
-समाप्त-
Amazing content with very useful information awaits your next blog. Modular Kitchen: Groviez
ReplyDelete