AAJ KA RASHIFAL 08 Oct. 2024 | मेष से मीन राशिफल Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्री गणेशाय नमः ||
8 अक्टूबर मंगलवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 11:18 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज दिन ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे जठिल मामलों में समस्या आएगी।
बिजनस में Account Related Entries को लेकर आप परेशान रह सकते है।
Ancestral Businessman को थोडा सचेत रहना होगा क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
वर्कस्प्रेस पर new worker को आपको ही हैंडल करना आपके लिए काफी परेशानियों भरा रहेगा।
Employed Person को कार्यों में लेट लतीफी की आदत में सुधार लाना होगा, यदि ऐसा नहीं किया तो आपकी Job खतरे में आ सकती है।
Employed Person यदि Senior Post पर कार्यरत है और Subordinate नियम से काम नहीं कर रहे है तो थोड़ी डांट लगा सकते हैं।
फैमिली कोई बात बिगड उससे पहले आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा। "शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है। एक शब्द मंत्र हो जाता है, एक शब्द गाली कहलाता है, वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय करवाती है।" Festival Season पर आपको खान-पान पर ध्यान रखना होगा अन्यथा Allergy की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है।
BCA, B.Com, B.Sc. and BA Students Scholarship के लिए दे रहे exam में आपके हाथ निराश लगेगी, पर आपको अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझदारी के बिजनस से होगा लाभ।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से बिजनस में politically support मिलने से धन लाभ के आसार बनेंगे।
Partnership में Business करते हैं उनको व्यापारिक निर्णय बहुत सोच समझकर व Partner की सहमति से ही लेने होंगे।
वर्कस्पेस पर आपके अधिकारों में वृद्धि होगी।
Employed Person को Office में होने वाले बदलाव के लिए अपने मन को मजबूत बनाना होगा. क्योंकि Suddenly से कार्य में बदलाव की सूचना मिल सकती है।
IBPS PO, IBPS Clerk and NDA Competitive exam की तैयारी कर रहे students को उतार-चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
Family में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उनसे आपको राहत मिलेगी फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।
Love and married life में रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी।
Cholesterol control करने में आप सफल होंगे।
Social Level के साथ-साथ Politics में भी आप famous होंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
पार्टनरशिप बिजनस में Management को आपके द्वारा Handel करने से कुछ Changes आएगा। कुछ नए इक्यूपमेंट परचेंज करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करें ।
Business के भविष्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापारी वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करते हुए नजर आएंगे।
वर्कस्पेस पर अपने अनुरूप ही कार्य करेंगे तथा मेहनत व प्लानिंग के अनुरूप ही आपको रिजल्ट प्राप्त होंगे।
Employed Person Workplace पर आक्रामकता के बजाय सहज गति से कार्य करते हुए पेशेवर जीवन में प्रतिष्ठा व पकड़ बनाने में सफल होंगे।
फैमिली में महिलाओं की सेहत को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे ।
Love and मैरिड life में आप एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे।
जीवन के अहम परिवर्तन के मोड पर है, इसलिए उन्हें अपनी प्राथमिकताएं खुद ही तय करनी होंगी।
हेल्थ थोडी गडबडा सकती है।।
सामाजिक स्तर पर आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होंगे।
स्पोर्टस पर्सन अपने फिल्ड में दिलचस्पी दिखाते हुए कड़ी मेहनत करेंगे। जिसे हार्ड वर्क' करना आता है. उसके लिए दुनिया में नामुनकिन जैसा कोई शब्द नहीं है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी।
Partnership Business में अच्छा खासा profit प्राप्त करेंगे।
Eco-friendly products, Recycling services, Sustainable farming, Green building services, Environmental consulting Business के कार्यों में अधिकता रहेगी इसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का किसी कार्य में आपको सहयोग मिलेगा और आपके कार्य की प्रशंसा भी होगी।
Festival Season पर फॅमिली में आपकी Responsibility बढ़ सकती है, पारिवारिक सदस्यों के संग साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, जिसके चलते उनके संग यात्रा पर जाने की भी संभावना है।
Love and life partner के साथ Communication Skills बेहतर रहेगी।
Blood Pressure Normal रहेगा। लेकिन फिर भी डॉ. से नियमित चेकअप करवाते रहें। |
Sports person ground पर बेहतर performance करेंगे।
Travel & Tourism Courses, Environmental Science, Fashion Technology Media Journalism Courses, Film/ Television Courses Students Study में समस्या आ रही है, तो निःसंकोच Teacher and Family से मदद लें।
आप अतीत की बातों को याद करके भावुक और परेशान हो सकते हैं, जिसके चलते आपका काम करने से मन हट सकता है।
यदि संतान की रिश्ते की बात चल रही है तो जल्दबाजी न दिखाए, जांच पड़ताल किए बिना रिश्ते के लिए हाँ न कहें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनस में आप चुनौतियों के साथ-साथ आपके खचों में बढोतरी होगी। गरीबी में आटा गिला वाली कहावत साबित होगी।"
Fitness centers, Yoga and Pilates studios, Nutritional consulting, Mental health services Businessman को Employed Person के साथ सामान्य व्यवहार रखना है, उन पर बेवजह का रौब कार्य को बाधित कर सकता है।
वर्कस्पेस पर extra work करने के लिए extra time देना पड़ेगा।
Employed Person खासकर जो कैशियर की पोस्ट पर है उनको पैसे के लेन-देन पर ध्यान रखना होगा।
Politician की व्यर्थ की भाग दौड और व्यस्तता बनी रहेगी।
टेशन, डिप्रेशन और तनाव की स्थितियां बन सकती है, मेडिटेशन को अपने दिनचर्या में शामिल करें।
Festival Season पर ऐसे युवा जो नेट बँकिंग या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं उन्हें Transaction के समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि आज कल काफी फ्रॉड हो रहे है।
फैमिली के Important decision में आपकी कोई अहमियत नहीं होगी।
Love and life partner जब तक आप एक-दूसरे की Feelings को नहीं समझेंगे तक स्थिति आपके अनुकूल नहीं बनेगी।
SSC and NDA exam की तैयारी कर रहे students physical and mental disturb रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे रिशतेदारों से मदद मिलेगी।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से बिजनस में आई opportunity का लाभ उठाने में सफल होंगे।
Festival Season पर New Business Start करने का विचार बना रहे Businessman के लिए समय अनुकूल है, आप व्यापार का श्री गणेश कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आपकी कोई wish पूरी हो सकती है।
Employed Person को क्रोध को कार्य से अलग रखना होगा तभी आप अपना काम अच्छी
तरह से कर सकेंगे।
सोशल लेवल पर आपको अपने अपने क्रोध और उत्तेजना control रखना होगा। कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है।
ऐसे युवा जो पढाई और जॉब दोनों एक साथ करते हैं, वह अवरोधों का अंत शांतिपूर्वक करने में सफल होंगे।
बड़े भाई के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, हो सकता है आने वाले समय में आपको उनके सहयोग की आवश्यकता पड जाएं, फैमिली में किसी मेम्बर का आपको आर्थिक सहयोग मिलेगा।
Love and married life में आप एक दूसरे को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
CYBER SECUIRITY, BIG DATA and BLOCK CHAIN Students को अच्छे career options मिलेंगे जिसे वो भुनाने में सफल होंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगें जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म करें।
कमिशन एण्ड दलाली के बिजनस से अच्छा मुनाफा कमाएंगे।।
पैतृक व्यापार चलाने वाले लोगों को कारोबार से जुड़े निर्णय में घर के बड़े बुजुगों को भी शामिल करना चाहिए।
वर्कस्पेस पर आप मंजे हुए Player की तरह अपने कार्य को अंजाम देंगे।
Employed Person द्वारा लिए गए Decision से कार्यस्थल की तरक्की का मार्ग खुलेगा, जो आपके साथ अन्य लोगों को लाभान्वित करने में मदद करेगा।
सामाजिक स्तर पर आलस्य को दूर कर आप अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
Love and life partner का सहयोग आपके self confidence को बढ़ाएगा।
फैमिली का माहौल अनुकूल रहेगा।
सेहत के मामले में आप बदलते मौसम का ध्यान में रखें।
थोडा खुले दिमाग से काम करें और जिम्मेदारियों को बोझ की जगह अपना कर्तव्य समझेंगे, तो सभी चीजें संतुलित बनी रहेगी।
आप किसी बात को लेकर थोडा व्यथित हो सकते हैं, बातों को अपने भीतर रखने के बजाय समझदार और करीबी व्यक्ति के साथ शेयर करें।
BUSSINESS TRAINING, ACTING AND DRAMA ,MASS COMMUNICATION Students अपने फिल्ड में अथक प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे। "सफलता का प्रथम प्रयास खुद पर विश्वास करना।"
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित व अशांत रहेगा।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से Graphic design studios, Interior design services, Art galleries, Fashion design, Photography studios Business में Public relation strong होने से नए contact बनेंगे।
बिजनस की Growth में इजाफा होगा।
इस Festival Season पर जॉब चेंज करने का मानस बन सकता है।
Employed Person के Authority में Boss वृद्धि कर सकते हैं, मन में अहंकार जगह न ले पाए. इस बात का खास ध्यान रखना होगा।
स्त्रिया जोड़ों के दर्द से परेशान रहेंगी।
जब भी मौका मिले बिना समय गवाएं बडों की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आपके समृद्धि के द्वार खुलेंगे, फैमिली में प्रॉपर्टी विवाद का निर्णय आपके पक्ष में आएगा।
Love and life partner के साथ हो रहा मनमुटाव दूर होगा।
आपने जिन कार्यों के जिम्मेदारी ली है, हो सकता है बाद में कार्य में मन ही न लगे या यूं कहें की आलस्य की प्रवृति कार्य को बाधित करेगी।
सामाजिक स्तर और राजनीतिक स्तर पर पर आपकी मेमोरी में आत्मविश्वास की सभी तारीफ करेंगे। "जैसा हमारा आत्मविश्वास है वैसी ही हमारी क्षमता होती है।"
B.sc, M.Sc. B.ARCH, M.Tch. B.Tch, and M.C.A Students for project को लेकर टिचर की मदद ले सकते हैं।
समय को देखते हुए ननिहाल से कोई नकारात्मक खबर मिलने की आशंका है।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हानि होगी।
Banks and credit unions, Investment firms, Insurance companies, Mortgage brokers, Financial advisory services Business related documents संभालकर रखें ।
इस Festival Season पर जो लोग Foreign Company के साथ पहले से Business कर रहे हैं, किसी भी तरह के कदम उठाने से पहले उन्हें अच्छे से विचार कर लेना चाहिए।
वर्कस्पेस पर कोई nearest ही आपको धोखा दे सकता है। अलर्ट रहें ।
Employed Person की Salary पिछले कुछ समय से रुकी हुई थी उसे लेकर कुछ ज्यादा परेशान हो सकते हैं।
फैमिली में आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है। "क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती हैं. जब बुद्धि व्यग्र होती है. तब तर्क नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट हो जाता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।
Love and married life में relation को पटरी के लाने के प्रयास में लगे रहेंगे।
सेहत को लेकर अर्लट हो जाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेडिटेशन करें और सुबह-शाम की वॉक आपके लिए अच्छी रहेगी।
यदि संतान छोटी है तो अभिभावकों को उसकी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, लापरवाही के चलते वह बिगड़ सकता है।
Politician पार्टी के किसी वादे को लेकर किसी problem में फंस सकते है ।
SSC CHSL, SSC CGL, SSC JE, SSC MTS and SSC CPO Exam presser ज्यादा होने से आप mentally disturb हो सकते है।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Festival Season Tour and travel business advance booking आपका Schedule Busy रहेंगा।
Business को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता पड सकती है, यदि किसी से ऋण के लिए कहा था तो वह मिल सकता है।
वर्कस्प्रेस पर Meeting में आपकी presentation को सभी सराहेंगे।
Employed Person को सकारात्मक तरीके से सभी कार्यों को करना है, जीवन में घट रही नकारात्मक घटनाओं को भी सकारात्मक तरीके से समझना होगा।
Love and life partner के साथ उनकी favorite place पर जाने की प्लानिंग बना सकते हैं।
फैमिली में बड़े-बुजुगों की सेवा से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।
ऐसे दम्पति जो किसी कारणवश अलग हो चुके हैं, वह फिर से संपर्क में आ सकते हैं और अपने रिश्ते को एक नया मौका देने का विचार बना सकते हैं।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा।
सामाजिक स्तर पर आपके कार्य सुगमता से पूर्ण होंगे।
जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग चल रहा है, उनके लिए अब प्रेम को रिश्ते में बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का समय है।
Sports Person का पूरा ध्यान अपने गोल की तरफ रहेगा। अगर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हो, तो हार ना मानने का ख्याल अपने मन में बिठा लो।"
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होग
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से Business में financially strong रहेंगे।
Businessman को आय से अधिक व्यय होने की आशंका है इसलिए बेवजह के Expenditure की List को कम करने की कोशिश करें।
वर्कस्प्रेस पर आपके target पूरे होंगे. Officially Work के चलते हवाई यात्रा का संयोग बनेगा।
Employed Person के मन में Career को लेकर जो भी संशय था. वह दूर होता दिखाई दे रहा है।
Skin Allergy की समस्या हो सकती है।
फैमिली में किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है।
Love and married life में दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होगी।
अपने कार्यों को उत्कृष्टता के साथ करने के लिए आपको तत्पर रहना चाहिए।
किसी कार्य को लेकर Politician के traveling की planning बन सकती है।
MSC, FOOD AND BREAVAGE LEARNING and MARKETING STUDIES Students को अपनी आशा के विपरीत परिणाम हासिल हो सकते हैं। जिसका मुख्य कारण आपकी कठिन मेहनत होगी।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढ़ेगी।
आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से Multinational company के order complete होने से आपको business में अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा।
Businessman व्यापारिक स्थिति देखकर व्यापारी वर्ग परेशान न हो, थोडा धैर्य रखें निस्संदेह कुछ दिन में स्थितियां आपके अनुकूल होंगी।
वर्कस्पेस पर विरोधियों के छल का पता होने से आप अलर्ट हो जाएंगे।
Employed Person की जानकारी निपुणता का प्रदर्शन आपके लिए लाभकारी होगा, Work load अधिक होने पर चिंता या तनाव लेने से बचें।
स्टमक दर्द से संबंधित समस्या हो सकती है।
फैमिली में भूमि-भवन से रिलेटेड profit होगा. परिवार में सुख शांति बनी रहें इसके लिए आगे बढकर किसी गरीब की मदद करें, यदि संभव हो तो गरीब के लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराएं।
आपकी कुछ ऐसे प्रियजन से मुलाकात होगी जिसके बाद से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
Love and life partner के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा।
BA, B.ed. MA, M.ed PGDCA and BSTC स्टूडेंट्स स्टडी में मन लगा रहेगा और वे जमकर मेहनत करेंगे, जिसका फल उन्हें अच्छा ही प्राप्त होगा। तेरी हिम्मत तेरी लडाई से जानी जाएगी और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी।"
Comments
Post a Comment