AAJ KA RASHIFAL | 23 MAY 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्रीगणेशाय नमः ।।
23 मई गुरुवार,
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग
आज शाम 07:23 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 09.15 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिघ योग, शिव योग, अमृत योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। यही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जटिल मामलो में समस्या आएंगी।
Partnership business में की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। "समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही के साथ न करें। क्योंकि ये दोनों दुबारा न आते है न मौका देते है।"
Businessman को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचना चाहिए. आपका पैसा फंस सकता है।
वर्कस्पेस पर किसी कर्मचारी के छोड़ के चले जाने पर उसका कार्य आपको दिया जा सकता है जिससे आप पर एक्स्ट्रा वर्क लॉड रहेगा उस कार्य को करने लिए आपको एक्स्ट्रा टाइम देना पड़ेगा।
Employed Person का senior से किसी बात को लेकर अनबन होने की भी आशंका है। वर्तमान समय में परिस्थिति को देखते हुए आपको परिवार के विरुद्ध कार्य करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके अपने आप से ज्यादा नाराज हो सकते हैं, जिन्हें मनाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा|
फॅमिली में सभी के साथ विनम्रता से पेश आए |
सामाजिक स्तर पर कुछ political समस्या आने के कारण आप परेशान रहेंगे।
Love and married life में आपको अपने शब्दों पर control रखना होगा अन्यथा झगडा बढ़ सकता है।
ज्यादा भागदौड़ को लेकर शारीरिक थकान हो सकती है।
Sports person practice करते समय सतर्क रहे चोट लग सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के बिजनस को बढ़ाने की मिटिंग हो सकती है।
परिध, सर्वार्थसिद्धि, अमृत और शिव योग के बनने के साथ ही Online marketing business में आपको अच्छा खासा मुनाफा हाथ लगेगा।
Businessman के लाभ होने की प्रबल संभावना है।
कार्यस्थल पर अपनी skills से आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब के offer मिल सकते हैं।
Employed Person के कर्मक्षेत्र में वाद - विवाद हो सकता है परिस्थिति चाहे जैसी भी हो लेकिन आपको सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना है।
Ancestral Property को लेकर किसी के साथ वैचारिक मतभेद हूँ, तो उसका the end होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर education and sports related किसी कार्य में आपकी भागीदारी रहेगी।
Students Smart study के साथ hard work से अपनी फिल्ड में आगे बढ़ेंगे। पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ जाने वाला है, क्योंकि परिवार में कहीं से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
Work out वर्क आउट के लिये regularly time निकालना आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा।
हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है।"
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Industries business में new machine खरीदने का अगर प्लान बना रहे है, या जो लोग साथ शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते है, या अन्य क्षेत्र में निवेश से जुड़े कार्य करने का विचार कर रहे है तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 के मध्य करें उनके लिए समय शुभ है।
वर्कप्लेस पर विरोधियों से दूरी बनाते हुए आप अपने काम को अंजाम देगे।
Employed Person कठोर परिश्रम जारी रखे जल्द ही आपकी उन्नति के द्वार खुलेंगे।
फैमिली की problem को आप बड़े बुजुगों की सलाह से आसानी से solution कर पाएंगे।
Vehicle चलाते समय ट्राफिक रूल का पालन करें। 'वाहन धीमा चलाएं. अपना कीमती जीवन बचाए।"
Love and married life में दिन सुकून भरा निकलेगा।
Social Level पर आपके कामों की सभी प्रशंसा करेंगे।
Exam नजदिक होने से Students को एकाग्रता से अपने कोर्स के रिविजन पर लग जाना चाहिए।
New Generation के लिए दिन शुभ जाने वाला है पिछली सभी पुरानी उलझनों से छुटकारा मिलेगा।
की बात करें तो दिनचर्या में योग मेडिटेशन को शामिल करने से शारीरिक व मानसिक रूप से एक्टिव रहेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई कुछ नया गुर मिलेगा।
Business में आपकी financially position अधिक सुदृढ रहेगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर परिणाम आपको आपके अनुकूल प्राप्त होगे।
वर्कस्पेस पर वापस से वेतन वृद्धि की उम्मीदें जग सकती है।
Employed Person पर Boss के साथ साथ seniors का भी दबाव बना रहेगा जिसके चलते स्वभाव कुछ चिडचिड़ा हो सकता हैं |
Love and life partner का साथ मिलने से आप परेशानियों का डटकर सामना करेंगे। "जिंदगी सिक्के के दो पहलुओं की तरह हैं. कभी सुख तो कभी दुख जब सुख हो तो घमंड मत करना, और जब दुख हो तो थोड़ा सब जरूर करना।
फेमिली में किसी को उधार दिए पैसे वापस मिल जाएगे।
सेहत को लेकर हो रही दिक्कतों में कुछ कमी आएगी।
New Generation के लिए गुरु या टीचर के साथ समय बिताए. कई बातों पर उनसे मार्गदर्शन मिल सकता है, जो जीवन के आयामों में लाभकारी साबित होगी।
परिवार में कहीं से भी कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. इस समाचार को सुनते ही आप परिवारजनों के साथ प्रफुल्लित हो उठेगे।
Students आने वाले exam को लेकर सजग हो जाए।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगे जिससे भूमि भवन के लिए परिवार में मतभेद हो सकता है।
Partnership business में आर्थिक लाभ को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
Businessman यदि पैसों के बड़े लेनदेन के बारे में सोच रहे हैं तो उसके तथ्यों की जानकारी अवश्य कर ले धन की हानि हो सकती है।
चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर आप द्वारा डाली गई कोई पोस्ट आपकी पार्टी और आपकी इमेज खराब कर सकती हैं।
सेहत के मामले में आप ज्यादा stress नहीं लें और बार बार पानी पीते रहे।
Love and married life में किसी की बात को लेकर रिलेशन में खटास आ सकती है।
फैमिली में आप किसी से भी वार्तालाप करते समय अपनी वाणी में विनम्रता रखें।
कार्यस्थल पर good news के लिए तरस रहे कानों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Employed Person के काम में कुछ देरी हो सकती है जिसकी वजह Technical Problem होगी।
New Generation को सूर्योदय से पहले उठकर सूर्य देवता को अर्घ्य देना है |
परिवार के सदस्यों से विवाद होने पर मनमुटाब रखने से बचे अन्यथा रिश्ते कमजोर होंगे |
Engineering students का ध्यान स्टडी से भटक सकता है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी।
Finance management के साथ साथ आप अपनी income को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Businessman को अपेक्षित लाभ होने की प्रबल संभावना है।
परिध, सर्वार्धसिद्धि अमृत और शिव योग के बनने से वर्कस्पेस पर promotion मिलने के चांसेज ज्यादा बन रहे हैं।
Employed Person Planning बनाते समय न केवल अपने ज्ञान बल्कि अन्य लोगों की बातों पर भी गौर करें।
Social Level पर suddenly आपके खचों में बढ़ोतरी आपको चितित कर सकती है। "चिंता करने वाला इंसान पल पल मरता है और पल पल जलता है।"
Love and life partner के साथ दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा।
सेहत को लेकर आप सुस्ती उभरने के आसार रहेंगे।
New Generation महत्वकांक्षाओ को अधिक न बढ़ने दें, आप स्वयं ही उचित और अनुचित के बीच के फर्क को समझते हुए इसकी सीमा रेखा तय करे |
Students अपनी स्टडी को लेकर गंभीर हो जाए।
संतान के साथ समय बिताने से मानसिक तनाव में कमी आएगी उनके साथ कुछ इंडोर या आउटडोर गेम्स की एक्टिविटी में हिस्सा ले।
Personally traveling की प्लानिंग बना सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति का रिनोवेशन करवाए।
Electronic And Electrical business में smart work से आप अपने बिजनस को टॉप पर लाने में जुटे रहेंगे।
Businessman अपनी कमजोरियों का एहसास अन्य लोगों को न होने दें, कमियों का स्वयं ही आकलन करके इसे मजबूत करें।
अपनी आदतों को बदलने से वर्कप्लेस पर सक्सेस के नए रास्ते आपके हाथ लगेगे।
Employed Person को ग्रहों की स्थिति को देखते हुए मनोबल मजबूत रखने की सलाह दी जाती है।
'फॅमिली में सभी मेम्बर का साथ मिलेगा जिससे आप अपनी बात को मनवाने में सफल होगे। Love and life partner के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
परिध, सर्वार्थसिद्धि, अमृत और शिव योग के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके अटके हुए कार्य पूर्णता की और बढ़ सकते हैं।
आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
New Generation को Career Related कोई बात परेशान करेगी बातों को मन में रखने से अच्छा होगा है कि आप इसे ज्ञानी व्यक्ति के साथ साझा करें।
Students अपनी स्टडी को बेहतर बनाने के प्रयास में लगे रहेंगे। "जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।"
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांतचित रहेगा।
Industries Business में कुछ नई मशिनों की खरीददारी आपके लिए आवश्यक रहेगी उनके आने से आपका बिजनस ऊंचाईयों को छुएगा।
ऑफिस के अलावा आपको extra income के लिए पार्ट टाइम job की जरूरत हो सकती ही
Employed Person को कामों के प्रति Focus रहना होगा. अपनी ओर से Boss को शिकायत का मौका न दें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपनी काबिलियत से सफलता के नए नए आयामो को हासिल कर पाएगे।
Sports Person के निरंतरता से ही वह सफल हो पाएगे।
Students Regular Class को Follow करें मोज मस्ती के चक्कर में Classes Bunk न करें।
Love and life partner के साथ वार्तालाप करते समय अपको अपने शब्दों को तोलकर बोलना होगा।
New Generation की वृद्धि आराम करने के मूड में रहेंगी
दिमाग और शरीर आलस्य के तरफ आकर्षित होगा।
परिवार के साथ समय व्यतीत करे और रात का भोजन सभी के साथ मिलकर करें, इससे अपनों के साथ संबंध मधुर होंगे. फॅमिली में किसी से आपको कोई खास Surprise मिल सकता है।
धनु राशि
चुन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचों को सीखे ।
Readymade cloth business में विरोधियों द्वारा किए गए कामों के कारण down की स्थिति आपके लिए चिंताजनक रहेगी।
Businessman को काम की गुणवत्ता का खास ध्यान रखना होगा।
वर्कस्पेस पर अपको स्वयं आपके कार्यों में कमियां नज़र आएगी जिससे आप सुधारने में जुट जाएंगे "अपनी कमियों पर भी नजर रखनी चाहिए हर बार गलती दूसरों की नहीं होती।"
अहंकार युवाओं के जीवन में बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है, खास तौर से सब रिलेशन में इसलिए क्रोध और अहंकार रिश्ते पर हाथी न होने पाएं इस बात का ध्यान रखना |
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर ये वजह के कार्यों से आपकी दौड़भाग ज्यादा होगी।
जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं यह छोटी छोटी बातों को लेकर राई का पहाड़ न बनाए घर का माहौल शांत बनाए रखने के लिए इन बातों को Ignore करना भी जरूरी है फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर किसी से बहस हो सकती है।
Love and life partner से किसी बात को लेकर बहस न करें।
सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
Management and Engineering Students किसी projects at timely complete नहीं कर पाने से चिंतित रहेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
परिध, सर्वार्धसिद्धि, अमृत और शिव योग के बनने से कन्स्ट्रक्शन बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की प्लानिंग बना सकते है।
Businessman को Business के लिए बेहतर Financially Planning करनी होगी जिससे जरूरत के समय सुविधा पूर्वक Invest किया जा सके।
करियर में आपको अच्छे ऑप्शंस मिलेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप आगे बढेंगे।
Employed Person अपनी क्षमताओं को बढ़ाए, साथ ही सपर्क आपको लाभ देंगे।
सेहत को लेकर अलर्ट रहे. जंक फूड से दूरिया बनाए रखें।
परिवार और दोस्तों से मिला प्यार और हसी के पल पिछली तकलीफों को मुलाने में मदद करेंगे, फॅमिली में किसी spiritual program की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner के साथ रोमास में टाइम स्पेंड करेंगे।
राजनीतिक और समाजिक स्तर पर आप द्वारा अपलोड की गई कोई धार्मिक पोस्ट या शॉर्ट विडियों Social Media पर ज्यादा ज्यादा बार देखा जाएगा।
Property Sale and Purchase की Planning कर रहे है. तो ग्रहों के खेल को देखते हुए इस समय इस पर विचार किया जा सकता है।
Competitive Students सफलता पाने के लिए अपनी स्टडी पर focus करें एकाग्र हुआ चित्त ही पूर्ण स्थिरता को प्राप्त होता है. सुखी का चित्त एकाग्र होता है।"
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे वर्कप्लेस पर वर्कोहॉलिक रहेंगे।
बिजनस में political link होने से आपको किसी टेंडर की कोई जानकारी आपको मिल सकती है।
Businessman को माल Shortage होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Job searcher को उनके प्रयासों में सफलता मिलेगी उन्हें उनकी मनचाही कम्पनी से जॉब ऑफर लेटर प्राप्त हो सकता है।
Employed Person को अपने काम के साथ साथ Co-Workers के काम को भी देखना पड़ सकता है।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा अन्यथा आप किसी परेशानी में फस सकते हैं।
Love and married life में रिश्तों में खटास आ सकती है।
दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे।
सामाजिक स्तर पर Financial Related Problem के कारण आपके कार्यों में कुछ रूकावटे आ सकती है। "तेरे होसलों के बार से रूकावट कि दिवार जरूर गिरेगी तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।"
Sports Person को करियर के बेहतर अवसर हाथ लगेंगे।
Social Work से जुड़े युवाओं के लिये दिन शुभ है. आपके काम के बदले में सरकार की ओर से कोई सम्मान मिल सकता है।
छोटे भाई बहनों के मार्गदर्शन के लिए तैयार रहे. क्योंकि उन्हें आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
परिध, सर्वाभंसिद्धि, अमृत और शिव योग के बनने से Market में फंसे धन की प्राप्ती हो सकती है। जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। Businessman को अपने खाते आदि की जानकारियों से खुद को Update रखना है हर काम के लिए Employed Person पर निर्भर होने से बचें।
ऑफिस में काफी दिनों के बाद Financially आपके कार्यों की Boss प्रशंसा करेंगे।
Employed Person यदि Official Work में कुछ बदलाव चाहते है, तो समय अनुकूल होने का इंतजार करना होगा।
Love and life partner के साथ लॉंग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। उन्हें सक्सेस हाथ लग सकती है।
Competitive Students के किए गए प्रयासों "कामयाबी कोशिश करने से हासिल होती है इंतजार करने से नहीं।" सामाजिक स्तर पर आपकी work efficiency से ही आपकी skilled में ज्यादा निखार आएगा।
New Generation को व्यक्त करने में देर न करें फिर चाहे व प्रेम हो या अन्य कोई बात मन के अंदर कुछ भी रखने से बचना है।
फॅमिली में विवाह योग्य Person के विवाह के प्रस्ताव आ सकते है।
सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
Comments
Post a Comment