AAJ KA RASHIFAL 27 Jan. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 | | श्रीगणेशाय नमः ।।

27 जनवरी सोमवार


पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचांग-

आज रात्रि 08:35 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज सुबह 09:02 तक मूला नक्षत्र फिर पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम हैं तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे किसी की मदद करने से भाग्य चमकेगा।

Social Level पर आपके कार्य बिना किसी रूकावट के चलते रहेंगे।

Sports person track पर अभी पसीना बहाएंगे तो भविष्य में वो अपने Target को पाने में सफल होंगे।

Love and life partner से किसी serious matter के लिए सलाह मशवरा कर सकते है।

मार्केट में हो रहे विवाद को आप अपनी स्मार्ट थिकिंग और interfere से जल्द ही सुलझा लेंगे।

Advertisement के लिए बिजनेसमैन Animation and Multimedia का सहारा लेंगे जिससे उनके Product की Market में Demand बढ़ेगी।

बिजनेसमैन की आर्थिक स्थिति में सुधार आता दिखाई दे रहा है।

हर्षण योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी progress possible है Boos आपके ऊपर पूरी तरीके से मेहरबान रहेंगे, हो सकता है, आपकी सैलेरी में बढ़ोतरी हो जाएं।

Students संगति पर ध्यान दें, यदि आप Engineering and Medical Students है तो विशेष Alert रहने की आवश्यकता है।

घर के बाहर जाने से पहले माता-पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेकर ही निकले, उनका आशीर्वाद आपके लिए बेहद जरूरी है, बड़ों का कहना न मानने पर परिवार के सदस्यों का आपके प्रति व्यवहार थोड़ा Negative हो सकता है।

फैमिली में किसी खास के लिए costly gift purchase कर सकते हैं।

सेहत के मामले में शुगर लेवल को लेकर आप परेशान रहेंगे।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है।

स्टूडेंट्स को over confidence से बचना होगा क्योंकि कहा भी गया है, कि अति होना सेहत के लिए हानिकारक होता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में विरोधी रूकावटें उत्पन्न कर सकते हैं।

वर्कस्पेस पर लेटलतिफी के चलते आप अपने कार्य टाइमली कम्पलिट नहीं कर पाएंगे।

Employed Person को Office में किसी से कठोरता बात करने से बचना चाहिए, अन्यथा विवाद के साथ-साथ Job में भी आंच आ सकती है।

बिजनेस में साझेदार आपके लिए कुछ problem खड़ी कर सकता है।

Businessman को बहुत ज्यादा Aggressive होने से बचना है, व्यापारिक मानसिकता के साथ हित देखते हुए काम करना होगा।

आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

Family में आपकी कुछ पुरानी बातें सामने आने से स्थितियां बिगड़ सकती है।

Love and married life में trust की कमी का अन्य पर्सन फायदा उठा सकता है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से अनवन हो सकती है।

एम्प्लॉइड पर्सन डे स्टोटिंग स्केड्यूल के अनुसार ही अपने कार्य को करें जिससे वो अपने कार्य को समय पर कम्पलिट कर पाएंगे।

वर्कस्पेस पर किस कार्य को कैसे करना है, यह कोई आपसे से सीखें।

Travelling के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात होने से यात्रा में समय का पता ही नहीं चलेगा।

बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा, आलस्य के कारण पढ़ाई में मन कम लग सकता |

सेहत के मामले में व्यायाम करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

फैमिली के साथ किसी property को देखने जा सकते है।

Week Starting बिजनेस के साथ-साथ शेयर मार्केट में आपकी positive सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी।

विजनेसमैन को अधिक मुनाफा प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है।

Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजारेंगे।

Competitive students के exam date near होने से वो चिंतित रहेंगे वो एक अजब से कसमकस में रहेंगे।


कर्क राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

हर्षण योग के बनने से बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन मिलने से बिजनस में धन लाभ आपके हाथ लगेंगे।

Businessman को Product की Marketing की ओर भी ध्यान देना चाहिए।

पारिवारिक विवादों के चलते सुख, शांति में कुछ कमी रहेगी लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस इसे सुलझाने का प्रयास करें।

Professional travelling को लेकर प्लानिंग बन सकती है।

Joint पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

सोशल लेवल पर आपने क्या किया यह मायने नहीं रखता है, यह मायने रखता है कि आपने क्या बोला है।

वर्कस्पेस पर आपको नई जॉब के लिए मेल आ सकती है।

Employed Person को अपने काम के साथ Co-Workers के भी काम करने पड़ सकते हैं |

Love and life partner के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे।

Artist, Sports Person and Students को मेहनत करने पर ही सफलता मिलगी।


सिंह राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा।

हर्षण योग के बनने से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा प्रॉफिट लगेगा।

बिजनेसमैन अपना स्केड्यूल पहले से ही सेट रखें और उसके अनुसार ही डे स्टार्टिंग करें।

Businessman के लिए दिन अच्छा है, Customers कि आवाजाही लगी रहेगी ऐसी स्थिति में कूल रहते हुए Customers कि Demand को पूरा करना होगा।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सबका सोचना सबका भला करना आपके जीवन का नियम बन जाएगा।

आपको असफलता से हार नहीं माननी है, बल्कि आपको पुनः प्रयास करने है संभावना है कि इस बार आपको सफलता जरूर मिलेगी।

हल्का फिवर हो सकता है। सेहत को लेकर अलर्ट रहे ।

वर्कस्प्रेस पर problem को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कम्पलिट करेंगे।

Employed Person को शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम करना होगा, काम को कैसे सरलता पूर्वक किया जाए इस बात पर आपका ध्यान रहेगा।

Students exam को लेकर किए गए अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी।

फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गैजेट्स या अन्य आरामदायक चीजों को खरीदेंगे।

Love and life partner के साथ आप हसीन पल गुजारते हुए कुछ पुरानी यादों को संजोयेगे।


कन्या राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे प्रॉपर्टी को लेकर समस्या आ सकती है।

जो युवा दुपहिया वाहन चलाते है, उन्हें पूरे कागज के साथ ही बाहर जाना है अन्यथा आप आर्थिक दंड के भागीदार हो सकते हैं।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई अपना ही आपके भरोसे को तोड़ेगा, जो आपके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा।

बिजनेस में competitor बढ़ने से आपकी परेशानियां भी बढ़ेगी।

Businessman अलर्ट रहें, कोई अपना ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है।

वर्कस्पेस पर किसी से बहस न करें, बहस कर आप अपना ही समय बर्बाद कर रहे है।

Unemployed person को जॉब के लिए अपने प्रयासों को और बढ़ाना होगा।

डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे, खान-पान का ध्यान रखें। आपकी अपनी प्रेमिका के साथ किसी मुद्दों को लेकर चिंता हो सकती हैं।

स्पोर्ट्स पर्सन को अपने ही धोखा देंगे।

पिता को अधिक क्रोध आएगा और परिवार वालों से कहा-सुनी भी हो सकती हैं ऐसी स्थिति में उनको धैर्य से समझाने का प्रयास करें, फैमिली में शांत रहे वरना आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते है।

Competitive Exam students अपने करियर को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।


तुला राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगें जिससे छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें।

हर्षण योग के बनने से आप अपने पारिवारिक बिजनस को आगे बढ़ाने के प्रयास में सफल होंगे, साथ ही आपको अपनों का साथ भी मिलेगा।

Business के सिलसिले में नई कंपनी से संपर्क बनाना होगा जिससे की आपको आर्थिक लाभ मिल सके।

समय को देखते हुए कुटुम्ब से साथ सहयोग मिलेगा तथा संपत्ति के बंटवारे को लेकर विचार या चर्चा भी हो सकती है।

रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।।

जो स्वभाव से गर्म और जोशीले है, उन्हें थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा, आपका क्रोध आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

Love and life partner का फुल सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे।

फल की चिंता न करते हुए सोशल लेवल पर आप अपने कर्म करते रहिए। कर्म करते रहिए नदी की तरह मंजिल अपने आप मिल जाएगी समुन्द्र की तरह।

Students study में busy रह कर ही सफलता की सीढ़ि पर चढ़ पाएंगे।

वर्कस्पेस पर higher post मिलने के चांसेज बढ़ सकते हैं।

Employed Person के मन में Present Job को लेकर कई सवाल उठ सकते हैं, जो उनके मन और कार्य दोनों की ही स्थिति को डगमगा सकता है।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैसो की लेन-देन में सावधानी बरतें |

Haking and Cyber से अपने डाटा को सिक्योर करने के लिए Businessman अपनी टेक टीम को अपडेट करें, हो सके तो नई टेक टीम को हायर करें |

Hard and smart work के साथ-साथ आप अपने बिजनस में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। "यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी।

Social Level पर दिन जोखिम भरा रहेगा।

अपच की समस्या हो सकती हैं। झंक फूड से दूरिया बनाए रखें।

पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद करने से बचे, नहीं तो कोई बाहरी व्यक्ति इसका लाभ उठाने में पीछे नहीं रहेंगे।

वर्कस्पेस पर दिन आपके मुताबिक गुजरेगा जिससे आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरिके से करेंगे।

Employed Person को अपनी Thinking Positive रखनी है, सकारात्मक एप्रोच एक सफल व्यक्ति बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगी।

आप मानसिक रूप से फालतू वार्तालाप व बेवजह के कार्य से बचे, कॉमेडी मूवी और हंसी मजाक दिमाग को हल्का रखेगा।

Love and life partner का आपको सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा।

Artist, Sports Person and Students अपने-अपने फिल्ड में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे।


धनु राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व खुशनुमा रहेगा।

वर्कस्पेस पर आपको new responsibility दी जा सकती है, जिसे आप उत्साह पूर्वक करेंगे |  "उत्साह आपके जीवन का पॉवर हाउस है।"

एम्लॉइड पर्सन काम की शुरुआत में मन में किसी तरह का भय न रखें बेफिक्र होकर काम करे सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य लोगों के मध्य आपको फेमस कर देंगे।

स्पोट्स पर्सन की कडिशन बेहतर होने से नए किट की पर्चेज़िंग हो सकती है।

Professional travelling किसी कारणवश cancel हो सकती है।

Love and life partner के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल रहेगा लेकिन आप उसमें सफल होंगे।

बिजनस के साथ अन्य बिजनस को पार्ट टाइम करने की कला में आप माहिर रहेंगे।

Businessman बड़ी धनराशि का निवेश सोच समझकर करें, क्योंकि आपको लाभ तो होगा लेकिन इसे सही जगह खर्च करना होगा।

Family की सुख-सुविधा के लिए आप प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है, किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।

Students career को लेकर गंभीर रहेंगे।


मकर राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान ।

Love and life partner की कोई बात आपको बुरी लगेगी।

Artist, Students and Sports Person अपने-अपने लक्ष्य से भटक सकते है।

बिजनेस में पैसों की बचत आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, पैसे कमाने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा क्योंकि आप पर काम का काफी Pressure रहेगा।

Businessman को Security Tight रखनी होगी क्योंकि आपके Data Hack कर सकता हैं।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हाथ में आए हुए मौके हाथ से निकल जाएंगे।

हृदय संबंधी विकार हो सकता है।

फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें।

आप निरंतर प्रयास के माध्यम से लक्ष्य के निकट पहुंचने में सफल होंगे, सफलता हासिल करने के लिए उन्हें ऐसे ही एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

पड़ोसी के साथ पुराने मतभेद दूर करे, वर्तमान समय में पड़ोसियों से ताल-मेल बना कर रखना जरूरी है।

वर्कस्पेस पर प्रमोशन के योग बनने में कुछ बाधाएं आएगी।

Employed Person के Boss पुराने अनुभवों के आधार पर आपका मूल्यांकन कर सकते हैं, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढ़ाने का प्रयास करें।

Social and Political Level पर आपकी फेन फॉलोविंग में इजाफा होगा।

Love and life partner के साथ स्नेह पूर्वक दिन बिताएंगे।

हर्षण योग के बनने से ऑनलाइन बिजनस में फॉरेन के क्लाइंट से आपको अच्छा-खासा profit प्राप्त होगा।

Businessman को Employee के प्रति अच्छा व्यवहार रखना है, उनकी Problem को ध्यानपूर्वक सुने और समाधान ढूंढे।

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आप अपने आप पर ज्यादा बोझ न डालें।

Family को समय दीजिए और छोटे भाई बहन से बात कर उनकी समस्या जानने का प्रयास करें, फैमिली में किसी खास के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं।

आप भविष्य की चिंता में वर्तमान को खराब न करें, अभी जो आपके आगे है उसका आनंद ले और काम को पूरी शिद्दत के साथ करें।

वर्कस्पेस पर आप अपने काम पर ध्यान देने में सफल होंगे।

Employed Person को Sale कैसी बढ़ाई जाए इस पर Focus करना है, साथ ही आपको Vocal Training की भी आवश्यकता है।

Employed Person Office में दूसरों के ideal भी बनेंगे।

Students market से ही कुछ नया सिखेंगे जो उनके लिए future में महत्वपूर्ण पार्ट बनकर उभरेगा।


मीन राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी।

वर्कस्पेस पर विरोधियों को आपकी कोई बात खटक सकती हैं, आपको अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है।

एम्लॉइड पर्सन को किसी एनजीओ में पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर मिल सकता है।

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर print media में आप छाए रहेंगे।

Acidity की समस्या हो सकती है। तली-मुनी और स्पाइसी फूड से बचे।

Love and life partner से बात करते समय आपको समय का ध्यान ही नहीं रहेगा।

फैमिली मेम्बर बिना कुछ कहे ही आपको अच्छे से समझेंगे और उनसे आपको कुछ सिखने को मिलेगा। "जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखे जाएं कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सीखा जाते हैं।"

बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अच्छा प्रॉफिट प्राप्त करेंगे।

Businessman को सोच समझकर उधारी पर माल बेचना होगा, क्योकि उधार वापस मिलेगा इसमें संदेह है।

आपको अपने अंतर्मन की ऊर्जा को जगाने का काम करना होगा, अंतर्मन की इच्छा जाग्रत होने पर ही आप कुछ काम कर सकेंगे।

Students, Artist and Sports Person अपने-अपने फिल्ड में बैहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।

Comments