28 February 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

28 फरवरी 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज पुरे दिन नवमी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:18 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:31 के बाद मिथुन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।        

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
  • Competitive Students इस समय अपने व्यक्तित्व और उसकी कमियों को तरासने में देना चाहिए, जिससे वक्त रहते कमियों को दूर किया जा सके।
  • लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से Marketing Related Employee Communication Skill में पारंगत होने पर Focus करना होगा, तभी उनके Career में Growth संभव है।
  • Businessman सभी तरह की Legal Formality को समय पर ही पूरा कर लें, जिससे आप आगे होने वाली सभी तरह की कानूनी कार्यवाही से बचे रहें।
  • जितना हो सके पारिवारिक विवादों से खुद को दूर रखें और बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से भी बचें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं।
  • सेहत को लेकर खास Alert रहें, क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं जो आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
  • बेवजह की चिंता करने से बचें, अत्यधिक चिंता रोगों की वजह बन सकती है।
  • Workspace पर आपकी Performance देखकर Senior And Boss आपसे प्रसन्न रहेंगे, इसलिए मेहनत करने में कोई जी चोरी मत करिए।
  • समय अनुकूल होने पर Businessman को बड़े निवेश करने से पहले अच्छे से विचार कर लेना चाहिए।
  • Sports Person क्रोध विवादों से दूर रहें, नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
  • पारिवारिक सदस्यों से बात करते वक्त अपनी मर्यादा भूलें, परिवार के किसी व्यक्ति के साथ मनमुटाव होने की आशंका है।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
  • Office में दूसरों से Competition रहेगा, स्वस्थ माहौल में Competition करना कोई बुरी बात नहीं है।
  • ग्रहों की स्थिति व्यापार के लिए अनुकूल होने से Business में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे। जिस कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है।
  • Students का मन Career को लेकर चिंतित हो सकता है, ज्यादा परेशान हो जो जैसा चल रहा है उसी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।
  • Family में Parents का ध्यान रखें, इसके साथ ही उनके साथ अपने संबंध को हमेशा अच्छा रखने का प्रयास करें।
  • सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, पिछले कुछ समय से चली रही Health परेशानियों से निदान मिल सकता है।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
  • Day Starting Workspace पर कार्ययोजना बना लें, उसके बाद ही काम करें इससे काम को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • Businessman अपनी तरफ से सभी Government Rules का पालन करते चलें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करना बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है।
  • Competitive Students के Exam नजदीक है, उन्हें अपना पूरा समय पढ़ाई को ही देना चाहिए।
  • Family को Surprise देने के तौर पर उन्हें कहीं बाहर ले जाने का Plan बना सकते हैं।
  • सेहत को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है, छोटी मोटी शारीरिक दिक्कत रहेगी लेकिन उसकी वजह से काम में कोई अड़चन नहीं आएगी।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।
  • Workspace पर Boss की नाराजगी उनकी उन्नति में बाधा डाल सकती है, इसलिए उन्हें नाराज करने की कोशिश करें।
  • Business Related पुराने कार्य को अंजाम देना चाहते हैं तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करे।
  • Students का पढ़ने में मन लगेगा, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम भी देखने को मिलेंगे।
  • अपने स्वभाव हंसी मजाक के द्वारा घर का माहौल प्रफुल्लित रखने का प्रयास करें।
  • बच्चों को ठंडी खाने-पीने की चीजों से दूर रखें, सर्दी और खांसी होने से उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ होने की संभावना है।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Seniors के साथ संबंधों को सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे।
  • Businessman को Business Expend के लिए अब सोचना चाहिए, जिसके लिए उनको अधिक संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है।
  • New Generation And Students सुबह गणपति जी का ध्यान लगाए, वह आपके सभी विघ्नों को हरेंगे।
  • घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की भी अहम भूमिका होगी।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
  • Workspace पर आप अपने काम को नए तरीके Planning के साथ करें वहीं भविष्य में उन्नति के मार्ग खोलने में मदद करेगा।
  • Businessman के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ नहीं है, घाटा होने की संभावना है इसलिए कोई भी सौदा सोच समझकर करें तो बेहतर होगा।
  • Sports Person के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी। वह स्वयं को आलस्य से घीरा हुआ पाएंगे।
  • Working Woman को घर की साफ सफाई के साथ साथ, उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा।
  • स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करें जरा सी भी दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर लें, क्योंकि अचानक से  स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका हैं।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।
  • Workspace पर काफी दिनों के बाद Boss के साथ-साथ Co-Workers भी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे।
  • Business Partner के साथ हो रही अनबन आपकी पारदर्शिता के कारण दूर होगी।
  • New Generation Students के बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।
  • घर पर मेहमान सकते है, मेहमान भगवान बराबर होता हैं इसलिए घर आए हुए किसी भी मेहमान की आवभगत में कोई कमी रखें।
  • गर्भवती महिलाएं खानपान को लेकर सचेत रहें, साथ ही चलते फिरते भी खास Alert रहें। साथ ही Doctor के बताए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करें।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
  • वासी लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपके हाथ Promotion Letter लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे।
  • Businessman के लिए दिन बेहतर साबित होगा कानुनी फेसले आपके पक्ष में आएंगे।
  • Sports Person को अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही दूसरों को नकारात्मक तीखा बोलने से भी बचें।
  • काफी दिनों के बाद ससुराल पक्ष से आपको कोई सुख समाचार मिल सकता है, जिसे सुनने के लिए आपके कान तरश रहे थे सुनने के बाद घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा।
  • बात सेहत की तो पुराने रोग उभर कर सकते हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की बातों का खास ध्यान रखना होगा।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
  • Workspace पर Office की Politics से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करना होगा, वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं।
  • Businessman को बिक्री बढ़ाने Customers के साथ Network को Active रखने के लिए उन्हें Attractive Offer देने होंगे।
  • Students अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे।
  • Married Life में तालमेल बैठाने के लिए कोशिश करें, इसके लिए जितना हो सके वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें।
  • Doctor की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा लें, स्वयं Doctor बनें वरना Allergy को लेकर परेशान हो सकते हैं, यह आपकी परेशानी का कारण बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
  • Workspace पर आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा, क्योंकि बड़े अधिकारियों के साथ नोक-झोंक होने की आशंका है।
  • Business में Customer Demand को ध्यान में रखकर Product का निर्माण कराएं, Product की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें। Product के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक Image को खराब कर सकती है।
  • Students को Exam में बेहतर परिणाम पाने के लिए, आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए।
  • संतान द्वारा किए गए किसे कार्य के कारण आपका समाज में नाम खराब हो सकता है।
  • सेहत के मामले मे स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान देना होगा।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।  
  • Workspace पर Office में हां में हां मिलाने वाले लोगों से दूरी बना कर चलें, ऐसे लोग आपका ध्यान काम से भटका सकते हैं।
  • लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से Cosmetic Business में आपके हाथ कोई बड़ा Order हाथ लग सकता है।
  • Life And Love Partner से किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।
  • New Generation के मन में Life के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा।
  • घर मे कोई टूट-फूट, Repairing करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा।
  • अपनी सेहत का ध्यान रखिए, सेहत है तो सबकुछ है, तली और भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments