AAJ KA RASHIFAL 14 Jan .2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्री गणेशाय नमः ।।
14 जनवरी मंगलवार, मकर संक्राति
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 10:17 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा आज सुबह 04:19 के बाद कर्क राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। सूर्य सुबह 08:56 के बाद मकर राशि में रहेंगे।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Businessman E-mail Marketing के जरिये New Information and Offer सांझा करें।
Businessman लेनदेन को लेकर तनावग्रस्त हो सकते हैं, लेनदेन में विलंब होने से व्यवहार भी कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है।
Businessman को उधारी लेने से बचना चाहिए, क्योंकि उधारी भविष्य में परेशानी को बढ़ा सकती हैं।
Workspace पर आपका काम में मन कुछ कम लगेगा, ऐसा करना आपके Career के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आलस्य से बचें।
सूर्य राशि परिवर्तन से Employed Person को Management को लेकर काफी Active रहना चाहिए, काम में ढिलाई Boss को नाराजगी का मौका दे सकती है।
Sports Person को अपनी Activity पर खास ध्यान रखना होगा ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसकी वजह से घरवालों को शर्मिंदा होना पड़े।
आप अपनी गुप्त बातें किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें, लोगों पर अत्यधिक भरोसा घातक साबित हो सकता है।
Emmunity Week होने से Sports Person Practice नहीं कर पाएंगे।
पारिवारिक रिश्तो में आई दूरियों को अपनी सूझबूझ और हंसमुख स्वभाव से कम करने का प्रयास करना होगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से तबाकू और गुटखा खाने वालों को अब खास Alert रहना होगा क्योंकि मुख से संबंधित रोग होने की आशंका है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त की मदद करें।
सूर्य राशि परिवर्तन से Competitive Students Budget Maintain करके चले तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
घर में बड़ों से बात करते समय अपनी Limit Cross न करें।
रिश्तों में आए मनमुटाव को बातचीत के जरिए खत्म करने का प्रयास करें।
सूर्य राशि परिवर्तन से Workspace पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने सभी पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट जाएंगे।
Businessman Customers से समय समय पर Feedback लेते रहे ता आपको Business की Situation का पता चल सके।
Business करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
Artist and Sports Person को अपने जीवन में सफल होना है, तो वो अपने लक्ष्य के प्रति सजग हो जाए।
किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहा है तो ऐसे में घर के सभी बड़े बुजुगों का सहयोग मिलेगा, सहयोग आर्थिक और फिजिकली दोनों तौर पर होगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से संतान यदि छोटी हैं तो उसके साथ समय व्यतीत करें. यदि वड़ी है तो उसकी पढ़ाई में मदद करनी चाहिए।
महिलाएं जोड़ों के दर्द से अधिक परेशान होगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति की देखभाल करें।
सूर्य राशि परिवर्तन से Employed Person Office में To-do List तैयार करके अपनी Team के साथ Project को Complete करने में जुट जाएं।
लक्ष्मी, विष्कुम्भ योग के बनने से Workspace पर Team को Lead करेंगे साथ ही Career की नई शुरुआत भी करेंगे।
सूर्य राशि परिवर्तन से परिवार की सुख शांति के लिए दिन का शुभारभ किसी जरूरतमंद को क्षमता अनुसार दान करें, उम्मीद से आए किसी व्यक्ति को निराश न भेजे।
बड़े Businessman की कार्यशैली Small Businessman के लिए प्रेरणा बनेगी, जिसे जानकर आपको खुशी और गौरवान्वित महसूस करेंगे।
Business में Competition की वजह से अपने Business को मुश्किल में न डालें, बल्कि वर्तमान समय लगन से Business को करने का चल रहा है।
Artist and Students का रचनात्मक कार्यों को करने में मन लगेगा, प्रतिभा को निखारने के लिए इसका प्रयास करना भी जरूरी है।
सूर्य राशि परिवर्तन से दोस्तों यारों के साथ परिवार को भी समय देने का प्रयास करें इसलिए बाहरी काम समय पर निपटाकर परिवार के साथ बैठे व उनसे बातें करें।
सेहत के मामले में यदि स्वयं को Un- Healthy महसूस कर रहे हैं तो Doctor को दिखाने में देरी विल्कुल भी न करें |
चिकित्सक के परामर्श से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म सम्मान व आत्म- साहस बढेगा।
Weight lifter and Sports Person हद से ज्यादा भारी सामान उठाते या रखते वक्त खास Alert रहें, मोच या लचक पड़ने की आशंका है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Workspace पर जो लोग Promotion के लिए प्रयासरत हैं, उनको मेहनत करने पर Focus करना चाहिए।
Employed Person के कार्य में गलती पाए जाने पर, Job पर आंच आ सकती हैं इसलिए काम को पूरी तल्लीनता के साथ करें।
Wholesaler Businessman जो सामान खरीदते या बेचते हैं. उनके पास कार्य की अधिकता रहेगी।
Day Starting Businessman को अच्छा मुनाफा देकर जाने वाला हूँ।
सूर्य राशि परिवर्तन से Artist and Students को आगे बढ़ने और जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले अवसर प्राप्त होंगे, जिसका वह जमकर फायदा भी उठाएंगे।
अपने करीबी दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि जरूरत के समय आपके सहयोग के लिए यह लोग आगे बढ़कर आएंगे।
घर में नए मेहमान के आगमन की सूचना मिल सकती है जिससे मन प्रसन्नचित्त रहेगा, साथ ही घर का माहौल भी हषोल्लास वाला हो जाएगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से आपके प्यार से और केयरिंग स्वभाव से दांपत्य जीवन में प्रेम और शांति बनी रहेगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Overloaded Curriculum के चलते Students Tension and Depression में रहेंगे।
Workspace पर आप अपनी वाणी में कठोरता बिल्कुल न रखें, इसका प्रभाव आपके Career से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Employed Person Boss को नाराज न करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।
Businessman को Business में जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Businessman को किसी भी तरह का सौदा करते समय सजग रहना होगा. गलत Management जल्दबाजी के चलते बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
Sports Person आलस्य के चलते उचित अवसर मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ न देकर कर के मामले में पीछे चले जाएंगे।
सूर्य राशि परिवर्तन सेघर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है. जिसमें आपकी राय की अहम भूमिका होगी।
यदि आप घर के बड़े हैं तो छोटों के साथ हुई विवादित बातों को Ignore करने का प्रयास करें, अपना बड़प्पन दिखाते हुए छोटी छोटी बातों को तूल देने से बचें।
यदि व्यायाम और योग नहीं करते हैं तो अब इसे अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर कर लें. क्योंकि मांसपेशियों का दर्द परेशानी का कारण बन सकता है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचाकर पूरा करें।
Workspace पर Officially Work के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Employed Person Officially Work के लिए दिन सामान्य रहने वाला है।
लक्ष्मी, विष्कुम्भ योग के बनने से Businessman के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है. लोन लेने के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लग सकती है जिसे आप अगर बिजनेस में लगा रहे हैं, तो दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करें आपके लिए बेहतर रहेगा।
Exam में बेहतर परिणाम लाने के लिए व Career को सुरक्षित करने के लिए Students को अपना पूरा Focus Study पर करना होगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से Life Partner को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी इसी तरह आगे भी उनका Support करते रहें।
अभिभावको को संतान से मित्रवत व्यवहार कर मार्गदर्शन करना होगा, उनके साथ सख्ती का रवैया अपनाने से बचें।
सूर्य राशि परिवर्तन से स्वास्थ्य पर ध्यान दें अन्यथा समस्या विकराल हो सकती है. अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है इसलिए परहेज और दवा दोनों सख्ती से करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ नयापन आएगा।।
Counsoler and Family के Guidance से जीवन में आ रही Unclear Future Goals को Clear करने में आप सफल होंगे।
सूर्य राशि परिवर्तन से जिन Employee ने Office से छुट्टी ले रखी है. Suddenly किसी Project and Document के लिए Boss का Call कॉल आ सकता है।
Employed Person के Team को Lead करने को लेकर सहकर्मियों को अनुशासित करें. काम को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई उचित नहीं है।
Businessman को धन निवेश से पहले ही उसकी पूरी योजना बना लेनी होगी अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है।
Partnership में काम करने वाले Businessman Partner की अनुपस्थिति में Decision लेने में असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं।
सूर्य राशि परिवर्तन से Sports Person and Artist द्वारा की गई मेहनत का फल उन्हें मिल सकता है. इसलिए मेहनत करने में तनिक भी पीछे न हटें।
Couples के मध्य मनमुटाव खत्म होने की संभावना बन रही है। Life Partner का प्रेम आपके गुस्से को पिघला देगा।
आपको Negative Thoughts से बचकर रहने की सलाह दी जाती है।
वर्तमान परिवेश को देखते हुए संतुलन ही सफलता का सूत्र है. इसलिए युवा वर्ग को अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने पर Focus करना है।
सूर्य राशि परिवर्तन से ठंडी खाने पीने की चीजों से दूरी बनाकर रखें सदी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
आपको Day Starting सूर्य भगवान को अर्ध्य देकर करनी चाहिए. उनकी कृपा से आपके सारे काम बनेंगे।
सूर्य राशि परिवर्तन से Next Exam के लिए General and Competitive Students को कठिन परिश्रम करना होगा तभी उन्हें सफलता हासिल होगी।
Workspace पर कार्यकुशलता व रचनात्मकता का परिचय देंगे, जिसके फलस्वरूप उन्हें Boss And Co-Workers से सराहना मिलेगी।
सूर्य राशि परिवर्तन से Employed Person को Over Confidence में आकर किसी भी कार्य की जिम्मेदारी लेने से बचना होगा. जिम्मेदारी उतनी ही ले जिसका निर्वाहन आप अच्छे से कर सकें।
Partnership Business लिखा पढ़ी के साथ करें. अन्यथा पैसा फंसना और संबंध खराब हो सकते हैं।
Businessman ने यदि किसी से धन उधार लिया था. तो उसे चुकाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
सूर्य राशि परिवर्तन से फैमिली में किसी भी कार्य को करते समय पारंपरिक परंपराओं को कतई न भूले, परंपराओं को ध्यान में रखकर ही काम की शुरुआत करें।
Life Partner के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा. वहीं दूसरी ओर अपनी वाणी में विनम्रता रखें अन्यथा घर वालों से मनमुटाव होने की आशंका है।
सेहत के मामले में मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं. लेकिन इसको लेकर बहुत अधिक घबराने वाली कोई बात नहीं है।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में किसी से अनबन हो सकती है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Quality and Service Down होने से Businessman को घाटे का सामना करना पड़ेगा।
यदि Partnership में Business Start करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो कोई नया सदस्य Business से जुड़ा है तो उसका जुड़ना लाभदायक सावित होगा।
Competitive Students Parental Expectations पर खरे नहीं उतर पाएंगे जिनका उन्हें दुखः होगा।
Businessman को मंदी का सामना करना पड़ सकता है, जिसे देखकर आपको परेशान होने से बचना है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Workspace पर Official Work दूसरे के भरोसे न छोड़ने की सलाह दी जाती है, काम को स्वयं करने पर जोर देना चाहिए।
Employed Person Officially Work के दबाव के चलते, आप मानसिक रूप से परेशान होते नजर आएंगे, कार्यभार चिंता से नहीं करने से कम होगा।
आप किसी की भी अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करें, लोगों की कि गई मदद भाग्य को बढ़ाने वाली होगी।
Family के साथ महाकुंभ Pilgrimage Tour पर जाने का Plan Cancel हो सकता है।
सूर्य राशि परिवर्तन से सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, शाम तक सिरदर्द की समस्या हो सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति पत्नी में प्यार बढेगा।
लंबे समय के बाद कपल्स को अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
घर में किसी का Birthday है तो उसे Surprise के तौर पर Party या पसंदीदा Gift देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
सूर्य राशि परिवर्तन से Workspace पर Co-Workers And Seniors से तालमेल बनाकर चलें, उनका सहयोग आपके लिए बेहद जरूरी है।
Unemployed Person को लक्ष्य पर अडिग रहने की सलाह दी जाती है देर से सही पर आपके सपने जरूर पूरे होंगे।
सूर्य राशि परिवर्तन से Students Concentration and Focus करके अपने Field में आगे बढ़ेंगे।
लक्ष्मी विष्कुग्म योग के बनने से Readymade Garments Business में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा।
आर्थिक लाभ कमाने के लिए Businessman के लिए दिन उत्तम है. Motivate होकर जमकर मेहनत करें।
सूर्य राशि परिवर्तन से Married Life में कुछ चुनौतियां आती दिखाई दे रही हैं. इनका समझदारी के साथ मुकावला करने को तैयार रहें।
गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें, उनसे मार्गदर्शन पाकर अपने कार्य को प्रगति के मार्ग पर ले जाए।
Sports Person के लिए दिन मिलाजुला फल लेकर आया है अर्थात् दिन सामान्य रहेगा।
सेहत के मामले में पैर दर्द एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका बनी हुई है।
कुम्भ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे गंभीर बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से Businessman Business की Officially Website को समय समय पर Update करते रहे
Business Expend व उसके प्रचार प्रसार पर ध्यान देना होगा. साथ ही Customer से बात करते वक्त अपनी वाणी को भी मृदुल बनाना होगा।
लाभ की इच्छा को पूरा करने के लिए Businessman को उन कार्यों को करने से बचना है जो Legal नहीं है।
सूर्य राशि परिवर्तन से Workspace पर आप अपने Projects को ध्यान में रखकर Boss And Seniors की सहायता पाने में सफल होंगे।
Employed Person को कुछ चिंता रहेगी कार्यों को लेकर कुछ सकारात्मक सूचना प्राप्त हो सकती है।
आपके हृदय में भावनाओं का ज्वार उठेगा, पर बाह्य रूप से स्वयं को संयमित रखने की कोशिश करनी होगी।
Parents के संतान से संबंधित चिंताए कुछ कम होती नजर आ रही है।
आपके और परिवार के लिए प्रसन्नता से भरा है, अपनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से Students को Combined Study करने से लाभ होगा, इसलिए दोस्तों के साथ गपशप करने के बजाय Study पर Focus करे।
Sugar Patents Medicine लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा सेहत संबंधित समस्या विकराल रूप ले सकती है।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा।
Students के Financial Issues Clear होंगे जिससे उनका Focus Study पर रहेगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से Workspace पर आप आप अपने कार्य और व्यवहार से Co- Workers को अपने साथ कार्य करने के लिए राजी करने में सफल होंगे।
IT and Technology Employed Person को Career पर Focus करते हुए पूरा समय देना होगा. मौज मस्ती के साथ काम करें काम करने में आनंद आएगा।
लक्ष्मी, विष्कुम्भ योग के बनने से Foreign Businessman को भारी मात्रा में माल सप्लाई करने का Order मिल सकता है. जिससे उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना भी है।
Business में कोई नया Partner जुड़ सकता है, जिसका आगमन Business के लिए फायदेमंद साबित होगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से आपको अपने भीतर सामाजिकता के गुणों का विकास करने की कोशिश करनी होगी इसके लिए उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
रिश्तो को बनाए रखने के लिए छोटी छोटी बातों को तूल देने से बचना होगा. समझदारी का परिचय देते हुए विवाद को बढ़ने से रोके ।
अपनों के साथ और सहयोग से घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।
सूर्य राशि परिवर्तन से सेहत के मामले में बीमारी न होते हुए भी बीमारी होने की शंका आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए बेवजह की चिंता से बचें।
Comments
Post a Comment