17 April 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

17 अप्रैल 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज दोपहर 03:47 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग मालव्य योग का लाभ मिलेगा। रात्रि 08:52 तक चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा रात्रि 08:52 के बाद मीन राशि में रहेंगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।  

  

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
  • Workspace पर आपके बेहतर प्रदर्शन के लिए Office में सभी लोगों से आपके कार्य की तारीफ करेंगे। Boss और Seniors आपसे प्रसन्न होंगे जिससे आपको उन्नति के नए अवसर मिलेंगे।
  • बुधादित्य, ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से Mining, Building Material और Construction Business में तेज का रुख लाभ दिलाने में मदद करेगा।
  • Sports Person को अपनी बिगड़ी दिनचर्या को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए, दिनचर्या नियमित होने पर ही आप अपने Field में बेहतर कर पाएंगे।
  • आपकी बोली व्यवहार से रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनेंगे, इसके साथ ही पुराने विवादों की भी खत्म होने की संभावना बन रही है।
  • Working Woman को Kitchen में काम करते समय खास ध्यान रखना होगा, अग्नि दुर्घटना होने की आशंका है इसलिए सावधानियां बरतते हुए काम करें।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic काम करने का नशा रहेगा। 
  • बुधादित्य, ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से Multinational Company से बेहतर Packages के लिए आपको Job Offer सकता है, साथ ही आपका समाज की ओर से भी सम्मान मिलेगा।
  • Medical Businessman को Stock Maintain करके चलना होगा। संभावना है कि बड़ी मात्रा में Order मिलने पर Stock कम पड़ सकता है। जिसका मुख्य कारण वापस से कोरोना का बढ़ता प्रभाव हो सकता है।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को अपनी याददाश्त का खास ध्यान रखना होगा, ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे Memory Power Strong हो। लेकिन आप हानिकारक चीजों से दूरियां बनाएं रखें।
  • यदि आप घर के मुखिया हैं तो आपको परिवार जोड़कर चलने का प्रयास करना चाहिए, ऐसी बातों से खुद को और सदस्यों को दूर रखें जिससे मनमुटाव या विवाद होने की आशंका हो।
  • वर्तमान समय में आपकी प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर है, इसलिए योग और व्यायाम करें साथ ही पौष्टिक आहार का सेवन भी, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी हो।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Level पर लाभ होगा।      
  • कार्यस्थल पर Co-Workers के साथ अपना व्यवहार बेहतर रखें, अगर आप Seniors हैं तो अपनी कार्यशैली में सुधार लाकर कर्मचारियों से अच्छा कार्य करवा सकते है।
  • Electronics And Electrical Business में धन लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन साथ ही दूसरी और चुनौतियां भी मिलने वाली हैं जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा।
  • बुधादित्य, ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से Sports Person Track पर अधिक ऊर्जावान रहेंगे, आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको निश्चित तौर पर सफलता हासिल होगी।
  • घर परिवार से संबंधित फैसले लेने में किसी भी तरह की जल्दबाजी दिखाएं, घर के अन्य सदस्यों की राय और सहमति को ध्यान में रखते हुए फैसला लें।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से फिसलने वाली जगह पर Alert रहें गिर कर चोट लगने की आशंका है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में किसी के साथ बहस हो सकती है।  
  • विष दोष के बनने से Office में कार्यों को पूर्ण करने में कई तरह की बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
  • व्यापारियों को बेवजह के विवादों से बचना हितकर साबित होगा, इसके साथ ही दूसरों के विवादों से भी खुद को दूर रखें क्योंकि बिना बात के फंसने की आशंका है।
  • New Generation को Over Confidence और जल्दबाजी में कार्य करने से बचना होगा, क्योंकि जल्दी में कार्य करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक रहती हैं।
  • अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, अन्यथा तीखा व्यवहार अपनों को दूर कर सकता है इसलिए बर्ताव को लेकर सजग रहें।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अच्छा है, इसका मतलब यह नहीं है की सेहत को लेकर लापरवाही करी जाए।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।         
  • Workspace पर Official कार्यों में Technology का प्रयोग करने की आदत बनानी होगी, इससे काम तो आसान होगा ही साथ ही स्वयं को Update भी करते रहेंगे।
  • Business में नया Partner जुड़ सकता है, मगर ध्यान रखें चयन के वक्त अपने हानि-लाभ को लेकर पहले ही विचार कर लें।
  • Competitive Students के लिए दिन परेशानियों से भरा रहेगा, क्योंकि वो जैसे परिणाम की आशा करेंगे वैसा परिणाम मिलने से वह दुखी होंगे।
  • पारिवारिक सदस्यों के साथ बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने के अवसर प्राप्त होंगे, जिसका आपको पूरा फायदा उठाना है।
  • घी, मक्खन और तेल आदि से निर्मित पदार्थों का सेवन करने से परहेज करना होगा, क्योंकि Cholesterol बढ़ने से सेहत में गिरावट आने की आशंका है।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • नौकरीपेशा लोगों के Boss से सहयोग प्राप्त होगा, उनके मार्गदर्शन में कार्य अच्छी तरह से पूरे होंगे साथ ही बहुत कुछ नया भी सीखने को मिलेगा।
  • Street Food या Restaurant से जुड़े लोगों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को और उच्च करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और व्यापार को लाभ होगा।
  • Competitive Students को झूठी अफवाहों से बच कर रहना होगा, ऐसी किसी भी तरह की अफवाह को फैलाने का हिस्सा बने जो पूरी तरह से गलत हो, आप सिर्फ और सिर्फ अपनी Study में जुट जाएं। 
  • Parents के साथ यदि कोई विवाद है, तो उसे बात-चीत कर दूर करें। 
  • यदि आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है। Gym, Walk और Dieting का सहारा लेते हुए वजन बढ़ने से रोके।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख मिलेगा।           
  • बुधादित्य, ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से Unemployed Person को जल्दी ही शुभ सूचना मिलने की उम्मीद है। आपको Interview के लिए Call या Mail सकता है।
  • Businessman किसी नये व्यापार में निवेश करने से पहले ठीक तरह से विचार कर लें।
  • जिन लोगों का प्रेम संबंध चल रहा है उन्हें परिवार वालों की स्वीकृति मिलेगी, जल्दी ही वैवाहिक बंधन में बंधने का समय आने वाला है।
  • परिवार में जो लोग आपकी भावनाओं की कदर करते हैं और जो आपका ध्यान रखते हैं। उनका ध्यान रखना आपकी भी जिम्मेदारी हैं। उनकी सेवा की प्रशंसा करें इससे उन्हें अच्छा लगेगा।
  • स्वास्थ्य संबंधित मामलों में सजगता बनाए रखें, पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
  • Job Change करने का Decision लेना चाहते हैं, तो जल्दबाजी में बड़ा निर्णय लेने से बचें।
  • Partnership Business में Business Partner के साथ सहमति नहीं बनी तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका असर कारोबारी रिश्तों पर पड़े।
  • विष देाष के बनने से Students को Study में अवरोध का सामना करना पड़ेगा, अध्ययन के दौरान आई बाधाओं को दूर करने का प्रयास करें।
  • छोटे भाई एवं संतान पर विशेष ध्यान दें, जितना हो सके उनकी मदद करें उनको सही मार्गदर्शन करें। लक्षण ठीक होने पर सख्ती बरतें।
  • मानसिक तनाव और Infection को लेकर सचेत रहना होगा क्योंकि सेहत में गिरावट आने की आशंका है।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त, रिशतेदार से मिलेगी मदद।                      
  • कार्यस्थल पर Co-Workers के प्रति हृदय में जो भी भार है उसको दरकिनार करते हुए केवल कार्य पर ही Focus करें।
  • Businessman को लाभ के लोभ से बचते हुए उधार पर सामान देने से बचना चाहिए, अन्यथा पैसा लंबे समय के लिए फंस सकता है, जिससे आप आगे भी प्रभावित होंगे।
  • बुधादित्य, ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से Competition की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए समय अच्छा है, आपकी मेहनत का फल जल्दी ही मिलने की संभावना है।
  • घर की साफ सज्जा पर ध्यान देने का समय है, इसके लिए आप घर की साफ सफाई के साथ-साथ घर में Gardening भी करें।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य पुनः खराब हो इसके लिए आपको लापरवाही करने से भी बचना होगा।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश में समस्या सकती है।
  • बुधादित्य, ब्रह्म, वासी और सुनफा योग के बनने से Office में आपके कार्य और बेहतर प्रदर्शन के चलते Salary Increment होने की भी संभावना है।
  • Cloth Businessman Customer से वाद-विवाद करें अपनी शब्दों में मीठास लाए।
  • Competitive Students मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ रखे। खुद को Relax करने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय भी बिता सकते हैं।
  • सारे काम से निजात पाने के बाद परिवार को समय दे सकेंगे, जिससे घर का माहौल भी अच्छा होगा।
  • सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा। लेकिन Drive सवाधानी पूर्वक करें।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।       
  • बुधादित्य, साध्य, शुभ और सुनफा योग के बनने से Workplace पर Team को Lead करने के साथ अपनी मेहनत और सफलता से कार्यस्थल पर शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे।
  • पुस्तैनी Business से जुड़े लोगों को समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है, अन्यथा कारोबार का आर्थिक Graph नीचे लुढक सकता है।
  • Students को क्रोध को अपने Field पर हावी होने दें, अन्यथा आपका क्रोध आपकी सारी Planning को विफल कर सकता है।
  • अपनों के ईद-गिर्द रहते हुए उनकी सुख-सुविधाओं को पूरा करने का प्रयास करना होगा। अपनों की खुशी में ही आपकी भी खुशी है।
  • सेहत के मामले में दूसरों की बातें आपको तनाव दें सकती है, जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।   
  • विषदोष के बनने से कार्यस्थल पर पदौन्नती मिलने की उम्मीद है, लेकिन साथ ही कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। इसलिए चौकन्ना होकर काम करे जिससे लाभ का कोई भी अवसर हाथ से जाने पाए।
  • Businessman को Products की गुणवत्ता को लेकर सजगता दिखानी होगी, Quality खराब होने पर Business में आर्थिक गिरावट सकती है।
  • New Generation का मन उदास हो सकता है, सोचा गया कार्य पूर्ण होने पर नकारात्मक ख्याल मन में लाने से बचें।
  • आपका क्रोध घनिष्ठ रिश्तों में खटास पैदा कर सकता है, इसलिए अपनों के साथ थोड़ा संयमित व्यवहार रखने की जरूरत है।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से आंखों में Allergy की समस्या रह सकती है, आंखों में आराम के लिए कोई अच्छा Eye Drop Use करें।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625


Comments