AAJ KA RASHIFAL 19 Dec .2024 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
॥ श्री गणेशाय नमः ॥
19 दिसम्बर गुरुवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग -
आज सुबह 10:03 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वही दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामलों में समस्या आएगा।
Constriction से संबंधित व्यापार करने वाले व्यापारियों को Labour की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
धन हानि होने की संभावना है इसलिए Businessman लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना सतर्क रहेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।
नौकरी पेशा Workplace पर Dissatisfaction with Salary को लेकर अपने कार्य पर Focus नहीं कर पाएंगे।
वर्कस्पेस पर future को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी। आप प्रयास निरंतर करते रहें।
फैमिली में suddenly money problem face करनी पड़ सकती है।
Love and life partner की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड सकती है।
Competitive Students Time Management से Vast Syllabus को काफी हद तक Cover करने में सफल होंगे।
शरीर में न्यूट्रिशियन्स व विटामिन्स की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे रिशतेदारों से मदद मिलेगी।
Construction, Building Material business में किसी बड़ी कम्पनी का आर्डर मिलने से आपके बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
Technology से संबंधित व्यापारियों को किसी बडी MNC से जुड़ने का Offer मिल सकता है।
जॉब में देर शाम तक सारे काम ठीक हो सकेंगे।
वर्कप्लेस पर ऊर्जावान और स्फूर्तिदायक महसूस करेंगे। आपकी संतान संतुष्ट कर सकती है।
Education Coordinator का Job करने वाले Person को समय के साथ-साथ स्वयं को Update करना होगा।
सोशल लेवल पर डिफिकल टाइम में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे।
Love and married life किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें। फैमिली में सभी की बातों को मानने में आपकी भलाई होगी।
निजी जीवन की परेशानियों को अनदेखा अथवा अस्वीकार करने के बजाय साहस के साथ उसका सामना करें।
यदि दोस्तों यारों के साथ किसी टूर पर जा रहे हैं, यात्रा के दौरान स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स स्मार्टफोन, सोशियल मीडिया, टीवी या अन्य बाहरी कारणों के कारण अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को आशीर्वाद मिलेगा।
Focus On Quality पर ध्यान देकर Businessman Market में अपने Business की एक अलग ही Branding Establish करने में सफल होंगे।
Business में सोच समझकर लिए गए financially decision बिजनस के लिए फायदेमंद रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपकी activity आपको दुसरों में नजर में ला सकती है।
Financial analyst and Account का कार्य करने वाले Person को जॉब में Extra Time देना पड़ सकता है।
Love and life partner की मदद से आपकी परेशानियों में कमी आएगी।
फैमिली के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी।
Officially Traveling के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
राजनीतिक और प्रशासनिक से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है।
Medical Students का study में कम मन लगेगा। जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा।
व्यापारी Market Research करने के बाद ही आगे कदम बढाए तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
लक्ष्मी योग के बनने से Digital marketing business में अच्छी ग्रोथ आपके हाथ लगेगी।
Doctor, Nurse and Pharmacist का Job करने वालों को अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखना होगा।
वर्कस्पेस पर आपका helping hero nature सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा।
Love and life partner के साथ बातचीत करते समय polite nature लें।
फॅमिली में आपकी सभी के साथ अंडरस्टेंडिंग बढ़ेगी परिवार संग मिलकर गरीबों के लिए कुछ दान की व्यवस्था करें, दूसरों की मदद करने से आत्मिक सुख मिलेगा।
आप जिस भी कार्य की जिम्मेदारी लेंगे. उन कार्यों में उनका कौशल उभर कर आएगा जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।
Sportsperson अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से हानि होगी।
Consulting and Healthcare व्यापारी को अपनी Service में सुधार लाना होगा।
गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्यों का परिणाम सदैव घातक होता है, इसलिए ऐसे कार्यों से Businessman को परहेज करना है।
Employed person के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अडचन आने से अधर झुल में रहेगा।
Teacher and Trainer जो नए है उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पडेगा।
Love and life partner से किया गया कोई promise पूरा नहीं होने के पिछे आपका लेजीनेस रहेगा।
फैमिली में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का importance जरूरी होता है।
आपको अपनी योजना और प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने से बचना होगा, अर्थात इसे किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचे ।
राजनीति से जुड़े लोगों की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है।
General Students पर Burden of Over Studying के Pressure तले दबे रहेंगे जिसके चलते वो Tension, Depression में रहेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Retails and Wholesaler व्यापारी Customers से Contact Strong रखें जो उनके लिए Future में Profitable रहेंगे।
Industrial business में New technology अपनाने से order को आप timely complete कर पाएंगे।
वर्कस्पेस पर illegal activity and laziness से दूरियां बनाएं रखें।
Banking का जॉब करने वाले Person पर Work Load ज्यादा हो सकता है।
Students को Teacher and Senior का सहयोग मिलेगा जिससे वो पढाई के Pressure को कम करने में सफल होंगे।
Love and married life में आपको Surprise Gift मिल सकता है।
परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। सुखद दांपत्य से संतुष्ट रहेंगे।
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति हो सकती है।
Financial Services, Hospitality and Tourism से संबंधित व्यापारियों की Growth में बढ़ोतरी होगी।
बिज़नस में ये दिन शांति से काम करने का है। कठिन परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का नाम ही जिन्दगी है।
जॉब में अनुभवी लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। अपनी अच्छी Fitness से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं, वातावरण कान के लिए Suitable रहेगा।
Information Technology का Job करने वाले Presentation को तैयार करने में। Team Leader की Help ले सकते हैं।
Home loan की file approval हो सकती है।
आप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।
घर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है ऐसे में किसी एक पक्ष की बात सुनकर निर्णय लेने से बचना है।
Love and मैरिड life में आ रही परेशानियों का the end होगा।
Students Hard Topics को समझने के लिए Teacher and Senior का सहारा ले सकते हैं।
Traveling में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढ़ेगी।
Automobile, Cloths, Electric and Electronic व्यापारी Stock अच्छा खास कर लेंगे।
बिजनस का Revenue Generate करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें।
नौकरी पेशा पर Workspace की Politics को लेकर Pressure रहेगा जिसका सिधा असर उनके काय दिखेगा।
वर्कस्पेस पर time management से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
Family में चल रही Planning आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाई देगी।
आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट होगी जिसके आचरण व्यवहार से आप काफी हद तक प्रभावित होंगे।
IT and Polytechnic Students किसी कार्यक्रम को लेकर Distraction में रहेंगे जिससे वो अपनी स्टडी में एकाग्रता नहीं बना पाएंगे।
Officially Traveling के लिए Short Journey करनी पड सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है।
Software Development, Information Technology and Hardware को New Project के लिए पिछली बार से ज्यादा Competition करना पड़ेगा।
व्यापार को संभालने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढी हुई रहेगी।
नौकरी पेशा Lack of Career Growth को लेकर परेशान रहेंगे।
वर्कस्प्रेस पर किसी कार्य को लेकर की गई Over Expectation आपके कार्य को बिगाड सकती है।
Traveling के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें।
फैमिली में Financial Unstable होने से आपका Money Management गडबडा सकता हैं |
अपने क्रोध पर नियंत्रण करें क्योंकि किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका है इसलिए इस और पहले से सचेत रहें।
Love and मैरिड life में आपका मन un-noun fear से ग्रसित रहेगा।
Students को अगर अपना Future Safe करना है तो उन्हें Time Management को "ध्यान में रखते हुए Study करनी चाहिए।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में नयापन आएगा।
Retails and Wholesaler व्यापारियों का झुकाव Super Market and Mall की तरफ हो सकता है।
लक्ष्मी योग के बनने से Partnership Business में profit आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।
जॉब में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेंगी पर कानून के दायरे में ही सारे कार्य करें।
Journalist का जॉब करने वाले Person को कुछ धामाकेदार News मिल सकती है, जो उनको senior के करीब ला सकती है।
फैमिली के साथ luxurious life जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते हैं।
Love and married life पीसफुल रहेगी।
समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है। पर दोस्त,भाग्य के साथ मेहनत के फैक्टर को मजबूत आप खुद ही बना सकते हैं।
Activity में Sports person batter performance दे पाएंगे।
Travel करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव हो सकता है।
त्यौहार पर Real Estate Developer, Contractors, Architects and Engineers से संबंधित व्यापार करने वाले व्यापारियों को कमर कस लेनी चाहिए
लक्ष्मी योग के बनने से Business में financial related problem solve होने से आपका बिजनस गति पकड़ेगा। जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी।
Employed Person Workplace पर पहली मुलाकात में लोगों को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे।
Software Developer, Hardware and Networking का Job करने वाले अपने कार्य इतने व्यस्त रहेंगे कि उन्हें दिन कब ढल गया पता ही नहीं चलेगा।
Love and life partner की feeling को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी।
Family में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे, परिवार के समक्ष अपनी बात रखते समय भय रहित रहे, संभावना है कि आपकी बातों को समझा जाएगा।
Difficulty in Understanding Subject के चलते Students स्वयं को कमजोर महसूस करेंगे।
Friends और अन्य लोगों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, आपकी सलाह से लोगों के काम बनेंगे।
वर्कस्पेस पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है।
Joint and muscular pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा।
बिजनस में आपके Product को नई पहचान दिलाने के लिए Research and Development Team नीव का पत्थर साबित होगी।
Contractors and Manufacturing में संबंधित व्यापारियों को नए Order के लिए पिछली बार से कम प्रयास करने पडेंगे किस्मत का साथ उन्हें मिलेगा।
लक्ष्मी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे ।
Healthcare and Medicine Job and Person Co-Workers, Senior and junior का Workplace पर Full Support मिलेगा ।
Love and married life में अपने शब्दों पर Control करना होगा।
हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर अर्लट रहें।
संतान से जुडी किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है, समस्या सुलझाने के लिए शांत रहना जरूरी है।
लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आएंगे, जिससे उनके भीतर नई अंतर्दृष्टि विकसित होगी।
स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स चाहेंगे कि अपने प्रतिद्वन्द्रियों को पीछे किया जाए।
Competitive exam students के हाथ सफलता लग सकती है।
फॅमिली के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है ।
Comments
Post a Comment