16 June 2023 आज का राशिफल | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

।।श्रीगणेशाय नमः।।

16 जून शुक्रवार

*पंडित सुरेश श्रीमाली*

पंचाग :-

आज सुबह 08ः41 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 03ः07 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, धृति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है। सुबह 08ः15 से 10ः15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01ः15 से 02ः15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10ः30 से 12ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा।              


  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे अच्छी जगहो पर पैसा फाईनेश करने से लाभ होगा। 
  • Workspace पर Officially Work में Technology का प्रयोग बखूबी कर रहे हैं, इसे ऐसे ही बनाए रखना है। 
  • Businessman को Business की प्रगति के लिए Financial Planning करनी होगी, जिससे वह अच्छे अवसर मिलने पर निवेश कर सके। 
  • Students को Study के दौरान कठिन चुनौतियां मिल सकती है, जिसे वह अपनी मेहनत और सूझबूझ से पार करने में सफल रहेंगे। 
  • परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च और खरीदारी करते समय संतुलन बनाकर चलना होगा। बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा। “दोस्तों याद रखना जीवन में आगे बढ़ना है, तो खर्चों को कम और बचत को बढ़ाना है।”
  • सेहत के मामले में आप कब्ज से परेशान रहेंगे। 

लक्की कलर सिल्वर,नं-5


  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे आत्म-विश्वास को बढाने के लिए मोटिवेशनल किताबे पढे।  
  • Workspace पर दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। 
  • Businessman पैसे के मामलें सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। 
  • Competitive Students को दूसरों से बात करते समय अपने रूखे व्यवहार पर संयम बनाकर रखना होगा, उन्हें सकारात्मक और मीठा बोलने का प्रयास करना होगा। 
  • Life Partner और Friends के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, अन्यथा बात बिगड़ सकती है। 
  • Immune System कमजोर हो सकता है। 

लक्की कलर येलो,नं-4


  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करे।   
  • Workspace पर Seniors द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें, और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें।
  • Business को लेकर कुछ चिंताजनक स्थितियां हो सकती हैं इसलिए Business के मामले में हर कदम सोच समझ कर उठाएं। 
  • Competitive Students को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। “परेशानियों से लड़कर जीत हासिल करना ही तो असली सफलता है।“ 
  • परिवार की सुख-शांति के लिए गरीब महिला को मीठी चीजों का दान करने से लाभ होगा, मीठे के तौर पर आप शक्कर भी दान कर सकते हैं। 
  • Over Speed And Drink कर वाहन न चलाएं, इसके साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना होने की आशंका है।

लक्की कलर ऑरेंज ,नं-2


  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करे।  
  • वासी, सुनफा और धृती योग के बनने से Workspace पर आप Present की गई Presentation And Work से Boss प्रसन्न होकर उसकी तारीफ करते नजर आएंगे। 
  • Business में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे। आप से Competition करने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे होंगे। 
  • Students को Home Work अधिक मिल सकता है, जिसे पूरा करने में सारा दिन बीत सकता है। 
  • परिवार का माहौल अगर खराब है तो अपनी समझदारी से और हंसमुख स्वभाव से परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें। 
  • हड्डियों से संबंधित समस्यां से आप परेशान रहेंगे।

लक्की कलर वाइट,नं-3


  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे काम के प्रति लोयल रहे। 
  • Officially Pending Works को पूरा करने के लिए अधिक Focus करना चाहिए, जितना जल्दी हो सके काम को पूरा करने पर ध्यान दें। 
  • वासी, सुनफा और धृती योग के बनने से Businessman को कहीं से धन प्राप्ति होने के अवसर बनेंगे, जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता दिखाई देगा। 
  • Sports Person की मानसिक स्थितियों बहुत Cool रहने वाली है, वह जो भी काम करेंगे प्रसन्नता के साथ करते नजर आएंगे। 
  • समाजिक स्तर पर आपके कार्य ही आपके लिए आगे के रास्ते बनाते चलेंगे। 
  • फैमिली के साथ किसी गंभीर बात पर चर्चा हो सकती है।
  • मन थोड़ा अशांत रहेगा इसलिए बेहतर होगा की कुछ समय भगवत भजन में ध्यान लगाए। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है।

लक्की कलर ग्रीन,नं-7


  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर आपकी पहचान बढेगी।          
  • Workspace पर आपके कार्य को पूर्ण करने में Co-Workers का भी व्यवहार आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा। काम पूरा होने के बाद सहकर्मियों का आभार व्यक्त करना न भूलें। 
  • वासी, सुनफा और धृती योग के बनने से Businessman अपने दिमाग का पूरी तरह से इस्तेमाल करें, Business की वृद्धि के लिए नई-नई Planning बनाने और उन पर चलने का अवसर मिलेगा। 
  • Government Job की चाह रखने वाले Competitive Students Competition की तैयारी कर रहे हैं उनको Study में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। 
  • परिवार में यदि आप बड़े है तो आपको अपना बड़प्पन दिखाना चाहिए, भाई बहनों के बीच अनबन की स्थिति न बनने देने की कोशिश करें। 
  • सेहत को लेकर Alert रहना होगा।

लक्की कलर पर्पल,नं-1


  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसे बेहवजह की बहस हो सकती है।                
  • Workspace पर किसी पुरानी योजना के विषय में दोबारा विचार करना पड़ सकता है, पुरानी योजनाओं पर समय और माहौल को देखते हुए कुछ Update रहना होगा।
  • Business में Work Pendency को लेकर Businessman की व्यस्तता और चिंता दोनों ही बढ़ने वाली है। चिंता के कारण आपका सारा दिन Mood Off रह सकता है। 
  • New Generation किसी भी काम और व्यक्ति की समीक्षा करने से बचें, गलत आकलन करने से आपके व्यक्तित्व के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। 
  • Married Life के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश करनी होगी, आपके एक छोटे से प्रयास घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है। 
  • स्वास्थ्य की बात करें तो पैरों में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे। “सुबह जल्दी बिस्तर से उठ जाना मनुष्य को स्वस्थ्य, धनवान और बुद्धिमान बनाता है।”

लक्की कलर पिंक,नं-5


  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।      
  • Workspace पर महिला सहकर्मियों की मदद करनी पड़ सकती है, यदि आपसे कोई मदद की उम्मीद करता है तो उसे निराश न करें।
  • Partnership में Business करते हैं, उन्हें व्यापारिक मामलों को लेकर Partner से Meeting करनी चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में नया बिजनस को धरातल पर लाने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें।
  • Students छुट्टी के दिन सिर्फ मौज-मस्ती ही नहीं पढ़ाई भी करनी है, इसलिए युवाओं को पढ़ाई और मस्ती दोनों के लिए Time Division कर लेना चाहिए। 
  • ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है, जिसमें आपको जरूर शामिल होना चाहिए।
  • सेहत को लेकर यदि परेशानी है तो उसे हल्के में न लें, Doctor से परामर्श करके बीमारी का इलाज करें।

लक्की कलर गोल्डन,नं-8


  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी को दुर करने के लिए योगा करें।   
  • Workspace पर Co-Workers के साथ विवाद होने की आशंका है, इसलिए छोटी-छोटी बात को लेकर टिप्पणी न देने की कोशिश करें। 
  • Business के लिए लिया गया पुराना Loan परेशानी भी खड़ी कर सकता है इसलिए अच्छा होगा कि उस Loan को Complete करने की Planning करें। 
  • Sports Person का आलस्य ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए उन्हें आलस्य से बचना होगा। आपका व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है। परिवार में शादी योग्य युवक-युवती लोगों की बात जोर पकड़ सकती है, अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही विवाह के लिए हां कहें। 
  • पेट संबंधित समस्यां हो सकती है, हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए।

लक्की कलर ग्रे,नं-2


  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 
  • Workspace पर आपके काम करने के तरीके से Senior And Boss प्रसन्न होकर आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। 
  • वासी, सुनफा और धृती योग के बनने से Retail Businessman छोटी-छोटी Deal तय करके बड़ा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे, मन प्रसन्न होने से घरवालों को भी समय देते नजर आएंगे। 
  • Sports Person को हर संभव प्रयास करके विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करनी है, दूसरों के बहकावे में न आने से भी बचना होगा। 
  • Working Woman को घर की साफ-सफाई के अलावा घर की साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा, Life Partner के Co-Workers या Boss Dinner पर आ सकते हैं।

लक्की कलर ब्राउन,नं-1


  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढाने का प्रयास करें।  
  • Workspace पर Professional तरीके से चीजों को Plan करना होगा। स्वभाव में आलस्य बिल्कुल न आने दें, जी-तोड़ मेहनत के साथ अपने Pending Works को खत्म करना होगा। 
  • Businessman Market में वाकपटु लोगों से बहुत सावधान रहें, वरना वह आपको ठग सकते हैं। 
  • New Generation को दूसरों के व्यक्तित्व की समीक्षा करने के बजाय खुद के व्यक्तित्व पर नजर डालनी होगी, और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा। 
  • काम से कुछ समय निकालकर बच्चों की पढ़ाई पर भी कुछ ध्यान देना होगा, वरना वह बिगड़ सकते हैं।
  • Skin से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे। 

लक्की कलर नेवी ब्लू,नं-3 


  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त, रिशतेदारो से मदद मिलेगी।                             
  • Workspace पर आपको अपने कार्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए एकाग्रता बनाएं रखनी होगी, तब ही आप अपने फिल्ड में टॉप कर पाएंगे। 
  • Businessman के लिए तनावपूर्ण हो सकता है, व्यापारिक समस्याओं के कारण Mood off रह सकता है। धैर्यपूर्वक आप अपने कार्य करें।
  • Competitive Students अपने Day की Starting अपने इष्ट की आराधना से करे, मंदिर जाकर देवी-देवता के दर्शन करके उन्हें मीठे का भोग लगाए। 
  • जितना हो सके अपने प्रयासों के जरिए परिवार का माहौल शांत रखने की कोशिश करें। 
  • आगामी चुनावों को देखते हुए Politician किसी प्रकार का झुठा वादा न करें। अन्यथा आपके लिए आगे उल्टा पड़ सकता है। 
  • शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, पैरों में दर्द भी रहने की आशंका है।

लक्की कलर क्रीम,नं-4

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625 


Comments