AAJ KA RASHIFAL 12 Oct. 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
12 अक्टूबर शनिवार , विजय दशमी
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 10:58 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, धृति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वही सुबह 09:00 से 10:30 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में तीखी नोक-झोक हो सकती है।
घृत्ति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में Festival Season पर Situation को अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में आप सफल होंगे।
Business Related किसी मामले में यदि दुविधा की स्थिति में है तो पिता से मार्गदर्शन लें. उनकी राय से आपके काम बनेंगे।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य की सभी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमंड में नहीं आएं। बेच सको तो बेच कर दिखाओं इसे OLX पर एक रूपया भी नहीं मिलेगा, तब अहसास होगा. क्या फालतु चीज पाल रखी थी अब तक
Employed Person के लिए दिन शुभ लाभ एवं उन्नति दायक रहेगा तो वही दूसरी ओर कार्य करने के लिए ऊर्जा भी मिलेगी।
Social Level पर आ रही problem को दूर करते हुए आप आगे बढ़ेंगे।
धुल और डस्ट के कारण Eye Infection से आप परेशान रहेंगे।
फैमिली के किसी बात को लेकर लंबी चर्चा हो सकती है।
धार्मिक अध्ययन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए समय उत्तम है, उपयुक्त समय पर पढाई करने से पढ़ा हुआ याद रहेगा।
Love and life partner के साथ Shopping की Planning बन सकती हैं।
जो स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
Dry fruits business में better profit प्राप्त करेंगे। बिजनस से रिलेटेड कोई नया कार्य करना चाह रहे है, तो आपके लिए समय दोपहर 12.15 से 1:30 बजे और 2.30 से 3.30 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
Businessman New Customer के साथ-साथ Old Customers के साथ भी संबंध को मधुर रखें, Old Customers के माध्यम से लाभ होने की संभावना है।
वर्कस्पेस पर पॉजिटिविटी से आपकी salary में बढोतरी हो सकती है।
Employed Person को कार्य को सुचारू रूप से करने पर Focus करना होगा, काम करने का बेहतरीन ढंग नौकरी में पदोन्नति दिलाने में सहायता करेगा।
Social And Political Platform पर आपके रुके हुए काम धीरे-धीरे complete हो जाएंगे |
आप अपनी मित्र मंडली के साथ Outing पर जाने की योजना बना सकते हैं, दोस्तों के साथ समय व्यतीत करके आपको अच्छा महसूस होगा।
ड्राइविंग करते समय अलर्ट रहें, चोट लग सकती है।
विकेंड होने के बावजूद भी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का टाइम कम मिलेगा फिर भी उसे आप अच्छी तरह से यूज करेंगे।
Love and life partner के साथ पुरानी यादें ताजा करके अपनी बॉडिंग को बेहतर बनाएंगे।
Exam result पक्ष में आने से Students की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामलों में समस्या आएगी।
Business में लापरवाही में लिए गए decision से आपको हानि का सामना करना पडेगा ।
Businessman को सजगता के साथ Business करना होगा, अर्थात बड़ा Stock सोच समझकर ही Store करें ।
वर्कस्पेस पर स्वयं का कोई जरूरी कार्य होने के बावजूद भी आपको आपको ऑवरटाइम करना पड़ेगा |
सामाजिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्य बिगड जाएंगे।
सेहत को लेकर अर्लट हो जाएं प्रॉटिन और डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
फैमिली में किसी खास से कुछ मनमुटाव हो सकता है जिससे आपका विकेंड खराब हो सकता हैं |
यह समय अपने दायित्व को निभाने का है. इसलिए Active हो जाए और परिवार के प्रति आपकी जो भी जिम्मेदारी है उसे पूरा करने का प्रयास करें।
कानूनी दांव पेंच से बचकर रहें. इसलिए दूसरे की विवाद से खुद को दूर रखें।
Love and life partner के इमोशन को न समझने से विवाद हो सकता है।
Students को स्टडी में कुछ अडचनों का सामना करना पडेगा ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर के साथ बिजनस में विस्तार की प्लानिंग करें।
घृत्ति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में अचानक से पुराना धन प्राप्त हो सकता है।
Businessman को शांत नहीं बैठना है, जमी-जमाई स्थिति के बाद भी कुछ न कुछ नया करने के प्रयास करने हैं।
वर्कस्पेस पर हाथ लगे हुए सुनहरे मौकों का भरपूर फायदा उठाएंगे।
Job Change करने वाले Employed Person के लिए दिन उपयुक्त है, अन्य संस्थानों में Job के लिए Mail कर सकते हैं।
सामाजिक स्तर पर कुछ कार्यों में फैमिली का सहयोग मिलेगा।
High Blood Pressure की समस्या हो सकती है।
फैमिली में धार्मिक कार्यक्रम का माहौल बना रहेगा।
अभिभावक संतान के साथ मित्रवत व्यवहार करें इसके साथ ही आज आपको उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है।
Festival Season पर आप अपने Talent को हथियार बनाकर आगे बढ़ने का समय आ गया है।
Love and life partner की बातों को समझने से relation strong होंगे ।
Engineering students के hard work की वजह से उनके जीवन में कई सारे Positive change होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
ग्रॉसरी विजनस में हार्ड वर्क करना पड़ेगा क्योंकि सफलता का कोई shortcut नहीं होता । सफलता का कोई शार्टकट नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत करों ।"
नवीन विचारधारा और योजनाओं के चलते Businessman को और मजबूत बना सकेंगे।
वर्कस्प्रेस पर आपको कार्य में सभी का support मिलेगा ।
Employed Person को व्यक्तित्व प्रभावशाली बनाने वाले कार्यों को करना चाहिए |
Social Level पर अभी आपको अपने Expenditure पर लगाम लगाने की जरुरत है।
विकेंड पर सेहत को लेकर सतर्क रहें। जंक फूड से दूरिया बनाए रखें।
फैमिली में किसी कार्य को लेकर आप पर प्रेशर बनाया जा सकता है, जो आपके भविष्य के लिए होगा।
बहुत अधिक मोज मस्ती Students के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसलिए संतुलन बनाकर कार्यों को करें।
Love and married life में दिन रोमांच और रोमांस से भरा रहेगा।
Sports Person career को लेकर जोश और उत्साह से भरे रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
घृत्ति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में किए गए अथक प्रयासों से आप अपने बिजनस को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे।
Businessman के लिए Product की Quality को परखना भी जरूरी है।
Work Pressure के चलते Job changes का मन बन सकता है।
Employed Person का Co-Workers के साथ तालमेल अच्छा बनेगा, सहयोग मिलने से Officially Work अच्छे से हो सकेंगे।
Politician कुछ कार्यों को धरातल पर लाने के प्रयास में लग सकते है।
जोड़ों में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
Career में आ रही बाधाओं को किसी ज्ञानी और बड़े व्यक्ति के सुझाव से दूर करेंगे।
पारिवारिक सदस्यों के साथ प्रेम और शांति का माहौल बना रहेगा, तो वहीं दूसरे मेहमानों का आगमन भी हो सकता है, फैमिली के साथ Travel का Plan बन सकता है।
Love and married life में हुई किसी प्रकार की गलतफहमी दूर हो सकती है।
Competitive students को स्टडी के लिए ज्यादा टाइम देना होगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।
Dairy business में मेहनत के अनुसार result प्राप्त नहीं होगा, लेकिन आप हार न माने आप अपने प्रयासों को जारी रखें सफलता आपको मिलेगी।
Businessman बेवजह क्रोध से दूर रहें, Business में नफा नुकसान चलता रहता है इसे लेकर परेशान न हो।
वर्कस्पेस कोई नोटिस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
Employed Person को Officially Work में गति लाने के प्रयास करने है. मंद गति से कार्य करने पर Boss से फटकार लग सकती हैं।
Politician के लिए अभी टाइम सही नहीं है धैर्य बनाए रखें।
सेहत के मामले में आप आलस्य और थकान से परेशान रहेंगे।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर control बनाए रखना होगा। "क्रोध और आंधी दोनों का तुफान एक जैसा शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ हैं |
आपको नए रिश्ते में जल्दबाजी दिखाने से बचना है, समय के साथ रिश्ते को मजबूत और गहरा होने दें।
Love and मैरिड life में आपको सावधान रहना होगा आप झूठे ब्लेम लग सकते हैं।
Students के लिए आधा-अधुरा ज्ञान गले की फांस बन सकता है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटे भाई की कम्पनी नजर रखें।
ज्वैलरी बिजनस में कुछ चेंजेज करेंगे जो आपके और आपके बिजनस के लिए हितकर रहेगा। "जो चीज आपको चैलेंज करती है, वही आपको चेंज करती है।
Business में Family की ओर से सहयोग मिलेगा. उनका सहयोग आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।
वर्कस्पेस पर किसी खास द्वारा आपके कार्य की तारीफ की जा सकती है। लेकिन आपको इगों से बचना होगा।
Employed Person के अपना Target को complete करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
मोटापे की समस्या से आप परेशान रहेंगे, जंक फूड से दूरी बनाएं रखें और नियमित व्यायाम करें।
Festival Season को देखते हुए इनकम के नए स्त्रोत मिलेंगे।
विकेंड होने के कारण Work Pressure के चलते आप फैमिली को Proper समय नही दे पाएंगे।
Students यदि किसी Top Institute में Admission लेना चाहते हैं, तो Admission की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
Love and life partner से छोटी-मोटी नोकझोंक हो सकती है।
Sports Person को उनके फिल्ड में सफलता हाथ लगेगी।
धनु राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
बिजनस में एक बेहतर टीम की जरूरत पड़ेगी।
Businessman एक तरफ जहां आय के स्रोत बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे तो वही दूसरी ओर बचत के बारे में भी Planning करेंगे।
वर्कस्प्रेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ कार्य में लगे रहेंगे।
Employed Person को जोखिमों से डरना नहीं है, बल्कि आप समझ लीजिए कि Risk लेने के बाद ही सफलता मिलेगी।
Social Level पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उसे करें।
पैरों के दर्द से राहत महसूस होगी।
कुछ नया करने की इच्छाओं के अनुरूप आपको अवसर प्राप्त होंगे, इसलिए अवसरों को लेकर चौकन्ना रहे।
मांगलिक कार्यों में धन खर्च होने की संभावना है, अपने आस-पास हो रहे धार्मिक कार्यों में भी आर्थिक सहयोग कर सकते हैं, किसी खास को लेकर ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner के साथ डिनर पर जा सकते है।
Students को छोटी-छोटी problem face करनी पड़ सकती है। बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है, इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान होते है।
मकर राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलमेंट होगा।
धृत्ति, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनस में कुछ प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है। जिससे आप कुछ नया करने के बारे में विचार बना पाएंगे।
वर्कस्पेस पर कुछ बड़े changes हो सकते हैं जो आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
जिन लोगों के हाथ में नौकरी नहीं है, वह अपने संपर्कों को Active रखें जल्दी ही आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है।
सामाजिक और राजनीति कार्यक्रम में किसी की कोई बात आपको गुस्सा दिला सकता है। आपको अपने गुस्से पर कन्ट्रोल रखना होगा।
मांसपेशियों के खिचाव के कारण आप परेशान रहेंगे ।
जो युवा पेशे से टीचर या प्रवक्ता है, उन्हें वाणी के मोल को समझते हुए वाणी में मधुरता लानी होगी।
फैमिली के साथ किसी Pilgrimage Tour की प्लानिंग बन सकती है।
Love and married life में घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे ।
Students फ्री स्टडी में performance शानदार रहेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।
Business में किसी पार्टी का माल खराब होने से मार्केट में आपके पैसे अटक सकते है।
Businessman यदि किसी Deal के लिए यात्रा कर रहें हैं, तो दिन यात्रा टालना ही उचित रहेगा।
वर्कस्पेस पर आप अपनी योग्यता का सही तरीके से प्रदर्शन करें।
Employed Person धैर्य का परिचय दें और Workplace पर षड्यंत्र से खुद को बचा कर रखें।
छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य को लेकर Alert रहें, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी उभर सकती है।
अपनों पर बेवजह का क्रोध करने से बचें, अन्यथा उनकी नजरों में आपकी छवि खराब हो सकती है साथ ही आप अपना मान सम्मान भी खो सकते हैं, फैमिली में गलतफहमी का शिकार हो सकते है।
Love and life partner आपकी किसी हरकत से परेशान हो सकते हैं।
Students आलस्य के चलते अपने project timely submit नहीं कर पाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन मिलेगी खुशखबरी।
पार्टनरशिप बिजनस में किसी भी तरीके के document बिना पढे signature न करें।
Businessman को एक साथ कई Company से जुडने का अवसर मिलेगा. किसी भी संस्था से जुड़ने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर ले।
वर्कस्पेस पर होने वाली back biting से Distance बनाकर रखें।
Employed Person Officially Work को उत्सुकता के साथ करते रहें, ध्यान रखें उत्साह में बिल्कुल भी कमी न आने दें।
Social Level पर political help मिल सकती है।
फैमिली में माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
आपको मन पर काबू रखना होगा. यह मनोरंजन के प्रति भाग सकता है, जिस कारण पढाई में कुछ रुकावटों का समाना करना पड़ेगा।
Competitive Students को अगर Career में सफल होना है, तो उनको अपनी स्टडी में निरंतरता लानी होगी। जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचे कि आखिरी बार पढ़ रहा हैं कल मेरा एग्जाम है, यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी एक अलग लेवल की होगी और आप बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।"
सेहत के मामले में Diet Chart का Proper ध्यान रखे।
Comments
Post a Comment