AAJ KA RASHIFAL 13 Jan .2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 


।। श्री गणेशाय नमः ।। 

13 जनवरी सोमवार , लोहड़ी पर्व



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग --

आज पुरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज सुबह 10:38 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि। 

Love and married life में positive thinking से आप हर problem का solution easily कर पाएगे। "सोच को सच में बदलते देर नहीं लगती इसलिए सकारात्मक सोचने में एक क्षण भी देर न करें।"

Language Barrier की समस्या दूर होने से Competitive Students उन्नति और तरक्की की ओर बढ़ेंगे।

Business Related decision लेने के लिए दिन बेहतर है, लेकिन उसे धरातल पर मलमास के बाद ही लाए।

Businessman को Hidden Enemy से Alert रहना है, उन्हें Deactivate करने के लिए आपका Active होना बोहत जरूरी है।

वर्कस्प्रेस पर दिन professionally आपके लिए बेटर साबित हो सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े कार्य को लेकर आपका समय का पता ही नहीं रहेगा।

Workplace का क्रोध Life Partner पर जाहिर कर सकते हैं जिस कारण आप दोनों की बातचीत भी बंद हो सकती है।

फैमिली में आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे ।

संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी।



वृषभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।

Foreign Company and Foreign में Job पाने के लिए प्रयासरत थे, उनके प्रयास सफल होते नजर आ रह है।

वाशि और सुनफा योग के बनने से Business में कल के मुकाबले आज अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे।

Businessman के लिए दिन सामान्य रहेगा।

वर्कस्पेस पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाए। 

Employed Person को Workplace पर Mediator का रोल अदा करना पड सकता है, दो लोगों के बीच के झगडे सुलझाते हुए नजर आ सकते हैं।

फैमिली में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी।

सामाजिक स्तर पर पार्टनरशिप में कोई कार्य करना पड़ेगा।

Love and मैरिड life में कोई भी Decision लेने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें। 

Students को अगर Life में कुछ बनना है तो negative Person से distance बनाए रखना होगा।

फैमिली के साथ महाकुंभ में जाने की Planning हो सकती है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलमेंट होगा।

Defense Sector से जुडना चाहते हैं, उन्हें Physical Fitness के साथ-साथ IQ Level को भी Strong करना होगा।

सामाजिक स्तर पर आपके आइडियाज और प्लान्स सभी को पसंद आएंगे और उसे Follow भी करेंगे।

वाशि और सुनफा योग के बनने से Business में extra profit आपके हाथ लग सकते हैं | 

वर्कस्प्रेस पर आपके smart work को देखते हुए सीनियर्स किसी कार्य के लिए आपका नाम suggest कर सकते हैं।

Employed Person के पास Day Starting में जहां काम की कतार लगी रहेंगी तो वहीं afternoon में आराम करने का मौक़ा मिल सकेगा।

Students बिना रिसर्च किए किसी भी project पर वर्क न करें।

जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, उन्हें किसी तरह के वाद विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

आप अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल पाने में सफल होंगे।

Love and life partner के emotion को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे |


कर्क राशि

चन्द्रमा 12th  हाउस में रहेंगे जिससे लिगल कोमपलिकेशन हो सकता है।

Target and Plan Fail होने से बिजनस की आर्थिक स्थिति डगमगा जाने से कुछ problem का सामना करना पड़ेगा।

Businessman को लेन-देन के दौरान कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इस और ध्यान दें।

वर्कस्पेस पर वर्क लॉड आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक रहेगा।

फैमिली में आपको नई जिम्मेदारिया दी जा सकती है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी plaming के फेल होने जाने से आप टेंशन में रहेंगे। 'सफलता तुम्हारा परिचय दुनियां से करवाती है और असफलता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती है।"

Day Starting Students के लिए दिन ups and down की स्थिति बन सकती है। 

Love and life partner के साथ आप proper time spend नहीं कर पाएंगे। 

स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे जिसमें इनकम को बढ़ाने का प्रयास करें।

Daily Routine Life से हटकर आपको यदि कुछ नया करने का अवसर मिले तो जरूर करें।

Family Pressure and Mental Health सही होने से Students अपनी study पर concentrate कर पाने में सफल होंगे।

वाशि और सुनफा योग के बनने से Business में आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे। 

Businessman को Business में Planning के अनुरूप कार्य करने से सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है।

वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर आपका energy level top पर रहेगा।

Employed Person को Officially Work नीरसता के साथ करने से बचना है, जो भी करें वह मन से करें।

फैमिली में किसी मेम्बर के लिए आपके मन में कडवाहट हैं, तो उसे माफ कर दें। 

Love and life partner के साथ डिनर पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 

सामाजिक स्तर पर नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ेंगे।


कन्या राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले ।

Mission and Vision Clear होने से Businessman के लिए दिन Profitable साबित होगा | 

वाशि और सुनफा योग के बनने से Business में अटके हुए किसी नए project के आगे बढ़ जाने की खबर से आप पर से कुछ presser कम होगा।

Partnership में Business करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही Partnership में Business Start करना चाहिए। 

वर्कस्पेस पर सीनियर्स की हेल्प से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।

Employed Person को मानसिक चिंताओं में राहत मिलेगी।

Love and married life के लिए दिन बेहतर रहेगा।

बिना रिसर्च किए किसी भी जगह पर जाने की प्लानिंग न बनाएं।

फैमिली में आप अपने आइडियाज़ और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें।

Sports person वर्कआउट कर अपनी बॉडी को वापस सेप में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएगे।

आपके कामकाज के साथ मौज-मस्ती भी जारी रहेगी।

Friends के साथ संपर्क को फिर से ताजा करें आपको उनकी याद सता सकती है, साथ ही मदद की भी आवश्यकता महसूस कर सकते हैं।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य के कारण आपकी छवि सभी के मन में छपी रहेंगी।


तुला राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी।

Blog. Vedio and Articals के माध्यम से Customers तक पहुंचने में Businessman सफल होंगे।

मार्किट की situation को देखते हुए business में कुछ बदलाव करना आपके लिए बेहतर रहेगा। "बदलाव हमेशा विकास नहीं ला सकता है, लेकिन बदलाव के बिना विकास नहीं होता है।"

Counselor and Teacher की Guidance से Students के Career Choice का Confusion दूर होगा।

वर्कस्पेस पर कॉ- वकर्स और टीम मेंबर के सहयोग से आपके कार्यों में तेजी आएगी।

Self-Confidence से Employed Person अपने Target को Achieve करने में सफल होगे ।

फैमिली में अन्य मेम्बर का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। 

Love and life partner के साथ मजाक के मूड में रहेंगे।

अभिभावक पढाई को लेकर छोटे बच्चों पर अधिक प्रेशर मत डाले, बल्कि भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ने के प्रयास करें।

Social Level पर फ्रेंड्स के साथ काफी दिनों के बाद टाइम स्पेंड करेंगे।

Sports Person हेल्थ को लेकर आप ज्यादा अवेयर रहें। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले और उलझेंगे।

Relationship Issues उजागर होने से Sports Person Depression में रहेंगे जिससे वो अपने Field पर Focus नहीं कर पाएंगे।

Market में new And Low Price Product के आने से आपके Product की Value कम होने से Beauty product business में profit कम expenditure ज्यादा होने से आप थोड परेशान रहेंगे।

जॉब के सुनहरे अवसर गंवाने से unemployed person हार न मानें आप कोशिश करते रहिए सफलता अवश्य ही आपको मिलेगी। कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए. मंजिल मिले या तजुर्बा चीजें दोनों ही नायाब है।"

Employed Person बीच-बीच में Files Check करते रहा करें क्योंकि Important Files के Misplace होने की आशंका है।

संतान के आत्मविश्वास में गिरावट आ सकती है, जिसे Boost-up बूस्ट अप करने का काम आपको करना चाहिए।

फैमिली लाइफ में ups and down possible हैं ।

Love and married life में बॉन्डिंग गडबडा सकती है। जिससे रिश्तों में दरार आ सकती।

Suddenly से Expenditure सामने आ सकते हैं. Expenditure की पूर्ति में Saving भी खर्च हो सकती है।

Competitive exam की तैयारी कर रहे Competitors Physically Unfit होने से Exam पर Concentrate नहीं कर पाएंगे।



धनु राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से होगा लाभ।

बिज़नस में अधुरे पड़े order timely complete करने का प्रेशर भी रहेगा।

ऐसे लोग जो शेयर मार्केट के माध्यम से धन अर्जित करते हैं, उन्हें बड़ी धनराशि निवेश करने से पहले उनके लिए अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरूरी होगा।

वर्कस्प्रेस पर वर्क पर फोकस करना होगा। अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो focus अपने काम पर करों लोगों की बातों पर नहीं।"

ग्रहों के खेल को देखते हुए समय नकारात्मक चल रहा है, वर्तमान समय में अत्यधिक पारिवारिक नियंत्रण व मार्गदर्शन की आवश्यकता है. फैमिली में changes को खुशी-खुशी अपनाएं।

Love and life partner से आपको कोई surprise मिल सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका आत्मविश्वास आपके कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करेगी।

किसी पालतू पशु की सेवा करें उसके लिए अनाज की व्यवस्था करें, अपने साथ घर के छोटे सदस्यों को भी इन कार्यों के लिए प्रेरित करें।

Network Problem के चलते Students को online study में कुछ problem face करेंगे।


मकर राशि

चन्द्रमा 6th  हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से दूर रहे।

Wholesaler Businessman को Sale लगाकर Stock को कम करने पर ध्यान देना है ताकि Latest Stock Store कर सके | 

वाशि और सुनफा योग के बनने से Business में कुछ बदलाव लाने से आपको बेटर रिजल्ट प्राप्त होंगे।

वर्कस्प्रेस पर आपकी Ability and smart work आपको प्रमोशन दिलवा सकता है।

Office में जरूरी Meeting होने के बावजूद भी Employed Person को किसी कारणवश छुट्टी लेनी पड सकती हैं | 

Love and life partner के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा।

फैमिली में किसी को आपका behavior ठेस पहुंचा सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा।

Competitive exam की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स एग्जाम की चिंता छोड़कर अपने कर्म पर लग जाए।

जिन युवाओं का हाल फिलहाल में Love Relation शुरू हुआ है उन्हें जल्दबाजी दिखाने से बचना है।

यदि  काम न बने तो निराश न हो नई सुबह के साथ फिर से प्रयास करें।

Social Level पर आपके आइडियाज़ बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोडा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है।



कुम्भ  राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में रूकावट आ सकती है।

Physically and Mentally Fit होने से Students अपनी Study पर Focus करने में सफल होंगे।

बिज़नस की सचित पुँजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।

पैनी निगाह के साथ Businessman कार्यों को अंजाम दें, क्योंकि जरा सी चूक बडा आर्थिक नुकसान करा सकती है।

वाशि और सुनफा योग के बनने से वर्कप्लेस पर सीनियर्स और बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा।

Office में Team Leader को कार्य को कम्पलिट करवाने के लिए Team Member को साथ लेकर चलना होगा।

सेहत के मामले में हर किसी से सलाह न लें. डॉ. की सलाह को ही माने।

Love and married life में परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।

फैमिली में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सोशल लेवल पर किसी कार्य में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी।

Sports Person को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ सकता है।


मीन राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी।।

Social Media पर ज्यादा Time Spend करने से आंखों में जलन की समस्या से परेशान रहेंगे।

बिना Market Research के बिजनेसमैन का बिजनेस में घाटे का सौदा हाथ लग सकता है।

Order Timely नहीं पहुंच पाने से Businessman परेशान रहेंगे जिससे दिन problem से भरा रहेगा।

Employed पर्सन Multitasking से दूर रहे अन्यथा जो कार्य आपके हाथ में है आप वो भी समय पर Complete नहीं कर पाएंगे जिससे Boss की दो-चार टुक सुननी पड सकती है।

वर्कस्पेस पर आपका ऑवर स्मार्ट वाला रवैया आपको को वर्कस से पीछे रखेगा। 

Employed Person को Office में कई सारी शिकायत सुनने को मिल सकती है।।

फैमिली में किसी से बातचीत करते समय ने गुस्से पर कंट्रोल रखें।

Love and life partner की किसी बात को लेकर आप चिंतित हो सकते है।

Students career को लेकर स्ट्रेस में रहेंगे।

ईश्वर आपकी परीक्षा ले रहे हैं इसलिए आपको धैर्यवान बनना है और अहंकारी होने से बचना है।

यदि उधारी लंबे समय से है और उसे अभी तक नहीं चुकाया है, तो लेनदार उसे लेने के लिए घर तक पहुंच सकते हैं।


Comments