AAJ KA RASHIFAL | 5 MAY 2024 Monday | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
5 मई रविवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज शाम 05ः42 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज शाम 05ः57 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-राहु का ग्रहण दोष रह्रेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 04ः30 से 06ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे।
Iron, Building Material And Construction Business में मंदी का सामना करना पड़ेगा।
ग्रहण दोष के बनने से वर्कस्पेस पर अर्लट रहें आपका कोई गलत कार्य वायरल हो सकता है।
Employed Person को Office में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कॉलेस्ट्रोल बढ़ सकता है, हेल्थ को लेकर अवेयरनेस भारी पड़ सकती है।
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर फैमिली में कलह जैसी स्थिति बन सकती है।
Love And Married Life में 3rd Person की Entry होने से बात बिगड़ सकती है।
चुनावों को देखते हुए किसी भी प्रकार की टिका-टिप्पणी आप और आपकी पार्टी पर भारी पड़़ सकती है।
Life Partner को तनाव में देखकर आप भी कुछ ज्यादा परेशान हो सकते हैं।
किसी भी बात पर राय देने से पहले उस मुद्दे के दोनों पहलू पर विचार करने के बाद ही अपनी राय दें।
Sports Person Practice करते समय Injured हो सकते है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के विमित मिलने से आपका बिजनस ऊंचाइयों को छुएंगा।
Foreign Business में तेजी देखने को मिलेगी, या जो लोग विदेश माल भेजते हैं उन्हें भी अच्छा लाभ होगा।
Job Searcher को जॉब मिल सकती है।
Employed Person Boss के साथ तालमेल बनाकर चलें, जल्द ही आपको उनकी सलाह की जरूरत पड़ सकती हैं।
डाइजेशन गड़बड़ा सकता है। खान-पान का ध्यान रखें।
संडे को फैमिली मेंबर्स के साथ एंजॉय करेंगे।
Love And Life Partner के बिहेवियर में चेंजेज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
NEET Students अपने Exam पर फोकस करेंगे।
Political And Personal Traveling हो सकती है।
New Generation को सबसे पहले अपने Parents का सम्मान करना चाहिए Parents के पैर छूकर ही रोज घर से निकलें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ प्रोबलम आ सकती है।
लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Gold Business में नई-नई डिजाइन आने से आपकी ज्वेलरी की बिक्री में बढ़ोतरी होगी, साथ ही प्राइज में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
Auto Wheeler Sale And Servicing And Auto Parts Businessman को अच्छा मुनाफा होगा।
कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से वर्कस्पेस पर आपके कार्य में तीव्रता आएगी।
सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।
Love And Life Partner से आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
New Generation को समझदारी दिखाते हुए विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना होगा, जब तक आपकी जरूरत न हो तब तक शांत रहने की कोशिश करें।
फैमिली में सभी को साथ लेकर चलने के प्रयास में आप सफल होंगे। “लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”
सोशल तथा राजनीतिक लेवल पर पब्लिक रिलेशन बढ़ाने में आप सफल होंगे।
Students किसी नए प्रॉजेक्ट्स को लेकर पूरे दिन व्यस्त रहेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
Business में आपको नए ऑडर पाने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी। “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।”
Businessman को यदि किसी Foreign Company से जुड़ने का Offer आ रहा है, तो उसे स्वीकार करें, उनके साथ जुड़ने से आपका Business Progress करेगा।
वर्कस्पेस पर बॉस के साथ किसी बड़ी महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल हो सकते है।
Employed Person को Office में Multiple Work करने पड़ सकते हैं, वर्तमान स्थिति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्य को पूरी तल्लीनता के साथ करें।
सेहत के मामले में सुधार होने से कार्य समय पर कम्पलिट कर पाएंगे।
फैमिली में Relative के साथ मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे।
Love And Life Partner के साथ संडें को फंडे बनाएंगे।
New Generation को Career में सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
सामाजिक स्तर पर आपका स्टेट्स आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा।
Competitive And NEET Students को Online Matter मिलने से कुछ लॉड कम होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में अनबन हो सकती है।
बिजनस में Up And Down की स्थिति आपको डिप्रेशन में ले जा सकती है।
वर्कस्पेस पर आप विरोधियों के झाल में फंस सकते है।
Employed Person Boss का मूड देखकर ही उनसे बात करें अन्यथा आपकी सामान्य बातों पर भी वह क्रोध जाहिर कर सकते हैं।
भागदौड़ के चलते सेहत कमजोर रहेगी।
ग्रहण दोष के बनने से फैमिली में किसी बात को लेकर हुई बहस के कारण आप संडे का एंजॉय नहीं कर पाएंगे।
Love And Married Life में Communication के चलते संबंध बिगड़ सकते है।
स्पोर्टस पर्सन को अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है in Future आगे Problem हो सकती है।
Life Partner से संबंध मधुर रखें, छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने के बजाय इसे Ignore करना सीखें।
आपके नए विचार और सोच घर के अन्य लोगों को रास नहीं आने वाले हैं, जिस कारण कई लोग आपके खिलाफ भी हो सकते हैं।
चुनावी महौल को देखते हुए विपक्षी पार्टी के द्वारा आपके खिलाफ कुछ कार्यवाही की जा सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ।
क्रिएटिव के चलते आप अपने बिजनस को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे।
Businessman काफी दिनों से किसी Deal के Final होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह Deal Final हो सकती है।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको बॉस की नज़र में रखेंगे।
कान में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
घर के सभी बड़े बुजुर्गों दादा-दादी, नाना-नानी का ध्यान रखें, उनकी सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखें साथ ही उनकी जरूरतों को भी पूरा करते रहें, फैमिली में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी।
Love And Life Partner की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर ताजगी आएगी।
सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों की वाह-वाही होगी।
New Generation को दिन की शुरुआत इष्ट आराधना से करनी चाहिए, ईश्वर कृपा से आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे।
Students का भविष्य सुधारने के लिए उन्हें Teacher Guide करेंगे। “शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते।”
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
बिजनस में किसी भी प्रकार के निवेष के लिए अभी समय बेहतर नहीं है।
Businessman Person Workplace का उल्लंघन करने से बचें और Business Related सभी औपचारिकताओं को समय पर पूरा करें।
वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है।
Employed Person Workplace पर दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें, एक साथ कई लोगों की मदद करनी पड़ सकती है।
संडे को लेकर फैमिली के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
Love And Life Partner में आया चैंजेज आपको आष्चार्य चकित कर सकता है। “बदलाव जीवन का एक हिस्सा है।”
स्टूडेंट्स को अपने Future की टेशन हो सकती है।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में अतिरिक्त खर्च से बचना होगा,Budget के अनुसार ही खरीदारी करें।
सेहत के मामले में दिन नॉरमल रहेगा।
संडे होने की वजह से समाजिक स्पर पर आपके कार्य में फ्रेंड्स का फुल सर्पोट मिलेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई रहेगी अच्छी।
लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में Suddenly Profit आपके बिजनस को कहां से कहा ले जाएगा।
बात करें Businessman की तो संघर्ष के लंबे अंतराल के बाद खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे साथ ही Business को लाभ होगा।
वर्कस्पेस पर आपके मांइड में नए-नए आइडिया आएंगे।
Employed Person को यदि Senior के साथ काम करने का अवसर मिले, तो इसे हाथ से जाने न दें क्योंकि उनकी सलाह उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगी।
सेहत के मामले आपके ग्रह कमजोर रहेंगे शरीर में Weakness महसूस हो सकती है।
संडे को लेकर फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love And Life Partner के साथ आप कोई Important Decision ले सकते है।
New Generation दूसरों के खातिर अपनी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करने से बचें, अपनी इच्छाओं को सूची में प्रथम स्थान दें।
Politician को Higher Post का फायदा मिल सकता है।
NEET Students का Confidence Level High रहेगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनस में किसी कार्य के लिए हो रही पैसों की हेराफेरी को आप चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे आप अनंजान बने रहेंगें, क्योंकि आपका भरोसेमंद एम्प्लॉइज ही आपके पैर काटेगा।
वर्कस्पेस पर कुछ परेशानियों का सामना करना पडे़गा।
Employed Person पर Work Load बढ़ सकता है, कार्य के अनुसार Salary न मिलने पर मन खिन्न रहेगा।
ज्यादा Stress आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।
घरेलू मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें, अन्यथा बात संभलने की जगह बिगड़ सकती है, फैमिली में किसी बात को लेकर रिलेशन खराब हो सकते है।
Love And Life Partner के साथ Word War हो सकता है। आप अपनी वाणी पर Control रखें।
New Generation को अब मौज मस्ती को किनारे करते हुए भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए साथ ही कुछ ठोस Planning भी करनी होगी।
Politician को Good News के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Students Career को लेकर परेशान रहेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त की मदद करें।
बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्ट्रक्चर खड़ा करने की प्लानिंग बना रहे है, तो 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Businessman कार्यों को लेकर अभी तक आपने जो भी प्रयास किए हैं, इसमें सफलता मिलने की संभावना है।
Unemployed and Employed Person को करियर के अच्छे ऑप्शंस हाथ लगेंगे।
सेहत को लेकर सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
परिवार संग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, फैमिली में पेरेंट्स का आपको पुर्ण सर्पोट मिलेगा।
परिस्थिति चाहे जैसी भी हो New Generation को अपने सिद्धांतों का पालन करना होगा, ज्यादा लाभ के लालच में आकर अनुचित कार्य करने से बचें।
Love And Life Partner के साथ रोमांस और रोमांच में संडे गुजरेगा।
सोशल लेवल पर आप अपने स्टेटस को मजबूत करने में व्यस्त रहेंगे।
Students किसी Projects को Complete करने में जुट जाएंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
Hotel Motel And Restaurant Business को मार्केटिंग टीम और आपके प्रयास से फिर से बिजनस को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे। “बिजनस में अकेला इंसान सिर्फ एक पानी के बूंद के समान है। और पूरी टीम एक समुंदर के समान है।”
वर्कस्पेस पर ट्रांसफर होने में कुछ समय जरूर लग सकता है।
Employed Person Office में किसी के भी अपमान करने से बचें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उसे Ignore करें।
किसी पुरानी बिमारी के उठने से आप परेशान रहेंगे।
संडे का फुल एंजॉय करेंगे फ्रेंड्स के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
New Generation दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा आप बिना बात के कानूनी कार्यवाही में फंस सकते हैं।
Love And Life Partner के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
Sports Person का Stamina High रहेगा।
बाहर के कामों में व्यस्त रहेंगे, समय की कमी होने से परिवार के साथ बनाए गए Plan को Cancel करना पड़ सकता है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको फैमिली का सर्पोट मिलेगा।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा।
बिजनस में Relation Strong होने से Future में कुछ Project आपके हाथ लग सकते है।
बात करें Businessman की तो ग्रहों के खेल को देखते हुए आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है।
लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपको किसी Project में सहकर्मी और सीनियर्स से हेल्प मिलेगी।
Employed Person अगर New Job की तलाश कर रहे लोग अपने Contact को Active रखें, जल्दी संपर्क के माध्यम से रोजगार मिलेगा।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे।
संडे को लेकर फैमिली के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।
Love And Married Life में एक-दूसरे के सर्पोट से Problem Solve होगी।
NEET Students अपने करियर को लेकर सतर्क हो जाएं।
New Generation अपनी बातों से लोगों को संतुष्ट करने में सफल रहेंगे, आजीविका के क्षेत्र में Active New Generation के लिए दिन उत्तम है।
सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों में बिजनसमैन से सर्पोट मिलेगा।
-समाप्त-
Comments
Post a Comment