AAJ KA RASHIFAL 8 Dec .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्री गणेशाय नमः ।।
8 दिसम्बर रविवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 09:44 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 04:03 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वही चन्द्रमा- शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है। सुबह 09:44 से रात्रि 08:57 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी। वही दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने की प्लानिंग करें।
Businessman को Business के Advertisement की तरफ ध्यान देना चाहिए, तभी Business की Branding बढेगी।
Business के इम्पोर्टेन्ट कार्य समय से पूर्व करने का प्रयास करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नए कॉन्टेक्ट से बिजनस में फायदा प्राप्त होगा।
बुजु योग के बनने से Unemployed person के लिए टाइम अच्छा रहेगा। उन्हें इंटरव्यू में सफलता मिलेगी।
रोजगार के क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी। ऑफिस में क्या चल रहा है उसके बारे में आपको पता ही नही चलेगा। एम्प्लाइज स्वयं के कार्य से थोडा कम प्रसन्न रहेंगे। लेकिन जो भी कार्य करेंगे उस कार्य से आपको संतुष्टि जरूर होगी।
Life Partner and Relative आपकी बातों का सम्मान करेंगे आपकी हर बात को मानेंगे। आप भी उनकी बातों को सम्मान देंगे |
आपके भीतर किसी के प्रति आकर्षण भाव आ सकता है, ऐसे मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए।
Higher Education की चाह उन रहे Students को अपने Field में Deeply Information के लिए कॉउंसलर की Advice ले सकते हैं।
पेट भी खराब हो सकता है। खाने-पीने में सावधानी रखें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा।
Market Reaserch, Target Audience and Competitors a Reaserch इससे आप सही निर्णय ले सकते हैं, जिससे आप अपने बिजनेस में चार चांद लगाने में सफल होंगे।
Business में आपको उम्मीद से ज्यादा profit प्राप्त होगा, आपका Product International Level तक पहुंच सकता है।
कार्यस्थल पर आप बड़े फैसले न लें। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी कर सकता है।
आपका गलत और गैर कानूनी कामों की ओर ध्यान जा सकता है। खुद को बचाएं।
Employed Person Co-Workers के साथ पारिवारिक माहौल बना कर रखें।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में खर्चा बढ़ सकता है। पैसे खा सकते हैं।
घरेलू परेशानियों के चलते स्पॉट्स पर्सन के टुर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने से परेशानियां बढ सकती है। आपको अपने अथक प्रयासों और एकाग्रता से batter result प्राप्त हो सकते है।
घर का वातावरण अच्छा रहेगा, घर के छोटे सदस्य परिवार के समक्ष अपने प्रेम विवाह की बात रख सकते हैं।
वज्र योग के बनने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कॉम्पिटिट्र्स को गुड न्यूज मिल सकती है।
बदलते मौसम का ध्यान रखें, कान दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में रुकावट आएगी।
Business में Product की Hype बढने से Businessman का दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर निकालेगा किसी प्रकार की कोई टेंशन या परेशानी नहीं होगी।
Businessman धन लाभ या पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लेंगे, तो इसका फायदा भी आपको ही होगा।
कार्यस्थल पर सहकर्मियों को किसी कार्य को फाइनल टच देने के लिए आपकी जरूरत होगी। साथ ही ऑफिस में चल रही राजनीति से दूर रहेंगे, तो आपके लिए ही अच्छा है।
Employed Person के लिए दिन सहभागिता का है. Workplace पर मिल जुलकर काम करेंगे तो Workload का पता नहीं चलेगा।
जीवनसाथी और रिलेटिव का सामाजिक तौर पर आकर्षण बढ़ सकता है।
आपकी मानसिक स्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव आएंगे. साथ ही अच्छी संगत वाले मित्र से संपर्क बने रहें ।
प्रेमी पर प्यार बरसेगा, यदि काफी दिनों से आप दोनों की मीटिंग नहीं हुई है तो मिलने की Planning बना सकते हैं।
घर से दूर रहकर Corrpetitive and General Exam की तैयारी कर रहे Students को Teacher and Family से Full Support मिलता रहेगा।
सेहत को लेकर थोडे परेशान रहेंगे। हेल्थ को लेकर अर्लट रहें आपके लिए यह बेहतर रहेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगें जिससे ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
विषदोष के बनने से बिजनस में आपको कोर्ट-कचहरी संबंधित फैसलों में हानि हो सकती है।
फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं।
Businessman को लोभ-लालच से हानि हो सकती है, इसलिए लोभ के लालच में आने से बचें Alert रहे आप किसी कानुनी पडपंच में फंस सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आप किसी से बहस न करें। आप अपने काम से काम रखें फालतु की पंचायती और राजनीति से दूरी बनाएं रखें। बाहरी यात्रा के योग बन सकते है। अकेले रहने की भी इच्छा होगी।
Employed Person Officially Situation को समझते हुए लोगों के साथ व्यवहार करें और यदि चुप रहना जरूरी लगे तो वो भी करें समय की परिस्थिति के अनुसार चलना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Work Load के चलते आप Love and life partner को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे।
फैमिली में किसी के लिए आपके मन में गलतफहमी हो सकती है।
स्पॉट्स पर्सन को पहले से ज्यादा ही मेहनत करनी होगी तब ही आप अपने विरोधी को अपने फिल्ड में धराशायी करने में सफल हो पाएंगे।
Students को आलस्य करने से बचना चाहिए अन्यथा Exam में परिणाम खराब प्राप्त होंगे।
परिवार के लोग आपकी बातों को शायद महत्व न दें, लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करना है, घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है।
Partnership Business के लिए Time Better रहेगा, लेकिन फिर भी एक बार MOU को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें साथ ही Market Reaserch अवश्य कर लें।
बिज़नस, में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। पैसे कमाने के अच्छे मौके मिलेंगे। आत्मविश्वास बढ़ सकता है।
वज्र योग के बनने से बेहतर सैलरी पॅकेजेज आपको जॉब चेंज करने के लिए मजबूर कर सकता है।
वर्कस्पेस पर कोई नई शुरुआत का आनंद लेंगे। साथ ही आपको खर्च पर कंट्रोल रखना होगा।
कार्यस्थल पर संयम और धैर्य रखने से एम्प्लाइज सभी कार्यों को आराम से पूर्ण कर लेंगे।
पड़ोसियों के साथ व्यवहार अच्छा रखे, लडाई झगडा तो बिलकुल भी न करें।
Life Partner and Relative के मध्य कुछ सकारात्मक घटनाएं हो सकती हैं।
Competitors को Competitive Exam में सफल होने पर सामाजिक समारोह में सम्मानीत किया जा सकता है।
सेहत में हृदय रोगी को तनाव मुक्त रहना है, जितना हो प्रकृति के सानिध्य में रहे इससे आप रिफ्रेश महसूस करेंगे साथ ही फिजूल की बातों से भी दूर रह सकेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Textile businessman का Digital Marketing की तरफ झुकाव से उनके incomplete work complete हो सकते है, जिससे आपकी चिंता में कमी आएगी।
Business में New Recruitment के बारे में विचार आएंगे। साथ ही धन लाभ होने के आसार भी होंगे।
वर्कप्लेस पर जोश व उमंग के साथ कार्य में लगे रहेंगे। एम्प्लाइज के मनचाहे कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा।
Employed Person किसी Officially Meeting में प्रभावशाली लोगों से संपर्क में आएंगे साथ ही आप उनसे संपर्क भी बनाए, आने वाले दिनों में आपको संपर्क की जरूरत पड़ सकती है।
संडे के दिन फैमिली में किसी बात में आपका Interfere सभी का दिल जीत लेगा।
जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ शॉपिंग करने का मन बना सकते है।
संबंधों में मजबुती आएगी।
Social Level पर किसी मामले में फंसे हुए थे तो उसमें फैसला आपके हित में होगा।
Hard and Smart प्रयास ही स्टूडेंट्स को अध्ययन में सफलता दिलाएगा।
सेहत के मामले में पाचन तंत्र गडबड़ा सकता है।
बात करें जो लोग किसी रिलेशन में है, उन्हें अपने प्रिय की नाराजगी का सामना करना पड सकता है।
तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा।
वज्र योग के बनने से Business में profit आपके हाथ लगेगा।
Business में Strong Team के चलते आपका कोई न कोई काम लगातार बना रहेगा। आप दिनभर बिजी रहेंगे बिजनेस की ग्रोथ भी होगी।
वर्कप्लेस पर कामकाज से जुड़ा कोई बड़ा फैसला भी आप ले सकते हैं।
काफी फैसलों पर सटिक रहेंगे, सहकर्मी और उच्च अधिकारियों से मदद मिल सकती है।
Marketing Employed Person Market में जिन भी लोगों से बात होगी वह काफी प्रभावशाली रहेंगी साथ ही आप लोगों के दिल दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ सकेंगे।
जीवनसाथी और रिलेटिव से पैसों की मदद मिल सकती है। प्रेम और रोमांस के विचार दिल-दिमाग में चलते रहेंगे।
आपको ज्ञान के आस-पास रहना चाहिए, यदि कोई आपको उचित मार्गदर्शन करता है, तो संदेह नहीं करना चाहिए।
स्टूडेंट्स का अन्य गतिविधियों पर झुकाव हो सकता है।
दिनचर्या को व्यवस्थित करके चले क्योंकि Life Partner आपसे समय की मांग कर सकते हैं। अर्थात आपके साथ घूमने फिरने और बातचीत करने की इच्छा जता सकते हैं।
सेहत को लेकर सजग रहें। योग प्राणायाम करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामलों में समस्या आएगी।
बिजनस में आपके साथ कोई अपना खास इंसान आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। आपका खर्चा बढ़ सकता है। कर्जा लेना पड़ सकता है।
विषदोष के बनने से Businessman ने यदि कहीं Invest किया था, तो आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है।
Workplace पर आप Boss के साथ हो रहे मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करेंगे, Account Related Matter गडबडा जाने से चितित रहेंगे।
Employed Person अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताकत की नही बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है।
Life Partner and Relative को खुश करने के लिए किसी मामले में आप अति कर सकते हैं। हो सकता है कि वो आपकी भावनाएं न समझे ।
Student Exam Fear की टेंशन से बाहर निकलने के लिए कही पिकनिक स्पॉट पर घुम आए।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने level पर Better और right way में प्रयास करना होगा ।
हार्ट संबंधित समस्या हो सकती है। मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगें जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
Partnership में construction business कर रहें हैं, तो आपको थोडा संभलकर रहना होगा ।
बिजनस में दिन उधारी और वसूली के मामलों में किसी से विवाद न करें। आप लोगों पर अपना प्रभाव जताने के लालच में ज्यादा पैसा भी खर्च कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आपका फायदा यानी आपकी मेहनत का फल किसी और को मिल सकता है।
एम्प्लाइज के कार्यस्थल पर किसी गलत कार्य से इमेज खराब हो सकती है।
जो काफी समय से प्रेम विवाह के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन्हें परिवार की ओर से मंजूरी मिल सकती है।
आप समय का सदुपयोग करने के बजाए, उसे एंटरटेनमेंट या मोबाइल चलाने में व्यर्थ कर सकते हैं।
मैरिड Life and Relationship में आपको कुछ कटु बातें सुनने पड़ सकती है।
Law Students के लिए का दिन ज्यादा वाद-विवाद वाला होगा।
बात करें Health की तो जरूरी Exercise and Yoga जरूर करें जिससे शरीर के साथ मन को भी चुस्त दुरुस्त रखा जा सके।
मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैसो की लेन-देन के समय सावधानी बरते।
Productive Tools Like Trello, Slack का Use करके Businessman कोई अच्छी खबर मिलेगी। किसी अन्य शहर या स्थान पर नई ब्रांच ऑपन करने के बारे में प्लानिंग बन सकती है।
बात करें Businessman की तो Partner के साथ मिल कर किए गए कामों से आपको फायदा होगा।
रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाएं सार्थक बन सकती हैं। कार्य के प्रति आपकी निष्ठा आपको सीनियर्स का चहिता बना देगा। लेकिन विरोधियों के जाल में फंसने से बॉस का रवैया थोडा खराब हो सकता है। कार्य का प्रेसर ज्यादा रहेगा।
Employed Person के लिए Workplace पर दिन कुछ Negative Situation बन सकती है, जिसे संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
जीवनसाथी और रिलेटिव से आप अपने मन की बात शेयर करेंगे। संबंधों में तनाव कम होगा।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors को कठिन मेहनता का फल सफलता के रूप में मिलेगा।
Life Partner के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा, उनकी Demand को पूरा करने के लिए Active रहेंगे ।
वज्र योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आप अपने कार्य निकालने में सफल होगे ।
बदलते मौसम के चलते गंभीर श्वास संबंधित बिमारी से परेशान हो सकते है।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व एथुजियाज्न में डवलमेंट होगा।
वज्र योग के बनने से Business में आपके हाथ कोई बडा Tender लग सकता है ।
Finance Management को बेहतर करके साथ ही Extra Income and Business के विस्तार के लिए Planning बना सकते हैं।
वर्कस्पेस पर प्रमोशन मिलने से विरोधियों में खलबली मच जाएगी आपको बेहतर मौके मिलेंगे। उनको भुनाने में वो सफल भी होंगे।
Employed Person Active रहेंगे, न केवल आज के काम बल्कि पिछले दिन के भी बाकी काम को भी पूरा करेंगे।
दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में मॉज-मस्ती में दिन व्यतीत होगा।
आपको Friends का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काफि दिनों से अटके कार्य पूर्णता की और लेंगे।
संडे पर फैमिली के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
स्टूडेंट्स अध्ययन के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। माइंड फ्रेंस करने के लिए अध्ययन में मध्य ब्रेक लेते रहें।
Day Starting आपके Important Work बनेंगे ।
सेहत के मामले में आपको सावधान रहना होगा। लीवर में सुजन की समस्या परेशान कर सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेंचों को सिखे।
Product की Quality में फर्क आने से Market में आपकी Branding Down हो सकती है।
विषदोष के बनने से Businessman द्वारा की गई भाग दौड व्यर्थ जा सकती है, क्योंकि काम के पूरे होने में संदेह है।
कार्यस्थल पर आप किसी काम में अति कर सकते हैं। सावधान रहें।
पूरा दिन भाग-दौड़ में निकल सकता है, पर किसी कार्य को समय पर काम निपटाने का दबाव हो सकता है।
Employed Person वरिष्ठ तथा सम्मानित व्यक्तियों के मान-सम्मान में किसी भी तरह की कोई कमी न हो इस बात का खास ध्यान रखें।
द्वाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में कोई बात कहना चाहते हैं, लेकिन संकोच के कारण कह नहीं पाएंगे। इससे आपको ही नुकसान हो सकता है।
फैमिली में घरेलू विवादों से दूरियां बनाकर रखें।
स्टूडेंट्स के लिए कैम्पस में समय खराब हो सकता है। घर पर ज्यादा अच्छी तरह पढ़ पाएंगे।
यात्रा का योग बन सकता है।
बीती बातों की गठरी खुलने की आशंका है, जिसके चलते मित्र के साथ कुछ अनबन हो सकती है।
आपकी सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
Comments
Post a Comment