AAJ KA RASHIFAL 6 Dec .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 


।। श्री गणेशाय नमः ।।

6 दिसम्बर शुक्रवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग-

आज दोपहर 12:08 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज शाम 05:18 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, ध्रुव योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह | 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ बदलाव करने से लाभ होगा। 

सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव योग के बनने से Business में Investors के द्वारा किया गया | 

investment बहुत Benefit लेकर आएगा।

Businessman Property Sale and Purchase की सोच रहे हैं, तो दोनों पहलुओं में सफलता मिलने की उम्मीद है।

वर्कस्पेस पर आप अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपने प्रयास जारी रखें।

Employed Person को नये Project को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड सकता है।

Love and life partner के साथ Positive Behavior  रखें | 

Social Level पर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती है।

परिवार में गंभीर बातों की जगह मोज-मस्ती को महत्व दें, इससे घर का वातावरण भी प्रफुल्लित रहेगा. फॅमिली में सभी के साथ आपकी bonding अच्छी रहेगी। 

Officially traveling के लिए other city में जाना पड सकता है।

ह्यूमन डिवेलपमेंट एंड फमिली स्टडीज, फैशन डिजाइन, इनवायरनमेंटल साइंस आदि में बीएससी एविएशन साइंस में बीएससी डिफेंस Students को अच्छे Career Option मिलेंगे। 


वृषभ राशि

चन्द्रना 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।

Business में आपको अपने काम करने के तरीके में changes लाने की जरूरत है।

पार्टनरशिप, बिजनस में आपको स्वयं के हिस्से से ज्यादा मुनाफा हाथ लगेगा साथ ही Businessman की पुरानी प्लानिंग को पूर्ण रूप से अंजाम देते हुए, नई योजना बनाने का कार्य करेंगे।

वर्कस्पेस पर आपको कुछ चुनौतियों के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

Employed Person को Office में Competition करने से पीछे नहीं रहना है, क्योंकि Competition प्रतिभा को और निखारने का काम कर सकता है।

Heart Patient बदलते मौसम को देखते हुए सचेत रहे।

सामाजिक स्तर पर सब जगह आपकी ही चर्चा होगी।

Love and life partner को खुश रखने में सफल होंगे।

परिवार में कहीं से भी कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, इस समाचार को सुनते ही आप परिवारजनों के साथ प्रफुल्लित हो उठेंगे।

नॉटिकल टेक्नॉलजी नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल Students को उनके फिल्ड में success मिलेगी।



मिथुन राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या |

बिज़नस में Expenditure बढ़ने से आपके Money Flow में कमी आएगी बिजनस में संभलकर रहें।

Businessman को Product की Marketing के साथ-साथ संपर्कों पर भी ध्यान देना होगा अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ेगा।

Employed Person घर हो या Office किसी के लिए कठोर वचन न बोलें, खासकर किसी की पीठ पीछे बुराई न करें।।

Employed Person के लिए भागदौड और व्यस्तता का समय है। 

Love and मैरिड life में दिन आपके लिए परेशानियों भरा रहेगा। 

Traveling के दौरान की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड सकती है।

फेमिली में किसी बात को आप चाहकर भी छुपा नहीं पाएंगे।

पेट दर्द की Problem हो सकती है।।

आप कोई Decision लेने से पहले सोच विचार कर लें।

होम साइस, न्युट्रिशन, क्लॉटिंग एंड टेक्सटाइल. एक्सटेंशन ऐंड कम्यूनिकेशन, नोटिकल साइंस, Students अपने projects timely Submit नहीं कर पाएंगे जिससे वो Tension में रहेंगे।



कर्क  राशि

चन्द्रमा 7th  हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।

Business में बिना सोचे समझे experiments करने से बचें, अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

Businessman किसी बडे कार्यो को करते समय जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य और साहस के साथ व्यापारिक काम करने चाहिए।

Employed Person का उच्च प्रदर्शन उनके लिए विदेश के रास्ते खोलेगा. संभावना है कि आपको विदेश जाने के अवसर मिलेंगे।

वर्कस्पेस पर Experience की कमी होने से कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ।

Sports Person के लिए Track पर दिन Normal रहेगा।

यदि  घर में पानी से संबंधित कोई कार्य Pending चल रहा है तो उसे पूरा करके ठीक करना होगा।

ऑटोमोबाइल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग Students के लिए Study Relation Situation अनुकूल होंगी जिसका आपको पूरा-पूरा लाभ उठाना है। 

Love and मैरिड  life रोमांच और रोमांस से भरी रहेगी।

फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल संबंधी कोई प्लान Postponed हो सकता है।



सिंह राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव योग के बनने से बिजनस में अटके हुए projects complete होने के साथ-साथ आपके हाथ नए project भी लगेंगे।

Businessman को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए Planning का यही सही समय है, अभी की गयी Business Planning आगे चल कर लाभ दिलाएगी।

Employed Person को Opposite Gender को नाराज करने की भूल नहीं करनी है, उनके साथ तालमेल बनाकर चलेंगे तो आपके Career के लिए अच्छा रहेगा।

Employed Person को अपनी Working Place में मान-सम्मान मिलेगा और वरिष्ठों से अच्छी Tuning बनेगी।

हेल्थ को लेकर कई प्रकार के Issues आपके सामने खड़े हो सकते हैं।

पारिवारिक सदस्यों का भी सहयोग रहेंगा, घर में किसी तरह की धार्मिक गतिविधि भी होती हुई दिख रही है। फैमिली में किसी खास से आपको suddenly कोई surprise मिल सकता आपका जीवन के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आएगा, यही सकारात्मक चिंतन आपके जीवन में बदलाव भी लाएगा।

सामाजिक स्तर पर दिखावे से दूरी बनाकर रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।

SSC, Bank, Railway, UPSC Competitive Students के लिए टाइम बेहतर रहेगा। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 5th  हाउस में रहेगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।

बिज़नस में आप द्वारा अपनाई गई strategy के कारण ही बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।

Businessman के रूके हुए कार्यों को पुनः गति मिलेगी आर्थिक समस्याओं में भी कमी देखने को मिलेगी।

Workplace पर सब कुछ एक साथ करने के बजाय, काम को एक एक करके करने का प्रयास करें।

Employed Person की Officially Situation की बात करे तो, दिन सामान्य बीतने वाला है, न तो ज्यादा काम रहेगा और न ही ज्यादा आराम करने को मिलेगा।

Day Starting Employed Person पर काम को लेकर प्रेशर, दवाब, भागदौड महसूस करेंगे परंतु अंत में सफलता मिलेगी।

Ancestral Property के अच्छे दाम आपको मिल सकते है।

Love and life partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।

सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।

NDA Defense, Bank Competitive exam की तैयारी कर स्टूडेंट्स को Success होने के लिए रीविजन टेक्निक को अपनाना होगा।


तुला राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

कुछ Financially Problem होने से बिजनस में आपके कार्य अटक सकते हैं। 

Businessman को किसी को उधार माल देने से बचना होगा अन्यथा पैसा डूब सकता है। उधारी के पहले जांच परख कर लें।

वर्कस्पेस पर extra work load आने से आप Tension में रहेंगे जिससे आपकी सेहत गडबडा सकती है।

Employed Person के मन में कई विचारों का आगमन होगा, सभी चीजों को Practical कर सोचना है. अन्यथा यह नुकसान पहुंचा सकती हैं।

Love and life partner का कोई decision आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता हैं | 

सेहत related traveling हो सकती है।

सामाजिक स्तर पर आपकी नेगेटिव थॉट्स आपकी प्रतिष्ठा में कमी लाएगी।

Work Load बढ़ जाने के कारण सेहत को लेकर कुछ Problem हो सकती है।

Students की Exam Dates Clear न होने से परेशानियां बढ़ सकती है।



वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे पराक्रम व करेज में होगी वृद्धि ।

सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव योग के बनने से Business में Channel Partner की हिस्सेदारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी।

जो Businessman Loan लेने के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें इस ओर सफलता हाथ लग सकती है।

Employed Person घर और Office सभी जगह प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना कर रखें, जो कि आपके आने वाले समय के लिए लाभकारी साबित होगा।

वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस आपके कार्य की appreciation करेंगे जिससे आपके मन में घमंड घर कर सकता है।

फैमिली के छोटे बच्चों के साथ प्रसन्नता का संचार कुछ अधिक ही होगा. छोटे बच्चों के साथ खेलना सबको अच्छा लगता है।

सामाजिक स्तर पर कार्य करते-करते आपका झुकाव politics की तरफ हो सकता है। 

Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।

पेरिकल्चर, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी स्टैटिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री Students को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।


धनु राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें।

Business में आपका वर्किंग स्टाइल दूसरों के मध्य आपकी छवी अलग ही बनाएगा। 

Business में नुकसान देखकर बिलकुल भी परेशान न हो क्योंकि भविष्य में स्थितियां अनुकूल होने वाली है।

Employed Person ने हाल ही में Job Join की है, उन्हें कार्यस्थल के सभी लोगों से संपर्क बनाने का प्रयास करना होगा।

Employed Person जिन उद्देश्यों के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. वे संतोषजनक तरीके से पूरे होंगे।

Students को MNC company से जॉब के ऑफर आ सकते है।

Love and life partner से अपने दिल की बात Share करेंगे।

सामाजिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर आपकी प्रशंसा होगी।

सरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है।

आपको वर्तमान समय देखते हुए समझदारी विकसित करनी चाहिए, जिसके लिए उन्हें तर्क वितर्क करना चाहिए।

Sports Person को अपने फिल्ड पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है।


मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-सम्मान व आत्म-साहस में वृद्धि होगी। 

सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव योग के बनने से बिजनस में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए स्टेट्स को Increase करने में आप सफल होंगे।

Businessman को कानूनी मामलों के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे, उन्हें इससे राहत मिलने वाली है, कानूनी फैसला आपके पक्ष में होने की प्रबल संभावना है।

वर्कस्पेस पर किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।

Employed Person को किसी नए कार्य की शुरुआत से पहले पुराने कार्यों को पूरा करने पर जोर देना चाहिए।

पारिवारिक विवादों पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देना है, सभी के साथ सहयोग एवं प्रेम पूर्ण व्यवहार रखना लाभकारी सिद्ध होगा।

Love and life partner की Feelings को समझने से Bonding अच्छी रहेगी।

आप भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए नए संबंधों की शुरुआत करेंगे।

सेहत को लेकर Process Food से दूरी बनाएं रखें।

फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथमेटिक्स, बायॉलजी ऐस्ट्रोनॉमी फॉरेंसिक साइंस, जियोलॉजी Students अपने फिल्ड में कुछ नया कर अपना Talent का लोहा मनवाएंगे।


कुम्भ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से काम में रुकावट आएगी।

Laziness and Team Work की कमी के चलते मार्केट में आपके product की graph down रहेगी।

Businessman यदि  पैसों के बड़े लेनदेन के बारे में सोच रहे हैं तो उसके तथ्यों की जानकारी अवश्य कर लें धन की हानि हो सकती है।

Employed Person Job Drop करने का मन बना सकते हैं, लेकिन यह आपकी समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए जो समस्या है उसका सही समाधान ढूंढे ।

Employed Person को क्रोध को कार्य से अलग रखना होगा तभी आप अपना काम अच्छी तरह से कर सकेंगे।

फॅमिली में सभी आपके बदले हुए बिहेवियर से परेशान रहेंगे।

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। 

आपकी सेहत गडबड़ा सकती है।

Love and married life में 3rd  person की  entry problem create करेगा। 

Students को अगर अपने Career में सफल होना है, तो study में जी-जान लगानी होगी।

संतान  की Demand List बढ़ सकती है, जिसे पूरा करने के चक्कर में आप काफी उलझे हुए नजर आएंगे।

ड्राइविंग करते समय निंद की जपकी आ सकती है। चोट लगने की संभावना बन सकती है।


मीन  राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने के लिए योजना बनाए। 

सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव योग के बनने से Medical and pharmacy Business में आपके हाथ नई Deal लगने से बिजनस में दुगना Profit प्राप्त करेंगे।

साख और गरिमा पर आंच  आने का आशका हैं , ऐसे  Businessman को और विवादों से खुद को दूर रखना है।

वर्कस्पेस पर सभी का साथ और सहयोग मिलने से आपको मनचाही सफलता मिलेगी।

Employed Person को यदि कोई New Project या कार्य करने का अवसर प्राप्त हो तो, उसे हाथ से जाने न दें, क्योंकि यह समय कठिन चुनौतियों का सामना करने का है। 

Family Program के दौरान किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है।

Love and married life में खुशनुमा माहौल रहेगा।।

सेहत को लेकर सचेत रहना आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा।

जो पैरेंट्स जॉब करते हैं. उनको अपना कुछ समय संतान के साथ भी व्यतीत करना चाहिए. साथ ही उनकी संगति पर भी ध्यान दें।

मानसिक तौर पर खुद को तैयार रखें क्योंकि उन पर जिम्मेदारियों का भार आ सकता है। जिसमें घरेलू कार्य अधिक रहेंगे।

SSC CPO, IBPS PO, Clerk, SBI PO, Clerk, NABARD Grade A, LIC HFL, SEBI, RBI, Grade B, UPPSC APS, NDA, CDS Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं Students को Revision पर Focus करना होगा। 

Social Level पर आपको Political Support मिल सकता है।

Sports Person को Hard Work से ही सफलता हाथ लगेगी।


Comments