AAJ KA RASHIFAL 18 Dec .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्री गणेशाय नमः ।।
18 दिसम्बर बुधवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग -
आज सुबह 10:06 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, ऐन्द्र योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5.15 से 6.15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वही दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे मां से प्रोपर्टी को लेकर कहासुनी हो सकती है।
Workspace पर आप यदि Team Leader है तो अपने अपने Co-Workers पर कठोर नियम लागू न करें, उनके साथ अपना रवैया सही रखे, तभी वह मन लगाकर काम करेंगे।
Office में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा।
कार्यक्षेत्र से जुडी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है।
बिजनस में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। ये उतार-चढ़ाव तो जीवन में यू ही आते-जाते रहेंगे, आपको तो बस समभाव रखते हुए अपने कार्य को लगन से करते रहना है।
Business में करीबी लोग मनोबल बढ़ाने में मदद करेंगे, Lack of Guidance मिलने पर आप Business के लिए नई Planning बना सकेंगे।
Businessman निवेश संबंधी मामलों में जल्दबाजी करने से बचें, क्योकि जल्दबाजी के चलते आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
धन खर्च होने की आशंका है, किचन से जुड़े जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं।
Students को भविष्य की सिर्फ कल्पना में ही समय बर्बाद करने से बचना चाहिए, यह समय सिर्फ कल्पना मात्र के लिए नहीं अपितु कुछ करने का है।
रिश्तेदारों के संपर्क में रहने की कोशिश करें मिलकर न सही Phone पर ही उनका हालचाल लेते रहें।
काम के साथ आराम भी करते रहें, सेहत के लिए अनिद्रा नुकसानदेह हो सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि ।
ऐन्द्र, लक्ष्मी योग के बनने से Workspace पर आपके कार्य से Seniors खुश होंगे, जिसके चलते उनके Promotion होने की भी संभावना है।
मौसम अनुकूल न होने के कारण Businessman को थोडा सम्भल कर रहना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
Employed Person को कुछ लोग लोभ दिखाकर बहलाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको सिर्फ लाभ पर ही Focus नहीं करना है।
आपकी महत्त्वाकांक्षी Planning Complete होने की आशंका है, लेकिन फिर भी आपको उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना है और मेहनत करते रहना है।
प्रेम संबंध में जुड़े युवा वर्ग एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे, जिसके चलते वह एक दूसरे को ज्यादा समझेंगे।
नज़दीकी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है, विवाद की वजह आपकी तरफ से न हो इस बात का खास ध्यान दें।
स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स आसानी से अपने कर्म में लगे नहीं रह सकेंगे। अपना कुछ समय घर परिवार के लिए भी निकालें, बच्चों की समस्याओं को जानकर उसका समाधान भी करें।
Thyroid Patient को समस्या का सामना करना पड़ेगा, उन्हें नियमित Medicine का सेवन करना होगा, Thyroid बढने पर दिक्कत हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियली स्ट्रोग रहेंगे।
Office की Important Meeting में भागीदारी करने का मौका मिल सकता है, तैयारी कीजिए।
Employed Person Office में छोटे बड़े सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलें प्रयास करें कि आपका सभी के साथ व्यवहार मित्रता पूर्वक हो ।
ऐन्द्र, लक्ष्मी योग के बनने से Competitive Exam को देखते हुए Coaching Institute चलाने वालों के Center पर Students की संख्या में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, जिसके चलते इस Field से जुड़े Businessman के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं है।
Businessman अभी तक उदास है दिन उनके लिए शुभ संकेत लेकर आया है जिसके चलते दिन के अंत तक बड़े सौदे हाथ लगेंगे। आपके लिए दिन पूरी तरह फायदेमंद होगा।
Politician के लिए दिन अनुकूल रहेगा उन्हें कोई पद मिल सकता है।
Sports Person स्वयं को ऊर्जा से भरपूर और सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको एक साथ Field से Related Work करने की Responsibility मिल सकती है।
नए रिश्तों को थोडा समय देने की जरूरत है. अविश्वास और Communication Gape के कारण रिश्ते की डोर कमजोर पड़ सकती है।
परिवार से संबंधित समस्याओं का निवारण होगा, जिसके चलते आप अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अच्छा महसूस करेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढ़ेगा।
Workspace पर कार्य करते समय तकनीकी साधनों का प्रयोग करें, जिससे परिश्रम और समय दोनों की ही बचत होगी।
नौकरी में थकान और बोरियत महसूस रहेगी वर्कप्लेस पर आप सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। याद रखिए, आपकी सकारात्मक सोच, आपका सकारात्मक रवैया पूरे वातावरण को सकारात्मक बना देता है।
Businessman से related सभी तरह के Decision लेने में आसानी होगी।
Businessman को Day Starting से ही लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा, पुराने निवेश कारगर साबित होंगे।
काम के सिलसिले से घर से दूर रह रहे लोगों को परिजनों से मिलने का मौका मिलेगा और मनचाहा उपहार मिलने की संभावना है।
Students को Exam नजदीक देखते हुए बिना समय गवाएं Friends के साथ Group Study करना लाभकारी रहेगा. इससे उनके कठिन Subject में पकड मजबूत होगी।
Life Partner से अनावश्यक ही किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें।
मन में अनावश्यक कारण से उलझन बनी रहेगी इसका एक कारण बिगडता स्वास्थ्य भी हो सकता है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।
वर्कप्लेस पर समस्याओं और झगड़ों को सुलझाने में व्यस्त रहने की संभावना है, सीनीयर्स नाखुश हो सकते हैं। चलते रहिए कर्मपथ पर चलने में माहिर हो जाएंगे, या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छे मुसाफिर तो बन ही जाएंगे ।
Employed Person Office में Co-Workers संग मनमुटाव होने की आशंका है, इस ओर सचेत रहते हुए विवाद की स्थिति से बचें।
न बनने वाले काम के लिए Businessman को बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है, काम को कुछ समय के लिए टालना ही उचित होगा।
Businessman की Planning किसी कारणवश लागू नहीं हो पाई थी उन्हें इसे लागू करने के फिर से प्रयास करने चाहिए।
युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी।
Family की Responsibility से कतई पीछे न हटे, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, कर्तव्य निर्वहन में अपना पूरा योगदान दें।
विद्यार्थी विषयों की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे।
जो लोग नशा करते हैं, उनको अब अपनी सेहत को लेकर जागरुक होना होगा, क्योंकि Liver से संबंधित बीमारी होने की आशंका है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे आपका प्रोफिट किस में है उस पर काम करें।
Workspace पर न चाहते हुए भी Office की कई Responsibility का भार उठाना पड सकता है।
Employed Person के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आपको Boss से स्नेह और सराहना के साथ ओहदे में भी बढोतरी के आसार हैं।
Businessman को आर्थिक लाभ पाने के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे। परिश्रम के साथ आगे बढ़ें जिसका फल निश्चय ही मिलेगा।
Students के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, घर के साथ बाहर भी बड़ों का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह प्राप्त होगा।
परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर आवश्यकता से ज्यादा धन खर्च करने से बचना होगा।
युवा वर्ग के पार्टनर भी यदि उनके साथ काम करते हैं या उनके सहकर्मी है, तो थोडा सचेत रहे अहंकार का टकराव होने से रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।
Stone Patient को दर्द का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही मत करें और लगकर इसका इलाज कराए।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।
Workspace पर Co-Workers के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, कार्य में सफलता भी मिलेगी।
Employed Person का प्रबंधन कौशल Workplace पर आकर्षण का केंद्र बनेगा, इससे न सिर्फ उनका बल्कि उनके संस्थान को भी फायदा होगा।
यदि आप कोई नया Business Starting करने जा रहे हैं तो आप थोड़े दिनों के लिए उसे Stop करें, क्योंकि मलमास के दौरान कोई शुभ कार्य की Starting नहीं करते हैं।
Businessman को मृदुल भाषा का प्रयोग करना है क्योंकि अच्छे संपर्क ही बड़ा लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
Students Friends के साथ नए Projects Plan कर सकते हैं, जिसमें उन्हें पूरी सफलत भी मिलेगी।
आपको जिंदगी को एंजॉय करना चाहिए, भविष्य की कल्पना में वर्तमान को बर्बाद न करें।
पिता व पिता तुल्य लोगों का सम्मान करना होगा, उनका आशीर्वाद आपके सुख समृद्धि के द्वार खोलेगा।
घर में बिजली का काम यदि Pending पड़ा है तो उसे वक्त रहते ही करा लें क्योंकि घर में आग लगने की आशंका है। सुरक्षा के सभी उपायों के लिए Alert रहें ।
बदलते मौसम के कारण गठिया रोग से परेशान लोगों की दर्द की समस्या बढ सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
करियर निखारने के सपने सच करने के प्रयास पूरे हो सकते हैं।
नौकरी में आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा होगा। यदि आप ऊर्जापुंज के रूप में कार्य करते रहेंगे तो आपके साथियों को कलीग्स को भी आप से निरंतर ऊर्जा प्राप्त होती रहेगी।
वर्कप्लेस पर अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे।
ऐन्द्र, लक्ष्मी योग के बनने से Businessman को अच्छा मुनाफा होने के आसार है।
Businessman को दिन की शुरुआत प्रसन्नता भाव और आत्मविश्वास के साथ करनी है. आपका आत्मबल ही आपको तरक्की दिलाने में मदद करेगा।
Students का पढाई में मन लगेगा, नजदीकी Exam की तैयारी शुरू कर दें तो Exam तक Syllabus Cover हो जाएगा।
आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट रवैया आपको संतुष्ट करेगा। आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा।
शाम को प्रेम संबंध में कुछ तनाव होने की संभावना है।
Sports Person को किसी Activity को लेकर दूसरी City की करनी यात्रा करनी पड सकती है।
Arthritis Patient को Daily Excise करनी चाहिए जिससे उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से बहस हो सकती है।
Workspace पर Boss के समक्ष अपने ज्ञान का बखान करने से बचें वरना यह आपको मुश्किलों में डाल सकता है।
Employed Person को कोई बेमतलब परेशान कर सकते हैं।
Businessman के लिए एक विशेष सलाह है उन्हें न तो कोई कर्ज लेना है और न ही किसी को कोई कर्ज देना है, इन दोनों बातों से स्वयं को दूर रखते हुए Business पर Focus करें।
Businessman दूसरों के बहकावे में आकर खुद को भ्रमित न करें, अन्यथा यह खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। सदैव अपने विवेक का प्रयोग करें।
Students जिस Field में निपुण हैं उसी Field में Competition करें और व्यर्थ की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बचें अन्यथा सिर्फ समय की बर्बादी होगी।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। इसके साथ ही परिवार और कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा।
संतान के Career and Progress के लिए कुछ अधिक ध्यान देना होगा, जिसके लिए Life Partner के साथ मिलकर कुछ ठोस कदम उठाने होंगे।
Depression Patient को अपने Doctor के संपर्क में रहना चाहिए।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से तेजी आएगी।
Workspace पर बिना किसी रुकावट के Office के काम को अंजाम दे पाने में कामयाब रहेंगे।
Employed Person को यदि Boss के साथ किसी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो तो अवश्य जाए।
Business में Loan के सिलसिले में कई दिन से Bank के चक्कर काट रहे थे, तो आपको राहत मिलने वाली है।
Bank के कारण अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे। पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी।
Businessman को मेहनत का फल मिलेगा और आगे बढ़ने की रेस में वह भी शामिल होते नजर आएंगे।
भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी है, बिना मेहनत के सफलता मिलना संभव नहीं है।
आर्टिस्ट्स और प्लेयर्स अपने काम करने के बारे में बहुत उत्साही महसूस कर सकते हैं।
RRB JE/BPSC AE Competitive Exam की तैयारी कर रहें युवा Study के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
घर की सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी आपके साथ-साथ घर के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी छाई होगी।
माँ के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आने की आशंका है इसलिए उनकी सेहत का खास ध्यान रखना होगा।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर पूरा दिन प्रसन्नता के भाव से भरपूर रहेगाए जिस कारण वह सभी से प्रसन्न होकर बात करेंगे साथ ही काम भी मन लगाकर करेंगे।
Employed Person का जहां एक ओर आत्मविश्वास और पराक्रम बढेगा तो वही दूसरी और जटिल कार्यों को सरलता से कर पाने में सक्षम रहेंगे।
Network Upgrade होने से Telecommunication Related Businessman को अच्छा लाभ होगा उनकी Sale में बढ़ोतरी होगी।
जिन Businessman ने हाल में ही Business Start किया है उन्हें Business ता व बड़े क्लाइंट का सानिध्य प्राप्त होगा जिससे कार्य बनेंगे।
अपने व्यवहार और हंसी मजाक के तरीके से लोगों का दिल जीतने में सफल रहेंगे। जिस कारण वह सभी के चहते बनेंगे।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स अपने काम में चुस्त और जोश में रहेंगे।
घर का वातावरण आपके प्रयास से अच्छा बना रहेगा। सभी के साथ बैठकर हंसी मजाक करें, हो सके तो कहीं बाहर जाने का Plan करें।
कमर में दर्द और नसों में खिंचाव हो सकता है, दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर कमर बेल्ट का प्रयोग करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
Workspace पर आपको डेली के काम से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं। | जिसे वह मन लगाकर करेंगे।
Businessman के लिए दिन कुछ खास नहीं है, जहां एक तरफ आय में कमी होगी तो वहीं दूसरी तरफ Expenditure की List पहले से कुछ और लंबी हो सकती है।
करियर व व्यवसाय की उन्नति होगी। परिवार में सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं।
Employed Person एकाग्रता के साथ काम करते हुए नजर आएंगे, कार्यों के परिणाम संतोषजनक प्राप्त होंगे।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स को अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा।
अनुशासन में रहकर ही बड़ी से बड़ी कठिनाई को पार किया जा सकता है अपना हर सपने को पूरा किया जा पार्टनर के सहयोग और विचार से आपकी मानसिकता में भी सुधार आएगा, परिस्थितियों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देख सकेंगे।
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपनों के लिए समय निकालना चाहिए। काम के साथ साथ अपनों को समय देना भी जरूरी है।
जिन Sports Person का Birthday है उन्हें पसंदीदा तोहफा मिलने की प्रबल संभावना हैं |
Sugar Patient को खानपान में सावधानी बरतनी चाहिए, इसके साथ ही Sugar भी Daily Check करते रहे।
Comments
Post a Comment