AAJ KA RASHIFAL 03 Oct. 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali

 


।। श्री गणेशाय नमः || 

3 अक्टूबर गुरुवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 


पंचांग 

आज पूरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:32 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज यहां से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ऐन्द्र योग, इन्द्र योग  का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण रहेगा। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय हैं | 

सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे राहुकाल रहेगा।

कलश स्थापना-03 अक्टूबर प्रतिपदा को सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 8 बजकर 3 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इसके अलावा अभिजित मुहूर्त सुबह 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक है।


मेष राशि

चन्द्रमा  6h हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।

एन्द्र योग के बनने से Medical Surgical and pharmacy business में आपको किसी नई New Company का Offer मिल सकता है।

वर्कस्पेस पर आ रही problem को आप easily solve कर लेंगे ।

Employed Person Workplace पर जो भी कार्य हाथ में लेंगे, उसमें रचनात्मकता प्रकट करेंगे और लाभ अर्जित करेंगे।

Family में बड़े-बुजुगों की सेहत में सुधार होने से आपके Festival Season पर आपके चेहरे पर खुशिया आएगी साथ ही परिवार संग कहीं बाहर जाने की योजना बन सकती है. यात्रा की शुरुआत धार्मिक स्थल से करें तो सबके लिए अच्छा होगा।

LIC HFL, SEBI, RBI, UPPSC APS, NDA CDS, AFCAT Exam में कठिन मेहनत से सफलता आपके हाथ लगेगी।

सामाजिक कार्यक्रम पर आपका झुकाव Spiritual program की तरफ बढ़ सकता है। धन खर्च होने की संभावना बन सकती है।

आपके लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है आपको Career में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलगे।

सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा।

फ्रीलांस राइटिंग, कांचिग या कंसलटिंग, ई-बुक राईटर और ब्लागिंग व्यापार में परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने व्यापार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल होंगे। 

व्यापार से संबंधित जरूरी काम पूरे होने पर व्यापारियों को सुकून मिलेगा, मानसिक शांति मिलने पर व्यापार के लिए आगे की योजनाएं तैयार करते हुए नजर आएंगे।

नौकरीपेशा  के लिए नए Career की शुरूआत का योग बनेगा, ऐसे में मेहनत करने के लिए अपनी कमर पहले से ही कस लें।

वर्कस्पेस पर smart work से आप सभी को अपनी और आकृर्षित करने में सफल होंगे। 

लव एण्ड लाइफ पार्टनर के लिए आप कोई costly gift ले जा सकते हैं। फमिली में बाहर से आए हुए Relative के साथ समय व्यतीत करेंगे। सेहत को लेकर दिन आपके अनुकूल रहेगा।

आप भविष्य की बडी कल्पना में न उलझें, वर्तमान में जो सामने है, उस पर Focus करें।

Social Level पर काफी दिनों से आ रही problem का the end होगा। "मुश्किलों से पीछा छुडाने का बस एक ही रास्ता है उनका सामना करना।

परिवार के साथ आम राय बनाकर जमीन या मकान खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं। Sports person की उनके फिल्ड में दिलचस्पी बनी रहेगी इसी कारण वो फिट रहेंगे।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 4th  हाउस में रहेंगे जिससे परिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।

ग्रहण दोष के बनने से रिसेलिंग बिजनेस, जैम और जेली मेकिंग और मसालों का बिजनेसमैन को बिजनस में ठोस कदम न उठाने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ेगा।

New Business में एक साथ बड़ी धनराशि न फसाए, फिलहाल घाटे की संभावना है। Unemployed person के Documents Complete न होने से उनके हाथ आई हुई जॉब किसी और की झोली में जा सकती है। आपको अपने Documents हर समय Complete रखने चाहिए।

Employed Person फैसलों पर अडिग रहें, मन का भटकाव किसी सूरत में न हो, नहीं तो आप वह नुकसान में फंस सकते हैं।

मौसम को देखते हुए सेहत में गिरावट आ सकती है आप बीमारियों से परेशान हो सकते हैं। सामाजिक स्तर पर पर आपका कोई कार्य आपके लिए खतरे की घंटी बजा सकता है।

फैमिली में अपनापन और प्यार की कमी झलकेगी , जिसे देखकर आप चिंतित रहेंगे। 

Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।

Competitive Students को कुछ Problem face करनी पड़ेगी। बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते हैं. इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान रहते है।


कर्क राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारों की मदद करें।

एन्द्र योग के बनने के साथ ही Festival Season के Start होने से Electrical and electronics business में आप अच्छा खास मुनाफा प्राप्त करेंगे।

व्यापारी वित्तीय व व्यावसायिक मामलों के कुशल प्रबंधन से व्यापारिक स्थितियों में बड़ा बदलाव लाने में सफल रहेंगे।

वर्कस्पेस पर Career को लेकर आप गंभीर हो सकते है जो आपके लिए बेहतर रहेगा। 

Employed Person प्रखर बुद्धि के हैं, जिसके दम पर वह विरोधियों के दांत खट्टे करने में सफल होंगे।

लव एण्ड लाइफ पार्टनर का आपको जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा।

फैमिली में आप अपने मन में चल रही बात को Share कर सकते है, जिससे आपके दिल का भार कम होगा।

राजनीतिक और प्रशासनिक से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है।

आप यदि दोस्तों यारों के साथ किसी टूर पर जा रहे हैं, यात्रा के दौरान स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।

सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा।

Social Level पर आप कुछ नई पहल की Starting कर सकते हैं।

M.S.W. BA, MA LLB, B.FA, B.HM, BSC. Ad M.SC. Students के  लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा।


सिंह राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।

एन्द्र योग के बनने के साथ ही Festival Season पर Cloth business में आपका experience आपको सफलता दिलाएगा।

वर्कस्प्रेस पर Work Load ज्यादा होने से आप Office में बहुत ज्यादा Stress में रहेंगे। 

Employed Person अपने कुशल कार्य कौशल से भीड में अलग पहचान अर्जित करेंगे, साथ ही सर्वत्र प्रशंसा के पात्र भी बनेंगे।

लव एण्ड लाइफ पार्टनर की importance को समझे। उनके emotions का आदर करें। | 

फैमिली में आपके strong effort से काफी दिनों से अटके हुए कार्य complete होंगे। 

सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी। Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे Junk Food को अपने खान-पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा।

आप लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आएंगे, जिससे उनके भीतर नई अंतर्दृष्टि विकसित होगी।

Personal Life की परेशानियों को अनदेखा अथवा अस्वीकार करने के बजाय साहस के साथ उसका सामना करें।

Competitive Students का प्रदर्शन सभी के दिलों में आपकी अमिट छाप छोड़ेगा। सभी आपके प्रदर्शन को तारिफ करेंगे।


कन्या राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।

Business में पुराने आउटलेट से अच्छी अर्निंग की अपेक्षा पूर्ण होगी। 

Festival Season पर अगर आप नया आउटलेट आपन करना चाहते है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5:00 से 6.00 के मध्य करें।

बात करें व्यापारियों की तो व्यापारिक दशा सही चल रही है, इस ओर अपनी मेहनत और प्रयासों को जारी रखें जल्द ही सफलता मिलेगी।

वर्कस्प्रेस पर आप अपने सारे काम timely complete करने की कोशिश करेंगे।

Employed Person Workplace पर जिम्मेदारियों को साझा करते हुए नए व्यक्तियों को आगे बढ़ने का अवसर देंगे।

Social Level पर किसी बात को लेकर आप upset हो सकते हैं।

Love and married life के लिए समय निकाले ।

फैमिली में सभी के साथ आपके Relation बेहतर होंगे।

आप जिस भी कार्य की जिम्मेदारी लेंगे, उन कार्यों में उनका कौशल उमर कर आएगा जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Competition exam result खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा। 

सेहत को लेकर आपकी कुछ टेंशन दूर होगी।


तुला राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

ऑनलाइन रिसर्च और डे-केयर सेंटर Business में बिना रिसर्च के किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए घाटे का सौदा होगा। बुजुगों के द्वारा कहा भी गया है कि- "हमें कोई भी कार्य बिना सोचे-समझे नहीं करना चाहिए।

व्यापारी बडी बातों पर ध्यान देने की जुगत में छोटी बातों को अनदेखा करने से बचें, अन्यथा उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है।

Unemployed person लक के भरोसे नहीं बैठे जॉब के अपने प्रयास को जारी रखें सफलता आपके कदम चूमेगी।

Employed Person Workplace पर पीठ पीछे बात करने वाले Co-Workers से बचकर रहे वह आपकी गलतियों को Boss तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं।

Social Level पर Negative thoughts आपके लिए problem create कर सकती है। 

ग्रहणदोष के बनने से फैमिली में आप द्वारा कही गई कड़वी बातें किसी को आपिजिट खड़ा कर सकती है।

लव एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग कंसल होने से महौल गरमा-गरम हो सकता है

थॉयराइड के बढ़ने की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

अपने क्रोध पर नियंत्रण करें, क्योंकि किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका हैं इसलिए इस ओर पहले से सचेत रहे।

Sports Person का अपने गोल से ध्यान भटक सकता है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 11h हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने की योजना बनाए | 

एन्द्र योग के बनने से ज्वेलरी फेशन, हेंडीक्राफ्ट, फिटनेस इंस्ट्रक्टर Business में Production Department को नए सिरे से Planning कर सफलता हासिल करेंगे। 

Festival Season पर  Businessman को Partners and Employed Person पूरा सहयोग मिलेगा. उनके सहयोग से व्यापार का विस्तार होगा। 

वर्कस्पेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है।

Employed Person Workplace पर पहली मुलाकात में लोगों को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे।

फैमिली के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।

सामाजिक स्तर पर आप अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।

लव एण्ड लाइफ पार्टनर का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा।

Sports Person Practice में पसीना बहाएंगे। जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते वे बाद, में जीवन भर आंसू बहाते है।"

आप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।

परिवार संग मिलकर गरीबों के लिए कुछ दान की व्यवस्था करें, दूसरों की मदद करने से आत्मिक सुख मिलेगा।

Professional trip की Planning हो सकती हैं | 


धनु राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन आएगा।

Web designing and blogging business में आपके हाथ Profit लगेगा। 

Businessman व्यावसायिक मामलों में समझदारी का परिचय देंगे, अपनी समझ से कई चुनौतियों को पार करने में सफल रहेंगे।

एन्द्र योग के बनने से Employed person को अन्य जगह से अच्छे Packages के Offer मिल सकते है।

Employed Person Boss की बातों को नजरअंदाज करने से बचे , उनके एक इशारे पर तुरंत Active होकर काम करें।

Social Level political track पर Convert हो सकता है।

Festival Season पर फैमिली में Home Appliances को लेकर आपके expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन परिवार के समक्ष अपनी बात रखाते समय नयरक्षित रहे. संभावना है कि आपकी बातों को समझा जाएगा।

लव एण्ड लाइफ पार्टनर के सुखद क्षण बीतेंगे | 

सेहत को लेकर आप अपना Routine Check-up करवाते रहे।

आप अपने दोस्तों और अन्य लोगों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, आपकी सलाह से लोगों के काम बनेगे।

क्लोथिंग  एंड टेक्सटाइल, एक्सटेंशन एंड कम्यूनिकेशन, नॉटिकल साइंस स्टूडेंटस किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे।


मकर राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छ काम करने से चमकगा भाग्य ।

एन्द्र योग के बनने से Business Status Strong होने से Market में आपका ही Name And Fame होगा ।

वर्कस्प्रेस पर आ रही चुनौतियों को आप easily handle कर लेंगे।

Employed Person को अपने कार्य में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है अपनी ओर से गलती की कोई गुंजाइश न रखें।

फैमिली में किसी के साथ पूराने मतभेद दूर होंगे साथ ही पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य है. काम  से Free होकर परिजनों के साथ समय व्यतीत करें | 

आप जिससे प्रेम करते हैं उसके समझ अपनी बात रखने में देर बिल्कुल भी न करें।

बच्चों के साथ समय व्यतीत करें यदि संतय हो तो Outdoor Game भी होते इस से मनोरंजन के साथ-साथ थोड़ी बहुत Exercise भी हो जाएगी।

Love and married life में दिन सुकून भरा रहेगा।

बढ़ता वजन आपकी चिंता बढ़ाएगा बाहर के खाने से परहेज रखें।

NLU and CLAT की तैयारी कर रहे Students को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी।

जॉब को लेकर traveling हो सकती है।


कुम्भ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है।

ग्रहण दोष के बनने से Partnership Business में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

ब्यूटी पॉलर, सैलुन, वॉल पेपर, मॉबाइल बिजनेसमैन स्वार्थी और चालाक लोगों से दूर रहें. यह लोग आपको आर्थिक रूप से चूना लगाने का काम कर सकते हैं।

वर्कस्प्रेस पर दोहराई गई गलतियों के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आप अपनी गलतियों को गंभिरता से ले वो आपको आपके मंजिल तक ले जाएगी।"

Employed Person ने हाल ही में अगर Job Join की है उन्हें Co-Workers का विश्वास जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती हैं।

फैमिली में कुछ problems होने से आप परेशान रहेंगे।

Love and married life में किसी के बहकावे में आ सकते है।

ILETS की तैयारी कर रहे students को विदेश जाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।

अगर आपको कोई ट्रैवल प्लान बन रहा है तो यो स्थगित हो सकता है।


मीन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी अनबन हो सकती है।

ट्रेडिंग बिजनेस, मैट्रिमोनी बिजनेस, फैटरिंग बिजनेस, पेडिंग प्लानर और स्पॉट्स शॉप पाटनरशिप बिजनस में कोर्ट -कचहरी के विवाद सुलझते नजर आएंगे।

वर्कस्प्रेस पर किसी कार्य को Complete करने में Team And Seniors का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Festival Season पर Employed Person को Promotion मिलने की प्रबल संभावना है।

फॅमिली में आपके रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी।

फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायॉलजी ऐस्ट्रोनॉमी फॉरेंसिक साइंस, नॉटिकल साइंस और इनवायरनमेंटल साइंस स्टूडेंट्स का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होगे। लक्ष्य वाले लोग सफल होते है. क्योंकि वे जानते हैं कि वे कहा जा रहे है।

घर में किसी सदस्य को डायबिटिज या हार्ट प्रॉबल्म हो सकती है। 

आपको उनकी सेहत का ख्याल रखना होगा।

आपको स्वयं को प्रोत्साहित करके रखना होगा, किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो इष्टदेव का ध्यान करें।

लव् एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत करते समय व्यवहार में सरलता रखें।

Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।

Comments