AAJ KA RASHIFAL | 21 MAY 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ||
21 मई मंगलवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग
आज शाम 05:40 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वही दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत से सफलता का परचम फहराने में सफल होंगे, जिस कारण आप प्रशंसा के पात्र होंगे |
Employed Person को Workplace के Rules पसंद नहीं आने वाली है, जिसके चलते आप Job से Drop का विचार बना सकत है।
वासी और सुनफा योग के बनने से Goverment Contractor को अचानक से कोई बढ़ा कान्ट्रेक्ट मिल सकता है जिसके चलते आपको मुनाफे भी बढ़े होंगे।
प्रखर बुद्धि का प्रयोग करते हुए Business Related Problem का निदान ढूंढने में आगे रहेंगे |
Exam के नजदिक होने पर Students को अपनी दिनचर्या को ठीक करना होगा. इसके लिए उन्हें सुबह जल्दी उठकर योग और पूजा-पाठ करना चाहिए
काम को सही समय पर खत्म करने के बाद आज आपको परिवार वालों के साथ वक्त बिताने का मोका मिलेगा
New Generation को आर्थिक सहयोग करना पड सकता है अपनी क्षमतानुसार ही मदद करें लेकिन करे जरूर |
मानसिक श्रम के साथ साथ शारीरिक पश्चिम भी करना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। शारीरिक परिश्रम करने से आपका वर्कआउट भी हो जाएगा जिससे आप फिट रहेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
वर्कस्पेस और करियर के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके काम करेंगे, तो आप काम का समय पर पूरा करने में सफल होंगे।
Employed Person जो जन सेवा केंद्र से जुड़ कार्य करते हैं, उन्हें लोगों से प्रशंसा सुनने को मिल सकते हैं।
बिजनसमैन बिजनस से रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट रेडी रखें वरना फोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
स्टूडेंट्स के स्टडी में कुछ तनावभरी स्थितियां बन सकती है स्टडी में मन न लगने के साथ ही व्यवहार भी कुछ चिडचिडा हो सकता है।
परिवार में किसी सदस्य के जॉब ट्रांसफर या अन्य किसी कारण से स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं
पति -पत्नी के बीच प्रेम और रोमास देखने को मिल रहा है एक दूसरे के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित नजर आएंगे।
New Generation को Partner के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आप दोनों कही घूमने भी जा सकते हैं।
बिना डॉक्टर के परामर्श के स्किन पर कुछ भी मत लगाएं अन्यथा स्किन एलर्जी होने की संभावना है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा।
Unemployed Person को अपने नेटवर्क को एक्टीव करना होगा, जिससे उनकी नौकरी की तलाश जल्दी पूरी हो।
बासी और सुनफा योग के बनने से बिजनसमैन को विदेशी कंपनी के साथ जुड़कर व्यापार करने का ऑफर मिल सकता है। विदेशी कंपनी से जुड़कर आपके व्यापार का और भी प्रचार प्रसार होगा।
ग्रहों के खेल को देखते हुए Automobile Businessman का लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं दिखाई दे रही है।
Sports Person नियम कानून को लेकर विशेष सजग रहे हैं। नियम कानूनों का उल्लघन करने से बचे अन्यथा नुकसान भूगतना पड़ सकता है।
आपका विनम्र स्वभाव जीवनसाथी के साथ साथ अन्य लोगों के साथ भी रिश्तों का मजबूत
करगा।
New Generation का Career पर Focus करना है क्योकि मौज मस्ती के लिए तो सारा जीवन है पहले Career जरूरी है
सेहत में फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करें जितना हो सके पोष्टिक आहार का ही सेवन करें।
पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी लोगों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे |
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत खराब हो सकती है।
कार्यस्थल पर सहयोगी से आप किसी कार्य को लेकर ईर्ष्या कर सकते हैं, ईर्ष्या का भाव मन में लाना उचित नहीं है। साथ ही कार्यस्थल पर किसी की भी बुराई करने से बचना होगा। "ईर्ष्या पर अपना समय बर्बाद मत करो, कभी-कभी आप आगे बढ़ते है, कभी-कभी आप पीछे रहेते है।
Employed Person जहां कार्य कर रहे है और अन्य जगह पर भी Job के लिए Apply किया है, उन्हें बहुत सोच समझकर कदम बढ़ाना चाहिए।
इंडस्ट्रियल बिजनस में अपेक्षित लाभ न मिलने पर नए बिजनस की शुरुआत के लिए सोच सकते हैं।
Businessman के लिए नए काम की शुरुआत के लिए दिन उत्तम नही है यदि इस तरह की कोई योजना है तो स्थगित करना ही बेहतर होगा।
Competitive Students अपने इष्ट का ध्यान कर पठाई की शुरुआत करें जिससे उनका पढाई में मन लगेगा।
New Generation के लिए उनका प्रेम चिंता का विषय बनेगा, जो बात अभी सबसे छिपाने के लिए सोच रहे थे उसका खुलासा हो सकता है।
परिवार में किसी बात को लेकर जीवनसाथी या पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है।
सेहत के मामले में खान-पान पर कंट्रोल रखें, तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
ऑफिस में आपकी ही प्रशंसा के पात्र होंगे। कार्य में बेहतरी के कारण ऑफिस में बाँस के साथ-साथ सीनियर्स से भी प्रसन्नता बटारेंगे।
Employed Person कार्यों को लेकर प्लानिंग करें योजना बनाने के लिए समय लाभकारी है।
वासी और सुनफा योग के बनने से इलेक्ट्रोनिक सामान के व्यापारी की कोई बडी डील हो सकती है जिससे उनको मनचाहा मुनाफा होगा साथ ही व्यापार भी बढोत्तरी करेगा।
Sports Person Academy में senior's का सम्मान करें साथ किसी से भी विवाद करने से बचें।
फैमिली में सभी की बातों को सुनने के बाद ही आप अपनी बात को रखें सभी की जरूरतों को पूरा करने में आप अपनी इच्छाओं को शमन करने से बचें, अपनी ख्वाहिशों को भी प्राथमिकता देना जरूरी है।
New Generation क्रोध को कम करने के लिए आध्यात्मिक बातों का सहारा ले सकते हैं।
हेल्थ की दृष्टि से योग और मेडिटेशन तनाव और डिप्रेशन की स्थिति को दूर करने में बहुत ही सहायक साबित हो सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म से लाभ होगा।
कार्यस्थल पर समय पर काम पूरा करने की कोशिश करें। जितनी अधिक मेहनत करेंगे प्रमोशन उतनी ही जल्दी होगा जो कोशिश करेंगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
Technical Field Related Employed Person अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हुए नजर आएंगे।
व्यापारिक रणनीति और पब्लिसिटी तैयार करने में आपके पूर्व के अनुभव काम आएंगे। पूर्व अनुभव के दम पर नई योजनाएं सफल होगी।
फ्री टाइम होने पर घरवालों को समय दें न की लैपटॉप और मोबाइल चलाएं। अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग घर पर कम ही करें।
फैमिली के साथ शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
New Generation को दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए कार्यों की जिम्मेदारी लेनी है और हा सिर्फ उन्हीं कार्यों के लिए हामी भरे जिन्हें आप पूरा कर सके।
खानपान को लेकर सतर्क रहना होगा। ऐसे में आपको बासी और तला भुना खाने से परहेज करना होगा।
Life Partner की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें Shopping पर ले जा सकते हैं संभवत आप अपने इरादों में कामयाब हो जाएंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बौद्धिक कोशल बढ़ेगा।
ऑफिस के कामों को पूरा करने में दिमाग बहुत ही तेजी से कार्य करेगा।
Employed Person को नया पद और कार्यभार सौंपा जा सकता है, इसलिए शारीरिक और मानसिक तौर पर Feet रहें।
वासी और सुनफा योग के बनने से बिजनस के किसी कार्य को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे बिजनसमैन को जीत हासिल होगी संभावना है कि फैसला आपके पक्ष में होगा।
Life Partner यदि Business Partner है, तो उनकी बातों और सुझाव का प्राथमिकता दे वह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
Sports Person को seniors के साथ रहने का मौका मिलेगा, seniors के साथ प्रैक्टिस करने व उनके साथ रहने से उन्हें अच्छे मार्गदर्शन भी प्राप्त होंगे।
अपनी आमदनी के हिसाब से बचत और खर्च के बीच तालमेल बनाकर ही काम करना होगा. अन्यथा बजट बिगड़ जाएगा।
New Generation को किसी ऐसे निमंत्रण में जाने का अवसर मिलेगा, जहां सभी पुराने मित्रों से मेल मिलाप होने की संभावना बनेगी।
गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते वक्त अलर्ट रहना होगा। डॉक्टर से रूटीन चेकअप कराती रहे, जिससे शरीर में पनपने वाली बीमारी का पहले ही पता लग जाए।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से अनबन हो सकती है।
कार्यस्थल पर आपके काम न बनने से तनाव हो सकता है, जिस कारण व्यवहार भी चिडचिडा रहेगा।
Employed Person को क्रोध पर नियंत्रण रखना है, क्योंकि यह आपकी कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।
बिजनसमैन को कोई बड़ी डील करते समय खास अलर्ट रहना होगा क्योंकि आर्थिक मामलों में नुकसान होने की आशंका है।
Businessman पिछली गलतियों को लेकर Alert रहें और उन्हें पुनः दोहराने की भूल तो बिलकुल न करें।
स्टूडेंट्स के लिए गुरु के मार्गदर्शन पर चलना हितकारी साबित होगा। "गुरु केवल राह दिखाते है, चलना खुद को ही पढता है।"
New Generation ज्ञानी और समझदार व्यक्ति से विचार विमर्श करें और उनकी सुने, क्योंकि अन्य लोगों की राय आपको भटका सकती है।
परिवार में मेहमानों के आगमन से तथा उनकी आवभगत के कारण खर्चे तो बढ़ेंगे ही साथ ही बजट भी बिगड़ सकता है
वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें. स्पीड पर भी ध्यान दें क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है।
पिता तुल्य व्यक्ति चाचा. ताऊ के साथ संपत्ति को लेकर कुछ कहा सुनी होने की आशंका है।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से सम्बंधों में सुधार आएबा ।
ऑफिस में को- वकर्स के कार्यों में सर्पोट देकर उनके कार्य को पूर्ण करें और उन्हें उत्साहित रखें, जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे और वह मन लगाकर काम करें।
Employed Person का समय अनावश्यक कामों पर खर्च होगा, जिस कारण शाम के समय आनन-फानन का माहौल बन सकता है।
बिजनसमैन को बिजनस से रिलेटेड कुछ विदेशी यात्राएं करनी पड सकती है, जिसमें मुनाफा न होने पर मन कुछ उदास हो सकता है।
Businessman को आर्थिक मामलों में राहत मिलने की सभावना दिख रही है, सम्पर्क के माध्यम से काम बनेंगे
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का मन यदि कुछ विचलित हो रहा है तो उन्हें कोई अच्छी पुस्तक का सहारा लेना चाहिए।
घर में चोरी की आशंका है इसलिए घर के सुरक्षा के इंतजाम को बीच बीच में चेक करते रहे और सतर्क भी रहें।
New Generation कार्यो को Concentrate के साथ ही करे फिर चाहे वह Study हो या Officially Work
Partners संग बहसबाजी करने से बचना है, यदि वह गुस्से में कुछ कह भी देती है, तो उसके पीछे छिपी उनकी भावनाओं को समझें ।
यदि लंबे समय से किसी रोग से ग्रस्त है तो उसकी दवा समय पर लेते रहें, दवा को लेकर अनियमितता नुकसानदेह साबित होगी।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदला करें।
कार्यस्थल पर कार्य करते वक्त सजग रहना होगा, और कोशिश करनी होगी कि काम में गलती न हो। क्यूंकि विरोधियों के पास दूसरा और कोई काम नही रहता है वो आपकी गलतियों पर ताक लगाए बैठे है इसलिए आप अलर्ट रहें ।
Employed Person को ज्ञान का बखान करने से बचना है, क्योंकि लोग आपको ज्ञानी समझने के बजाय अहंकारी समझ सकते हैं।
बिजनसमैन को अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखना होगा कस्टमर के साथ किसी बात को लेकर अनबन करने से बचना होगा, उनके साथ की गई बहस आपकी छवि को खराब कर सकती है
Corpetitive Students Online Study करते समय खुद भी नोट्स तैयार करते चलें, जिससे बाद में रिवीजन करने में आसानी हो।
घर की रूपरेखा में बदलाव लाने का विचार बनेगा, जिसमे Life Partner का भी पूरा सहयोग मिलेगा।
New Generation को मेहनत पर भरोसा करना है क्योंकि एक मात्र कठोर परिश्रम ही वह माध्यम है, जो बंद किस्मत के भी दरवाजे खोल सकता है।
सामाजिक और राजनीति स्तर पर आप स्वयं को टिका-टिप्पणी से दूर रखें।
परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की गुड न्यूज आगे खिसक सकती है।
छोटे सदस्यों को बात-बात पर डाटने के बजाय, उनके साथ प्यार की भाषा का प्रयोग करें।
ग्रहों के खेल को देखते हुए स्वास्थ्य लगभग सामान्य ही रहने वाला है।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
वर्कस्पेस पर ऑफिशल कार्यों की लिस्ट बनाकर काम करेंगे तो उन्हें कार्य पूरा करने में आसानी होगी।
Employed Person का Workplace पर Competition बढ़ सकता है, Competition में बेहद खास सहकर्मी भी खड़ा मिल सकता है।
वासी और सुनफा योग के बनने से मार्केट से उधार में फंसा हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी और बिजनस बेहतर चलेगा।
Partnership में Business करते हैं, वह Partnership को आगे बढाने पर विचार कर सकते हैं
जो युवा Relation को लेकर Committed है, वह Partner को लेकर काफी emotional हो सकते हैं।
New Generation मजाक करते समय अपनी मर्यादा बिलकुल भी न भूलें, वरना मित्र गण आपसे नाराज हो सकते हैं।
जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चले सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है।
अपने आसपास साफ-सफाई का बेहद ध्यान दें क्योंकि आप इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या आ सकती है।
ऑफिस में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चले सीनियर्स और चुगलखोरों के साथ विवाद से बचें अन्यथा नुकसान भुगतना पड सकता है। आप अपने काम से काम रखें।
Employed Person के लिए निरंतर संवाद करते रहना जरूरी है, फिर चाहे वह Co- Workers हो या Boss Communication Gape न हो इस बात का ध्यान रखें।
बिजनस के लिए किए जा रहे प्रयास के कारण आप कुछ हद तक सफलता के द्वार पर पहुच पाएंगे।
लेनदेन को लेकर Business Partner के साथ कुछ ऊंची आवाज में बात करते हुए नजर आ सकते हैं।
Students, Artist and Sports Person को नेगेटिव विचार और माहौल से बाहर निकलने के लिए मोटिवेशनल स्पीच या उनकी बुक को पढ़े।
ग्रहों के खेल को देखते हुए भौतिक सुखों को लेकर अत्यधिक परेशान हो सकते हैं।
दिन की शुरुआत धार्मिक गतिविधियों जैसे पूजा-पाठ, दान-पुण्य के साथ करें इससे प्रभु की कृपा आप पर बनी रहेगी
-समाप्त-
Comments
Post a Comment