30 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

30 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

      आज रात्रि 11:31 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, अतिगंड योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:16 के बाद कर्क राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

    

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।                       
  • Business में आपकी Financially Position अधिक सुदृढ़ रहेगी।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर परिणाम आपको आपके अनुकूल प्राप्त होंगे।
  • Workspace पर वापस से वेतन वृद्धि की उम्मीदें जग सकती है।
  • Love And Life Partner का साथ मिलने से आप परेशानियों का डटकर सामना करेंगे।
  • Family में किसी को उधार दिए पैसे वापस मिल जाएंगे।
  • सेहत को लेकर हो रही दिक्कतों में कुछ कमी आएगी।
  • Students आने वाले Exam को लेकर सजग हो जाए।

रामनवमी पर - लाल सुगंधित फूल अनार का फल भगवान श्री राम को चढ़ाएंगे औरश्रीराम रक्षा स्त्रोतका पाठ करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ति होगी और बिगड़े काम भी बनेंगे।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।           
  • वासी, सुनफा, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Online Marketing Business में आपको अच्छा खासा मुनाफा हाथ लगेगा।
  • कार्यस्थल पर अपनी Skills से आपको किसी बड़ी Company से Job के Offer मिल सकते है।
  • Ancestral Property को लेकर किसी के साथ वैचारिक मतभेद हैं, तो उसका The End होगा।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर Education And Sports Related किसी कार्य में आपकी भागीदारी रहेगी।
  • Students Smart Study के साथ Hard Work से अपने Field में आगे बढ़ेंगे।
  • Work out के लिये Regularly time निकालना आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को खोए की मिठाई और केला चढ़ाएंगे औरश्रीराम स्तुतिका पाठ करें। इससे आपके जीवन में नए रास्तों को खोलने में मदद करेगा।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म विश्वास।     
  • Industries Business में New Machine खरीदने का अगर Plan बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करें।
  • Workplace पर विरोधियों से दूरी बनाते हुए आप अपने काम को अंजाम देंगे।
  • Family की Problem को आप बड़े-बुजुर्गों की सलाह से आसानी से Solution कर पाएंगे।
  • Vehicle चलाते समय Traffic Rule का पालन करें।
  • Love And Married Life में दिन सुकून भरा निकलेगा।
  • Social Level पर आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करेंगे।
  • Exam नजदीक होने से Students को एकाग्रता से अपने Course के Revision पर लग जाना चाहिए।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को कच्चे दूध में केसर और तुलसी के पत्ते डालकर चढ़ाएं और रामस्त्रोतका पाठ करें इससे आपको धन लाभ होने के साथ सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।  
  • Partnership Business में की गई लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है।
  • Workspace पर किसी कर्मचारी के छोड़ के चले जाने पर उसका कार्य आपको दिया जा सकता है जिससे आप पर Extra Work Load रहेगा उस कार्य को करने लिए आपको Extra Time देना पड़ेगा।
  • Family में सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं।
  • समाजिक स्तर पर कुछ Political समस्यां आने के कारण आप परेशान रहेंगे।
  • Love And Married Life में आपको अपने शब्दों पर Control रखना होगा अन्यथा झगड़ा बढ़ सकता है।
  • ज्यादा भागदौड़ को लेकर शारीरिक थकान हो सकती है।
  • Sports Person Practice करते समय सतर्क रहें चोट लग सकती है।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को लाल मिठाई चढ़ाएं और रामाष्टक का पाठ करें इससे आर्थिक लाभ मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
  • बुधादित्य, वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Market में फंसे धन की प्राप्ती हो सकती है। जिससे आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
  • Office में काफी दिनों के बाद Financially आपके कार्यों की Boss प्रशंसा करेंगे।
  • Love And Life Partner के साथ Long Drive पर जाने की Planning बन सकती है।
  • Competitive Students के किए गए प्रयासों में उन्हें Success हाथ लग सकती है।
  • समाजिक स्तर पर आपकी Work Efficiency से ही आपकी Skilled में ज्यादा निखार आएगा।
  • Family में विवाह योग्य Person के विवाह के प्रस्ताव सकते है।
  • सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को तुलसी का भोग लगाएं और सुन्दर कांड याश्रीसीता रामाष्ट्कमका पाठ करें। इससे आपके बिगड़े काम बनाने में मदद करेगा।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगा परिवर्तन। 
  • बेहतर Finance Management के साथ-साथ आप अपनी Income को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
  • बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Promotion मिलने के Chances ज्यादा बन रहे है।
  • Social Level पर Suddenly आपके खर्चों में बढ़ोतरी आपको चिंतित कर सकती है।
  • Love And Life Partner के साथ दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा।
  • सेहत को लेकर आप सुस्ती उभरने के आसार रहेंगे।
  • Students अपनी Study को लेकर गंभीर हो जाएं।
  • Personally Traveling की Planning बना सकते है।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को इत्र चढ़ाएं औरश्रीराम मंगलाशासनमका पाठ करें और! इससे आपको सभी काम में सफलता मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में लगेगा मन।       
  • Electronic And Electrical Business में Smart Work से आप अपने Business को Top पर लाने में जुटें रहेंगें।
  • अपनी आदतों को बदलने से Workplace पर Success के नए रास्ते आपके हाथ लगेंगे।
  • Family में सभी Member का साथ मिलेगा जिससे आप अपनी बात को मनवाने में सफल होंगे।
  • Love And Life Partner के साथ Diner की Planning बन सकती है।
  • सर्वार्थसिद्धि, वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके अटके हुए कार्य पूर्णता की और बढ़ सकते है।
  • आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे ।
  • Students अपनी Study को बेहतर बनाने के प्रयास में लगे रहेंगे।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को चंदन का तिलक लगाए और राम स्तुति का पाठ जरूर करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा होगी।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में कुछ समस्या सकती है।
  • Partnership Business में आर्थिक लाभ को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
  • अगामी चुनाव को देखते हुए Social Media पर आप द्वारा डाली गई कोई Post आपकी Party और आपकी Image खराब कर सकती है।
  • सेहत के मामले में आप ज्यादा Stress नहीं लें और बार-बार पानी पीते रहें।
  • Love And Married Life में किसी की बात को लेकर Relation में खटास सकती है।
  • Family में आप किसी से भी वालार्ताप करते समय अपनी वाणी में विनम्रता रखें।
  • कार्यस्थल पर Good News के लिए तरस रहें कानों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
  • Engineering Students का ध्यान Study से भटक सकता है।

रामनवमी पर - भगवान श्री राम को आटे की पंजीरी बनाकर भोग लगाएं और चंद्राष्ट्कमका पाठ करें। इससे Job में रही समस्याए दुर हो जाऐगी।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Product से होगा लाभ।         
  • Business में Political Link होने से आपको Government Contract आसानी से मिल जाएंगे।
  • Job Searcher को उनके प्रयासों में सफलता मिलेगी, उन्हें उनकी मनचाही Company से Job Offer Letter प्राप्त हो सकता है।
  • Family में आपको अपने गुस्से पर Control करना होगा अन्यथा आप किसी परेशानी में फंस सकते है।
  • Love And Married Life में रिश्तों में खटास सकती है।
  • समाजिक स्तर पर Financial Related Problem के कारण आपके कार्यों में कुछ रूकावटे सकती है।
  • Sports Person को Career के बेहतर अवसर हाथ लगेंगे।
  • दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे।

रामनवमी पर - श्री राम दरबार का पूजन कर, उन्हें सुगंधित इत्र समर्पित करें औरजटायुकृत श्री रामस्त्रोतका पाठ करें। इससे आपकी किस्मत बदले आपको सफलता भी मिलेगी।


 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।    
  • बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Construction Business में किसी बड़े Project के लिए कोई बड़ा Structure खड़ा करने की Planning बना सकते है।
  • Career में आपको अच्छे Option मिलेंगे जिससे आपका Confidence बढ़ेगा और आप आगे बढ़ेंगे।
  • सेहत को लेकर Alert रहें, Junk Food से दूरियां बनाएं रखें।
  • Family में किसी Spiritual Program की Planning बन सकती है।
  • Love And Life Partner के साथ रोमांस में Time Spend करेंगे।
  • राजनीतिक और समाजिक स्तर पर आप द्वारा Upload की गई कोई धार्मिक Post या Short Video Social Media पर ज्यादा-ज्यादा बार देखा जाएगा।
  • Competitive Students सफलता पाने के लिए अपनी Study पर Focus करें।

रामनवमी पर - कच्चे दूध में तुलसी डालकर प्रभु श्री राम को समर्पित करें और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इससे आपको कार्यों में सफलता मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।          
  • Industries Business में कुछ नई Machines की खरीददारी आपके लिए आवश्यक रहेगी उनके आने से आपका Business ऊंचाईयों को छुएगा।
  • Office के अलावा आपको Extra Income के लिए Part Time Job की जरूरत हो सकती है।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपनी काबिलियत से सफलता के नए-नए आयामो को हासिल कर पाएंगे।
  • Sports Person के निरंतरता से ही वह सफल हो पाएंगे।
  • Love And Life Partner के साथ वार्तालाप करते समय आपको अपने शब्दों को तोलकर बोलना होगा। Family में किसी से आपको कोई खास Surprise मिल सकता है।

रामनवमी पर - माता सीता सहित भगवान श्री राम को गुलाब की माला पुष्प अर्पित करें और राम रक्षा स्त्रोत या सुंदरकांड का पाठ करें। इससे आपको Business में सफलता मिलेगी।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे कानूनी मामले सुलझाने का प्रसास करे।
  • Ready-made Clothes Business में विरोधियों द्वारा किए गए कार्यों के कारण Down की स्थिति आपके लिए चिंताजनक रहेगी।
  • Workspace पर आपको स्वयं आपके कार्यों में कमियां नज़र आएंगी जिससे आप सुधारने में जुट जाएंगे।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर बे-वजह के कार्यों से आपकी दौड़भाग ज्यादा होगी।
  • Family में Property को लेकर किसी से बहस हो सकती है।
  • Love And Life Partner से किसी बात को लेकर बहस करें।
  • सेहत के मामले में दिन आपके Favor में नहीं रहेगा आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना  होगा।
  • Management And Engineering Students किसी Projects को Timely Complete नहीं कर पाने से चिंतित रहेंगे।

रामनवमी पर - श्री राम को भगवान श्री राम को लाल चंदन चढ़ाएं और अयोध्या कांड या बालकाण्ड का पाठ करें। ऐसा करने से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक लाभ भी होगा।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments