AAJ KA RASHIFAL 20 Jan .2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्री गणेशाय नमः ||
20 जनवरी सोमवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग-
आज सुबह 09:59 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:30 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय हैं सुबह 10.15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव हो सकता है।
आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है, जिससे आपके बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा साथ ही नई जगह पर साईट का कार्य स्टार्ट करने जा रहे है, तो सुबह 10.15 से 11.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 के मध्य करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।
Businessman द्वारा पिछले दिनों की गई Planning में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है, अपने प्रयासों का जारी रखें।
Sports person को अगर सफल होना है, तो डाइट चार्ट को फॉलो करना होगा।
फैमिली में सुख शांति का माहौल बना रहेगा।
Love and life partner के साथ खट्टे-मीठे लम्हें बिताएंगे।
जिन्होंने New Business Start किया है वह कठोर परिश्रम जारी रखें. जल्दी ही उन्नति के द्वार खुलेंगे।
गले में इंफेक्शन हो सकता है।
वर्कस्पेस पर सफल होने के लिए आपको अपनी सोच को बढ़ाना होगा।
Employed Person को Social Media से अपने कार्यों को करने के लिए सिखने को मिलेगा।
Students Self Confidence के चलते Exam Fear को दूर करने में सफल होंगे।
Traveling करते समय आप अपने समान का ध्यान रखें अन्यथा गुम या चोरी हो सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
Language Barrier के चलते आप पिछड़ रहे थे तो उसमें आपको किसी का साथ मददगार साबित होगा।
सुकर्मा योग के बनने से वर्कस्पेस पर smart work से आप ऑफिस में पहचान बनाने में सफल होंगे।
Employed Person के Job में Change हो सकता है, अर्थात जिस Branch में अभी कार्य कर रहे उसकी ही दूसरी Branch में काम के सिलसिले से भेजा जा सकता है।
सोशल लेवल पर दूसरों की मदद करने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
छोटे भाई बहनों की पढाई में मदद करनी होगी यदि Busy Schedule के चलते समय नही दे पा रहे हैं तो Tuition भी लगवा सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में सक्सेस प्राप्त कर पाएंगे।
Business में सही जगह पर पैसों का निवेश करने से आपके बिजनस में बढ़ोतरी होगी।
Mouth and Public Advertisement से बिजनेस को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त करेंगे।
फैमिली में पेरेंट्स के साथ मधुर संबंध बनेंगे जिससे आपकी फाइनेंसियल कंडीशन भी बेहतर होगी।
Love and married life में lovable moments बिताएंगे।
इकॉनोमिक प्रगति होने से आपका आत्मविश्वास बढेगा और आप हर प्रकार की समस्या हल कर पाएंगे।
आपको सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए, अंततः विजय सत्य की ही होगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगें जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।
Sports Activity के दौरान Sports Person Bullying का शिकार हो सकते है।
वर्कस्पेस पर हो रही पॉलिटिक्स के कारण आपका मन वर्कस्पेस पर नहीं लगेगा।
Employed Person Office में नए जोखिम उठाने से बचें, अपने सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करें।
समय की स्थिति को देखते हुए परिवार से संबंधित चिंताओं में कमी आएगी फेमिली मेंबर से वार्तालाप करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल करना होगा।
बिजनस में Machine खराब होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी आपके पार्टी के ऑडर टाइमली कम्पलीट नहीं कर पाएंगे जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा।
ग्रहणदोष के बनने से Businessman को विरोधियों के द्वारा किसी इलिगल फेस में फंसाया जा सकता है, आपको अलर्ट रहना होगा।
Love and life partner के विश्वास को न तोड़े।
पीठ में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
राजनीतिक स्तर पर किसी जिद्द को लेकर आप मुशिबत में पड सकते हैं। "विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं, विश्वास बनाएं रखना बडी बात है।"
आपको अभिमान के दिखावे से बचना होगा क्योंकि यह आपके जीवन में बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।
Students को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे रिशतेदारो की मदद करें।
अपने Target को Clear करने के लिए Sports Pesron स्वयं को Mentally and Physically Fit रखें।
Unemployed person को काफी समय के बाद उम्मीद से बेहतर और मनचाही जॉब हाथ लगेगी।
Employed Person को Other Company Joining के Offer मिल सकते हैं, लाभ के साथ साथ पद प्रतिष्ठा के बारे में भी विचार जरूर करें उसके बाद ही फैसला लें।
फैमिली में आपकी responsibility बढ़ सकती है।
Students को अपनी Life में आगे बढ़ना है, तो Exam Cheating Temptation से दूरी बनाएं रखनी होगी।
सोशल लेवल पर आप अपने मन पर काबू नहीं रख पाएंगे और जल्दबाजी में कार्य करेंगे।
डायबिटीज पर्सन सेहत को लेकर अर्लट रहें।
बड़े बुजुर्ग की advice आपके लिए बहुत काम आएगी।
Week Starting Banking and finance related person के suddenly traveling हो सकती है जो उनको थका देगी।
सुकर्मा योग के बनने से Business में समय आपके पक्ष में रहेगा।
Businessman Social Media Platform से अपने बिजनेस को New Platform पर ले जाएंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ।
सुकर्मा योग के बनने से Business में suddenly profit आपके हाथ लग सकता है।
कारोबारी व्यवसायिक कार्य प्रणाली में समय अनुसार परिवर्तन लाएं तथा सोच-समझकर निर्णय लें, जिससे व्यापार उन्नति की ओर अग्रसर हो।
Competitive exam दे रहे competitor को सफलता पाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा।
Politician किसी कार्य को लेकर उत्तेजीत न हो अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
Employed Person को Career के Field में आगे बढ़ते रहना होगा, समय अनुकूल होने से किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी।
वर्कस्पेस पर अपॉजिट जेंडर के प्रति आपका व्यवहार आपको आने वाली किसी आपदा से बचा सकता है।
सेहत के मामले में अलर्ट हो जाए।
फैमिली में आपको किसी की मदद पर निर्भर रहना होगा। "दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते हैं, इसलिए इस लाइक बने कि आप अपनी इच्छाओ को स्वय पूरा कर सके।"
Love and married life में एक दूसरे को समझने से आपकी लाइफ बेहतर चलेगी।
Artist, Sports Person and Students को अच्छे career options मिल सकते हैं।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे आत्म-विश्वास बढ़ेगा।
सामाजिक स्तर पर आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें अन्यथा आपकी बनी बनाई Image Damage हो सकती है।
आपके जरूरी कार्य के पूरा होने से मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होंगी इसके साथ ही सफलता मिलेगी।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपके लिए profitable रहेगा।
Businessman के आय का कोई साधन पुनः शुरू होने से आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आएगा |
Family and supportive Friends से Students पर स्टडी को लेकर बन रहा Depression कम होगा।
वर्कस्पेस पर overtime करने के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Love and life partner के सहयोग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
परिवार से संबंधित कोई भी समस्या सुलझाने में आपका विशेष सहयोग रहेगा और सफलता भी मिलेगी जिसकी सभी लोग प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे. फॅमिली का माहौल अनुकूल रहेगा।
कान में दर्द की समस्या रहेगी।
Artist and Sports Person की प्रतिभा उन्हें बड़े लेवल पर पहचान दिला सकती हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे।
Businessman government के नए रूल्स को लेकर परेशान रहेंगे।
Businessman को आय की अपेक्षा बढ़ते खर्चे की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए योजना के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम दें।
Students and Artist को सफल होने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान देना होगा। रेस चाहे गाडियों की हो या जिंदगी की जीतता वहीं है जो सही वक्त gear पर बदलता है।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर घरेलु समस्या के कारण आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
Employed Person को Junior and Co-Workers का मान सम्मान करना चाहिए. उनके साथ अडियल रवैया दिखाने से बचें।
सामाजिक स्तर पर व्यर्थ की दौड धूप और व्यस्तता बनी रहेगी।
मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सेहत में सुधार लाएंगे।
फैमिली में किसी घरेलु उपकरण की जरूरत न होने पर खरीदने से आपके खर्चों में बढोतरी हो सकती है।
आपको चल रही फैशन को फॉलो करना चाहिए, पुराने पहनावे के चलते दोस्तों की बीच मजाक बन सकता है।
Sports Person Fear of Failure से बाहर निकलने के प्रयास में सफल होंगे।
Love and life partner से किसी बात को लेकर मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी।
Social Media, Google Ads, and Digital Chermal Businessman प्रॉडक्ट्स को बेहतरीन तरिके से लांच कर पाएंगे।
Business में आपको अपने अनुभव से नए project हाथ लग सकते हैं। "अनुभव कमी गलत नहीं होता, क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है, और अनुभव हमारे जीवन की सीख है।
वर्कस्पेस पर कार्य में हो रहा ज्यादा बदलाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
Employed Person Office में New Co-Workers के काम में पूरा सहयोग करें, और नए माहोल में ढलने में सहकर्मी का पूरा सहयोग करें।
सेहत के मामले में डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। खान-पान पर ध्यान दें।
फैमिली के साथ महाकुम्भ या किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner के लिए महंगा गिफ्ट खरीद सकते हैं।
Sports Event के दौरान Sports Person पर Time Pressure रहेगा।
घर की सुख सुविधाओं से संबंधित खरीदारी करते समय, बजट का ध्यान रखें अन्यथा आने वाले समय आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हर किसी की पोस्ट को शेयर करने से बचें।
Students project को लेकर टीचर की सहायता ले सकते हैं |
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम करने नशा व जोश आप में रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपका छुपा हुआ talent सामने आने से सभी चकित हो जाएंगे।
Employed Person को Senior and Junior का Full Support मिलेगा जिससे वो अपने कार्या को समय पर पूर्ण कर पाएंगे।
सामाजिक स्तर पर किसी favourite work में रुचि लेंगे और उसमें अपना समय व्यतीत करेंगे।
फैमिली में अविवाहित पर्सन के विवाह की बातें हो सकती है।
New Business के लिए मेन पॉवर की कमी को पूर्ण करने के लिए रिक्रूटमेंट एडस् देकर उस कमी को पूरा करेंगे।
Businessman को Business Related अन्य City की Traveling करनी पड सकती हैं |
आपको फालतू की बातों से ध्यान हटाने की सलाह दी जाती है, इसके लिए आप रचनात्मक कार्य में अपना समय व्यतीत करें।
Love and life partner के साथ रोमांच में समय बिताएंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
Students practical को लेकर कुछ डरे-डरे रहेंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनस में suddenly profit होने से चेहरे पर मुस्कान आएगी।
Businessman का अगर Property Related कोई मामला अटका है, तो उस पर ध्यान दें काम बनने की संभावना है।
Coach and Senior के सहयोग Sports Person Track पर सभी की आशा पर खरे उतरेंगे |
मौसम के बदलाव के कारण सेहत गड़बड़ा सकती है।
फैमिली के साथ किसी नई जगह घुमने की प्लानिंग बन सकती है।
Love and life partner के साथ दिन अच्छा गुजरेगा, प्यार भरी बातें होंगी।
Social Level पर Expenditure पर कंट्रोल करना होगा।
Artist and Sports Person को training के लिए ट्रेवल करनी पडेगी।
Employed Person के Other Branch में Transfer होने की संभावना है. इसलिए अपना बैग और मन पहले से ही तैयार कर लें।
वर्कस्पेस पर target achieve करने में सफल होंगे। लेकिन आप अहंकार से दूरी बनाएं रखें।
आप जिन कामों की जिम्मेदारी खुद स्वीकार की है, उन्हें ठीक से निभाने की कोशिश करें और एक समय पर एक ही काम करने का प्रयास करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में समस्या हो सकती है।
बिजनस में आपको असफलता का सामना करना पड़ेगा। लेकिन आप हार न मानें आप अपने प्रयास में लगे रहें। अपनी असफलताओं से निराश ना हो. उनसे कुछ सीखे और आगे बढे ।"
Businessman अपने दस्तावेज और खास पेपर्स वगैरह बहुत ही संभाल कर रहें, क्योंकि लापरवाही के चलते गुम होने की आशंका है।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर hard work करना पड़ सकता है। इसलिए हर समय तैयार रहें।
Employed Person को Workplace पर छोटी छोटी बातों को Ignore करना होगा | अन्यथा बिना बात के बतंगड बनने में समय नहीं लगेगा।
घर में बड़ों के साथ विचार विमर्श के वक्त अपनी बातों को रखते हुए संतुलित रहें, स्तरहीन बातें आप के मान-सम्मान को हानि पहुंचाएगी |
फैमिली में किसी बात को लेकर बन रहे वातावरण में आप अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें।
आप अपनी तुलना किसी और के साथ करने से बचे, दूसरों की तुलना में खुद को कमजोर मत समझें, हीन भावना से बचें।
Sports Person Ground पर Friends and Family pressure के चलते अपना बेहतर नहीं दे पाएंगे।
Love and मैरिड life में संबंधों में खटास आ सकता है।
सेहत को फिट रखने के लिए आपको वर्कआउट पर ध्यान देना होगा।
Officially traveling की प्लानिंग suddenly cancel हो सकती है।
Students के Self Confidence में कमी आ सकती है, जिसके चलते वो अपने Target से भटक सकते है।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनस में आपकी economic situation better रहने से आप टेंशन फ्री रहेंगे ।
समय की स्थिति को देखते हुए Businessman के महत्वपूर्ण लोगों से संबंध बनेंगे।
वर्कस्पेस पर किसी कार्य को सीखने के लिए आपको अपने जुनियर्स के कहे अनुसार काम करना पड़ सकता है।
Employed Person की स्थिति में सुधार होने की प्रबल संभावना है, जिसके चलते आपकी Salary Increment भी हो सकता है।
पेट दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे, तली-भुनी चीजों से दुरिया बनाकर रखें।
Family में किसी की सेहत को लेकर परेशान हो सकते है, खुद तो उनका ध्यान रखें साथ ही उन्हें भी अपना ध्यान रखने की सलाह दें, फैमिली में मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते है।
Love and life partner से आपको कोई सरप्राईज मिल सकता है।
आप आलस्य से खुद को दूर रखें, यह समय मेहनत करने का है, आलस्य करना प्रगति में बाधक बन सकता है।
सामाजिक स्तर पर Laziness के चलते आपके कार्य लेट होते चले जाएंगे।
Artist, Sports Person and Students करियर को लेकर हो रही चिंता दूर हो सकती है।
Comments
Post a Comment