AAJ KA RASHIFAL | 28 April आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

                                                    ।।श्रीगणेशाय नमः।।

                                             28 अप्रैल  गुरूवार  

                                                      नमस्कार दर्शको!




शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से-जीवन में सफल होना है तो इन बातों को दिमाग से 

निकाल दें। - लोग क्या कहेंगे? मुझसे नहीं होगा। मेरा मूड नहीं है। मेरी किस्मत खराब है। मेरे पास टाइम नहीं है।

इन लोगो से हमेषा सतर्क रहना।- 1. दोगले प्यार से, 2. दुष्मन के दोस्त से, 3. सफर में अनजान इंसान से, 4. हमेषा तारिफ करने वाले से, 5. बांत बांत पर हंसने वाले से, 6. अचानक व्यवहार बदले उस इंसान से।

तीन बेहतरीन सलाह। 1. सोचो मत शुरुआत करों, 2. वादा मत करों साबित करों, बताओ मत करके दिखाओ। 

शमषान के बाहर लिखा था मंजिल तो तेरी यही थी बस जिंदगी गुजर गई आते आते, क्या मिला तुझे इस दुनिया से? अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते......

GIRLS पर नहीं GOALS पर FOCUS करों क्योंकि आज से पांच साल बाद कोई ये नहीं पूछेगा कि GIRLFRIEND है या नहीं बल्कि ये पूछेगा कि भाई तू क्या करता है और कमाता कितना है.......

बुराई भी होना जरुरी है क्योंकि हर रोज तारिफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

सपने देखने वाले के लिए रात छोटी पड़ जाती है जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए दिन छोटा पड़ जाता है.......

जब ठोकर खाकर भी ना गिरे, तो समझ लेना कि ऊपर वाले ने अच्छे से हाथ थाम रखा है।


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 28 अपै्रल गुरूवार  का राशिफल। 

29,30 अप्रैल गोवा व 01 मई बैलगांव, 4 मई जोधपुर, 5 मई मुम्बई, 6 मई पूणे, 13 मई दिल्ली, 14,15 मई गुड़गाव, आगरा, लखनऊ, 19 से 22 मई दिल्ली, चण्डीगढ़, देहरादून और भोपाल, 27 से 29 मई मुम्बई, सुरत, बड़ौदा, अहमदाबाद।


पंचाग-

आज पुरे दिन त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज शाम 05ः39 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, गजकेसरी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

   

आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- लव-लाइफ में रुकावटें आ रही है तो करंे यह उपाय।


     अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।

मेष राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।    

केक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग का बिजनस करने वाले। बिजनस में कुछ खास नहीं कर सकेंगे। वर्कस्पेस पर वरिष्ठों द्वारा आपको काम समझाया जाएगा। इस मामले में आप अपने आप को भाग्यशाली समझिए क्योंकि कई सीनियर्स तो बेचारे अहम के मारे, बात करना भी पसंद नहीं करते हैं, आपके साथ, अगर आपके वरिष्ठ, अपना अनुभव साझा कर रहे हैं तो, समझिए आपका करियर परवान चढ़ रहा है। बस आपको स्वयं के अहम को दूर रखना होगा। आप आध्यात्मिक खोज की ओर आकृष्ट होंगे। कोई बवाल मच सकता है। आप अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि परिवार में बड़ा झगड़ा हो सकता है। students अपने फिल्ड में स्वयं को अकेला महसूस करेंगे। तनाव का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।

वासी योग के बनने से व्यापार में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है। वर्कस्पेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन ठीक है। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें। जीवनसाथी की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें। students को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। “जन्म से मृत्यु तक व्यक्ति यदि सीखने के फेर में रहे तो वो एनसाइक्लोपीडिया बन जाता है, और एनसाइक्लोपीडिया तो बहुत इनफॉर्मेटिव और इंपोर्टेंट होता है।“ सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। 


मिथुन राशि

चन्द्रमा 10th  हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदशो पर चले।     

ऑनलाइन बिजनस में पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन रहेगा। “जो बीत गया उसे भूल जाओ जो कर रहे हो उस पर विष्वास करों कर्म का फल वक्त देगा याद रखों।” वर्कस्पेस पर आपका उत्साह काफी ऊंचा रहने वाला है। किसी भी कार्य में उत्साह हो वो वरदान है जो बिना किसी ज्यादा परेशानी के परिस्थितियों पर नियंत्रण दिला देता है। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर करें। परिवार में व्यर्थ चिंता न करें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम का भाव रखेंगे, इससे आपको लाभ होगा। students अपने फिल्ड में किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे। सेहत में सुधार आएगा। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी।   

हेंड प्रिंटेड गॉरमेंट का बिजनस करने वाले। बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है। अनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। “जो मेहनत करता है, उसे मीठा फल तो प्राप्त होना ही है।“  अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। अपने जीवन साथी के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है, इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। students के उन्नति और तरक्की के योग हैं, बशर्ते स्टडी में वो अपना शतप्रतिषत दें। आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे।


सिंह राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।

व्यापार में आप अपने लक्ष्य तक तभी पहुंच पाएंगे जब आपका मन स्पष्ट होगा। वित्तीय निर्णय सोच-समझकर लें। वर्कस्पेस पर बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। नौकरी में किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। “आपकी अवेयरनेस से आपकी समझदारी का और दूरदृष्टि का पता चलता है।“ students को विषय विशेष को समझने की अधिक आवश्यकता है। सामाजिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है। कुंडली में गुरु को उच्च बनाने के लिए ब्राह्मण को पीले वस्त्र दान करें। संतान की तबियत खराब होने से आप और आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं। 



कन्या राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता मनमुटाव।

बिजनस में मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग ऑनलाइन काफी व्यस्त रह सकते हैं। वर्कस्पेस पर नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे। “केवल क्षणिक लाभ के लिए ना सोचे, नए संपर्क बनाने के बाद उन्हें लंबे समय तक निभाते चलें वे और भी अधिक लाभदायक रहेंगे।“ पेशेवर जीवन के बारे में उत्साहजनक बातें सुनेंगे साथ ही आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। students कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना जारी रखेंगे। सेहत के मामले में थोड़ा सतर्क रहें। 


आज का गुरूमंत्र-

लव-लाइफ में रुकावटें आ रही है तो करंे यह उपाय।

विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की मूर्ती या फोटोे के आगे ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र का रोज तीन माला जाप स्फटिक माला पर करें। इसे गुरुवार को ही शुरु करंे। इसे तीन महिने तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रषाद चढाए और विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें।

तुला राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक व शारिरिक तनाव।  

पार्टनरषिप बिजनस में इर्म्पोटेंट डिसिजन पार्टनर की सहमती से करेंगे तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। कोई महत्त्वपूर्ण काम आपके हक और कमाई में इजाफा करवा सकता है। नौकरी में आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। सकारात्मक होना सफलता की पहली सीढ़ी है। परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा। साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख के लिए कुछ खास कर सकेंगे। students को तब तक उस परिस्थिति को नही छोड़ना चाहिए जब तक उसका सही जवाब नही मिल जाता है ऐसा करने से हमे चीजो को सॉल्व करने की एक खुद में पॉजिटिव एनर्जी आती है। सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा। 



वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 

बिजनस में जो भी आप पाना चाहते हैं वो संभवतया ना मिले। “कई बार ऐसा होता है कि योग्यता की कमी तो नहीं होती परंतु प्रयास के अभाव में कार्य निष्फल हो जाता है।“ दोपहर बाद आर्थिक लाभ की स्थितियां बनेंगी। साथ ही कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। नौकरी में अपने सहकर्मियों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। परिवार में अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में प्यार और विश्वास की कमी न होने दें। students कोई निर्णय लेने से पहले, बड़ों की सलाह अवश्य लें। एसिडिटि की समस्यां से आप परेषान रहेंगे।  


धनु राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे। 

ड्राई फ्रुट्स बिजनस में बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे क्योंकि आप आनन-फानन में जल्दबाजी में डिसिजन लेंगे जो आपको नुकसान पहुंचाएगा। जॉब में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखना उचित होगा क्योंकि वे आपकी गतिविधियों को रोकने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है। students स्पष्ट रूप से सोचसमझ और पढ़ नहीं पाएंगे। जब तक वह टालमटोल और बहाने न छोडेंगे। “आपकी किसी भी काम के लिए कम से कम शिकायतें, कम से कम बहाने, कम से कम टालमटोल, पूर्ण सफलता पाने का यही मूलमंत्र है।“ वाहन संभलकर चलाएं चोट लग सकती है।



मकर राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।

कंसलटेंषी सर्विस बिजनस में अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे। वासी योग के बनने से कॉर्पोरेट मीटिंग में आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। वर्कस्पेस पर अपनी प्लानिंग को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा नहीं करेंगे। किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम में परेषानियों का सामना करना पड़ेगा।  “जीवन का जो क्षण और रिस्क उठाकर सेवा करने वाले लोग अमर हो जाया करते हैं।“ जोड़ों का दर्द आपको परेषान करेगा। 


कुंभ राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।

बिजनस में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों, “नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं हालांकि आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास भी करेंगे।“ वर्कस्पेस पर आपके लिए सहयोग और समर्थन का दिन रह सकता है। आपको अपने आसपास के लोगों या टीम के सदस्यों से काफी मदद मिल सकती है। आपके कार्य को सराहा जाएगा जिससे आपके आत्मविष्वास में बढ़ोतरी होगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। sports person अपने गेम्स में बिजी रहेंगे। आंखों में जलन की समस्यां से आप परेषान रहेंगे। 



मीन राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास। 

सर्वाअृमत योग के बनने से अचानक ही मूर्वस एण्ड पैंकेजिंग बिजनस में लाभ के अवसर हाथ लगेंगे। मार्केट में आपका नाम होगा। वर्कस्पेस पर कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। “जब चुपचाप मेहनत की जाती है तो सफलता शोर मचाती ही है।“ किसी भी जगह की गैरजरूरी यात्रा आपको फिलहाल अवॉइड करनी चाहिए। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्यार के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें। स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी। sports person एक समय में एक ही काम करें। एक ही समय में एक ही कार्य करने की आदत डालिए। ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र मैं यह बहुत ही उपयोगी साबित होता है।

एस्ट्रो ज्ञान

तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि करने के बाद पीले आसन पर बैठकर “ऊँ बृं बृहस्पते नमः।” मंत्र का जप करें।


-समाप्त-



मेष राशि

केक एण्ड पेस्ट्री मेकिंग का बिजनस करने वाले। बिजनस में कुछ खास नहीं कर सकेंगे। वर्कस्पेस पर वरिष्ठों द्वारा आपको काम समझाया जाएगा। तनाव का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। 


वृषभ राशि

वर्कस्पेस पर किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन ठीक है। परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें।


मिथुन राशि

ऑनलाइन बिजनस में पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन रहेगा। वर्कस्पेस पर आपका उत्साह काफी ऊंचा रहने वाला है। Students अपने फिल्ड में किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे। सेहत में सुधार आएगा। 


कर्क राशि

हेंड प्रिंटेड गॉरमेंट का बिजनस करने वाले। बिजनस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है। आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे।


सिंह राशि

व्यापार में आप अपने लक्ष्य तक तभी पहुंच पाएंगे जब आपका मन स्पष्ट होगा। वित्तीय निर्णय सोच-समझकर लें। वर्कस्पेस पर बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। 


कन्या राशि

बिजनस में मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग ऑनलाइन काफी व्यस्त रह सकते हैं। वर्कस्पेस पर नए संपर्क बनेंगे जो लाभकारी होंगे। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं। 


तुला राशि

पार्टनरषिप बिजनस में इर्म्पोटेंट डिसिजन पार्टनर की सहमती से करेंगे तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। कोई महत्त्वपूर्ण काम आपके हक और कमाई में इजाफा करवा सकता है। 


वृश्चिक राशि

बिजनस में जो भी आप पाना चाहते हैं वो संभवतया ना मिले। दोपहर बाद आर्थिक लाभ की स्थितियां बनेंगी। साथ ही कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। एसिडिटि की समस्यां से आप परेषान रहेंगे।  


धनु राशि

ड्राई फ्रुट्स बिजनस में बहुत कुछ हासिल करना चाहेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे क्योंकि आप आनन-फानन में जल्दबाजी में डिसिजन लेंगे जो आपको नुकसान पहुंचाएगा। जॉब में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। 


मकर राशि

कंसलटेंषी सर्विस बिजनस में अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे। वर्कस्पेस पर अपनी प्लानिंग को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा नहीं करेंगे। 



कुंभ राशि

बिजनस में अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों। वर्कस्पेस पर आपके लिए सहयोग और समर्थन का दिन रह सकता है। Sports person अपने गेम्स में बिजी रहेंगे। आंखों में जलन की समस्यां से आप परेषान रहेंगे। 


मीन राशि

मार्केट में आपका नाम होगा। वर्कस्पेस पर कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं। परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे। दाम्पत्य जीवन में प्यार के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें।

-समाप्त-


Comments