AAJ KA RASHIFAL 27 Oct.2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 



|| श्री गणेशाय नमः || 

27 अक्टूबर रविवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचाग-

आज पुरे दिन एकादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:24 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले द्वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज 2 समय है। सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03.00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वही दोपहर 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई अच्छी रहेगी।

रिटेल आउटलेट बिजनस में दिन थोड़ा सामान्य रहेगा लेकिन किसी पुराने project के मिलने की संभावना बन सकती है।

Businessman को Customers के असंतोष का ख्याल रखना चाहिए।

वर्कस्प्रेस पर आपका टीम को लिड करने और मेनेजमेंट का ऑफर दिया जा सकता है। 

Festival Season पर Job की तलाश कर रहे लोगों को E-mail या किसी अन्य के द्वारा शुभ सूचना प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।

संडे पर फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है, साथ ही घर की साफ-सफाई पर भी आपका ध्यान जा सकता है।

लव एण्ड मेरिड लाइफ में love and attraction बढ़ेगा।

गले में इंफेक्शन को लेकर आप चिंतित और परेशान रहेंगे। 'चिंता कर कुछ हासिल नहीं हो सकता परंतु चिंतन कर ऐसा कुछ नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते । 

सोशल लेवल पर किसी कार्य को करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करने के बाद ही करें। 

Competitive Students को Pre Exam में Success मिलेगी | 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 4th  हाउस में रहेंगे जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

बिजनस में आपको रोज़ के मुकाबले कम प्रॉफिट हाथ लगेगा। प्रतिद्वद्धियों से आपको जलन होगी।

Businessman आवेश में आकर कोई फैसला लेने से बचें, अन्यथा उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान होने की आशंका है।

स्टूडेंट्स स्टडी के समय इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का जितना हो कम यूज करें। अन्यथा आंखों से संबंधित कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा।

संडे होने के बाद भी आप अपनी फैमिली के साथ समय नहीं बिता पाएंगे।

ग्रहों के खेल को देखते हुए घरेलू Budget बिगड़ने की आशंका है, आकस्मिक खर्च होने की प्रबल संभावना है।

संतान की आवश्यकताओं की लिस्ट आर्थिक रूप से परेशान कर सकती है, वैसे भी उनकी हर जिद को पूरा करना उन्हें बिगडेल बना सकती है।

Useless activity में लगे रहने से स्टूडेंट्स का ध्यान स्टडी से भटक सकता है। 

ट्रैवलिंग करते समय हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे रिशतेदारों की मदद करें।

ब्रह्म योग के बनने से आटोमोबाइल बिजनस में कुछ बदलाव लाने से भविष्य में आपको धन लाभ होगा।

वर्कस्पेस पर cool माइंड होकर वर्क को complete करें।

Employed Person Office में सभी से प्रेम पूर्ण वातावरण बनाकर रखे हो सकता है की आपको किसी की बात चुभ जाए लेकिन अपनी प्रतिक्रिया विनम्र ही रखें।

Love and life partner पर किसी बात को लेकर आप गुस्सा हो सकते हैं।

सोशल लेवल पर किसी को उसी दिन करने में आप विश्वास करेंगे। जो सीखना है मुझे आज ही सीखना है, कल इसे मुझे काम में लगाना है।"

फॅमिली में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर खुशी का माहोल बना रहेगा।

एसिडिटी से परेशान रहेंगे तलीय खानपान से दूरियां बनाए रखें।

Students, Artist and Sports Person को सफलता पाने के लिए अपने-अपने फिल्ड में  एकाग्रता बनाए रखनी होगी तब ही वो अपने लक्ष्य में सफल हो पाएंगे | 


कर्क राशि

चन्द्रमा 2nd  हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।

ब्रह्म योग के बनने से बिजनस में नए कांटेक्ट बनने से आपकी इनकम में इजाफा होगा।

Finance का काम करने वाले Businessman के Customers की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही मुनाफा भी अच्छा  होगा।

वर्कस्पेस पर smart works से आप सभी के चहिते बन जाएंगे।

Employed Person को Office में अधिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है।

बॉडी पेन की समस्या रहेंगी जिसे आप कुछ परेशान रहेंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आप बड़ों की मौजूदगी में सेंटर को peaceful तरीके से solve करेंगे।

संडे को देखते हुए आप कहीं बाहर घूमने जाएंगे. जिससे Love and married life में relation को strong करने में सफल होंगे।

समय की स्थिति आपको आलसी बना सकती है, ध्यान रहे आलस्य उतना ही करें जिससे आपको नुकसान न हो।

Students को exam में सफल होने के लिए स्टडी में एकाग्रता लानी होगी।


सिंह राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।

ब्रह्म योग के बनने से बिजनस में तेजी आएगी आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने बिजनस पर रहेगा जिससे आर्डर टाइमली कम्पलिट करने में सफल होंगे। 

वर्कस्पेस पर सीनियर्स के कार्यों से आप मोटिवेट होंगे और उनके कार्यों को अनुसरण करेंगे। 

Employed Person दूसरों के बहकावे में आने से बचें और अपने विवेक के आधार पर कार्य करे | 

फैमिली में रिलेशन में मिठास आएगी।

Love and life partner के साथ बैठकर पुरानी बातें ताजा करेंगे ।

सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

Social Level पर आपकी पोस्ट शेयर की जाएगी।

आपका तीखा व्यवहार दूसरों को दुखी कर सकता है, इसलिए अपनी त्वरित प्रतिक्रिया देने की आदत में सुधार लाए।

Festival Season पर  Personal and Professional traveling की  planning बन सकती है।



कन्या राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे बढ़ेंगे खर्च रहे सावधान।

बिज़नसमन के मार्केट में फंसे पैसे को आने में देरी होगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा।

Businessman आर्थिक मामलों में अधिक सजग रहें निकट के लोग व्यापारिक उन्नति को लेकर षड्यंत्र रच सकते हैं | 

वर्कस्प्रेस पर अटके हुए और पुराने कार्य को करने के लिए आपको संघर्ष का सामना करना पड़ेगा | 

Employed Person Officially Work की गति कुछ मंद हो सकती है। 

Muscular cramp की  problem से आप परेशान रहेंगे ।

रिश्तों में मजबूती लाने के लिए लव एण्ड लाइफ पार्टनर के साथ झगड़े के कारण आपका संडे बेकार जाएगा।

फैमिली में हो रहे पॉपर्टी विवाद को लेकर आप परेशान रहेंगे।

Students को किसी project को complete करने के लिए किसी बाहरी पर्सन से हेल्प लेनी पड़ सकती है।

आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ सकती है, मदद के लिए भाई बहन आगे बढकर आएंगे। 

Family में suddenly किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, सभी को स्वास्थ्य संबंधित मामले को लेकर Alert रहने की सलाह दें।


तुला राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट को बढ़ाने का प्रयास करें।

बिजनस में hard work और dedication से आप अपने बिज़नस की ग्रोथ में इजाफा करेंगे।

व्यापारिक मामलों में दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, Businessman का मान सम्मान बढ़ेगा | 

वर्कस्प्रेस पर आपको अपनी skills shine करने पर focus करना होगा।

Unemployed Person को किसी वरिष्ठ की सलाह काम आपगी उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।

Love and मैरिड  life में आपका simple behavior peaceful moments लाएगा सड़े का फूल एन्जॉय करेंगे।

सोशल लेवल पर आप किसी से ईर्ष्या और किसी की बुराई करने से बचें। यदि आप किसी से ईर्ष्या कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप अपने आप को सच्चाई की स्वीकृति नहीं देते है।"

सेहत में सुधार के लिए आप Meditation and yoga को अपनी life style में add करें। 

Stress free होकर Students, Artist and Sports Person अपने- अपने फिल्ड में अपने कार्य को complete करने में सफल होंगे।

फैमिली में किसी की सेहत में गिरावट आ सकती है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन से लाभ होगा।

Festival Season पर Business में आपको किसी बड़ी चैन से जुड़ने का अवसर हाथ लगेगा जिससे आपको कामयाबी मिलेगी। कामयाबी और नाकामयाबी दोनों जिंदगी के अहम हिस्से है और दोनों ही किसी के जीवन में स्थायी नहीं है।

Businessman को अपने Product को Sale करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत को लेकर हताश न हो अनुकूल समय आने पर अपेक्षित परिणाम भी मिलेगा। 

वर्कस्पेस पर आप mentally disturbed हो सकते है।

Employed Person Officially Work में आलस्य न दिखाए अन्यथा कार्य का भार बढ़ता चला जाएगा।

कमजोरी के चलते सेहत गड़बड़ा सकती है।

फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।

आप यदि कार्य के चलते यदि खुद को समय नहीं दे पाते हैं, तो अब अपने शौक को भी महत्व दें।

Love and life partner के साथ फनी मूड में टाइम स्पेंड करेंगे।

Suddenly हो रही traveling के कारण आपके अटके हुए कार्य कम्पलिट होंगे।

Sports के बड़े event हो जाने से sportsperson track पर ज्यादा पसीना बहाएंगे। 


धनु राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।

ब्रह्म योग के बनने से बिजनस में टीम वर्क और बेहतर मेनेजमेंट से आर्डर समय पर कम्पलिट करेंगे ।

वर्कस्प्रेस पर आपको behavior सभी को आपकी और attract कुरेगा।

Employed Person Office में कठिन कार्य भी सरलता से कर पाने में सफल रहेंगे. Promotion के रूप में Result प्राप्त हो सकता है।

हेल्थ से रिलेटेड कुछ problem का सामना करना पड़ सकता है।

संडे के दिन सभी नंबर की presence में फैमिली के साथ धार्मिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है।

Love and life partner को खुश करने के प्रयास में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | 

सामाजिक स्तर पर political post से दूरी बनाए रखे।

Students, Artist and Sports Person के लिए दिन बेहतर रहेगा।



मकर राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या ।

Industrial equipment business में कुछ खराबी आ जाने से वर्क timely complete करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।

Businessman को पैसे  का लेन-देन बहुत सोच समझ कर करना होगा।

गलत व्यवहार और कार्य से वर्कस्पेस पर आपकी समस्या बढ़ सकती है, जिसे आप अपना दुर्भाग्य कहेंगे।

फैमिली के घरेलू कार्य में आपको शांति धारण कर लेनी चाहिए।

Love and life partner को कोई बात आपको टेंशन दे सकती है संडे को लेकर की गई प्लानिंग पर पानी फिर जाएगा।

Science Students को Project and Practical Subject पर प्यान देना होगा, लापरवाही परिणाम खराब कर सकती है।

Parents यदि उम्रदराज  है तो उनकी सेहत का खास ध्यान रखें  स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

Processed food से दूरी बनाएं रखें वरना आपको हाई कॉलेस्ट्रोल की समस्या हो सकती है।

Sports person practice ध्यान से करनी होगी चोट लगने की संभावना बन रही है।

Officially traveling में हो रही भागदौड़ को लेकर आप थके हुए रहेंगे।



कुम्भ राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आएगी तेजी।

Festival Season पर  Daily Needs, Restaurant, Hotel and motel business profit के साथ expenditure में भी इजाफा होगा।

Business Related Traveling करनी पड़ सकती है. Traveling के दौरान Documents का खास ध्यान रखें।

वर्कस्प्रेस पर आपके Smart work को देखते हुए विरोधियों को जलन होगी। "यदि कोई व्यक्ति आपसे जलता है, तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है, बल्कि आपकी काबिलियत है, जो उसे जलने पर मजबूर कर रही है।

Employed Person Office में कार्य करते समय लापरवाही न करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

Love and life partner के साथ जुड़े के दिन का एन्जॉय करेंगे।

सेहत के मामले में अलर्ट रहें।

आपका दिमाग तेजी से कार्य करेगा. जिसके चलते वह कठिन काम को भी अपनी चतुराई से आसानी से संपन्न कर सकेंगे | 

Professional Life में से कुछ समय निकालकर फैमिली के साथ बिताए ।

Social Level पर आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करेंगे।

Technical students को अपनी स्टडी पर फोकस करने की जरूरत है।



मीन राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

ब्रह्म योग के बनने से ट्रांसपॉट, लाजिस्टिक, ट्रैवल और टूरिजम बिजनस में प्रॉफिट की गाड़ी आगे बढ़ेगी।

Business और स्वयं को भी New Technology से जोड़ने का प्रयास करना होगा. क्योंकि आज के जमाने में स्वयं को Update रखना बोहत जरूरी है।

वर्कस्पेस पर बेटर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना होगा।

Employed Person के किन्हीं कारणों के चलते Boss के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप full energy में रहेंगे।

संडे को देखते हुए फैमिली में किसी बड़ी problem का solution आपकी मध्यस्ता से ही होगा।

Science Students के लिए समय उत्तम है. Study पर Focus करें।

Love and life partner के साथ lovable moment बिताएंगे ।

सेहत के मामले में थोड़ी थकान महसूस होगी।

Sports Person Practice को लेकर सचेत हो जाए।






Comments